कटनी-: पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने समस्त थानों को अवैध कार्यो की रोकथाम के लिए निर्देश दिया है जिसके बाद आज nkj थाना प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने मुखबिर की सूचना पर केवलारी सिंघनपुरी क्षेत्र में अवैध मिट्टी का उत्खनन कर रही एक जेसीबी व एक हाइवा जो कि अवैध मिट्टी के उत्खनन कर बेचने ले जा रहे थे। जिसमें जेसीबी MP39H3903 तथा डम्पर हाईवा के चालक सत्यम् सोनी पिता मूलचंद्र सोनी उम 25 साल निवासी आदर्श मोहा ) बडवारा का रहने वाला बताया । तथा पास में खड़े डम्पर हाईवा जिसमें रजिस्ट्रेशन नम्बर MH34AB3237 जिसमें मुरूम मिट्टी भरी हुई थी । जो जेसीबी तथा डम्पर चालक से मुरूम मिट्टी की खुदाई तथा परिवहन करने के संबंध में धारा 91 जाफौ का नोटिस जारी कर दस्तावेज मांगे गये । जो दोनों ने इस संबंध में कोई वैध दस्तावेज का होना नहीं बताया । अपराध धारा 379,109,34 भादवि 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम 1957 का अपराध घटित पाये जाने पर मौके पर जप्त कर जेसीबी चालक शिवकुमार सेन पिता सुदर्शन सेन उम 27 साल निवासी आदर्श मोहल्ला बडवारा एवं आरोपी डम्पर हाईवा चालक सत्यम् सोनी पिता मूलचंद्र सोनी उम 25 साल निवासी आदर्श मोह ) बडवारा को गिरफ्तार किया गया । जप्त शुदा जेसीबी एवं मुरूम मिट्टी लोड डम्पर हाईवा एवं गिरफ्तार आरोपी चालकों को थाना लेकर आया । अपराध क्र . 238/21 धारा 379,109,34 भादवि 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम 1957 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी सत्यम सोनी एंव शिवकुमार सेन को मेडिकल कराकर न्यायालय पेश किया गया । एंव मामले का अन्य आरोपी रमैया उर्फ अभिषेक गौतम की पतासाजी की जा रहा है । उक्त मामले में उल्लेखनीय भूमिका थाना प्रभारी एनकेजे उनि महेन्द्र कुमार मिश्रा उनि अंकिता तिवारी , सउनि दिनेश सिंह बघेल , frv 100 में लगे आर . 504 , आर . 130 , आर . 643 , एंव म.आर. 652 की अहम भूमिका रही है ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
कटनी, 11 जुलाई (शुक्रवार रात): कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराडार मोड़ पर शुक्रवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसे ने तीन परिवारों ...
-
भोपाल। थाना जीआरपी रानी कमलापति पुलिस को गुमशुदगी के एक मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गुमशुदा महिला अर्चना तिवारी को उत्तर प्रदेश क...
-
कटनी। जिले में एक पटवारी से जुड़ा ऑडियो विवाद अब पूरी तरह से सियासी अखाड़े में तब्दील हो गया है। इस 'ऑडियो वार' ने कांग्रेस और बीबीज...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें