शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021

ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने बहोरीबन्द व रीठी अस्पताल में ऑक्सीजन बेड की मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री,सांसद एवं जिला कलेक्टर के नाम लिखा पत्र,

कटनी/बहोरीबंद/बाकल :- शहर ही नही अब ग्रामीण क्षेत्रो में भी कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है रोज़ाना ग्रामीण इलाकों से भी लंग्स इंफेक्शन और कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ रहे है।लगातार बढ़ रहे संक्रमण के चलते शहरों में भी स्थिति खराब हैं जहां के अस्पतालों में बेड खाली नही है असपतालो में मनचाहा  रुपियो की मांग की जा रही है।ऐसी स्थिति में ग्रामीण इलाकों के ग़रीब परिवार लाखों रुपये की फीस भरने में असमर्थ है और इलाज़ के अभाव में लोग बेमौत काल के गाल में समा रहे है।वही अब बहोरीबंद व रीठी तहसील क्षेत्र में भी कोरोना महामारी की दूसरी लहर से चलते संक्रमित व्यक्तियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।जिससे अब ग्रामीणों में और अधिक ख़तरा मंडराने लगा है।और ग्रामीण इलाकों के लोग भयभीत है।

वही क्षेत्रीय लोगों की चिंता करते हुए ओबीसी महासभा आंगे आई है।और जिला इकाई कटनी ओबीसी महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राकेश पटेल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री,क्षेत्रीय सांसद एवं जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है।


ओबीसी महासभा ने यह लिखा है पत्र में-

ओबीसी महासभा के प्रदेश कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष भाई ओबीसी राकेश पटेल ने देश,प्रदेश ही नहीं कटनी जिले में भी बढ़ रहे कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री,सांसद खजुराहो लोकसभा क्षेत्र व कटनी कलेक्टर को ओबीसी महासभा ने ग्रामीणों की चिंता करते हुए पत्र लिखा है कि बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहोरीबंद एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रीठी में अतिशीघ्र ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की व्यवस्था कराए जाने हेतु मांग रखी है।पत्र में लिखा है कि वर्तमान समय में बढ़ रहे कोविड-19 के संक्रमण के कारण बहोरीबंद क्षेत्र के अंतर्गत बहुत लोग संक्रमित हुए जिसके कारण कुछ लोगों ने कोरोना की जंग हार कर असमय मृत्यु को प्राप्त किया है। आने वाले समय में ऐसी समस्याएं उत्पन्न ना हो कोरोना संक्रमित मरीजों को स्थानीय स्तर पर व्यवस्थाएं मिले। इस आशा से जन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहोरीबंद एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रीठी में अति शीघ्रऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की व्यवस्था की जाए। जिससे क्षेत्रीय लोगों को तत्काल स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा।साथ ही ग्रामीणों को तुरंत इलाज़ मिल सके और उन्हें शहरों में जाकर ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड़ो के लिए भटकना न पड़े यदि समय रहते यह व्यवस्था कर दी गई तो कोविड-19 के संक्रमण की लड़ाई में हम आसानी से सफलता प्राप्त कर सकेंगे।

कोविड पेशेन्ट्स के उपचार में जुटी स्टाप नर्स ने कहा मुझे यकीन है कि यह लड़ाई हम जरुर जीतेंगे - चांदनी

कटनी -: जिले में कोविड-19 के मरीजों को उपचार उपलब्ध कराने हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। इस कार्य में जहां प्रशासनिक अमला मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा है। वहीं संक्रमित मरीजों को उपचार सेवायें उपलब्ध कराकर चिकित्सीय अमला भी दिन रात अपना दायित्व निभा रहे हैं। जिले के नागरिकों को कोविड-19 संक्रमण से बचाने और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने वाले इन लोकसेवकों का योगदान सराहनीय है।

            एैसी ही कोरोना योद्धा हैं जिला चिकित्सालय में स्टाफ नर्स के रुप में चांदनी बडगैंयां। जो निरंतर जिला चिकित्सालय में कोविड पॉजीटिव मरीजों की सेवा में तत्पर हैं। चांदनी ने बताया कि वे 25 मार्च 2020 से कोविड वार्ड में इंचार्ज कोविड का कार्य कर रहीं हैं। इस कार्य को चांदनी ने निष्ठापूर्वक सम्पादित करते हुऐ विगत एक वर्ष में 680 मरीजों को उपचार में अपना सहयोग प्रदान किया है। स्टाफ नर्स चांदनी बडगैंया वर्तमान में भी कोविड वार्ड में इंचार्ज के रूप में कार्य अपनी ड्यूटी पर उसी उत्साह और मनोबल के साथ कार्य में जुटी हुई हैं। चांदनी प्रतिदिन अपना कार्य लगभग 08-10 घंटे तक करती हैं। आकस्मिक ड्यूटी होने पर 24 घंटे ड्यूटी करते हुऐ मरीजों को समुचित उपचार एवं प्रबंधन की जिम्मेदारी निभा रही हैं।

            चांदनी कहती हैं कि आपकी सेवा आपके उपचार में हम सभी चिकित्सा क्षेत्र के लोग तत्परता से लगे हुये हैं। आग्रह है कि आप भी कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन करें। कोरोना के प्रारंभिक लक्षण दिखने पर बिना डरे अपनी जांच करायें। मुझे यकीन है कि यह लड़ाई हम जरुर जीतेंगे।

पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने कहा कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन पड़ेगा भारी , बिना मास्क लगाये घूमने पर 250 वाहन मालिकों को जारी किया गया वैधानिक कार्यवाही का नोटिस

कटनी 
-: पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन में लॉकडाउन अवधि में बिना मास्क लगाये व्यक्तियों के अनावश्यक घूमने और दो पहिया व चार पहिया वाहनों में अनुमति संख्या से अधिक सवारियों के चलने पर कटनी शहर में लगे सीसी टीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है।

            पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कटनी सीमान्तर्गत लॉकडाउन नियमो के उल्लंघन करने वाले तथा बिना मास्क शहर में भ्रमण करने वाले वाहन चालकों पर थाना यातायात द्वारा आरटीओ कार्यालय कटनी के माध्यम से कार्यवाही की गई है। जिसके प्रथम चरण में अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कटनी द्वारा 250 वाहन चालकों को लाइसेंस अथवा रजिस्ट्रेशन निलंबन की कार्यवाही के लिये कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जारी नोटिस में उल्लेख किया गया कि संबंधित बिना मास्क के घूम रहे थे और आपके द्वारां जुर्माना भरा गया है। आपे इस प्रकार वाहन का प्रयोग और ड्राईविंग लायसेन्स के दुरुपयोग से लोगों के जानमाल को क्षति हो सकती थी। वाहन के इस प्रकार खतरनाक प्रयोग कोरोना संक्रमण से आपको या आम जनता के जानमाल को हानि पहुंचा सकता हैजो मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 19(घ) एवं 53 के तहत दण्डनीय है। आप अपना कारण स्पष्ट करें।

           

जारी नोटिस में संबंधितों को लायसेन्स / रजिस्ट्रेशन के समय मेडिकल फार्म में फिटनेसआरटीपीसी टेस्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिये कहा गया है। नोटिस में यह भी कहा गया है कि वर्तमान में यह रिपोर्ट बिना मास्क के जब आप वाहन चला रहे थेतो आपसे अपेक्षा कानूनी रुप से की जा रही है कि आप उस समय की आरटीपीसी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंजिस समय आपका चालान हुआ था। जिससे यह स्पष्ट हो सके कि आपके द्वारा कोरोना संक्रमण का फैलाव नहीं किया गया है और लोगों की जानमाल को क्षति नहीं पहुंची है।

            इस संबंध में संबंधितों को तत्काल अपना उत्तर संबंधित थाने में प्रस्तुत करने के निर्देश जारी नोटिस में अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कटनी द्वारा दिये गये हैं। उत्तर ना देने पर यह समझा जायेगा कि संबंधित द्वारा अपनी गलती स्वीकार कर ली है तथा उनके उपर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

ऑफ लाइन पॉजिटिव तो ऑनलाइन नेगटिव आई कोविड 19 रिपोर्ट ,अब कोरोना वॉलेंटियर परेशान -: बड़ी चूक

कटनी -: वैसे तो पूरे देश मेे बहुत से कोरोना वोलेंटियर्स समाज सेवा के कार्य मे लगे हुए  हैं और जान जोशिम में डालकर काम कर रहे है । 

ऐसा ही एक कोरोना वोलेंटियर ढीमरखेड़ा के सिलौड़ी क्षेत्र में भी है जो कोरोना काल मे मन लागकर काम रहा है  । जिसने कुछ दिन पूर्व ही गांव में कोविड 19 जांच टीम द्वारा जांच की जा रही जिसमे ग्रामीण डर रहे थे जिन्हें जागरुक करने के उद्देश्य से प्रदीप आगे आकर पहले अपना टेस्ट कराया जिसके बाद ग्रामीणों ने भी भय त्यागकर कोविड 19 टेस्ट करवाना शुरू कर दिया। 

