Subscribe Us

Responsive Advertisement

📰 बरही पुलिस को बड़ी सफलता: लूट के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

कटनी - बरही थाना क्षेत्र में बढ़ रही लूट की घटनाओं पर लगाम लगाते हुए पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 20 जून को हुई एक सनसनीखेज लूट की वारदात का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जो उमरिया जिले के मानिकपुर का रहने वाला है।

घटना का विवरण
पीड़ित विवेक सोनी (29 वर्ष), निवासी करौंदी कला, थाना बरही, मोबाइल शॉप संचालक हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 20 जून को वह रात 8:30 बजे अपनी दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। बरही-खितौली रोड स्थित रेलवे पुलिया के पास एक फोन आने पर वह रुककर बात कर रहे थे, तभी चार अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया।

बदमाशों ने विवेक को रेलवे लाइन किनारे ले जाकर मारपीट की और चाकू की नोंक पर उसके पास से मोबाइल, चांदी की चेन, स्मार्टवॉच, ₹200 नकद और उसके खाते से जबरन ₹20,200 ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। बाद में बदमाशों ने उसका मोबाइल भी तोड़ डाला और फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि एक हमलावर का मास्क हट गया था, जिससे वह उसे पहचान सकता है।

पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में तीन टीमों का गठन किया गया। टीमें लगातार संदेहियों की तलाश में दबिश दे रही थीं।

दिनांक 29 जून को मुखबिर की सूचना पर टीम ने उमरिया जिले के मानिकपुर स्थित पारधी डेरा में घेराबंदी कर आरोपी गोलू उर्फ गोली बहेलिया (पुत्र स्व. केसरी बहेलिया, उम्र 34 वर्ष) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में गोलू ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों सुखवासी बहेलिया, डोंग्या बहेलिया, और रिश्तेदार आयुष उर्फ जदं पारधी के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।

जप्त सामग्री

  • वारदात में प्रयुक्त चाकू
  • पीड़ित से लूटे गए पैसे (ऑनलाइन ट्रांसफर की गई राशि को होल्ड कराया गया है)

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र यादव, चौकी प्रभारी खितौली उपनिरीक्षक किशोर द्विवेदी, उपनिरीक्षक विनोद कांत सिंह, आरक्षक आशीष पटेल, प्रधान आरक्षक अजय, आरक्षक अवधेश प्रताप सिंह, आरक्षक विवेक श्रीवास्तव एवं साइबर सेल से प्रधान आरक्षक प्रशांत कुमार विश्वकर्मा और आरक्षक अजय शंकर साकेत की विशेष भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