कटनी। जनपद पंचायत कटनी अंतर्गत ग्राम पंचायतों में लगातार फल-फूल रही अवैध गतिविधियों को लेकर सरपंच संघ ने पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन सौंपते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। सरपंच संघ अध्यक्ष मोहित पाठक के नेतृत्व में पहुंचे सरपंचों ने स्पष्ट किया कि ग्रामों में अवैध रूप से फेक्टरियां, सट्टा, जुआ व शराब जैसे कारोबार संचालित हो रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि जनपद क्षेत्र की 59 ग्राम पंचायतों के सरपंचों द्वारा इन गतिविधियों के खिलाफ लगातार शिकायतें की जा रही हैं, लेकिन अभी तक ठोस कार्यवाही नहीं हो सकी है। इससे असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं और ग्रामीण क्षेत्र का वातावरण दूषित होता जा रहा है।
सरपंच संघ ने मांग की कि जिला प्रशासन इन अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु सख्त कदम उठाए, ताकि ग्रामीणजन बिना भय के अपने गांवों में सुरक्षित जीवन व्यतीत कर सकें।
🔹 प्रतिनिधिमंडल में ये सरपंच शामिल रहे:
मोहित पाठक (अध्यक्ष)
हिमांशु त्रिपाठी
संतोष निषाद
अनिरुद्ध पाण्डेय
अख्तर रजा
ईश्वरदीन दाहिया
अनुपम राठिया
सौरभ सिंह चौहान
रवि पाण्डेय
समुंदर सिंह
सरपंच संघ ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन पंचायत स्तर पर जनआंदोलन के लिए बाध्य होगा।
ज्ञापन के अंत में सरपंच संघ ने भरोसा दिलाया कि प्रशासन यदि सख्ती से कदम उठाता है, तो गांवों को अवैध गतिविधियों से मुक्त कराने में हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।