लेकिन कुछ ही दिन बाद कोविड 19 कि रिपोर्ट आई जिसे देख सभी लोग भौचक्के रह गए जिस कोरोना वोलेंटियर ने पहले आकर अपनी जांच करवाई थी उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव और नेगेटिव दोनो ही आई ।

ये हम नही कोविड 19 रिपोर्ट ऑनलाइन पोर्टल पर नेगेटिव और ऑफलाइन कागजो पर पॉजिटिव दर्शा रही है जिसे देख वॉलेंटियर प्रदीप सर पकड़ कर बैठ गए 

हालांकि प्रदीप का कहना हैं कि उसे कोविड 19 के कोई भी लक्षण नही समझ आ रहे है परन्तु ये दो तरह की रिपोर्ट सर का दर्द जरूर बन गई है।।

प्रदीप का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद लगभग सभी संबधित अधिकारियों से बात कर ली पर इसका कोई समाधान नही निकला । अब वो करे तो करे का हालांकि अब ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है । और बचाव हर उपाय कर रहे है जिससे आगे जाकर कोई समस्या न हो।

प्रदीप ने सभी संबधित अधिकारियों के साथ साथ सी एम हेल्पलाइन 181 पर भी शिकायत दर्ज करवाई है । अब देखते हैं होता क्या है।

आपदा में अवसर तलाश रहे मिसिज आडवाणी पर एफ आई आर दर्ज ,तहसीलदार नजूल की कार्यवाही

कटनी -: एक ओर जहाँ पूरा देश कोरोना महामारी के संकट में जूझ रहा है वही कुछ लोग इस आपदा के माहौल में भी अवसर की तलाश में लगे हुए । कुछ सामाजिक संगठन व व्यक्ति लोगो की सेवा में लगे हुए वही कुछ लोग सिर्फ अपनी स्वार्थसिद्धि में व्यस्त हैं 

वही आज मध्यप्रदेश के कटनी जिले में कुछ लोग पुनर्वास की भूमि पर  निर्माण कार्य करवा रहे थे जिसकी सूचना तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव को होने पर राजस्व निरीक्षक से जांच करने का आदेश दिया जिसके बाद मौके पर शिकायत सही पाए जाने पर निवासी  हाउसिंग बोर्ड माधवनगर निवासी रोशनी आडवाणी पति विजय कुमार आडवाणी पर धारा 144 के उल्लंघन पर  188 IPC के तहत थाना माधवनगर में FIR दर्ज करवाई गई।।

नोटिस चस्पा कर प्राइवेट हॉस्पिटल ने बताई ऑक्सीजन की कमी,मरीजो को भर्ती न करने की अपील

कटनी -: मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन की कमी के हाल जानना है तो आप कटनी जिले आ जाइए जहां ऑक्सीजन की कमी इस कदर है कि अब प्राइवेट हॉस्पिटल भी अपने हाथ खड़े करते हुए मरीजो को भर्ती नही करने का नोटिस चस्पा कर दिए पूरा मामला कटनी जिले के श्री राम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का जहां ये नोटिस चस्पा है आप भी जाने पूरा मामला.... 

          ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीज नहीं होंगे भर्ती जी, हां ऐसी ही एक सूचना कटनी के श्री राम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में चश्पा है, सरकार के दावो की पोल खोलती यह तस्वीर मरीजों के लिए और उनके परिजनों के लिए बहुत ही चिंता का विषय है...जहां एक तरफ प्रदेश सरकार एक ऑक्सीजन टैंकर भेज खुद की पीठ थपथपा रही है वही हॉस्पिटल के बाहर लगे नोटिस जिला प्रशासन से लेकर प्रदेश सरकार के मंत्रियों को आईना दिखाने का काम कर रहा है और उनकी सच्चाई सामने ला रही है।

              हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के परिजन की माने तो प्राइवेट वालो को ऑक्सीजन उपलब्ध नही कराए जा रहे मैंने तहसीलदार को आवेदन पत्र भी दिया लेकिन उन्होंने साइन नही किए वो बोले रहे है अभी ऑक्सीजन सिलेंडर पहले कोविड मरीजो दिया जा रहा है बाद में देखा जाएगा अब मेरे मरीज की हालत गंभीर है बताइये मैं क्या करूं। श्री राम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर की माने तो उन्हें जरूरत के सिर्फ आधे ऑक्सीजन सिलेंडर ही मिल रहे हैं जिसके कारण में परेशानी हो रही है और हॉस्पिटल में लगभग 8 सिलेंडरों की आवश्यकता होती है लेकिन चार से पांच ही सिलेंडर उपलब्ध हो रहे हैं जिसके कारण अस्पताल प्रबंधन और मरीजों को परेशानी होती है हॉस्पिटल में ऑक्सीजन के कारण भीड़ भी लगती हैं इसी कारण सूचना चश्पा की गई है।

        जिले में ऑक्सीजन को लेकर नायब तहसीलदार ने बताया कि प्राइवेट हॉस्पिटल में सिलेंडर पर्याप्त मात्रा में दिए जा रहे है यदि कोई समस्या आ रही है तो निराकरण कराया जाएगा वो आरोप क्यो लगा रहे है इसका पता लगा जाएगा....जिले में ऑक्सीजन की कमी का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी ऑक्सीजन की कमी को लेकर कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो चुके हैं लेकिन जिला प्रशासन पूर्व में घटनाओ से कोई सबक नही ले सका शायद यही कारण है कि जिले में आज भी हालात जस के तस बने हुए हैं..

बड़े अखबार का बड़ा कारनामा, अपनी कलम से लिख दी जिंदा आदमी की मौत की खबर , युवक ने दी सोशल मीडिया पर अपने जिंदा होने की सफाई

कटनी -: दिन प्रतिदिन घट रही चैंनल व अखबारों विश्वनीयता की वजह कही TRP और नम्बर वन बनने की होड़ तो नही। कुछ दिनों से देखने आ रहा कि लगातार अखबार हो या चेन्नल पर लोगो की विश्वनीयता खत्म सी होती जा रही है इसकी एक वजह ये भी की अब TRP और नम्बर वन  बनने की होड़ जनसरोकार की पत्रकारिता को पीछे छोड़ रही है। 

आज की ये खबर है मध्यप्रदेश के जाने माने अखबार की है जिसके 29 अप्रेल 2021 अंक की जिसने कटनी जिले के एक वकील विष्णु वाजपेयी के निधन की चार लाइन लिख जिले में सुर्खिया बटोर ली। जिसके बाद तो लोगो ने सोशल मीडिया पर ही अपनी संवेदनायें जाहिर करना शुरू की 

हालांकि खबर देखते ही एडवोकेट विष्णु वाजपेयी ने अपने फेसबुक पर अपने जिंदा होने की सफाई देते नजर आए और लिखा है कि -: आज अखबार में मेरे स्वर्ग सिधारने की खबर प्रकाशित हुई है जो पूर्णतः गलत भ्रामक है ।दोस्तो 

         मैं आप सभी मित्रों के आशीर्वाद स्नेह से स्वस्थ हूँ आपका प्यार ही मेरी ताउम्र की पूंजी है । सभी शुभचिंतक भाई मित्रो परिजनों को धन्यवाद 

जिसके बाद लोगो ने एडवोकेट वाजपेयी के इस पोस्ट पर तरह तरह के कमेंट करते नजर आए जिसमे पत्रकारिता को कटघडे में खड़ा कर दिया है।



प्रदेश में 1 मई से प्रारंभ नहीं हो सकेगा 18 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन, 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन निरंतर जारी रहेगा

मध्यप्रदेश -: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों का कोरोना वैक्सीनेशन अभियान प्रारंभ किया जाना था, परंतु वैक्सीन निर्माता कंपनियों से वैक्सीन प्राप्त नहीं होने के कारण यह अभियान 1 मई से प्रारंभ नहीं किया जा सकेगा। प्रदेश में 3 मई को वैक्सीन के डोसेज मिलने की संभावना है, तदनुसार वैक्सीनेशन कार्य किया जाएगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों के वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर जारी रहेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना टीकाकरण कार्य की समीक्षा कर रहे थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान तथा सभी संबंधित उपस्थित थे।

नि:शुल्क लगाया जाएगा टीका

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोरोना का टीका 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को भी नि:शुल्क लगाया जाएगा। जैसे-जैसे निर्माता कंपनियों से वैक्सीन के डोज़ प्राप्त होंगे, वैसे वैसे टीकाकरण किया जाएगा।

