कटनी -: दिन प्रतिदिन घट रही चैंनल व अखबारों विश्वनीयता की वजह कही TRP और नम्बर वन बनने की होड़ तो नही। कुछ दिनों से देखने आ रहा कि लगातार अखबार हो या चेन्नल पर लोगो की विश्वनीयता खत्म सी होती जा रही है इसकी एक वजह ये भी की अब TRP और नम्बर वन बनने की होड़ जनसरोकार की पत्रकारिता को पीछे छोड़ रही है। आज की ये खबर है मध्यप्रदेश के जाने माने अखबार की है जिसके 29 अप्रेल 2021 अंक की जिसने कटनी जिले के एक वकील विष्णु वाजपेयी के निधन की चार लाइन लिख जिले में सुर्खिया बटोर ली। जिसके बाद तो लोगो ने सोशल मीडिया पर ही अपनी संवेदनायें जाहिर करना शुरू की
हालांकि खबर देखते ही एडवोकेट विष्णु वाजपेयी ने अपने फेसबुक पर अपने जिंदा होने की सफाई देते नजर आए और लिखा है कि -: आज अखबार में मेरे स्वर्ग सिधारने की खबर प्रकाशित हुई है जो पूर्णतः गलत भ्रामक है ।दोस्तो
मैं आप सभी मित्रों के आशीर्वाद स्नेह से स्वस्थ हूँ आपका प्यार ही मेरी ताउम्र की पूंजी है । सभी शुभचिंतक भाई मित्रो परिजनों को धन्यवाद
जिसके बाद लोगो ने एडवोकेट वाजपेयी के इस पोस्ट पर तरह तरह के कमेंट करते नजर आए जिसमे पत्रकारिता को कटघडे में खड़ा कर दिया है।
0 टिप्पणियाँ