रविवार, 16 मई 2021

इंदौर से कटनी पहुंची वेन्टीलेटर एक्सप्रेस ,जिला अस्पताल के वेन्टीलेटर्स को किया इंस्टॉल,

कटनी -:
कोरोना की इस वैश्विक विपदा के समय सभी लोग किसी ना किसी रुप में इंसानियत की रक्षा के लिये अपना सहयोग दे रहे हैं। यह दौर विकट है। संकट बड़ा है। लेकिन हमारा हौसला उससे अधिक बड़ा है। मन में विश्वास है अपनी कामयाबी का। एैसे ही ध्येय के साथ जनस्वास्थ्य की रक्षा में जुटी हुई है वेन्टीलेटर एक्सप्रेस। वेन्टीलेटर एक्सप्रेस इंदौर से रवाना होकर आज कटनी पहुंची। इतना ही नहीं इस एक्सप्रेस ने जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं में अपना महत्वूपर्ण योगदान भी दिया। जिला अस्पताल को पीएम केयर के तहत मिले 3 वेन्टीलेटर्स को रविवार को वेन्टीलेटर एक्सप्रेस की टीम ने इंस्टॉल किया।
जिला अस्पताल के ये तीन वेन्टीलेटर इंस्टॉल होने से शीघ्र ही प्रारंभ होंगे। जिससे मरीजों की जीवन रक्षा में इनका सहयोग मिलेगा। वेन्टीलेटर एक्सप्रेस इंदौर के तीन इंजीनियर्स का एक ग्रुप है। जिसमें पंकज क्षीरसागर, चिराग शाह और शेलेन्द्र सिंह शामिल हैं। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की रिक्वेस्ट पर वेन्टीलेटर एक्सप्रेस की टीम रविवार को कटनी पहुंची। उनके द्वारा वेन्टीलेटर की तीन मशीनें इंस्टॉल कर टेस्ट की गई। जिन्हें ऑक्सीजन लाईन से कनेक्ट कर मरीजों की सेवा के लिये उपयोग में लिया जायेगा।
वेन्टीलेटर एक्सप्रेस के सदस्य पंकज क्षीरसागर ने बताया कि कलेक्टर श्री मिश्रा के आमंत्रण पर हम जिला अस्पताल में अपनी सेवायें देने आये हुये हैं। हमारी पूरी टीम इंदौर से है। पिछले 40 दिनों से हमने वेन्टीलेटर्स को इंस्टॉल करने, उनको चलाने की ट्रेनिंग देने और उनकी सामान्य रिपेयरिंग करने का कार्य किया है। हमारी टीम जितनी तेजी से कॉल अटेण्ड करने पहुंचती है, इसे देखकर लोग हमें ‘‘वेन्टीलेटर एक्सप्रेस’’ के नाम से पुकारते हैं।
 क्षीरसागर ने वेन्टीलेटर एक्सप्रेस के शुरु करने के अनुभव साझा किये। उन्होने बताया कि हमारी टीम इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. पी. एस. ठाकुर को बाईपेक मशीन सीएसआर के तहत देने गई थी। उसके बाद हमें उन्हीे के मार्गदर्शन में वेन्टीलेटर्स इंस्टॉल करने का अवसर मिला।
-
वेन्टीलेटर एक्सप्रेस के द्वारा अब तक इंदौर, धार, राजगढ़, शाजापुर, सागर, दमोह, कटनी सहित महु में भी अपनी सेवायें दी हैं। इस टीम के साथ उत्तर प्रदेश और बिहार के साथी भी काम कर रहे हैं। टीम को मध्यप्रदेश से ग्राउण्ड कनेक्ट और महाराष्ट्र से भी समन्वय और सहयोग मिल रहा है। आज कटनी में पंकज और चिराग के साथ ही युवा कंप्यूटर इंजीनियर चिन्मय देशपाण्डे ने भी अपना सहयोग दिया है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन बाद बाकल थाना प्रभारी ने अपने क्षेत्र में की मिशन संबल की शुरुआत

कटनी-:कोरोना संक्रमण काल में सभी विभागों के लोक सेवक तन्मयता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। इसमें पुलिस महकमा भी मुस्तैदी से अपने काम में जुटा हुआ है। कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने की जवाबदेही इस महकमे की है। अपने काम के साथ ही पुलिस विभाग अपनी नैतिक जिम्मेदारियों के निर्वहन में भी पीछे नहीं है। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने कोरोना की इस विपदा के दौरान जनसहयोग के लिये मिशन संबल का प्रारंभ किया है।