अस्पतालों में न लगाई जाये वैक्सीन

मुख्यमंत्र चौहान ने निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर वैक्सीनेशन के लिए नए केंद्र स्थापित किए जायें, अस्पतालों में वैक्सीनेशन कार्य नहीं किया जाए।

अब तक 80 लाख 66 हजार 980 डोज़ लगाए गए

प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के 28 अप्रैल तक 80 लाख 66 हजार 980 डोज़ लगाए गये हैं, जिनमें से 70 लाख 19 हज़ार 763 फर्स्ट तथा 10 लाख 47 हज़ार 217 सेकंड डोज़ लगाए गए हैं। वैक्सीनेशन कार्य में 7 लाख 53 हजार 333 स्वास्थ्य कर्मियों को, 6 लाख 54 हजार 268 फ्रंट लाइन वर्कर्स को, 45 से 59 वर्ष के बीच के 33 लाख 26 हजार 172 व्यक्तियों को तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के 33 लाख 33 हजार 207 व्यक्तियों को वैक्सीन डोज लगाए गए हैं।

जिले की Nkj थाना पुलिस द्वारा कोरोना कर्फ़्यू का उल्लंघन करने वालो से वसूले गए 10600 रुपये ,धार्मिक स्थानों पर नोटिश चस्पा दी समझाइश।

कटनी -: जहां एक ओर जिले कोरोना संक्रमण काम होने का नाम नही ले रहा वही लोग है कि किसी न किसी बहाने से बाहर घूमने का मौका नही छोड़ते । 

इस दरम्यान कलेक्टर कटनी ने भी आज कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है। जिसके बाद आज फिर nkj थाना प्रभारी द्वारा धार्मिक स्थलों में ,चौराहों में नोटिश चस्पा कर लोगो को हिदायत दी है कि कोई भी भीड़ इकट्ठी न करे व फालतू सड़को पर घूमने न निकलने वरना पुलिस द्वारा सख्ती के साथ कार्यवाही की जाएगी। 

थाना क्षेत्र के तिलक कॉलेज मोड़ के पास चेकपोस्ट पर अनावश्यक घूमने  83 लोगो से 10600 रुपये  जुर्माने का तौर पर बसूली गए हैं जिसमे 4 मोटर व्हीकल एक्ट के तरह व 79 बिनामास्क घूमने वालो से जुर्माना लिया गया है वही 20 लोगो को खुली जेल वाहन में बैठाया गया।

गुरुवार, 29 अप्रैल 2021

कोरोना संक्रमण के दौरान आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी करने वालो की दे जानकारी ,पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने जारी किया टोलफ्री नम्बर -: कटनी

कटनी -:जिले में कही भी आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी करने वालो की सूचना देने के लिए विशेष हेल्पलाइन नम्बर 7587633268 जारी किया है जिसमे जिले के नागरिक अपनी सूचना दे सकते है ।

                 पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने जिलेवासियों से अपील की है कि जिले में कही भी किसी भी प्रकार कालाबाजारी हो रही जिसमे निर्धारित रेट से ज्यादा दाम पर आवश्यक वस्तुओं की बिक्री कर रहा हो। विशेष हेल्पलाइन नम्बर 7587633268 पर जानकारी दे सकता है। जिसमे सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पहचान गोपनीय रखा जाएगा।।

हालांकि इनदिनों कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने के कारण कोरोना संक्रमण इलाज में लगने वाली आवश्यक दवाइयों व बाजार बंद होने की वजह से खाद्य सामग्रियों के दामो  को ज्यादा दामो पर बेची जा सकती है । शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइंस के विरुद्ध यदि किसी दुकानदार या मेडिकल एजेंसियों ,किसी व्यक्ति द्वारा आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी करना पाया जाता है तो संबधित के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कठोर कार्यवाही की जाएगी।।

सावधान -: सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए बगैर मास्क लगाए वाहन चालकों को भेजा नोटिस

       
कटनी -: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सार्वजनिक स्थलों पर मास्क लगाया जाना अनिवार्य है। बावजूद इसके कुछ लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं। पुलिस ने एैसे लोगों को नोटिस भेजा है, जिनके द्वारा शहर में आने के दौरान मास्क नहीं लगाया गया था, ये सभी लोग पुलिस विभाग द्वारा शहर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

        पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम के सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाए गए वाहन चालकों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम और मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं में वैधानिक कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने चिन्हित वाहन चालकों के खिलाफ नोटिस जारी किया है। ये वाहन चालक बिना मास्क के घूम रहे थे। इनमे कुछ लोग को घूमने की फ्रेकवेसी बहुत देखी गई। वाहन चालकों से पूछा गया है कि बार-बार घर से बाहर क्यों जा रहे हैं। संतोषजनक कारण नहीं होने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। बिना मास्क के सीसीटीवी में दिख रहे उनके वाहन जप्त किए जाएंगे।

कलेक्टर और एसपी ने नगर निगम अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों का किया भ्रमण,कोरोना कर्फ्यू की व्यवस्थाओं का लिया जायजा,नागरिकों को कोविड-19 प्रोटोकॉल्स का पालन करने दी समझाईश

कटनी -: कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिये जिला प्रशासन द्वारा अब 8 मई की सुबह 6 बजे तक के लिये कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया है। इसकी रोकथाम के लिये जिला प्रशासन द्वारा हर स्तर पर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। गुरुवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने संयुक्त रुप से शहर में बनाये गये माईक्रो कंटेनमेन्ट जोन का निरीक्षण किया। साथ ही स्थानीयजनों को कोविड-19 प्रोटोकॉल्स का पालन करने की समझाईश दी गई।

            अपने विजिट की शुरुआत वरिष्ठ अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा माधवनगर गेट से की गई। इसके बाद सभी शांति नगर पहुंचे, जहां बनाये गये माईक्रो कंटेनमेन्ट जोन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही स्थानीय जनों को अनाउंसमेन्ट सिस्टम के माध्यम से समझाईश दी और बिना अत्यावश्यक कार्य के यहां-वहां घूमने पर की जाने वाली वैधानिक कार्यवाही के विषय में भी बताया।

            इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि आपकी सुरक्षा के लिये ही प्रशासन द्वारा कार्य किया जा रहा है। इसलिये आप लोग कोविड प्रोटोकॉल और कोरोना कर्फ्यू के नियमों का पालन करें। अनावश्यक घूमते पाये जाने वाले और बिना मास्क के घूमने वालों की सूची हम तैयार कर रहे हैं।

            शांति नगर के बाद डायमण्ड स्कूल के पास बनाये गये माईक्रो कंटेनमेन्ट जोन का निरीक्षण कलेक्टर और एसपी ने किया। उन्होने कहा कि इस कार्य के लिये तैनात किया गया अमला माईक्रो कंटेमेन्ट जोन के लिये निर्धारित प्रोटोकॉल्स का पालन कराये। द्वारिका सिटी कॉलोनी में भी प्रशासन की टीम पहुंची। जहां कलेक्टर ने अनाउंसमेन्ट सिस्टम के माध्यम से लोगों को ताकीद दी कि सतर्कता बरतें, मास्क का उपयोग करें, दो गज दूरी का पालन करें और अनावश्यक यहां वहां ना घूमें। यदि आप अनावश्यक घूमते पाये जायेंगे, तो वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। साथ ही कॉलोनी के निवासियों द्वारा सतर्कता नहीं बरती गई, तो हम कॉलोनी में भी ताला लगायेंगे।

            इस दौरान पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने भी सतर्कता बरतने और लक्षण दिखने पर जांच कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि यदि आपके मोहल्ले, पड़ोस में कोई व्यकित एैसा है जिसमें लक्षण हैं, और वह जांच नहीं करा रहा है, तो उसकी सूचना आप पुलिस कंट्रोल रुम या संबंधित थाने के थाना प्रभारी को दे सकते हैं। आपका नाम गोपनीय रखा जायेगा।

            कलेक्टर, एसपी ने विजिट के दौरान बाबा माधवशाह अस्पताल भी पहुंचे, जहां उनके द्वारा अस्पताल प्रबंधन के लोगों से बात की गई। साथ ही उपचाररत मरीजों के बारे में जानकारी ली गई।  इस दौरान सभी से कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन करने का आग्रह किया। उन्होने कहा कि सतर्कता ही बचाव है। इसलिये मास्क लगाना, दो गज दूरी का पालन करना और बार-बार हाथों की सफाई करना बेहद जरुरी है। कोरोना कर्फ्यू संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिये बढ़ाया गया है। हम सभी इसका अनुशासन के साथ पालन करें।

            अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, एसडीएम बलबीर रमन, सीएसपी शशिकांत शुक्ला, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव सहित संबंधित थानों के थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।

जिले में फिर बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू ,कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किये आदेश

