मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021
कटनी - अब टूव्हीलर गाड़ियों के सायलेंसर से पटाखे की आवाज आई तो खैर नही
सोमवार, 15 फ़रवरी 2021
आरोपियों से बड़ी मात्रा में जप्त की नशीली दवाएं
7 दिन से लापता युवक का पानी मे तैरता मिला शव, हत्या की जताई जा रही आशंका -
शनिवार, 13 फ़रवरी 2021
जिला न्यायालय में जिला न्यायाधीश ने पीएलवी को वितरित किये प्रशंसा पत्र , न्यायालय परिसर में किया गया पौधारोपण
कटनी - शनिवार को जिला न्यायालय परिसर में विभिन्न गतिविधियों आयोजित हुईं। जिसके अंतर्गत जिला एवं सत्र न्यायाधीश एस0सी0 उपाध्याय ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी से संबद्ध पैरालीगल वालेंटियर्स को प्रशंसा पत्र वितरित किये। यह प्रशंसा पत्र पीएलवी को कोविड-19 वैश्विक महामारी 2020 में लॉकडाउन अवधि के दौरान गरीब और जरूरतमंदों की सहायता एवं सराहनीय कार्य के लिये प्रदान किये गये। इस अवसर पर पीएलव्ही ममता गर्ग, प्रीति सेन, मनीषा प्यासी, आराधना तिवारी, लता खरे, अंजू रेखा तिवारी, अरविंद गुप्ता को जिला न्यायाधीश श्री उपाध्याय ने प्रशंसा पत्र वितरित किए।
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार, पंचज कार्यक्रम के अंतर्गत न्यायालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया। जिसके तहत परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्यामाचरण उपाध्याय ने फलदार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया। साथ ही जिला न्यायालय के अन्य न्यायाधीशगण राजेन्द्र प्रसाद सोनी प्रधान न्यायाधीश, संजीव कुमार पांडे विशेष न्यायाधीश, एडीजे सुशील कुमार, माधुरीराज लाल, सोनल चौरसिया, अनिल कुमार, अभिषेक सिंह, राजेश कुमार श्रीवास्तव, विजय कुमार सोनकर, पल्लवी द्विवेदी, रश्मि वाल्टर, सूर्यप्रकाश शर्मा, दिनेश कुमार नोटिया, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट इंदुकांत तिवारी, मजिस्ट्रेट अजय कुमार यदू, अग्नीन्ध्र द्विवेदी, जिला रजिस्ट्रार राघवेन्द्र पटेल, श्रीकृष्ण बुखारिया, श्वेता शर्मा, अमरीश भरद्वाज, विजया भारती यादव, मुदित लटोरिया आदि की उपस्थिति में न्यायालय परिसर में फलदार, औषधीय पौधों का रोपण किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी के सभागार कक्ष में संजय कस्तवार सचिव तथा मनीष कौशिक जिला विधिक सहायता अधिकारी के निर्देशन में मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिला न्यायाधीश एस0सी0 उपाध्याय एवं प्रधान न्यायाधीश आर0पी0 सोनी ने न्यायालयीन मामलों एवं पारिवारिक मामलों में अधिक से अधिक संख्या में मध्यस्थता के माध्यम से प्रकरण निपटाने के लिए जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया।
उक्त कार्यक्रम के दौरान माननीय मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर से 20 घंटे का ऑन लाइन सामुदायिक मीडिएशन प्रशिक्षण प्राप्त नरेन्द्र कुमार पासी कटनी को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021
716 लाभार्थियों को लगाया गया कोविड-19 वैक्सीन,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुढि़या ने दी जानकारी
दिव्यांगजन सहायक उपकरण के लिये हेल्पलाईन नंबर 15100 पर करें कॉल , 6 दिवसीय शिविरों में हुआ 1600 दिव्यांगजनों का चिन्हांकन
कटनी - मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार, श्यामाचरण उपाध्याय जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी के मार्गदर्शन में एवं जिला प्रशासन कटनी के सहयोग से कटनी जिले की प्रत्येक तहसीलों में दिव्यांग व्यक्तियों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान किए जाने हेतु 6 फरवरी से 11 फरवरी तक 6 दिवसीय विशेष पंजीयन एवं परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संजय कस्तवार तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मनीष कौशिक ने बताया कि उक्त शिविरों के माध्यम से लगभग 1600 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान किए जाने के लिये चिन्हित किया गया। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के प्रयास से मेडिकल कॉलेज जबलपुर में महावीर संस्थान जयपुर द्वारा निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान किए जाने हेतु स्थाई एवं निरंतर केन्द्र स्थापित किया गया है। जिले में आयोजित शिविरों में जिस दिव्यांग व्यक्तियों का पंजीयन नहीं हो पाया है, वे सीधे राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर की हेल्प लाइन नं. 15100 एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी के टेलीफोन नं. 07622-228819 से संपर्क कर रजिस्टेशन करा सकते हैं। उपरोक्त शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी की ओर से पीएलव्ही रेखा अंजू तिवारी, बलराम दास गुप्ता, आशीष चौरसिया, मनीषा प्यासी ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया है।
शनिवार, 6 फ़रवरी 2021
कटनी शहडोल राजमार्ग पर बीच सड़क में बैठकर कांग्रेस पार्टी ने किसानों के समर्थन में किया चक्का जाम
-
कटनी, 11 जुलाई (शुक्रवार रात): कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराडार मोड़ पर शुक्रवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसे ने तीन परिवारों ...
-
कटनी, 11 जुलाई। ढीमरखेड़ा न्यायालय परिसर से पेशी के दौरान एक आरोपी के फरार हो जाने की घटना पुलिस विभाग के लिए भारी पड़ गई। मामले में ड्यूटी...
-
कटनी : सुर्खियों में रहने वाले आईपीएस कटनी जिले के पुलिस कप्तान एक बार फिर चर्चा में हैं। हालिया मामला होली से जुड़ा हुआ है ,कटनी पुलिस विभ...
Popular Posts
|