मिशन संबल के सार्थक चेहरे सामने आने लगे हैं। पुलिस का एक और किरदार लोगों के सामने उनके सहयोगी के रुप में सामने आया है। रविवार को बाकल थाना प्रभारी अनिल काकड़े ने अपने क्षेत्र में इसकी शुरुआत जरुरतमंदों को अनाज वितरण करके की। वही आज जिले के बाकल थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी अनिल काकड़े कोरोना कर्फ्यू लगातार बढ़ने से गरीब असहाय परिवार जिनके पास खाने तक समान नही मिल पा रहा उन्हें भोजन के पैकेट व अनाज पैक कर पहुँचा रहे है।

गौरतलब है कि पुलिस कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए विभिन्न इलाकों में निकलती है. जो लोग कानून का पालन नहीं करते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई भी करती है। कोरोना कर्फ्यू के दौरान पुलिस की तरह तरह की छवि सामने आती है। कही जनता की सेवा में सड़को पर खड़ी पुलिस तो कही घर घर आवश्यक वस्तुओं को पहुचाने में लगी हैं।

इस कार्य में थाना प्रभारी अनिल काकड़े सहित एएसआई पटेल, हेड कॉस्टेबल अवधेश मिश्रा, आरक्षक दीपक, हेड कॉन्स्टेबल मुनैन ने भी सहयोग किया।

अवैध उत्खनन कर रहे हाइवा सहित जेसीबी जप्त, एन के जे पुलिस ने की कार्यवाही

कटनी-: पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने समस्त थानों को अवैध कार्यो की रोकथाम के लिए निर्देश दिया है जिसके बाद आज nkj थाना प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने मुखबिर की सूचना पर केवलारी सिंघनपुरी क्षेत्र में अवैध मिट्टी का उत्खनन कर रही एक जेसीबी व एक हाइवा जो कि अवैध मिट्टी के उत्खनन कर बेचने ले जा रहे थे।  जिसमें जेसीबी MP39H3903  तथा डम्पर हाईवा के चालक  सत्यम् सोनी पिता मूलचंद्र सोनी उम 25 साल निवासी आदर्श मोहा ) बडवारा का रहने वाला बताया । तथा पास में खड़े डम्पर हाईवा जिसमें रजिस्ट्रेशन नम्बर MH34AB3237 जिसमें मुरूम मिट्टी भरी हुई थी । जो जेसीबी तथा डम्पर चालक से मुरूम मिट्टी की खुदाई तथा परिवहन करने के संबंध में धारा 91 जाफौ का नोटिस जारी कर दस्तावेज मांगे गये । जो दोनों ने इस संबंध में कोई वैध दस्तावेज का होना नहीं बताया । अपराध धारा 379,109,34 भादवि 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम 1957 का अपराध घटित पाये जाने पर मौके पर जप्त कर जेसीबी चालक शिवकुमार सेन पिता सुदर्शन सेन उम 27 साल निवासी आदर्श मोहल्ला बडवारा एवं आरोपी डम्पर हाईवा चालक सत्यम् सोनी पिता मूलचंद्र सोनी उम 25 साल निवासी आदर्श मोह ) बडवारा को गिरफ्तार किया गया । जप्त शुदा जेसीबी एवं मुरूम मिट्टी लोड डम्पर हाईवा एवं गिरफ्तार आरोपी चालकों को थाना लेकर आया । अपराध क्र . 238/21 धारा 379,109,34 भादवि 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम 1957 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी सत्यम सोनी एंव शिवकुमार सेन को मेडिकल कराकर न्यायालय पेश किया गया । एंव मामले का अन्य आरोपी रमैया उर्फ अभिषेक गौतम की पतासाजी की जा रहा है । उक्त मामले में उल्लेखनीय भूमिका थाना प्रभारी एनकेजे उनि महेन्द्र कुमार मिश्रा उनि अंकिता तिवारी , सउनि दिनेश सिंह बघेल , frv 100 में लगे आर . 504 , आर . 130 , आर . 643 , एंव म.आर. 652 की अहम भूमिका रही है ।

जिले में कोरोना कर्फ्यू उल्लंघन की सख्त कार्यवाही ,धारा 188 सहित 5000 - 5000 के जुर्माने लगाए -: कटनी

कटनी -: जिले में सख्ती साथ कोरोना कर्फ़्यू का कराया जा रहा कड़ाई से पालन

कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव ने माधवनगर की दो दुकानों पर की कार्यवाही

पंजाब किराना स्टोर ओर राधाकृष्ण किराना स्टोर पर लगाया 5000-5000 रुपये का जुर्माना

वही पहाड़ी क्षेत्र के ग्राम सलैया में नियमों का उल्लंघन करने पर संतोष किराना स्टोर्स पर 5000 का जुर्माना लगाया