कटनी-: कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट प्रियंक मिश्रा ने कोविड-19 के बढ़ते हुये संक्रमण के दृष्टिगत जारी गृह विभाग के दिशा-निर्देशों के तहत एवं जिला क्राईसिस मैनेजमेन्ट ग्रुप के सदस्यों से चर्चा तथा लिये गये निर्णय के अनुसार गुरुवार को प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रियंक मिश्रा द्वारा इस संबंध में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत नवीन प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है।

गुरुवार को जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के तहत संपूर्ण कटनी जिले (नगरीय एवं ग्रामीण) में 8 मई की प्रातः 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू घोषित किया गया है। इस दौरान समस्त प्रतिष्ठान बंद रहेंगें एवं सामान्य आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे। समस्त सामाजिक, राजनैतिक, खेल, शैक्षणिक, धार्मिक मनोरंजन, समारोह एवं अन्य बड़े जमावड़े को भी आदेश के तहत प्रतिबंधित किया गया है। समस्त होटल, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल एवं समस्त शराब की दुकाने (देशी, अंगेजी), बार, भांग एवं भांग घोटा की दुकान आदि पूर्णतः बंद रहेंगें। सार्वजनिक स्थलों पर थूकना, शराब, पान, गुटखा सेवन करना प्रतिबंधित रहेगा। समस्त शासकीय, आशासकीय कार्यालय, न्यायालय भी बंद रहेंगे।

कोरोना कर्फ्यू के बंधनों से यह गतिविधियां रहेंगी मुक्त

इस आदेश के तहत लॉकडाउन अवधि में जिन गतिविधियों को कोरोना कर्फ्यू के बंधनो से मुक्त रखा गया है उनमें -

आदेश के तहत केन्द्र सरकार के एैसे कार्यालय जो अत्यावश्यक सेवायें प्रदान नहीं करते हैं, एैसे कार्यालय 10 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ कार्यालय संचालित किये जा सकते हैं। अत्यावश्यक सेवायें प्रदान करने वाले शासकीय कार्यालयों को छोड़कर शेष कार्यालय 10 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ संचालित किये जायेंगे। अत्यावश्यक सेवाओं में जिला कलेक्ट्रेट, पुलिस विभाग, आपदा प्रबंधन, फायर, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, जेल, राजस्व, पेयजल आपूर्ति, नगरीय प्रशासन, ग्रामीण विकास, विद्युत प्रदाय, सार्वजनिक परिवहन, कोषालय, कोविड ड्यूटी आदि सम्मिलित हैं।

इसी प्रकार आईटी कंपनियों, बीपीओ/मोबाईल कंपनियों का सपेार्ट स्टाफ एवं यूनिट्स को छोड़कर शेष निजी कार्यालय भी 10 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ ही अपना कार्य संपादित कर सकेंगे। 10 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति के लिये निर्धारित कार्यालयों के संचालन में बंधन अुसार शेष कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम कर सकेंगे।

अन्य राज्यों एवं जिलों में माल तथा सेवाओं का आवागमन, अस्पताल, नर्सिंग होम, मेडिकल इंन्श्योरेन्स कम्पनीज, अन्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाओं को बंधनों से मुक्त रखा गया है। वहीं केमिस्ट, किराना दुकानें (केवल होम डिलेवरी के लिये), रेस्टॉरेन्ट (केवल टेक हेोम डिलेवरी के लिये), पेट्रोल पम्प, बैंक संस्थान एवं एटीएम को आदेश के तहत मुक्त रखा गया है।

औद्योगिक इकाईयों के अधिकृत कर्मचारियों का आवामन, जिन्हें जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा पहचान पत्र जारी किया गया हो, वे इस आदेश के तहत मुक्त रहेंगे। सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानें बंद रहेंगी। जिन व्यक्तियों को इस महीने का राशन प्राप्त नहीं हुआ है, उन्हें ग्राम पंचायत के द्वारा द्वार प्रदाय के माध्यम से राशन वितरित किया जायेगा।

कंस्ट्रक्शन गतिविधियों के तहत यदि मजदूर कंस्ट्रक्शन साईट या परिसर में रुके हों, संचालित हो सकेंगी।

मनरेगा के कार्य - यह सुनिश्चित हो कि, समस्त ग्राम पंचायतों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अपने क्षेत्रीय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व/इंसीडेन्ट कमाण्डर के द्वारा अनुमति उपरांत ही मनरेगा के अन्तर्गत कार्य संचालित हों, अगर कार्य अवधि के दौरान कोई भी व्यक्ति कोविड संक्रमित पाया जाता है, तो कार्य तत्काल बंद कर दिया जायेगा।

इसके साथ ही कृषि संबंधी सेवायें जैसे कृषि उपज मण्डी, पीडीएस की दुकानें, उपार्जन केन्द्र, खाद बीज, कीटनाशक दवायें, कस्टम हायरिंग सेन्टर्स और कृषि यंत्र की दुकानों को भी आदेश के तहत छूट प्रदान की गई है।

परीक्षा केन्द्र आने एवं जाने वाले प्रशिक्षार्थी तथा परीक्षा केन्द्र एवं परीक्षा आयोजन से जुड़े कर्मी, अधिकारीगण इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे, परंतु उन्हें अपने साथ पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा। इसी प्रकार अस्पताल, नर्सिंग होम और टीकाकरण हेतु आवागमन कर रहे नागरिक (टोकन दिखाने पर) तथा कर्मी इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे, परंतु संबंधित को अपने साथ पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा।

इसी प्रकार अन्य राज्यों से राष्ट्रीय राजमार्ग, स्टेट हाईवे से माल, सेवाओं का आवागमन (बायपास से होते हुये) परिवहन, लोडिंग व अनलोडिंग कार्य में छूट रहेगी।

रेल्वे स्टेशन से आवागमन का प्रबंध इस रीति अनुसार किया जायेगा जैसा कि जिला परिवहन अधिकारी द्वारा नियत किया जायेगा। आईटी कंपनियों, बीपीओ, मोबाईल कंपनियों का सपोर्ट स्टाफ एवं यूनिट भी इस प्रतिबंध से मुक्त रखे गये हैं।

मेडिकल इमरजेन्सी हेतु आवागमन (एंबुलेन्स, फायर ब्रिगेड सेवायें एवं शव वाहन) इस प्रतिबंधात्म्क आदेश से मुक्त रहेंगे। इस आदेश के तहत सब्जी/फल विक्रेता के थोक एवं फुटकर व्यापार, दूध की व्यवस्था के लिये आयुक्त नगर पालिक निगम कटनी को अधिकृत किया गया है। इस संबंध में पृथक से आदेश जारी किया जायेगा।

समस्त गैस एजेंसियां अपने निर्धारित समय पर खुली रहेंगी। गोडाउन से गैस का वितरण नही किया जायेगा। गोडाउन से गैस की होम डिलेवरी किये जाने की छूट रहेगी। प्लांट से गोडाउन तक पहुचने हेतु उपयोग में आने वाले वाहनों को आने जाने छूट रहेगी।

जिले में धार्मिक स्थलों पर आमजन का आना जाना प्रतिबंधित होगा। मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरूद्वारा आदि की समिति के पुजारी, मौलवी, पादरी, ज्ञानीजी (05 की संख्या से कम) द्वारा पूजा पाठ की जा सकेगी। अन्य विशेष परिस्थितियों में अनुमति हेतु क्षेत्राधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व/इंसीडेंट कमाण्डर को अधिकृत किया गया है।

            समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, थाना प्रभारी, नगर पालिक निगम, सोशल डिस्टेंसिंग प्रणाली को दुकानो एवं अन्य संस्थानो में सुनिश्चित करने हेतु अपने स्तर से दल गठित कर सतत निगरानी रखेंगे एवं पालन न करने पर संबंधित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।

            इस आदेश के उल्लंघन पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से धारा 60 के तहत यथास्थिति दाण्डिक एवं अभियोजन की कार्यवाही की जायेगी।

            इस आदेश का पालन कराने के लिये समस्त कार्यपालक दण्डाधिकारी, सहायक उपनिरीक्षक अथवा उससें वरिष्ठ पुलिस कर्मी, समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी/नगर पंचायत एवं नगर निगम के सहायक आयुक्त अथवा इससे वरिष्ठ अधिकारी दण्ड अधिरोपित करने एवं दण्ड की राशि वसूलने हेतु अधिकृत होंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगा।

कोविड़ 19 संक्रमित मरीजो के इलाज लिए शादी के पैसों को दोनों बेटियों सहित जाकर पिता ने किया दान

नीमच -: जब मन किसी अनजाने की पीड़ा को भी महसूस करने लगे तो इंसान खुद की खुशियों को भी दरकिनार कर देता है। इसका एक उदाहरण दिया है नीमच के चंपालाल गुर्जर ने। 

