18 बीघा जमीन के लालच में रची गई फर्जी शादी, गोरखपुर में की गई हत्या, शव मिला कुशीनगर के नाले में, 3 आरोपी गिरफ्तार
कटनी / जबलपुर / गोरखपुर। एक वायरल वीडियो रील ने एक मासूम दिल की उम्मीद तो जगाई लेकिन उसे बेरहमी से खत्म भी कर दिया। सोशल मीडिया पर ‘उम्र 45 हो गई है महाराज…’ कहते हुए मंच पर बैठे एक शख्स की रील न जाने कितनों को भावुक कर गई थी, लेकिन गोरखपुर में बैठी एक महिला ने इस रील को देखकर जो साजिश रची, उसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया।
यह कहानी है इंद्र कुमार तिवारी की, जो मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के बढ़वार इलाके के रहने वाले थे। जीवन में अकेले थे, लेकिन उनके पास थी 18 बीघा पुश्तैनी जमीन। जब उन्होंने सोशल मीडिया पर भावुक रील डाली और विवाह की इच्छा जाहिर की, तो इस वीडियो को गोरखपुर निवासी साहिबा बानो ने देखा और 'खुशी तिवारी' नाम से नया किरदार बनाकर इंद्र से संपर्क किया।
प्यार नहीं, प्लान था…
फर्जी आधार कार्ड, बदला हुआ नाम और मीठी बातों के ज़रिए इंद्र को विश्वास में लिया गया। बातचीत बढ़ी और शादी तय हो गई। इंद्र कुमार गोरखपुर पहुँचे, जहां मंदिर में सिंदूर और जयमाला के साथ विवाह की रस्में पूरी की गईं। लेकिन इस ‘शादी’ के कुछ ही घंटे बाद साहिबा ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर चाकू से इंद्र की हत्या कर दी।
हत्या के बाद शव को कुशीनगर जिले के हाटा थाना क्षेत्र के एक नाले में फेंक दिया गया।
6 जून को मिली थी लाश, नहीं हो पाई थी पहचान
पुलिस को 6 जून को एक अज्ञात शव मिला था। पहचान नहीं हो सकी तो पोस्टर छपे, हेल्पलाइन नंबर जारी हुआ। इस बीच जबलपुर पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट मिली और हुलिए से शव की पहचान इंद्र कुमार तिवारी के रूप में हुई। इसके बाद सर्विलांस, कॉल डिटेल्स, सोशल मीडिया चैट और मोबाइल लोकेशन खंगाली गई।
जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, सामने आया कि खुशी तिवारी असल में साहिबा बानो है और यह पूरी कहानी एक लालच भरी साजिश थी।
तीन आरोपी गिरफ्तार, और खुलासे की उम्मीद
कुशीनगर पुलिस ने साहिबा बानो सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह भी शक है कि साहिबा हत्या के बाद इंद्र की विधवा बनकर 18 बीघा जमीन पर हक जताने वाली थी। इसके साथ ही पुलिस यह पता लगा रही है कि क्या यह उसकी पहली वारदात थी या वह पहले भी इस तरह का जाल बिछा चुकी है।
जांच में यह भी सामने आया कि साहिबा की पहले से ‘कुशल’ नामक युवक से शादी हो चुकी थी और हो सकता है कि उसे भी लालच देकर इस साजिश में शामिल किया गया हो।
रील से रची गई रियल मर्डर स्टोरी!
इंद्र कुमार तिवारी की वो भावुक रील — जिसमें उन्होंने कहा था "उम्र 45 हो गई है महाराज… शादी नहीं हुई, 18 बीघा जमीन है..." — अब एक क्राइम डॉक्यूमेंट्री जैसी कहानी बन चुकी है।
यह केस सोशल मीडिया की ताकत, भावनाओं के दोहन और लालच के खूनी खेल की एक चौंकाने वाली मिसाल है।
🧾 पुलिस का कहना है
"मामले की पूरी जांच की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ जारी है और अन्य संभावित पीड़ितों की भी पड़ताल की जाएगी।" – कुशीनगर पुलिस
0 टिप्पणियाँ