Subscribe Us

Responsive Advertisement

बढ़ते अपराध और शराबबंदी को लेकर भारतीय युवा शक्ति संगठन ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

कटनी (बरही): जिले में लगातार बढ़ रहे आपराधिक मामलों और शराब के दुष्प्रभावों को लेकर भारतीय युवा शक्ति संगठन, बरही जिला कटनी द्वारा सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा गया। संगठन के सदस्यों ने ज्ञापन के माध्यम से जिले में व्याप्त असुरक्षा के माहौल, अवैध शराब के कारोबार और इसके चलते हो रही घटनाओं पर गहरी चिंता जताई।

ज्ञापन में कहा गया है कि कटनी जिले में हाल के दिनों में चोरी, मारपीट, हत्या, और घरेलू हिंसा जैसी घटनाओं में वृद्धि हुई है। इसके पीछे मुख्य वजह अवैध रूप से बिक रही शराब और उसका अत्यधिक सेवन बताया गया है, जिससे सामाजिक ताना-बाना भी प्रभावित हो रहा है।

मुख्य मांगें इस प्रकार रहीं:

1. अपराध नियंत्रण के ठोस उपाय:

संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित गश्त बढ़ाई जाए और निगरानी प्रणाली को सुदृढ़ किया जाए।

2. कठोर कार्यवाही:

अपराधियों पर त्वरित और सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए तथा निष्पक्ष जांच कराई जाए।

3. सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा:

नागरिकों और पुलिस के बीच बेहतर संवाद और विश्वास स्थापित करने की दिशा में ठोस पहल की जाए।

4. अवैध शराब पर रोक:

अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और वितरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। शराब की दुकानों के संचालन समय की नियमित जांच हो।

5. विशेष घटनाओं का हवाला:

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि हाल ही में नन्हवारा खुर्द में शराब पीने के बाद हुई एक हत्या ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए शराब की पैकारियां बंद कराई जाएं।

6. हत्या के आरोपियों को सजा:

संगठन ने मांग की कि नन्हवारा खुर्द हत्याकांड के आरोपियों को कड़ी सजा दी जाए और मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए।

संगठन ने प्रशासन से अनुरोध किया कि इन सभी मांगों पर शीघ्र और प्रभावी कदम उठाए जाएं ताकि जिले में कानून व्यवस्था बहाल हो सके और सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिले।

संगठन ने आश्वस्त किया कि वे इस अभियान में पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग देंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