इन्होंने अपनी बेटियों की शादी में खर्च होने वाले दो लाख रुपये प्रशासन को दिए हैं, ताकि कोरोना पीड़ितों के इलाज में मदद हो सके।

चंपालाल गुर्जर की दोनों बेटी अन्नू और मन्नू की शादी 30 अप्रैल को तय थी। लेकिन कोरोना संक्रमण और गाइड लाइन के कारण यह शादी अब परिवार के सदस्यों में ही सीमित रह गई, तो उन्होंने बचे हुए पैसे कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन और दवाइयों में इस्तेमाल के लिए प्रशासन को दे दिए।

कलेक्टर मंयक अग्रवाल ने चंपालाल गुर्जर और उनकी बेटियों की पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस समय पूरा देश इस महामारी से लड़ रहा है। कहीं पर बेड्स, दवाइयों और ऑक्सीजन की दिक्कत है। हम जिस भी रूप में लोगों की मदद कर सकते हैं, हमें उनकी मदद करनी चाहिए।

बुधवार, 28 अप्रैल 2021

7 मई तक कोरोना कर्फ्यू का करायें कड़ाई से पालन , कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ना जरूरी - मुख्यमंत्री चौहान ने की अपील

मप्र -: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने से ही कोरोना पर विजय पाई जा सकती है। प्रदेश एक्टिव केसेस में देश में 7 वें नंबर से बेहतर स्थिति में होकर 11 वें नंबर पर आ गया है। परंतु कोरोना का स्वरूप कब क्या रूप ले ले इसलिए हमें संभलकर चलना होगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान #Corona नियंत्रण के संबंध में आज कोविड प्रभारी मंत्रियों, कमिश्नर, कलेक्टर्स, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक एवं जिले में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से वर्चुअली चर्चा कर रहे थे।

रणनीति -:

सभी मरीजों की सेम्पलिंग, टेस्टिंग और 24 घंटे में रिपोर्ट।

होम आइसोलेशन की नियमित मॉनिटरिंग।

कोविड केयर सेंटर की स्थापना और संचालन।

अस्पतालों में बेड्स, ऑक्सीजन, इंजेक्शन और दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता।

अधिक से अधिक लोगों का कोविड टीकाकरण।

कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन।

रोग-प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि के उपाय।

जन-जागरूकता, किल कोरोना अभियान।

पॉजिटिव मरीजों की दर घटी- रिकवरी रेट में वृद्धि

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की दर लगातार घट रही है। मंगलवार को यह दर 22.76 प्रतिशत थी। जो आज घटकर कर 21.71 प्रतिशत हो गई है। इसके साथ ही रिकवरी दर में लगातार वृद्धि हुई है। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर लगातार बढ़ रही है। गत 23 अप्रैल को रिकवरी दर 80.41 प्रतिशत थी जो बढ़कर 81.75 प्रतिशत हो गयी है। इसके साथ रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है, जो कल तक कुल 11 हजार 577 थी। आज 14 हजार 156 हो गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि प्रदेश के एक्टिव प्रकरण में आज पहली बार कमी देखने को मिली है। कल तक 94 हजार 276 एक्टिव प्रकरण थे, जो आज घटकर 92 हजार 773 हो गए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि प्रदेश के छिंदवाड़ा, शाजापुर, पन्ना, आगर-मालवा, उमरिया, कटनी, अनूपपुर, गुना, देवास एवं बड़वानी ऐसे 10 जिले हैं जहाँ प्रतिदिन नए पॉजिटिव केसों में कमी आई है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के कुछ जिलों में नए पॉजिटिव केस निरंतर बढ़ रहे हैं। प्रदेश के इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में इन केसों में निरंतर वृद्धि हो रही है। राज्य सरकार का प्रयास है कि सभी जिलों में ऑक्सीजन और इंजेक्शन का आवश्यकतानुसार वितरण किया जा सके।

कोरोना कर्फ्यू का करायें कड़ाई से पालन

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रभारी अधिकारियों से कहा कि संक्रमण की चेन तोड़ने में सबसे ज्यादा कारगर उपाय कोरोना कर्फ्यू है। जनता को प्रेरित कर इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। जनता कर्फ्यू कोई लॉकडाउन नहीं है, जनता द्वारा स्वयं संक्रमण से सुरक्षा के लिए लिया गया निर्णय है। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है प्रदेश के लगभग 90 प्रतिशत ग्राम पंचायतें, अपने गाँवों में कोरोना कर्फ्यू लगाने का स्वयं संकल्प ले चुकी हैं।

लक्ष्य -:

किसी भी कीमत पर संक्रमण की चेन तोड़ना।

जिलों में पॉजिटिवटी दर को तेजी से घटाना।

जहाँ-जहाँ संक्रमण अधिक है, वहाँ माइक्रो कन्टेनमेंट एरिया बनाना।

होम आइसोलेशन और कोविड केयर सेंटर में ही लोगों को स्वस्थ करना।

कोरोना कर्फ्यू में सख्ती बढ़ाकर लोगों का अनावश्यक मूवमेंट बंद करना।

किल कोरोना अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन कर हर संभावित मरीज की पहचान।

अस्पताल में बेड्स, ऑक्सीजन और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना।

नागरिकों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि।

किल कोरोना-2 अभियान को दें प्राथमिकता

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिलों के जिन क्षेत्रों में संक्रमण दर अधिक है वहाँ किल कोरोना अभियान-2 चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत रीवा, सीहोर, सतना, रायसेन, दतिया, अनूपपुर, नीमच, शिवपुरी, नरसिंहपुर और श्योपुर आदि जिले हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों में माइक्रो कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित कर संक्रमण को वहीं रोक दें। सर्वे में संभावित मरीजों को तत्काल मेडिकल किट एवं सावधानी संबंधी ब्रोशर उपलब्ध करावाकर होम आईसोलेट कराये।

होम आइसोलेशन एवं कोविड सेंटर्स हों सक्रीय

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में आज तक 69 हजार मरीज होम आईसोलेटेड हैं। प्रयास यह होना चाहिए कि मरीजों को अस्पताल ले जाने की जरूरत नहीं पड़े। वे होम आईसोलेशन में ही ठीक हो जायें। होम क्वारेन्टाइन एवं कोविड केयर सेंटर में मरीजों की देखभाल के लिए उनसे सतत संवाद रखें। जिन क्षेत्रों में संक्रमण केस अधिक आ रहे हैं, वहाँ माइक्रो प्लानिंग कर माइक्रो कन्टेन्मेंट एरिया बनायें। नए केस नहीं बढ़ने देना है, जहाँ कोरोना हो वहीं उसे खतम करें।

रेमडेसिविर इंजेक्शन एवं ऑक्सीजन की आपूर्ति

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि रेमडेसिविर इंजेक्शन के उपयोग के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन कराये। अनावश्यक रूप से इंजेक्शन की माँग पर अंकुश लगायें। इंजेक्शन उसे मिले जिसे जरूरत हो और उतना जितनी आवश्यकता हो। सप्लाई एवं वितरण की अनावश्यक प्रतिस्पर्धा की प्रवृति जिले नहीं रखें। जितनी आवश्यकता हो उतना ही माँग रखें।

सभी संभाग में बनेगा बड़ा ऑक्सीजन प्लाँट

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रत्येक संभाग में अधिकतम 6 माह में एक-एक बड़ा ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाये। उसके लिए स्थान सुनिश्चित करें। पीथमपुर में पुराने गैस प्लांट को सुधारा गया है, जिससे 30 से 32 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्राप्त होगी। मालनपुर में भी ऐसे ही प्रयास किये गये हैं। बीना रिफायनरी में ऑक्सीजन तो है परंतु उसे टैंकर में नहीं भरा जा सकता है अत: वहीं पर हॉस्पिटल निर्माण काराया जा रहा है। ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए हम रेल, सड़क और वायु मार्ग से जरूरी ऑक्सीजन प्राप्त कर रहे हैं। इसके साथ ही भारत सरकार के साथ समन्वय कर आपूर्ति के प्रयास जारी हैं।


आज से शुरू हुआ कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु एप पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन,1 मई से 18 से 44 वर्ष के लोगो को भी लगेगा कोविड़ का टीका

कटनी -: 1 मई से 18 - 44 उम्र के आयुवर्ग के  व्यक्तियों का टीकाकरण प्रारंभ हो रहा है। जिसमें सम्बन्धित व्यक्ति ऑनलाइन स्वतः पंजीयन करके निर्धारित टीकाकरण स्थानों पर जाकर अपना टीकाकरण करवा सकते हैं।

कटनी जिले में वर्तमान में दो सत्र निर्धारित किये गये हैं, जिसमें इस आयुवर्ग का टीकाकरण होगा। 

