कटनी - वैसे तो सूबे के मुखिया खुद को मामा बताते हैं ये बात अलग है कि केन्द्र सरकार के आपराधिक सर्वे में मध्य प्रदेश आज भी महिला अपराधों में नम्बर वन पर अपना स्थान बरकरार रखे हुए है – इसकी एक खास वजह भी है वह है मध्य प्रदेश पुलिस का लचीला रवैया – चलिए हम आपको एन के जे थाना क्षेत्र में आज सुबह हुई एक घटना बताते हैं फ़िर आप खुद तय कीजिए कि आपके घर की मां – बहनें कितनी सुरक्षित हैं – मामला न्यू कटनी जंक्शन थाना क्षेत्र के जागृति कालोनी के पास बने रपटा पुल का है जहां एक मनचले युवक ने दिन दहाड़े ऑटो रोक कर ऑटो में बैठी एक युवती का अपहरण करने लगा – खास बात ये कि जिस जगह इस वारदात को अंजाम दिया जा रहा था वहां से 100 डायल का पॉइन्ट महज 100 मीटर दूर था – इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपराधियों पर पुलिस का कितना खौफ़ है – खैर जब युवती को विकास पाण्डे जबरन अगुआ करने की कोशिश कर रहा था तब स्थानीय लोगों और राहगीरों पीड़ित की मदद में आगे आए और विकास पाण्डे से युवती को छुड़ा लिया और 100 डायल को सूचना दे दी लेकिन घंटों बीत जाने के बाद जब पुलिस और हंड्रेड डायल की मदद मौके पर नही पहुंची तो आखिरकार हार थक कर लोगों ने विकास पाण्डे को जाने दे दिया – लेकिन इससे भी बेहद चौंकाने वाली बात तब सामने आ गई जब पीड़ित युवती एफ़ आई आर दर्ज कराने थाना पहुंची लेकिन दो घंटे के इन्तजार के बाद उसकी एफ़ आई आर भी दर्ज नही हो पाई – आखिरकार पीड़ित ने थाना में आवेदन दे कर खाना पूर्ति कर डाली – युवती के मुताबिक विकास पाण्डे लंबे समय से उसे और उसके परिवार को धमकी दे रहा था लेकिन पुलिस की लापरवाही के चलते आज उसके हौसले इतने बढ गए कि उसने अपहरण जैसी घटना को अंजाम देने की कोशिश कर डाला – वो भी उस वक्त जब आने वाले आठ तारीख को हमारा देश महिला दिवस मनाने की तैयारियों में जुटा है - देखिए इस नजारे को और तय कीजिए कि आप और आपका परिवार इस पुलिस व्यस्था के बीच कितना महफ़ूज है – हालांकि इस बात की जानकारी जैसे हीं जिले के पुलिस कप्तान को मिली उन्होंने युवती की पूरी मदद करने का भरोसा जताया जिसके बाद पुलिस एलर्ट मोड पर आ गई है -
गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021
चलती ऑटो से युवती के अपहरण की नाकाम कोशिश , भीड़ ने जमकर की युवक की पिटाई
बुधवार, 24 फ़रवरी 2021
आंगनबाड़ी केन्द्र में पंजीकृत बच्ची के घर पहुंचे कलेक्टर ,विभाग द्वारा की जा रही गतिविधयों का किया क्रॉसवेरीफिकेशन
कटनी - कुपोषित बच्चों की ग्रोथ के लिये हर संभव प्रयास करें। उनके माता-पिता के सतत् संपर्क में रहें। साथ ही आवश्यकता अनुरुप उन्हें एनआरसी में भी दाखिल करायें। यह निर्देश बुधवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने अपने विजिट के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण में दिये। अपने दौरे के दौरान कलेक्टर ने बिलहरी आंगनबाड़ी केन्द्र और छुरिया आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया।बिलहरी आंगनबाड़ी केन्द्र में एक बच्ची अतिकम वजन की थी। जिस पर उसे सुपोषित श्रेणी में लाने किये गये प्रयासों की जानकारी कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से ली। जिसका क्रॉस वेरीफिकेशन करने के लिये आंगनबाड़ी के अमले के साथ कलेक्टर संबंधित बिटिया के घर पहुंचे। जहां उन्होने उसकी माता को समझाईश दी। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका द्वारा थर्ड मील, देने और समय समय पर उचित जानकारी दी जा रही है या नहीं, मॉनीटरिंग की जा रही है या नहीं, इसकी जानकारी ली। बेटी को एनआरसी में दाखिल कराने की समझाईश भी कलेक्टर ने बच्ची की मां को दी। उन्होने कहा कि अभी आप अपनी बिटिया का ध्यान रखेंगे तो यह जल्द ही सुपोषित और हो जायेगी। बच्ची को अब तक एनआरसी में दाखिल ना करा पाने पर संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाईजर को एससीएन जारी करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिये।सीईओ जनपद को सभी अति कुपोषित बच्चों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिये भी कलेक्टर ने निर्देशित किया। बिलहरी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा आंगनबाड़ी में पानी की व्यवस्था ना होने की बात बताई गई। इस पर तत्काल आंगनबाड़ी में नल कनेक्शन कराने के निर्देश सीईओ जनपद को कलेक्टर ने दिये।बहोरीबंद जनपद की ग्राम पंचायत पटीराजा की छुरिया आंगनबाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण अपने विजिट में कलेक्टर श्री मिश्रा ने किया। उन्होने आंगनबाड़ी केन्द्र के रंगरोंगन के कार्य की सराहना भी की। साथ ही वहां सोलर पैनल के माध्यम से की गई बिजली की व्यवस्था की प्रशंसा भी कलेक्टर ने की। आंगनबाड़ी में दाखिल बच्चों की वजन पंजी का अवलोकन भी श्री मिश्रा ने किया। उन्होने कहा कि हमारा उद्देश्य अतिकम वजन के बच्चों को रेड जोन से ग्रीन जोन में ले जाना है। इसके लिये तत्परता से कार्य करें। जो बच्चे रेड जोन में आयें, उनके माता-पिता की काउंसलिंग अनिवार्यतः की जाये। इतना ही नहीं आवश्यकता होने पर उन्हें एनआरसी केन्द्र में भी दाखिल करायें। विजिट के दौरान रीठी में एसडीएम रीठी बलबीर रमन और बहोरीबंद में एसडीएम रोहित सिसोनिया और सीडीपीओ भी मौजूद रहे।
कटनी- सीमांकन में लापरवाही पर नायब तहसीलदार को मिला शोकाज
शनिवार, 20 फ़रवरी 2021
विद्यार्थियों को कराया गया पॉलीटेक्निक कॉलेज कटनी का विजिट
कटनी - शनिवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहाड़ी के विद्यार्थियों को शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज कटनी का विजिट कराया गया है। ये सभी कक्षा दसवीं में आईटी वोकेशनल से संबंधित विद्यार्थी हैं। विजिट के दौरान पॉलीटेक्निक कॉलेज में विभिन्न ट्रेड्स की जानकारी विद्यार्थियों को दी गई। साथ ही कॉलेज में स्थित प्रेक्टिकल लैब का विजिट भी इस दौरान उन्हें कराया गया है। विजिट में विद्यार्थियों को विभिन्न रोजगारोन्मुखी ट्रेड्स की जानकारी दी गई। वहीं संचालित कोर्स, प्रशिक्षण अवधि, रोजगार के अवसर व भविष्य में होने वाले लाभों की जानकारी भी विजिट में दी गई है। इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ सहित पॉलीटेक्निक कॉलेज का स्टाफ भी मौजूद रहा |
क्या एसीसी सीमेंट फैक्ट्री के द्वारा भी प्रदूषण के स्तर में किया जा रहा इजाफ़ा..??
शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021
डिस्ट्रिक्ट लेवल एक्सपोर्ट प्रमोशन कमेटी की बैठक आयोजित,जिले में एक्सपोर्ट हब डेवलप करने की दिशा में किया जाये काम
कटनी - डिस्ट्रिक्ट लेवल एक्सपोर्ट प्रमोशन कमेटी की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जिले में एक्सपोर्ट प्रमोशन के लिये की जाने वाली गतिविधियों का रिव्यू किया। उन्होने कहा कि एक्सपोर्ट हब बनाने के उद्देश्य से कार्ययोजना बनाई जाये। पूर्व में इस दिशा में किये गये कार्यों को गति दें। देवगांव के पास सिमरा में लॉजिस्टिक हब बनाने का जो पुराना प्रस्ताव है, उस पर तेजी से काम करें। उसका डेवलपमेन्ट स्थानीय उद्योगों के हिसाब से हो। इसके लिये डीपीआर तैयार करने वाली संस्था के साथ स्थानीय उद्योगपतियों के साथ एक बैठक भी आयोजित की जाये।
गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021
सीएम हेल्पलाईन डिस्पोजल में उदासीनता बरतना पड़ा भारी,अपर कलेक्टर ने सात अधिकारियों को थमाया शोकाज
इन्ही निर्देशों के तहत सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों के निराकरण में उदासीनता बरतना सात पदाविहित अधिकारियों को भारी पड़ा। इन्हें अपर कलेक्टर जगदीश चन्द्र गोमे द्वारा शोकॉज नोटिस जारी किया गया है। पूरे मामले के अनुसार सीएमओ बरही अभयराज सिंह, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एस.के. भुमिया व जी.आर. हल्दकार, सीईओ जनपद ढीमरखेड़ा विनोद कुमार पाण्डे, सहायक यंत्री पीएचई पी.के. प्यासी, गोविन्द डी भूरिया और महेश प्रसाद पाठक को अपर कलेक्टर द्वारा एससीएन जारी किया गया है।
इन सभी अधिकारियों के द्वारा सीएम हेल्पलाईन के तहत प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समय सीमा में निराकरण नहीं किया गया। जिससे यह शिकायतें बिना निराकृत हुये ही उच्च लेवल पर ट्रान्सफर हो गईं। इन्ही पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में कोताही बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। जारी कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब तीन दिवस में प्रस्तुत करने के आदेश अपर कलेक्टर ने दिये हैं। नियत अवधि में उत्तर प्राप्त ना होने की दिशा में एकपक्षीय कार्यवाही की जायेगी।
-
कटनी, 11 जुलाई (शुक्रवार रात): कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराडार मोड़ पर शुक्रवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसे ने तीन परिवारों ...
-
कटनी, 11 जुलाई। ढीमरखेड़ा न्यायालय परिसर से पेशी के दौरान एक आरोपी के फरार हो जाने की घटना पुलिस विभाग के लिए भारी पड़ गई। मामले में ड्यूटी...
-
कटनी : सुर्खियों में रहने वाले आईपीएस कटनी जिले के पुलिस कप्तान एक बार फिर चर्चा में हैं। हालिया मामला होली से जुड़ा हुआ है ,कटनी पुलिस विभ...
Popular Posts
|