कटनी -: वैसे तो पूरे देश मेे बहुत से कोरोना वोलेंटियर्स समाज सेवा के कार्य मे लगे हुए हैं और जान जोशिम में डालकर काम कर रहे है ।
ऐसा ही एक कोरोना वोलेंटियर ढीमरखेड़ा के सिलौड़ी क्षेत्र में भी है जो कोरोना काल मे मन लागकर काम रहा है । जिसने कुछ दिन पूर्व ही गांव में कोविड 19 जांच टीम द्वारा जांच की जा रही जिसमे ग्रामीण डर रहे थे जिन्हें जागरुक करने के उद्देश्य से प्रदीप आगे आकर पहले अपना टेस्ट कराया जिसके बाद ग्रामीणों ने भी भय त्यागकर कोविड 19 टेस्ट करवाना शुरू कर दिया।
लेकिन कुछ ही दिन बाद कोविड 19 कि रिपोर्ट आई जिसे देख सभी लोग भौचक्के रह गए जिस कोरोना वोलेंटियर ने पहले आकर अपनी जांच करवाई थी उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव और नेगेटिव दोनो ही आई ।
ये हम नही कोविड 19 रिपोर्ट ऑनलाइन पोर्टल पर नेगेटिव और ऑफलाइन कागजो पर पॉजिटिव दर्शा रही है जिसे देख वॉलेंटियर प्रदीप सर पकड़ कर बैठ गए
हालांकि प्रदीप का कहना हैं कि उसे कोविड 19 के कोई भी लक्षण नही समझ आ रहे है परन्तु ये दो तरह की रिपोर्ट सर का दर्द जरूर बन गई है।।
प्रदीप का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद लगभग सभी संबधित अधिकारियों से बात कर ली पर इसका कोई समाधान नही निकला । अब वो करे तो करे का हालांकि अब ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है । और बचाव हर उपाय कर रहे है जिससे आगे जाकर कोई समस्या न हो।
प्रदीप ने सभी संबधित अधिकारियों के साथ साथ सी एम हेल्पलाइन 181 पर भी शिकायत दर्ज करवाई है । अब देखते हैं होता क्या है।
0 टिप्पणियाँ