ऑनलाइन पंजीयन के आधार पर ही टीकाकृत किया जाएगा।

टीकाकरण स्थल पर उक्त उम्र के व्यक्तियों की तुरंत पंजीयन की कोई व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। कोविन पोर्टल/आरोग्य सेतु के माध्यम से अपना पंजीयन कराना होगा। 

इस साइट पर जाकर कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन -; 

https://selfregistration.cowin.gov.in

कोविन पोर्टल पर प्रतिदिन की शीट निर्धारित की गयी है। शीट से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण नहीं होगा। 2003 के पूर्व जन्में व्यक्तियों का ही पंजीयन संभव रहेगा। पंजीयन आज 28 अप्रैल  से प्रारंभ हो चुका है।

कटनी जिले में वर्तमान 2 टीकाकरण सत्र निर्धारित किये गए हैं। जो कि कोविन पोर्टल पर प्रदर्शित होंगे।

वेक्सिनेशन केंद्र -:

1 - जिला अस्पताल, पुरानी कचहरी कटनी

2- सिविल अस्पताल विजयराघवगढ़


दमोह उपचुनाव परिणाम पर हाईकोर्ट का आदेश , जीत के जश्न पर रोक

दमोह -: दमोह उपचुनाव को लेकर हाईकोर्ट ने आदेश जारी किए हैं। याचिका पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने उप चुनाव के परिणामों पर किसी भी तरह का जश्न या रैली करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। कोर्ट ने जीत के जश्र पर पूरी तरह से रोक लगाते हुए मतगणना में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए हैं। हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि चुनाव परिणाम किसी भी राजनीतिक पार्टी के पक्ष में आए। लेकिन जीत का जश्न नहीं मनाया जाएगा। हाईकोर्ट ने याचिका का अहम दिशानिर्देशों के साथ निराकरण कर दिया है। हाईकोर्ट ने यह भी कहा है कि अन्य राज्यों के चुनाव के मामले में हाईकोर्ट को हस्तक्षेप का अधिकार नहीं है, लेकिन दमोह उपचुनाव को लेकर हाईकोर्ट ने आदेश जारी किए हैं. हाईकोर्ट ने कहा है कि आगामी मतगणना प्रक्रिया में कोविड गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन होना चाहिए। मतगणना स्थलों में अनावश्यक भीड़ की मौजूदगी न रहे। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग मास्क और सैनिटाइजेशन का भी पूरी तरह से इस्तेमाल होना चाहिए, ताकि कोरोना के संक्रमण पर लगाम लगाई जा सके. गौरतलब है कि इसके पहले चुनाव आयोग भी जश्न और रैलियों पर रोक लगा चुका है। लिहाजा दमोह उपचुनाव के परिणामों के बाद अब देखना होगा कि हाईकोर्ट के इस आदेश का कितना पालन किया जाता है। क्योंकि इसके पहले भी दमोह उपचुनाव में जो लापरवाही बरती गई उसका परिणाम अब न केवल दमोहवासी बल्कि पूरा मध्य प्रदेश भुगत रहा है।

मंगलवार, 27 अप्रैल 2021

प्रदेश के सभी जेलों में बंद करीब 4500 दंडित कैदियों को 60 दिनों के पैरोल पर रिहा करने के आदेश : गृह एवं जेल मंत्री

मध्यप्रदेश -: कोविड़ 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने प्रदेश भर में बंद करीब 4500 बंदियों को 60 दिन के पैरोल पर भेजने का निर्णय लिया है । यह निर्णय कोरोना माहवारी (कोविड़19)  की दूसरी लहर से उत्पन्न परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए लिया गया है। उक्त मामलों में बंदी को एक बार में अधिकतम 300 दिवस की अवधि के लिए छुट्टी की पात्रता प्रदान की गई है । अत : कोरोना महामारी ( COVID - 19 ) की दूसरी लहर से उत्पन्न परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते मध्यप्रदेश शासन , जेल विभाग से प्राप्त प्रशासकीय अनुमोदन अनुसार महानिदेशक जेल द्वारा पूर्व से स्वीकृत सामान्य छुट्टी का लाभ ले रहे ऐसे बंदियों को जिन्होंने पैरोल शर्तो का पूर्णत : पालन किया है , को सामान्य छुट्टी के लिए प्रस्तुत जमानतनामा एवं बंधपत्र पर ही 60 दिवस की आपात छुट्टी स्वीकृत की जाएगी है । इस आपात छुट्टी की अवधि की गणना बंदी के कुल दण्डादेश की अवधि में सम्मिलित किये जायेंगे ।

शैक्षणिक संस्थाओं को भी बनाया जाए वैक्सिनेशन सेंटर, AVBP जिला संयोजक ने CMHO को ज्ञापन देकर की मांग

कटनी -:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कटनी द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कटनी जिले में समस्त शैक्षणिक संस्थाओं को महाविद्यालयो और विद्यालयों को वैक्सीनेशन सेंटर बनाने की मांग की। जिला संयोजक सिप्तेन रजा ने बताया कि 1 मई से 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के युवाओं को सरकार द्वारा वैक्सीन लगवाने का निर्णय लिया गया है कटनी जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं को अलग से वैक्सीनेशन सेंटर बने  जिससे अधिक से अधिक युवाओं को वैक्सीन लग सके यह मांग विद्यार्थी परिषद ने की है। कटनी जिले में 18 से 45 वर्ष के ऊपर के युवाओं की संख्या ज्यादा है एवं वैक्सीनेशन के लिए युवा ज्यादा उत्साहित भी हैं इसलिए 1 मई से चलने वाले टीकाकरण अभियान की तैयारियों से और अच्छी होना चाहिए ।


जिला संयोजक ने बताया की यह टीकाकरण अभियान सरकारी अस्पतालों से हटकर समस्त शैक्षणिक स्थानों वैक्सीनेशन सेंटर बनाया जाए क्योंकि अस्पतालों में पहले से ही मरीजों की भीड़ है और यहां भीड़ बढ़ाना घातक हो सकता है विद्यार्थी परिषद कटनी यह मांग करती है कि समस्त शैक्षणिक स्थानों को टीकाकरण सेंटर बनाया जाए ताकि अधिक से अधिक युवाओं को वैक्सीनेशन हो सके।


सोमवार, 26 अप्रैल 2021

सोशल मीडिया फेसबुक पर भ्रामक समाचार वीडियो प्रचारित करने वाला गिरफ्तार ,

जबलपुर -: सोशल मीडिया फेसबुक पर एक भ्रामक समाचार वीडियो प्रचारित किया गया जिसमें जबलपुर में लाॅकडाउन के उल्लंघन करने पर गोली मारने के आदेश जारी होना बताया जा रहा है जो कि पूर्णतः भ्रामक एवं असत्य था।

              पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा संज्ञान लेते हुये फेस बुक पर स्वयं ही खंडन किया एवं फेसबुक पर भ्रामक वीडियो किसके द्वारा डाला गया है की पतासाजी के सम्बंध मे सायबर सेल को तत्काल आदेशित किया गया।

                पतासाजी पर फेसबुक पर भ्रामक वीडियो एस.बी.आई. कालोनी चेराीताल निवासी दुर्गेश चौधरी जो कि कपडे की दुकान मे काम करता है के द्वारा डालना पाये जाने पर पतासाजी करते हुये थाना प्रभारी कोतवाली अनिल गुप्ता के नेतृत्व में सायबर सेल की टीम के द्वारा दुर्गेश चौधरी उम्र 29 वर्ष को पकडा गया है, दुर्गेश चौधरी के विरूद्ध धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवं धारा 54 आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत प्रतिवेदन तैयार कर मान्नीय न्यायलय के समक्ष परिवाद प्रस्तुत किया जा रहा है।

                  पुलिस अधीक्षक ने जबलपुर संस्कारधानी वासियों से अपील कि हैं सोशल मीडिया की सभी साईट्स जैसे वाट्सअप, फेसबुक, ट्यूटर, इंस्टाग्राम, आदि की निगरानी जबलपुर सायबर सेल टीम के द्वारा निरंतर की जा रही है, कोरोना वायरस के विषय मेें किसी भी प्रकार की भ्रामक, झूठी, खबर/सूचना  एवं धार्मिक/साम्प्रदायिक भावना को आघात पहुंचाने वाले पोस्ट/ आॅडियो/वीडियो/मैसिज  फेस बुक, वाट्सअप, इंस्टाग्राम, ट्यूटर पर न प्रसारित करें और न ही फाॅरवर्ड करें, ऐसा करने वालो पर सख्त कार्यवाही आईटी एक्ट एंव आपदा प्रबंधन एक्ट तथा महामारी अधिनियम के तहत की जावेगी।

