रविवार, 7 मार्च 2021

आज जिले में प्रत्यासी चयन प्रक्रिया का दूसरा चरण ,पार्षद व महापौर दावेदारों का हुआ साक्षात्कार,सभी वार्डों में होंगे आप के प्रत्यासी

कटनी - जिला कार्यालय में दिल्ली से केंद्रीय पर्यवेक्षक श्री सुरेश कठैत जी का आगमन कटनी हुआ आज कटनी में महापौर,पार्षद ,नगर परिषद के प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया का दूसरा चरण था कटनी नगर निगम व नगर पंचायत क्षेत्रो से प्रत्याशियों से आवेदन मंगवाए गए थे जिसमें कटनी नगर निगम पार्षद पद पार्टी प्रत्यासी हेतु 49 फार्म व महापौर पद प्रत्यासी हेतु 5 फार्म सहित जिले आम आदमी पार्टी कार्यालय में सभी प्रत्यासी साक्षात्कार हेतु केंद्रीय जिला पर्यवेक्षक श्री कठैत जी व जिला अध्यक्ष एडवोकेट सुनील मिश्रा जी की उपस्थिति में साक्षात्कार हुआ सभी आवेदन फार्म में टीप अंकित कर केन्द्रीय टीम को भेज दिए गए है जो कि आगामी समय मे उपयुक्त उम्मीदवारों की घोषणा प्रदेश आप प्रत्यासी चयन समिति करेगी ,केंद्रीय पर्यवेक्षक श्री कठैत ने बताया कि आगामी समय मे प्रत्यासी चयन प्रक्रिया आगामी दो चरणों मे पूर्ण कर ली जावेगी ,कटनी जिले के समस्त वार्डों में आम आदमी पार्टी अपना प्रत्यासी  मैदान में पूरी ताकत से उतारेगी  जनता अब इन दोनों भ्रष्ट पार्टियों से नाता तोड़ रही है अब जनता आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार के जन हितैसी कार्यो से प्रभावित है दिल्ली जैसा विकास कटनी में भी देखना चाहती है पार्टी प्रत्यासी चयन में किसी भी भ्रष्टाचार से लिप्त व्यक्ति को,किसी भी  चरित्रहीन व्यक्ति को टिकट नही देगी पार्टी का प्रत्येक प्रत्यासी साफ सुथरी छवि व निष्ठावान समाज सेवी  होगा श्री कठैत ने कहा कि अभी तक जो भी आवेदन प्राप्त हुए है उनमें युवा व शिक्षित व्यक्तियों ने ज्यादा आवेदन किया है कुल आवेदनों में 8 आवेदन महिलाओं के प्राप्त हुए है 

निश्चित कटनी  बदलाव चाहता है 

जबलपुर संभागीय प्रभारी श्री आशीष सिंगरहा जी ने सभी संभावित प्रत्याशियों को निर्देश देते हुए कहा है कि सभी संभावित प्रत्यासी अपने वार्डों में लोगों से निरंतर मुलाकात कर उनकी समस्याओं को चिन्हित करें व उनके निराकरण करवाएं , जिलाध्यक्ष एडवोकेट सुनील मिश्रा ने बताया कि यह चयन प्रक्रिया के पहले चरण में 10 आवेदन आये थे व दूसरे चरण में 54 आवेदन केंद्रीय पर्यवेक्षक के सामने प्रत्याशियों सहित प्रस्तुत हुए,इससे स्पष्ट है कि कटनी की आम जनता कटनी की सूरत आम आदमी पार्टी के साथ बदलना चाहती है ,हम कटनी के नगर निगम के स्कूलों को दिल्ली की केजरीवाल सरकार की तरह बेहतर करेंगे,सभी विकसित अवैध कालोनियों को सर्व सुविधा युक्त  बनाया जाएगा,आज के इस कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी देवेंद्र गुप्ता,आफत लाल यादव,सफक अहमद कुरैसी,विनोद शर्मा,अफरोज अहमद,अंजुला बजाज, सुरेश जायसवाल,दीपक आजाद,मजीद भाई, विनोद गुप्ता,पिंटू मौर्या, के के कुशवाहा,समीमुद्दीन अंसारी,सोलंकी जी,प्रदीप मोहनानी,संजय छतवानी,अभिषेक बजाज,रामा चतुर्वेदी,नरेंद्र श्रीवास्तव,सब्बीर अहमद सुदामा इडनानी,नसीम सिद्दकि आदि पदाधिकारी जन उपस्थित रहे

अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज महिला मोर्चा कटनी की बैठक संपन्न

कटनी -
अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज महिला मोर्चा की बैठक में सबसे पहले भगवान श्री परशुराम जी मां सरस्वती जी का पूजन कर स्कूल प्रांगण में औषधीय एवं फलदार वृक्षों का रोपण किया उसके बाद कार्यक्रम का संचालन करते हुए आर एस मेमोरियल की प्राचार्यएवं अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज की जिला शिक्षक प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष शशिप्रभा  ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाया सभी सदस्यों ने अपना अपना परिचय देते हुए अपने अपने विचार रखें जैसे कि घरेलू हिंसा रोजगार शिक्षा को लेकर बैठक में चर्चा हुई जिसमें रजनी पांडे जी जो कि गुरुकुल स्कूल की प्राचार्य हैं उन्होंने पहली से आठवीं तक के गरीब ब्राह्मण बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करने की घोषणा की समाजसेवी व अधिवक्ता अंजू रेखा तिवारी ने ब्राम्हण गरीब महिलाओं और बेटियों के केस निशुल्क करने की बात कहीं आराधना तिवारी ने महिला वन स्टॉप सेंटर की जानकारी देते हुए बताया कि आज तक 400 घरों को उनके द्वारा जोड़ा गया अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष मनीषा प्यासी ने बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण केंद्र खोला है जिसमें उन्होंने गरीब ब्राह्मण बेटियों को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करने की बात कही अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के संगठन मंत्री ममता गर्ग ने संगठन को एकजुट होकर काम  करने और संगठित रहने की सलाह दी साथी महिला दिवस के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई जिसमें अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज की जिला उपाध्यक्ष  पूर्णा त्रिपाठी रंजना पाठक अनुपम मिश्रा पार्वती शुक्ला स्नेह लता तिवारी कविता शुक्ला मोनिका शुक्ला पूर्वी पांडे सविता भारद्वाज की उपस्तिथि रही 

तेंदुआ, पेंगोलिन समेत 4वन्यजीवों के शिकारी गिरफ्तार, एसटीएफ की कार्यवाही से हुआ खुलासा

कटनी - जिले का वन विभाग कितना लापरवाह है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगा लीजिए कि क्षेत्र में तेंदुए, पेंगोलिन समेत 4 वन्यजीवों का शिकार कर आरोपी जिले के बाहर निकल गए और कुंडम परियोजना के अधिकारी कर्मचारी को मामले की भनक तक नहीं लगी...। वो तो ग़नीमत रही एसटीएफ की टीम ने अपने सूत्रों की जानकारी मिलने पर एक डिंडौरी जिले से महिला आरोपी समेत 3 लोगो को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया. एसटीएफ के खुलासे के बाद से वन विभाग समेत प्रोजेक्ट अधिकारी-कर्मचारी अपने बचाव के लिए हरकत में आ गए...। डीएफओ की माने तो तेंदुए का शिकार लगभग 25 दिन पूर्व किया गया था जो कि कुंडम परियोजना मंडल मध्य प्रदेश राज्य वन विकास निगम के सिलौंडी परियोजना परिक्षेत्र में आता है जानकारी अनुसार तेंदुए को करंट लगाकर खेत में तेंदुआ को मौत के घाट उतार दिया गया और तेंदुआ की खाल लेकर बेचने के लिए निकल गए जहां एसटीएफ की टीम ने आरोपी मिठाई सिंह उसकी पत्नी केतकी सिंह व भाई राम सिंह को गिरफ्तार कर उनके पास से तेंदुए, पेंगोलिन समेत 4 वन्यजीवों की स्कीन जब्त कर ली।फिलहाल मामले की जांच एसटीएफ के हाथो है लेकिन पूरे मामले से एक बात तो साफ है जिले के वन अधिकारी हो या कुंडम परियोजना मंडल के अधिकारी इन्हें अपने क्षेत्र से कोई मतलब नही यदि होता तो शायद इस तरह घटना सामने नही आती फिलहाल अब देखना ये है ऐसे लापरवाह अधिकारियों पर विभाग के उच्चाधिकारी क्या कार्यवाही करते है।

शनिवार, 6 मार्च 2021

19 मार्च को होने वाले जिला अधिवक्ता संघ कटनी के चुनाव में अधिवक्ताओं ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र जमा किए ।

                          
कटनी- जिला  अधिवक्ता संघ कटनी के चुनाव में आज दिनांक 6 मार्च दिन शनिवार को सायं काल 4:00 बजे तक अंतिम नामांकन प्रक्रिया सूची में चुनाव लड़ने वालों अधिवक्ताओं ने अपने अपने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र जमा किए । अध्यक्ष पद हेतु एडवोकेट संतोष परोहा ,एडवोकेट अमित शुक्ला, एडवोकेट ललित कुमार त्रिपाठी, एडवोकेट मनोज कुमार सोनी एवं एडवोकेट राकेश कुमार यादव ने  अपना नामांकन पत्र दाखिल किया ।इसी तरह सचिव पद हेतु रवि प्रकाश ठाकुर, एडवोकेट अनादि निगम, एडवोकेट अनिल सिंह सैंगर, एडवोकेट मथुरा प्रसाद तिवारी ,एडवोकेट रविंद्र कुमार गुप्ता । उपाध्यक्ष पद हेतु मनोज कुमार गर्ग ,एडवोकेट रविंद्र कुमार जयसवाल ,एडवोकेट राजेश कुमार लखेरा ,एडवोकेट निर्मल कुमार दुबे ,एडवोकेट अजय कुमार पांडे ,एडवोकेट राजेश कुमार मिश्रा । सह-सचिव पद हेतु एडवोकेट शारदा त्रिपाठी, एडवोकेट जीत नारायण जायसवाल ,एडवोकेट सुशील कुमार बड़गैया,एडवोकेट बलराम गुप्ता एडवोकेट कृष्ण कुमार गुप्ता ।कोषाध्यक्ष पद हेतु मीत धवल ,अभिषेक पांडे (मोनू ),दिनेश कुमार निगम। पुस्तकालय प्रभारी पद हेतु विकास कनौजिया, प्रकाश भूमिया ,एडवोकेट संदीप नायक एडवोकेट नानक राम देवानी। एवं कार्यकारिणी सदस्य हेतु एडवोकेट श्रीमती अंजुला सरावगी(बजाज), वीरेंद्र  कुमार मिश्रा ,एडवोकेट मीना सिंह बघेल, अनुज कुमार तिवारी, अजय कुमार जयसवाल , रणजीत चौहान ,एडवोकेट रघुवीर सिंह राजपूत, दुष्यंत गुप्ता, एडवोकेट दिलीप शुक्ला आदि अधिवक्ताओ ने 19 मार्च को होने वाले जिला अधिवक्ता संघ कटनी के चुनाव में विभिन्न पदों के लिए अपने नामांकन पत्र दाखिल किए साथ ही सहायक निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट विपिन द्विवेदी ,एडवोकेट धनेश नायक व निर्वाचन अधिकारी जिला अधिवक्ता संघ कटनी एडवोकेट आर पी चतुर्वेदी ने बताया कि जिला अधिवक्ता संघ कटनी में होने वाले चुनाव में प्रत्येक पदों के लिए बहुकोणी मुकाबला होगा । यह चुनाव निश्चित तौर पर सरल व शांति प्रक्रिया से करवाये जाएंगे।

स्नेह सरोकार कार्यक्रम में एसडीएम विजयराघवगढ़ ने तीन बच्चों को सुपोषित करने की जिम्मेदारी

कटनी - महिला एवं बाल विकास के तत्वाधान में जनपद सभाकक्ष विजयराघवगढ़ में शनिवार को स्नेह सरोकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें विकासखण्ड स्तर के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग संतोष कुमार अग्रवाल द्वारा अपील की गई की सभी विभाग कुपोषण के दंश को समाप्त करने में महिला एवं बाल विकास विभाग को सहयोग प्रदान करे। इस दौरान कुपोषण से मुक्ति के इस अभियान में अनुविभागीय अधिकारी प्रिया चंद्रवात द्वारा 3 अतिकुपोषित बच्चो को सुपोषित करने की जिम्मदारी ली गई। इसके साथ विकास खण्ड स्तर के अन्य अधिकारियों द्वारा कुल 22 बच्चो को सुपोषित करने का जिम्मा लिया गया है। कार्यक्रम में उपस्थित विभाग प्रमुख द्वारा कुपोषित बच्चो की माताओं को पोषण किट का वितरण भी                                                                         किया गया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्व-सहायता समूहों को वितरित करेंगे दो सौ करोड़ रूपये का ऋण

कटनी - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित महिला स्व-सहायता समूहों के सदस्यों को लगभग 200 करोड़ रूपये बैंक ऋण वितरित करेंगे। मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित  होने वाले इस मुख्य समारोह में लगभग 6 हजार से अधिक स्व-सहायता समूह सदस्य महिलाएँ भाग लेंगी। प्रदेश के समस्त जिलों में ग्राम पंचायत स्तर पर समूह सदस्य कार्यक्रम में वर्चुअल शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा इससे पहले भी वर्चुअल कार्यक्रमों में तीन बार सामूहिक ऋण वितरण स्व-सहायता समूहों को किया जा चुका है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान कुछ जिलों के समूह सदस्यों से वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से सीधा संवाद भी करेंगे। समारोह में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया एवं राज्य मंत्री श्री रामखेलावन पटेल भी उपस्थित रहेंगे।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कोरोना काल में ग्रामीण परिवारों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिये लॉकडाउन के समय से लगातार वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है।

म.प्र.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन

इस मिशन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत निर्धन परिवारों की महिला सदस्यों को स्व-सहायता समूहों से जोड़कर उनका सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण किया जा रहा है। आमतौर पर देखने में आता है कि ग्रामीण क्षेत्र में लोग बैंकिंग सेवाओं की प्रक्रियाओं में दस्तावेजीकरण व अन्य औपचारिकताओं की कठिनाई के कारण पात्र होने के बावजूद विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। राज्य सरकार द्वारा इस प्रक्रिया को और सरल करने के उद्देश्य से बैंकों के साथ भी व्यापक स्तर पर समन्वय स्थापित कर स्व-सहायता समूहों के लिये पर्याप्त बैंक ऋण आसानी से उपलब्ध कराने का संकल्प लिया गया है। इसी क्रम में 20 सितम्बर, 23 नवम्बर 2020 और 8 जनवरी 2021 को मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा स्व-सहायता समूहों को बैंक ऋण वितरित किया जा चुका है।

समूहों के बैंक ऋण प्रकरण सॉफ्टवेयर के जरिये प्रस्तुत करने के साथ सघन निगरानी एवं पारदर्शी प्रक्रिया बनाई गई है। वर्ष 2019-20 में समूहों का वार्षिक बैंक ऋण वितरण का लक्ष्य  500 करोड़ रूपये था। 31 मार्च 2020 तक कुल 302 करोड़ का वितरण 44 हजार से अधिक समूहों को किया गया था। वर्ष 2020-21 में समूहों का वार्षिक बैंक ऋण वितरण का लक्ष्य बढ़ाकर 1400 करोड़ रूपये से अधिक किया गया है। इसमें से अभी तक 1215 करोड़ रूपये का वितरण 90 हजार से अधिक समूहों को किया जा चुका है। स्व-सहायता समूहों को ऑन लाइन प्रकरण प्रस्तुत करने एवं स्वीकृत करने में मध्यप्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है।

            अब तक आजीविका मिशन के माध्यम से 36 लाख 53 हजार से अधिक ग्रामीण निर्धन परिवारों को 3 लाख 22 हजार से अधिक स्व-सहायता समूहों से जोड़कर 2616 करोड़ रुपये बैंक ऋण के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की गई है।

अब दिव्यांगजनों, असहाय बुजुर्गों के घरों पर जाकर हो रहा खाद्यान्न वितरण

कटनी - दिव्यांगजनों को असुविधा ना हो और उन्हें सुगमता से शासनप्रशासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेइस दिशा में जिला प्रशासन द्वारा कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने समस्त एडीएम और खाद्य विभाग के अधिकारियों को दिव्यांगजनोंवृद्धजनों और असहाय व्यक्तियों के घरों पर पहुंचकर खाद्यान्न वितरण के निर्देश दिये थे। जिसका क्रियान्वयन खाद्य विभाग द्वारा जमीनी स्तर पर प्रारंभ किया जा चुका है। शनिवार से कार्य की शुरुआत बहोरीबंद और ढीमरखेड़ा क्षेत्र में शुरु हो चुकी है।

            इस विषय पर तत्परता से कार्यवाही करते हुये बहोरीबंद एसडीएम रोहित सिसोनिया ने अपने अनुविभागीय क्षेत्र के लिये कार्ययोजना बनाई। जमीनीस्तर पर अधिकारियों को अलर्ट करते हुये आर्शीवाद अभियान के तहत जरुरतमंद असहायदिव्यांजन और बुजुर्गों के घरों में पहुंचकर खाद्यान्न वितरण करने के स्पष्ट आदेश दिये। इस अभियान की शुरुआत शनिवार को ग्रामीण क्षत्रों में की गई।

            जिसके मद्धेनजर शनिवार को खाद्य विभाग द्वारा बहोरीबंद विकासखण्ड अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में एैसे ही चिन्हित असहायवृद्धजन व दिव्यांगजनों को खाद्यान्न का वितरण किया गया है। जिसमें विभागीय अमले ने उनके घरों पर ही पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही करते हुये पात्रता अनुसार खाद्यान्न वितरण किया। अपने घरों में ही सुगमता से विभागीय अमले द्वारा प्रदाय किये गये खाद्यान्न पर इन हितग्राहियों ने प्रशंसा करते हुये मैदानी स्तर के अमले को स्नेहपूर्वक अपना आर्शीवाद भी दिया है।

इस अभियान को आर्शीवाद अभियान का नाम दिया गया है। जिससे दिव्यांगजनोंवृद्ध और असहायों की मदद की जा सके। साथ ही विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के सतत् प्रयास भी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में जारी है।