शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021

ऑफ लाइन पॉजिटिव तो ऑनलाइन नेगटिव आई कोविड 19 रिपोर्ट ,अब कोरोना वॉलेंटियर परेशान -: बड़ी चूक

कटनी -: वैसे तो पूरे देश मेे बहुत से कोरोना वोलेंटियर्स समाज सेवा के कार्य मे लगे हुए  हैं और जान जोशिम में डालकर काम कर रहे है । 

ऐसा ही एक कोरोना वोलेंटियर ढीमरखेड़ा के सिलौड़ी क्षेत्र में भी है जो कोरोना काल मे मन लागकर काम रहा है  । जिसने कुछ दिन पूर्व ही गांव में कोविड 19 जांच टीम द्वारा जांच की जा रही जिसमे ग्रामीण डर रहे थे जिन्हें जागरुक करने के उद्देश्य से प्रदीप आगे आकर पहले अपना टेस्ट कराया जिसके बाद ग्रामीणों ने भी भय त्यागकर कोविड 19 टेस्ट करवाना शुरू कर दिया। 

लेकिन कुछ ही दिन बाद कोविड 19 कि रिपोर्ट आई जिसे देख सभी लोग भौचक्के रह गए जिस कोरोना वोलेंटियर ने पहले आकर अपनी जांच करवाई थी उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव और नेगेटिव दोनो ही आई ।

ये हम नही कोविड 19 रिपोर्ट ऑनलाइन पोर्टल पर नेगेटिव और ऑफलाइन कागजो पर पॉजिटिव दर्शा रही है जिसे देख वॉलेंटियर प्रदीप सर पकड़ कर बैठ गए 

हालांकि प्रदीप का कहना हैं कि उसे कोविड 19 के कोई भी लक्षण नही समझ आ रहे है परन्तु ये दो तरह की रिपोर्ट सर का दर्द जरूर बन गई है।।

प्रदीप का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद लगभग सभी संबधित अधिकारियों से बात कर ली पर इसका कोई समाधान नही निकला । अब वो करे तो करे का हालांकि अब ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है । और बचाव हर उपाय कर रहे है जिससे आगे जाकर कोई समस्या न हो।

प्रदीप ने सभी संबधित अधिकारियों के साथ साथ सी एम हेल्पलाइन 181 पर भी शिकायत दर्ज करवाई है । अब देखते हैं होता क्या है।

आपदा में अवसर तलाश रहे मिसिज आडवाणी पर एफ आई आर दर्ज ,तहसीलदार नजूल की कार्यवाही

कटनी -: एक ओर जहाँ पूरा देश कोरोना महामारी के संकट में जूझ रहा है वही कुछ लोग इस आपदा के माहौल में भी अवसर की तलाश में लगे हुए । कुछ सामाजिक संगठन व व्यक्ति लोगो की सेवा में लगे हुए वही कुछ लोग सिर्फ अपनी स्वार्थसिद्धि में व्यस्त हैं 

वही आज मध्यप्रदेश के कटनी जिले में कुछ लोग पुनर्वास की भूमि पर  निर्माण कार्य करवा रहे थे जिसकी सूचना तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव को होने पर राजस्व निरीक्षक से जांच करने का आदेश दिया जिसके बाद मौके पर शिकायत सही पाए जाने पर निवासी  हाउसिंग बोर्ड माधवनगर निवासी रोशनी आडवाणी पति विजय कुमार आडवाणी पर धारा 144 के उल्लंघन पर  188 IPC के तहत थाना माधवनगर में FIR दर्ज करवाई गई।।

नोटिस चस्पा कर प्राइवेट हॉस्पिटल ने बताई ऑक्सीजन की कमी,मरीजो को भर्ती न करने की अपील

कटनी -: मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन की कमी के हाल जानना है तो आप कटनी जिले आ जाइए जहां ऑक्सीजन की कमी इस कदर है कि अब प्राइवेट हॉस्पिटल भी अपने हाथ खड़े करते हुए मरीजो को भर्ती नही करने का नोटिस चस्पा कर दिए पूरा मामला कटनी जिले के श्री राम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का जहां ये नोटिस चस्पा है आप भी जाने पूरा मामला.... 

          ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीज नहीं होंगे भर्ती जी, हां ऐसी ही एक सूचना कटनी के श्री राम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में चश्पा है, सरकार के दावो की पोल खोलती यह तस्वीर मरीजों के लिए और उनके परिजनों के लिए बहुत ही चिंता का विषय है...जहां एक तरफ प्रदेश सरकार एक ऑक्सीजन टैंकर भेज खुद की पीठ थपथपा रही है वही हॉस्पिटल के बाहर लगे नोटिस जिला प्रशासन से लेकर प्रदेश सरकार के मंत्रियों को आईना दिखाने का काम कर रहा है और उनकी सच्चाई सामने ला रही है।

              हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के परिजन की माने तो प्राइवेट वालो को ऑक्सीजन उपलब्ध नही कराए जा रहे मैंने तहसीलदार को आवेदन पत्र भी दिया लेकिन उन्होंने साइन नही किए वो बोले रहे है अभी ऑक्सीजन सिलेंडर पहले कोविड मरीजो दिया जा रहा है बाद में देखा जाएगा अब मेरे मरीज की हालत गंभीर है बताइये मैं क्या करूं। श्री राम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर की माने तो उन्हें जरूरत के सिर्फ आधे ऑक्सीजन सिलेंडर ही मिल रहे हैं जिसके कारण में परेशानी हो रही है और हॉस्पिटल में लगभग 8 सिलेंडरों की आवश्यकता होती है लेकिन चार से पांच ही सिलेंडर उपलब्ध हो रहे हैं जिसके कारण अस्पताल प्रबंधन और मरीजों को परेशानी होती है हॉस्पिटल में ऑक्सीजन के कारण भीड़ भी लगती हैं इसी कारण सूचना चश्पा की गई है।

        जिले में ऑक्सीजन को लेकर नायब तहसीलदार ने बताया कि प्राइवेट हॉस्पिटल में सिलेंडर पर्याप्त मात्रा में दिए जा रहे है यदि कोई समस्या आ रही है तो निराकरण कराया जाएगा वो आरोप क्यो लगा रहे है इसका पता लगा जाएगा....जिले में ऑक्सीजन की कमी का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी ऑक्सीजन की कमी को लेकर कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो चुके हैं लेकिन जिला प्रशासन पूर्व में घटनाओ से कोई सबक नही ले सका शायद यही कारण है कि जिले में आज भी हालात जस के तस बने हुए हैं..

बड़े अखबार का बड़ा कारनामा, अपनी कलम से लिख दी जिंदा आदमी की मौत की खबर , युवक ने दी सोशल मीडिया पर अपने जिंदा होने की सफाई

कटनी -: दिन प्रतिदिन घट रही चैंनल व अखबारों विश्वनीयता की वजह कही TRP और नम्बर वन बनने की होड़ तो नही। कुछ दिनों से देखने आ रहा कि लगातार अखबार हो या चेन्नल पर लोगो की विश्वनीयता खत्म सी होती जा रही है इसकी एक वजह ये भी की अब TRP और नम्बर वन  बनने की होड़ जनसरोकार की पत्रकारिता को पीछे छोड़ रही है। 

आज की ये खबर है मध्यप्रदेश के जाने माने अखबार की है जिसके 29 अप्रेल 2021 अंक की जिसने कटनी जिले के एक वकील विष्णु वाजपेयी के निधन की चार लाइन लिख जिले में सुर्खिया बटोर ली। जिसके बाद तो लोगो ने सोशल मीडिया पर ही अपनी संवेदनायें जाहिर करना शुरू की 

हालांकि खबर देखते ही एडवोकेट विष्णु वाजपेयी ने अपने फेसबुक पर अपने जिंदा होने की सफाई देते नजर आए और लिखा है कि -: आज अखबार में मेरे स्वर्ग सिधारने की खबर प्रकाशित हुई है जो पूर्णतः गलत भ्रामक है ।दोस्तो 

         मैं आप सभी मित्रों के आशीर्वाद स्नेह से स्वस्थ हूँ आपका प्यार ही मेरी ताउम्र की पूंजी है । सभी शुभचिंतक भाई मित्रो परिजनों को धन्यवाद 

जिसके बाद लोगो ने एडवोकेट वाजपेयी के इस पोस्ट पर तरह तरह के कमेंट करते नजर आए जिसमे पत्रकारिता को कटघडे में खड़ा कर दिया है।



प्रदेश में 1 मई से प्रारंभ नहीं हो सकेगा 18 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन, 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन निरंतर जारी रहेगा

मध्यप्रदेश -: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों का कोरोना वैक्सीनेशन अभियान प्रारंभ किया जाना था, परंतु वैक्सीन निर्माता कंपनियों से वैक्सीन प्राप्त नहीं होने के कारण यह अभियान 1 मई से प्रारंभ नहीं किया जा सकेगा। प्रदेश में 3 मई को वैक्सीन के डोसेज मिलने की संभावना है, तदनुसार वैक्सीनेशन कार्य किया जाएगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों के वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर जारी रहेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना टीकाकरण कार्य की समीक्षा कर रहे थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान तथा सभी संबंधित उपस्थित थे।

नि:शुल्क लगाया जाएगा टीका

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोरोना का टीका 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को भी नि:शुल्क लगाया जाएगा। जैसे-जैसे निर्माता कंपनियों से वैक्सीन के डोज़ प्राप्त होंगे, वैसे वैसे टीकाकरण किया जाएगा।

अस्पतालों में न लगाई जाये वैक्सीन

मुख्यमंत्र चौहान ने निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर वैक्सीनेशन के लिए नए केंद्र स्थापित किए जायें, अस्पतालों में वैक्सीनेशन कार्य नहीं किया जाए।

अब तक 80 लाख 66 हजार 980 डोज़ लगाए गए

प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के 28 अप्रैल तक 80 लाख 66 हजार 980 डोज़ लगाए गये हैं, जिनमें से 70 लाख 19 हज़ार 763 फर्स्ट तथा 10 लाख 47 हज़ार 217 सेकंड डोज़ लगाए गए हैं। वैक्सीनेशन कार्य में 7 लाख 53 हजार 333 स्वास्थ्य कर्मियों को, 6 लाख 54 हजार 268 फ्रंट लाइन वर्कर्स को, 45 से 59 वर्ष के बीच के 33 लाख 26 हजार 172 व्यक्तियों को तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के 33 लाख 33 हजार 207 व्यक्तियों को वैक्सीन डोज लगाए गए हैं।

जिले की Nkj थाना पुलिस द्वारा कोरोना कर्फ़्यू का उल्लंघन करने वालो से वसूले गए 10600 रुपये ,धार्मिक स्थानों पर नोटिश चस्पा दी समझाइश।

कटनी -: जहां एक ओर जिले कोरोना संक्रमण काम होने का नाम नही ले रहा वही लोग है कि किसी न किसी बहाने से बाहर घूमने का मौका नही छोड़ते । 

इस दरम्यान कलेक्टर कटनी ने भी आज कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है। जिसके बाद आज फिर nkj थाना प्रभारी द्वारा धार्मिक स्थलों में ,चौराहों में नोटिश चस्पा कर लोगो को हिदायत दी है कि कोई भी भीड़ इकट्ठी न करे व फालतू सड़को पर घूमने न निकलने वरना पुलिस द्वारा सख्ती के साथ कार्यवाही की जाएगी। 

थाना क्षेत्र के तिलक कॉलेज मोड़ के पास चेकपोस्ट पर अनावश्यक घूमने  83 लोगो से 10600 रुपये  जुर्माने का तौर पर बसूली गए हैं जिसमे 4 मोटर व्हीकल एक्ट के तरह व 79 बिनामास्क घूमने वालो से जुर्माना लिया गया है वही 20 लोगो को खुली जेल वाहन में बैठाया गया।

गुरुवार, 29 अप्रैल 2021

कोरोना संक्रमण के दौरान आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी करने वालो की दे जानकारी ,पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने जारी किया टोलफ्री नम्बर -: कटनी

कटनी -:जिले में कही भी आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी करने वालो की सूचना देने के लिए विशेष हेल्पलाइन नम्बर 7587633268 जारी किया है जिसमे जिले के नागरिक अपनी सूचना दे सकते है ।

                 पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने जिलेवासियों से अपील की है कि जिले में कही भी किसी भी प्रकार कालाबाजारी हो रही जिसमे निर्धारित रेट से ज्यादा दाम पर आवश्यक वस्तुओं की बिक्री कर रहा हो। विशेष हेल्पलाइन नम्बर 7587633268 पर जानकारी दे सकता है। जिसमे सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पहचान गोपनीय रखा जाएगा।।

हालांकि इनदिनों कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने के कारण कोरोना संक्रमण इलाज में लगने वाली आवश्यक दवाइयों व बाजार बंद होने की वजह से खाद्य सामग्रियों के दामो  को ज्यादा दामो पर बेची जा सकती है । शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइंस के विरुद्ध यदि किसी दुकानदार या मेडिकल एजेंसियों ,किसी व्यक्ति द्वारा आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी करना पाया जाता है तो संबधित के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कठोर कार्यवाही की जाएगी।।