रविवार, 16 मई 2021

जिले में कोरोना कर्फ्यू उल्लंघन की सख्त कार्यवाही ,धारा 188 सहित 5000 - 5000 के जुर्माने लगाए -: कटनी

कटनी -: जिले में सख्ती साथ कोरोना कर्फ़्यू का कराया जा रहा कड़ाई से पालन

कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव ने माधवनगर की दो दुकानों पर की कार्यवाही

पंजाब किराना स्टोर ओर राधाकृष्ण किराना स्टोर पर लगाया 5000-5000 रुपये का जुर्माना

वही पहाड़ी क्षेत्र के ग्राम सलैया में नियमों का उल्लंघन करने पर संतोष किराना स्टोर्स पर 5000 का जुर्माना लगाया


शहजाद मोबाइल स्टोर सील कर धारा 188 के तहत कार्यवाही की गई

उल्लंघन करने पर तहसीलदार मुनव्वर खान ने तीन दुकानों पर की कार्यवाही , गुप्ता खोवा गोलबाजार ,निखिल अग्रवाल और राजेश डोडवानी पर लगाया 5000-5000 रुपये का जुर्माना

कटनी के नायक हार्डवेयर नदीपर पर कुठला पुलिस के साथ  कार्यवाही करते हुए 5000 का जुर्माना लगाया गया

उल्लंघन करने पर नायब तहसीलदार प्रियंका नेताम ने रीठी की दो दुकानों पर की कार्यवाही

राज श्री जनरल स्टोर ओर तिवारी किराना स्टोर पर लगाया 2000-2000 रुपये का जुर्माना

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें