मंगलवार, 2 मार्च 2021

चीतल का शिकार कर मांस पकाते एक आरोपी गिरफ्तार

कटनी - चीतल का शिकार कर मांस पकाते एक आरोपी गिरफ्तार, खूंटी तार सहित शिकार की अन्य सामग्रियां जप्त। मध्यप्रदेश राज्य वन विकास निगम के कुंडम परियोजना मंडल के बड़वारा परिक्षेत्र की कार्यवाही, जांच में जुटा वन विभाग।बसाडी के पास से आरोपी गिरफ्तार, वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज।

खंडवा से बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह का निधन

खंडवा - सांसद नंदकुमार सिंह का निधन दिल्ली के मेदांता अस्पताल में हुआ निधन। पिछले लगभग 1 महीने से दिल्ली में भर्ती थे 11 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद के बाद  भोपाल के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था । ज्यादा सीरियस होने की वजह से उन्हें दिल्ली के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया था । उनका अंतिम संस्कार शाहपुर बुरहानपुर में होगा।

सोमवार, 1 मार्च 2021

सांसद हिमाद्री सिंह मंगलवार को रहेंगी जिले के प्रवास पर

कटनी - शहडोल संसदीय क्षेत्र से सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह 2 मार्च मंगलवार को जिले के प्रवास पर रहेंगी। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों व कार्यक्रमों में शामिल होंगी। जारी कार्यक्रम के अनुसार सांसद श्रीमती सिंह दोपहर 12 बजे ग्राम बड़वारा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत भजिया पहुंचेंगी। जहां पर नलजल योजना के कार्य के भूमिपूजन कार्य में सम्मिलित होंगी। इसके बाद दोपहर 1 बजे बड़वारा रेस्ट हाउस पहुंचकर वहां कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगी। दोहपर 1.30 बजे का समय भोजन के लिये आरक्षित रखा गया है। दोपहर 2 बजे सांसद श्रीमती सिंह बसाड़ी पहुंचकर भदौरा महानदी ब्रिज का भूमिपूजन करेंगी। जिसके बाद ग्राम सल्हना में दोपहर 2.30 बजे सल्हना-गणेशपुर, विलायतकला सड़क के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगी। अपरान्ह 3 बजे सकरीगढ़ पहुंचकर जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होंगी। अपरान्ह 4 बजे सकरीगढ़ से कुम्हरवारा-देवरी-खरहटा में वरिष्टजनों एवं आमजनों के साथ संवाद कार्यक्रम में सम्म्लिित होंगी। शाम 5 बजे सांसद श्रीमती सिंह ग्राम खरहटा से राजेन्द्रग्राम अनूपपुर के लिये प्रस्थान करेंगी।

रविवार, 28 फ़रवरी 2021

नकली मसालों का कारोबार करने पर संबंधित के विरुद्ध दर्ज हुई एफआईआर

कटनी - जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थो के व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों, व संस्थानों पर कार्यवाही का क्रम सतत् रुप से जारी है। मिलावटी से मुक्ति के लिये चलाये जा रहे अभियान के खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग द्वारा सघन जांच कर संबंधितों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। एक एैसे ही प्रकरण में खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने गतदिवस माधवनगर क्षेत्र में नकली मसाला बिना अनुमति व पंजीयन के कारोबार करने पर माधवनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

            पूरे प्रकरण के अनुसार 26 फरवरी को थाना माधवनगर के उपनिरीक्षक एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कैरिन लाइन में सुनील पिता प्रकाश चंद दावड़ा द्वारा अपने घर में बड़ी मात्रा में एवरेस्ट चिकन मसाला के नकली पैकेट रखे हुए हैं। साथ ही बिना किसी अनुमति के अपने घर में मसाला का पैकेट तैयार कर उद्योग भी संचालित किया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर माधवनगर थाना का पुलिस बल एवं खाद्य सुरक्षा प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा सुनील दावड़ा के कैरिन लाइन माधवनगर के घर पर दबिश दी गइ। जहां संबंधित के द्वारा खड़े मसालों के नाम से मसाले का कारोबार किये जाने की बात सामने आई। वहीं मसालों में जीरा, छबीला, दालचीनी भी प्रथम दृष्टया अमानक स्तर का प्रतीत होना पाया गया। एक बोरी में एवरेस्ट कंपनी के मसाले के पाउच चिकन मसाला भी संयुक्त दल को मिला, जिसका भौतिक रूप से सत्यापन किया गया। जिस पर थाना माधवनगर में आईपीसी की धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

ट्रैफिक टीआई के पत्राचार के बाद जिले को मिली स्पीड रडार गन, अब सड़क हादसे में लगेगी लगाम।

कटनी - सड़क दुर्घटना से आए दिन हो रही मौतों को देखते हुए नवागत एसपी मयंक अवस्थी और यातायात टीआई विनोद दुबे लगातार शहरीय इलाके समेत हाइवे के एक्सीडेंटल एरिया को चिन्हित कर उन्हें व्यस्थित करने में जुटे हैं जिसका अब असर भी दिखने भी लगा है... दरअसल वर्तमान ट्रैफिक टीआई के द्वारा स्पीड रडार मशीन के लिए लम्बे समय से पत्राचार किया जा रहा था जो अब जाकर जिले को मिल भी गई है इस मशीन की खूबी न सिर्फ प्रदेश सरकार के राजस्व बढ़ाने में मदद करेगी बल्कि बड़े हादसों को रोकने में भी मदद करेगी... इन हादसों की बड़ी वजह वाहनों की तेज गति होना पाया गया है जो अक्सर अनियंत्रित होकर कइयों की मौत की वजह भी बन जाते है... वही ये मशीन गाड़ियों की गति को लगभग 500मीटर से लेकर 1 किमी दूरी से ही भाप लेती है जिससे ट्रैफीक कर्मियों को उन्हें रोक कर समझना आसान हो जाएगा है। वही गाड़ियों की गति तेज पाए जाने से उनका चालान भी कटना निश्चित है जो प्रदेश सरकार के राजस्व को बढ़ाने में मदद करता है..। ट्रैफिक टीआई की माने तो इन मशीन के लिए उनके द्वारा कई बार पत्राचार किया तब जाकर उनके विभाग को ये अत्याधुनिक मशीन मिली। जिससे सड़क हादसे रोकने में मदद मिलेगी वही नियमो को तोड़ने वालों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चलानी कार्यवाही कर नकेल कसी जाएगी हालांकि हमारा मुख्य काम सड़क हादसा रोकना है जो इस स्पीड रडार गन के आने के बाद कम होने की उम्मीद है...। आपको बता दे इस तरह की मशीनें बाहरी राज्यो में उपयोग की जाती है जिससे सड़क हादसों को रोकने में बहुत हद तक मदद मिलती है अगर हम बात करे 2020 में सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या तो 100 से ज्यादा लोग इसमे शामिल है। फिलहाल अब देखना ये है ये स्पीड राडार गन कब ओर किस क्षेत्र में इंस्टॉल होती है व दुर्घटना को रोकने में कितनी कारगर साबित हो पाती है।

शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

कटनी में दिखा बन्द का असर व्यापारियों सहित कांग्रेस नेता राकेश जैन ने किया था बन्द का आवाहन।

कटनी - जीएसटी में लगातार बदलाव से नाराज कटनी के 30 व्यापारी संगठनों कटनी बन्द का आवाहन किया था जिसका आज मिलता जुलता असर भी आज देखने मिला वही कांग्रेस पार्टी के तरफ से भी कांग्रेस नेता राकेश जैन कक्का अपनी 5 गाड़ियों के साथ बंद कराने निकल पड़े और लोगो ने उनके समर्थन में दुकान बंद कर दी। स्टेशन चौराहे के पास राजीव गांधी काम्प्लेक्स के पास GST (गब्बर सिंह टेक्स)के विरोध के साथ व्यपारियो ने एमेजॉन,फिलिप कार्ड के विरोध करने वाले व्यपारियो का समर्थन किया।बन्द कराने में नगर में आराधना राकेश कक्का आदित्य जैन नमन ,विपिन असरानी,रोहन निषाद,निकित तिवारी,अभिषेक पांडे,मोनीष वर्मा,अभिषेक सोनी,आयुष सोनी,विनय कछवाह,कमल पम्बनानी,आंनद तनवानी,मोहित उदासी,अक्षय प्रताप सिंह,अमन जैन रितिक जैन लाभांश जैन,मुरली गुप्ता,कहैया गुप्ता,नारायण साहू,निखळ छावणा,हर्ष शिवलानी दिव्यांश शर्मा,महेश पंजवानी,शुभम चौधरी,राहुल दहिया आदि बड़ी संख्या में  लोग उपस्थित रहे

शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021

पीड़ित युवती की एफ आई आर में लेटलतीफी पर महिला थाना प्रभारी को sp की फटकार और एक ASI हवलदार हुए सस्पेंड

कटनी - nkj थाना क्षेत्र में जागृति कालोनी के पास एक मनचले युवक द्वारा ऑटो रोककर लड़की के अपहरण की कोशिश की थी जिसके बाद भीड़ ने मनचले युवक की जमकर पिटाई भी कर दी पर जब पीड़ित युवती महिला थाने घटना की रिपोर्ट दर्ज करने पहुँची तो करीब 2 घण्टे उसे भटकाने के बाद सिर्फ आवेदन लेकर चलते कर दिया। मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी को लगी तत्काल कार्यवाही करने आदेश दे दिया गया व महिला थाना प्रभारी को फटकार लगाते हुए साथ ही मौके पर उपस्थित  FRI में लेटलतीफी करने वाले एक ए एस आई मनमोद सिंह व एक हवलदार मुन्नालाल को सस्पेंड भी कर दिया और युवती को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया , आरोपी की गिरफ्तारी करके उसे न्यायालय पेश कर जेल भी भेज दिया गया।।


खबर देखने के लिए यूट्यूब चैन्नल्स की लिंक पर जाए.. 

https://www.youtube.com/channel/UCKoKkWoMYnOrVyfLW8m8J1Q