शहजाद मोबाइल स्टोर सील कर धारा 188 के तहत कार्यवाही की गई

उल्लंघन करने पर तहसीलदार मुनव्वर खान ने तीन दुकानों पर की कार्यवाही , गुप्ता खोवा गोलबाजार ,निखिल अग्रवाल और राजेश डोडवानी पर लगाया 5000-5000 रुपये का जुर्माना

कटनी के नायक हार्डवेयर नदीपर पर कुठला पुलिस के साथ  कार्यवाही करते हुए 5000 का जुर्माना लगाया गया

उल्लंघन करने पर नायब तहसीलदार प्रियंका नेताम ने रीठी की दो दुकानों पर की कार्यवाही

राज श्री जनरल स्टोर ओर तिवारी किराना स्टोर पर लगाया 2000-2000 रुपये का जुर्माना

शनिवार, 15 मई 2021

एन के जे पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालो से बसूले 10200 रुपये,अनावश्यक घूमने वाले 18 व्यक्तियों को खुली जेल वाहन में बैठाया

कटनी -:
जहां एक ओर जिले कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नही ले रहा वही लोग है कि किसी न किसी बहाने से बाहर घूमने का मौका नही छोड़ते । 

इस दरम्यान कलेक्टर कटनी ने भी आज कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है। जिसके बाद आज फिर nkj थाना प्रभारी महेंद्र मिश्रा के द्वारा धार्मिक स्थलों में ,चौराहों में नोटिश चस्पा कर लोगो को हिदायत दी है कि कोई भी भीड़ इकट्ठी न करे व फालतू सड़को पर घूमने न निकलने वरना पुलिस द्वारा सख्ती के साथ कार्यवाही की जाएगी। 

थाना क्षेत्र के तिलक कॉलेज मोड़ के पास चेकपोस्ट पर अनावश्यक घूमने  82 लोगो से 10200 रुपये  जुर्माने का तौर पर बसूली गए हैं जिसमे 3 मोटर व्हीकल एक्ट के तरह व 77 बिनामास्क घूमने वालो से जुर्माना लिया गया है वही 18 लोगो को खुली जेल वाहन में बैठाया गया।

बहोरीबंद विधायक के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में होगा 20 बिस्तर क्षमता के हॉल का निर्माण ,आवश्यक कार्यवाही के लिये कलेक्टर को लिखा पत्र

कटनी -: बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पाण्डेय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहोरीबंद में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में कदम बढ़ाया है। विधायक ने स्वयं के व्यय से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहोरीबंद में 20 बिस्तरों के लिये एक हॉल के निर्माण कराकर शासन को समर्पित करने का संकल्प लिया है। इस संबंध में विधायक श्री पाण्डेय ने कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को पत्र भी लिखा है। 


कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को लिखे गये पत्र में विधायक पाण्डेय ने कहा है कि ‘‘मेरे पूज्य पिता स्वर्गीय प्रभात पाण्डेय जी की स्मृति में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहोरीबंद में स्वयं के व्यय पर बीस बिस्तरों की क्षमता वाला एक हॉल बनाकर शासन को अर्पित करने का संकल्प लिया है। यह निर्माण कार्य अतिशीघ्र करना हैइस हेतु उचित कार्यवाही एवं दिशा-निर्देश हेतु पत्र प्रेषित है।’’

वर्चुअल माध्यम से आयोजित आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में कहा , कटनी और विजयराघवगढ़ में शीघ्र ही स्थापित होंगे ऑक्सीजन प्लान्ट ,ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की लड़ाई में सरपंच, सचिव और जीआर ही हैं हमारे ब्राण्ड एम्बेसडर -: सांसद शर्मा

कटनी -: कोरोना हारेगा, कटनी जीतेगा। हमें इस सूत्र वाक्य को सार्थक करना है। इस दिशा में शासन-प्रशासन मिलकर काम कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की इस लड़ाई में हमारे सरपंच, सचिव, जीआरएस यही हमारे ब्राण्ड एम्बेस्डर हैं। कटनी के लिये एक ऑक्सीजन प्लान्ट और डीआरडीओ द्वारा विजयराघवगढ़ के लिये भी एक ऑकसीजन प्लान्ट स्वीकृत हुआ है। ये ऑक्सीजन प्लान्ट शीघ्र ही स्थापित होंगे। यह बात भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद वी.डी.शर्मा ने शनिवार को वर्चुअल माध्यम आयोजित जिला, विकासखण्ड एवं ग्रामस्तर पर गठित आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में कही।

सांसद शर्मा ने कहा कि यह समय सबके सहयोग से कोरोना से इस जंग को जीतने का है। सभी लोग मिलकर इस लड़ाई को लड़ें। हम अपने घर को कोरोना मुक्त बनायें। इससे ही हमारा मोहल्ला और इसी उद्देश्य के साथ कार्य करने पर हमारा गांव कोरोना मुक्त बनेगा। उन्होने जनता कर्फ्यू का स्वयं अनुशासन के साथ पालन करने की बात पर भी जोर दिया। 

वर्चुअल बैठक में कोविड-19 के लिये जिले के लिये नियुक्त किये गये प्रभारी एवं प्रदेश के श्रम एवं खनिज साधन मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक, विधायक संदीप जायसवाल, विधायक प्रणय प्रभात पाण्डे, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी सहित अन्य समिति के अशासकीय एवं शासकीय सदस्य भी शामिल हुये।

वर्चुअल मीट में सांसद शर्मा ने जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जिले में पॉजीटिविटी रेट कम होने पर सक्रियता से किये गये कार्य की सराहना की। उन्होने कहा कि लेकिन हमें अभी भी सतर्क रहना है और मुस्तैदी से काम करना है। हम सभी मानवता की सेवा में लगे हुये हैं। ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने की दिशा में प्रशासन काम करे।

ग्रामीण क्षेत्रों में फोकस करने के निर्देश वर्चुअल मीट में सांसद शर्मा ने दिये। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार गांव स्तर पर भी क्राईसिस मैनेजमेन्ट की समिति बनाई गई है। जिले से लेकर गांव तक की समिति के सभी सदस्यों को सकारात्मक रुप से सक्रियता से काम करना होगा। यह अच्छी खबर है कि हमारी गांवस्तर की टीमें अपने गांव को कोरोना मुक्त बनाने में जुटी हुई हैं। कई गांवों ने स्वेच्छा से जनता कर्फ्यू का पालन किया है।  शर्मा ने कहा कि यह जान लें कि जब हमारे गांव कोरोना मुक्त होंगे, तभी कटनी कोरोना मुक्त होगा और तब ही प्रदेश भी कोरोना मुक्त हो पायेगा।

राज्य शासन द्वारा कोविड में अपनों को खो चुके लोगों के लिये लिये गये महत्वपूर्ण निर्णयों, आयुष्मान भारत के तहत उपचार की योजना, पात्रों को निःशुल्क राशन वितरण, दवाई वितरण की जानकारी, जनजागरुकता के साथ गांव-गांव तक पहुंचे। किल कोरोना अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन जिले में हो, यह सुनिश्चित करें। 

कोविड-19 वैक्सीनेशन के प्रति भी जनजागरुकता लाने के लिये अवेयरनेस कैम्पेन चलाने के निर्देश सांसद शर्मा ने दिये। उन्होने कहा कि हमने वैक्सीनेशन को प्रमोट करने के लिये जागरुकता रथ भी चलाया है। वैक्सीनेशन के लाभ की जानकारी जन-जन तक पहुंचायें।

वर्चुअल मीट को मंत्री सिंह ने भी संबोधित किया। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन की टीम ने बेहतर काम किया है। अब हमारी क्राईसिस मैनेजमेन्ट टीम के सामने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना नियंत्रण का बड़ा चैलेन्ज है। हमें अपने ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केन्द्रों को मजबूत करना है। ब्लैक फंगस के उपचार के तैयारियों में भी हम जुटें। जैसा कि विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना की थर्ड वेब बच्चों के लिये नुकसानदायक होगी। इसलिये हमें अभी से अपनी तैयारियां पूरी करनी होंगी। मंत्री सिंह ने वैक्सीनेशन के कार्य में सबको जुटकर कार्य करने के निर्देश दिये।

वर्चुअल मीट में विधायक पाठक, विधायक जायसवाल, विधायक पाण्डेय ने भी अपने सुझाव दिये। साथ ही कोरोना की रोकथाम को लेकर किये जा रहे कार्यों की जानकारी भी दी। जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, निर्वतमान महापौर शशांक श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल, पूर्व अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी ने भी वर्चुअल मीट में अपनी बात रखी।

वर्चुअल मीट के प्रारंभ में कलेक्टर मिश्रा ने जिला प्रशासन द्वारा कोरोना नियंत्रण को लेकर किये जा रहे कार्यों के विषय में जानकारी दी। उन्होने बताया कि जिले में वर्तमान में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। सांसद  शर्मा के मार्गदर्शन में रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता बनी रही है। ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन उपलब्ध कराने के लिये उन्होने सांसद श्री शर्मा का आभार व्यक्त किया। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को चिकित्सीय रुप से सशक्त बनाने की दिशा में किये जा रहे कार्यों की जानकारी भी उन्होने दी।

ई-मीट में जिला पंचायत की प्रधान ममता पटेल, सभी जनपदों की प्रधान, ग्राम पंचायतों के प्रधान, सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे, अपर कलेक्टर रोहित सिसोनिया सहित सभी ग्राम पंचायतों के सचिव, जीआरएस एवं अन्य विभागों के अधिकारी भी शामिल हुये।