कोरोना-योद्धाओं की आकस्मिक मृत्यु पर समय-सीमा में दे 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता -: मंत्री भूपेंद्र सिंह

भोपाल -: नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना में नगरीय निकाय के सभी सफाई कर्मचारियों को शामिल किया गया है। इसके साथ ही अन्य अधिकारी-कर्मचारी जो कोविड-19 महामारी के लिए सेवाएँ दे रहे हैं, को भी शामिल किया गया है।  उन्होंने कहा है कि इन कर्मचारियों की कोविड-19 के कारण अथवा कोविड-19 से संबंधित सेवा के दौरान दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु पर उनके निकटतम परिजन को 50 लाख रुपए  राज्य शासन द्वारा दिए जाएंगे। भूपेंद्र सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने अधीनस्थ नगरी निकाय के किसी भी पात्र कर्मचारी की इन परिस्थितियों में मृत्यु होती है तो नियमानुसार दावेदार का दावा प्रस्तुत कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि समय-सीमा में उन्हें 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगातार इन गतिविधियों की समीक्षा भी की जा रही है।

रविवार, 25 अप्रैल 2021

जिले के नागरिकों से ई-संजीवनी सुविधा का लाभ लेने की अपील


कटनी (25 अप्रैल)- लॉकडाउन के चलते सामान्य लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं लेने में कई दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। इसलिये विश फाउण्डेशन के तकनीकी सहयोग से ई-संजीवनी ओपीडी प्रारंभ की गई है। जिसके माध्यम से लोगों को घर बैठे स्वास्थ्य सेवाएं चिकित्सीय परामर्श एवं उपचार ई-संजीवनी के माध्यम से उपलब्ध होंगी। जिले के नागरिकों से ई-संजीवनी सुविधा का लाभ लेने की अपील की है। https://esanjeevaniopd.in/Register वेबसाईट पर नागकि ऑनलाईन पंजीयन कर सकते हैं। इसके माध्यम से कोरोना के अलावा अन्य सभी बीमारियों के लिए डॉक्टर्स से परामर्श प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही ई-प्रिस्क्रिप्शन भी उपलब्ध कराई जायेगी।

ई-संजीवनी ओपीडी सेवा के लिये मरीज को सर्वप्रथम www.esanjeevaniopd.in पर पेशेंट रजिस्टर पर अपने मोबाईल नंबर की सहायता से पंजीकृत कर ओटीपी प्राप्त करना होगा। ओटीपी इण्टर करने के पश्चात पेशेंट रजिस्टेशन एवं टोकन जनरेशन में नामपताआयु संबंधी जानकारी दर्ज करना होगी। यदि कोई रिपोर्ट/एक्स-रे आदि डाक्टर को बताना चाहते हैं तो उसे भी अपलोड करना होगा। यहॉ ओके करने के बाद आपको पंजीकृत मोबाईल नंबर पर टोकन प्राप्त होगाजो कि मरीज की वेटिंग लिस्ट को दर्शाता है।

एसएम एस के आधार पर प्राप्त टोकन नंबर के माध्यम से लाग-इन कर कतार में अपनी बारी का इंतजार करेंअपनी बारी आने पर कॉल नाउ विकल्प को चुने एवं चिकित्सक से संवाद प्रारंभ करें। संवाद पूर्ण होने के पश्चात आपको आवश्यकतानुसार दवा की पर्ची का ई-प्रिस्क्रिप्शन प्राप्त होगाजिसके आधार पर आप दवाई खरीद सकते हैं। आवश्यकता के आधार पर डॉक्टर मरीजों को अस्पताल हेतु रेफर करने की सलाह भी दे सकते हैं। इस प्रकार यह ई-संजीवनी ओपीडी की प्रक्रिया पूर्ण होगीऔर लोग घरों से ही स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे।

जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे कोरोना योद्धा, मुस्तैदी से जुटे हुए सैनीटाईजेशन के कार्य मैं ।

कटनी - कोरोना संक्रमण के इस दौर में जहां सभी लोग अपने घरों में रहकर कोरोना की संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिये अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। वही हमारे कोरोना योद्धा फील्ड पर मुस्तैदी के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। ताकि आमजन की सुरक्षा आपदा की इस घड़ी में वे कर सकें। एैसे ही एक कोरोना योद्धा हैं हमारे विवेक मोगरे। विवेक नगर निगम में कार्य करते हैं। इस दौरान उन्हें सैनीटाईजेशन के कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

            कोरोना इस बढ़ते संक्रमण में सैनीटाईजेशन का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है। एैसे में विवेक सक्रियता के साथ मुस्तैदी से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। इस समय वे माधवनगर क्षेत्र में अपने साथी वाहन चालक चंदन चौधरी के साथ सैनीटाईजेशन के काम में लगे हुये हैं।

            विवेक बताते हैं कि वे सुबह 9 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक सैनीटाईजेशन का कार्य करते हैं। इस दौरान वे सड़कों पर यूं ही घूम रहे लोगों को भी घरों में रहने के लिये और कोरोना के समय में प्रशासन का सहयोग करने के लिये प्रेरित भी करते हैं। शहरवासियों के लिये अपना संदेश देते हुये विवेक ने कहा कि आपके लिये हम सड़कों पर हैं। अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। आपके घरों और सार्वजनिक स्थानों का सैनीटाईजेशन कर रहे हैं। बस आपसे यह अपील है कि आप लोग भी संक्रमण की इस चैन को तोड़ने में सहयोग करें और अपने घरों में रहें। साथ ही मास्क का उपयोग करें और दो गज दूरी का पालन भी करें।

रेल्वे कोच में कोविड सेन्टर बनाकर किया जायेगा कोविड पीडि़त मरीजों का इलाज, सांसद के प्रयासों से मिली सहमति

कटनी -: जिले में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों का इलाज सुगमता से हो, इस दिशा में विभिन्न स्तरों पर शासन-प्रशासन द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं। इसी दिशा में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद वी.डी. शर्मा द्वारा भी रेल्वे कोच में कोविड केयर सेन्टर स्थापित कर कोविड-पॉजीटिव मरीजों का इलाज कराने के लिये रेल्वे के वरिष्ठ अधिकारियों से पत्राचार किया गया था।

कटनी में कोरोना संक्रमण से बढ़ते पीडि़तों की संख्या को देखते हुए पिछले दिनों क्षेत्रीय सांसद वी.डी. शर्मा द्वारा जबलपुर डीआरएम को कटनी में मुख्य या मुड़वारा स्टेशन पर रेलवे कोच में कोविड सेंटर (आइसोलेशन कोच) प्रारम्भ करने हेतु पत्र लिखा था। इस प्रयास पर रेल्वे द्वारा अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

इस संबंध में जबलपुर डीआरएम द्वारा आपात कालीन रूप से रेल कोच को कोविड सेंटर बनाने की स्वीकृति प्रदान की है। जिससे जरूर पड़ने पर जिला कलेक्टर कटनी द्वारा रेलवे विभाग से संपर्क कर दोनों में से किसी एक स्टेशन कटनी के मुड़वारा या मुख्य रेल स्टेशन में यह आइसोलेशन कोच खड़े कराए जाएंगे। इन कोचों में कोविड सेंटर में आवश्यक रूप से काम आने वाले सभी संसाधनों को लगाया जाएगा। सांसद श्री शर्मा के प्रयासों से शीघ्र ही जिले के कोविड पॉजीटिव मरीजों के इलाज के लिये रेल्वे कोचों में कोविड केयर सेन्टर स्थापित कर उन्हें बेहतर उपचार सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी।

आज वायु सेना के विमान से 3 ऑक्सीजन टैंकर किए जाएंगे एयरलिफ़्ट

इंदौर -: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा प्रदेश में कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए संसाधनों की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। 

राज्य शासन द्वारा लगातार 3 दिनों से ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए वायु मार्ग से ऑक्सीजन टैंकर भेजे जा रहे हैं। 

भारतीय वायुसेना के C17 एयरक्राफ्ट रविवार को इंदौर एयरपोर्ट से 3 खाली ऑक्सीजन टैंकर गुजरात के जामनगर भेजे जाएंगे।

इसी क्रम में प्राणवायु लेने आज तीसरी बार इंदौर एयरपोर्ट से वायुसेना का विमान जामनगर के लिए रवाना हुआ है।

रविवार दोपहर 2.40 बजे वायु सेना का एयरक्राफ्ट इंदौर एयरपोर्ट से एक खाली ऑक्सीजन टैंकर लेकर जामनगर के लिए रवाना हुआ।

विमान के माध्यम से शाम को फिर से दो और खाली ऑक्सीजन टैंकर जामनगर भेजे जाएंगे। वायु मार्ग से टैंकर भेजकर राज्य शासन द्वारा कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति जल्द से जल्द करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

राहत भरी खबर -: 24 घंटो में 352 कोरोना संक्रमित लोगो ने दी कोरोना को मात। आप सभी भी कोविड-19 प्रोटोकॉल्स का पालन करें ।।

कटनी -: जिले में कोरोना संक्रमण फैला हुआ है। कोरोना की चेन को तोड़ने के लिये जिला प्रशासन द्वारा हर स्तर पर सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। लेकिन कुछ प्रयास एैसे भी हैं, जो उन लोगों के द्वारा किये जा रहे हैं, जो स्वयं कोरोना से ग्रस्त हैं और कोरोना को हराकर जिंदगी की जंग में अपनी जीत दर्ज करा रहे हैं। एैसी राहत भरी खबर आज कटनी जिले के लिये रही। जिले में जहां पिछले चौबीस घंटों में रात्रि 10 बजे तक की स्थिति में 172नये कोरोना के केस सामने आये। वहीं 352 लोगों ने कोरोना को मात दी है।

   इलाज के दौरान हमारे फ्रंट लाईन कोरोना वॉरियर्स स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा इनके स्वास्थ्य का सतत् रुप से ध्यान रखा गया। इनकी मॉनीटरिंग की गई, जिसका यह परिणाम है कि वे आज सकुशल स्वस्थ्य होकर अपने घर के लिये रवाना हुये। तीनों ने ही सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि आप सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल्स का पालन करें। मास्क लगायें और दो गज दूरी का पालन करें।

शनिवार, 24 अप्रैल 2021

दिव्यांग जनों के संक्रमित होने का खतरा अधिक,लॉकडाउन में दिव्यांग कर्मचारियों को उपस्थिति में छूट दें -: संदीप रजक आयुक्त निःशक्त कल्याण

मध्यप्रदेश -:
आयुक्त नि:शक्तजन कल्याण संदीप रजक ने सभी संभाग आयुक्त और कलेक्टरों को जारी पत्र में कोरोना संक्रमण के कारण विभिन्न जिलों में लागू लॉकडाउन के दौरान दिव्यांग अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यालयीन उपस्थिति में छूट देने के लिए कहा है।

रजक ने कहा कि दिव्यांग जनों के संक्रमित होने का खतरा अधिक रहता हैं इसलिए उन्हें विशेष कार्य होने पर ही कार्यालय बुलाया जाए और घर से ही कार्य करने की अनुमति दी जाए।

रजक ने कहा कि कोरोना संक्रमण को केंद्र शासन द्वारा राष्ट्रीय आपदा घोषित किया गया है।  कोरोना संक्रमण के मामले इन दिनों बहुत तेजी से देश प्रदेश में बढ़े हैं, हालांकि इनमें ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी काफी बढ़ी है। दिव्यांग जनों की सुरक्षा और संरक्षण के मद्देनजर केंद्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग और मुख्य आयुक्त दिव्यांगजन द्वारा इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

प्रदेश में आज 11 हजार से अधिक व्यक्तियों ने जीती कोरोना से जंग,मुख्यमंत्री चौहान ने ली कोरोना नियंत्रण कोर ग्रूप की वर्चुअल बैठक

मध्यप्रदेश -: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोविड संक्रमण के प्रबंधन में ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित करना राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। आज 11 हजार से अधिक व्यक्ति कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए हैं। प्रदेश में जनता कर्फ्यू का सकारात्मक असर दिखाई दे रहा है। पॉजिटिविटि रेट स्थिर हुआ है। जिला स्तर पर अब अधिक संक्रमण वाले क्षेत्रों को चिंहित करने की आवश्यकता है। शहरों ग्रामों में जिन क्षेत्रों में संक्रमण अधिक है उनका अध्ययन कर माइक्रो स्तर पर संक्रमण नियंत्रण के लिए रणनीति विकसित करना होगी। इन क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट एरिया बनाकर संक्रमण को फैलने से रोकने और इसे समाप्त करने के प्रयास किये जायें।

मुख्यमंत्री चौहान कोविड 19 की रोकथाम और व्यवस्थाओं के संबंध में निवास से कोरोना नियंत्रण कोर ग्रूप की वर्चुअल बैठक को संबोधित कर रहे थे।  बैठक में कोविड नियंत्रण के कार्यों के परिवेक्षण और क्रियान्वयन के लिए मंत्रियों को सौंपे गये दायित्वों पर भी चर्चा हुई। बैठक में सभी संबंधित मंत्री, मुख्य सचि इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्म्द सुलेमान तथा अन्य अधिकारी वर्चुअली सम्मिलित हुए।

भोपाल और ग्वालियर के लिए भी ऑक्सीजन एयर रूट

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से चर्चा में यह तय हुआ है कि रेल मंत्रालय मध्यप्रदेश को भोपाल के लिए ऑक्सीजन ट्रेन प्रदान करेगा। यह ट्रेन बोकारो से रांची होते हुए भोपाल आयेगी। जिसमें ऑक्सीजन के भरे टैंकर मध्यप्रदेश लाये जायेंगे। इंदौर- जामनगर एयर रूट के बाद अब ग्वालियर रांची और भोपाल-रांची ऑक्सीलन एयर रूट से ऑक्सीजन की सप्लाई मध्यप्रदेश को की जायेगी। मध्यप्रदेश से खाली ऑक्सीजन सिलेंडर वायु सेना के विमान से भोपाल और ग्वालियर से रांची जायेंगे और वहाँ से सड़क मार्ग से भरे टेंकर वापस आयेंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि नाईट्रोजन टेंकर को ऑक्सीजन के लिए कंवर्ट करने और ट्रेन पर टैंकर लाने के लिए आवश्यक व्यवस्था की संभावनाओं पर भी कार्य किया जाये। ऑक्सीजन की आपूर्ति और उसके प्रदेश में वितरण के लिए अधिकारियों के दो उच्च स्तरीय समूह गठित किये गये हैं।

कोविड केयर सेंटरों की कार्य-प्रणाली का नियमित आकलन हो

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि  होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों की स्थिति उन्हें दवा और सलाह मिलने के क्रम आदि पर प्रभारी मंत्री और ओआईसी विशेष ध्यान दें। होम आइसोलेशन में ही मरीजों को स्वस्थ्य करने का हर संभव प्रयास किया जाये। कोविड केयर सेंटरों की व्यवस्था की समीक्षा में बताया गया कि 155 कोविड केयर सेंटर में 9 हजार 41 आइसोलेशन बेड और 32 केंद्रों में 618 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था कर ली गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोविड केयर सेंटरों की सेवाओं का आकलन वहाँ उपलब्ध चिकित्सा अधोसंरचना, इलाज, साफ-सफाई, भोजन व्यवस्था और मरीजों के फीड बैक के आधार पर किया जायेगा। यह भी अध्ययन करें कि इन केंद्रों से कितने व्यक्तियों को अस्पताल रेफर किया गया और कितने व्यक्ति स्वस्थ्य हुए हैं।

492 निजी अस्पतालों में रेट लिस्ट प्रदर्शित 

प्रदेश के 497 निजी कोविड चिकित्सालयों में से 492 चिकित्सालयों में बिस्तरों की स्थिति और रेट लिस्ट प्रदर्शित की जा रही है। शासकीय और निजी स्वास्थ्य संस्थाओं में 49 हजार 660 बिस्तरों की क्षमता विकसित की गई है। मेडिकल किट वितरण का कार्य लगातार जारी है।  

एम्स में आईसीयू के सौ बिस्तर बढ़ेंगे

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने जानकारी दी कि भोपाल में एम्स में आईसीयू के सौ बिस्तर बढ़ाये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त विभिन्न संगठनों के सहयोग से 2 हजार बिस्तरों की व्यवस्था की जा रही है। 

जिले में कोरोना कर्फ्यू पालन न करने पर 7 प्रतिष्ठानों पर 5-5 हजार रुपये का जुर्माना ।

कटनी -: जिले में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को रोकने कोरोना कर्फ्यू 30 अप्रैल की रात्रि 12 बजे तक प्रभावशील है। इस दौरान विभिन्न व्यवसायिक गतिविधियों को प्रतिबंधित कर लोगों से घरों में ही रहने की अपील जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई है। इस दौरान बेवजह घूमने तथा नियमों का उल्लंघन करने पर प्रशासन द्वारा जुर्माने की कार्यवाही भी की जा रही है। इसके लिये कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट प्रियंक मिश्रा द्वारा पृथक से आदेश जारी किया गया है।

कोरोना कर्फ्यू का प्रशासन कड़ाई से पालन करा रहा है। इसके उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही भी सतत् रुप से जारी है। शनिवार को तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव द्वारा कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर व्यवसायिक प्रतिष्ठान खोलने पर माधवनगर क्षेत्र की तीन दुकानों पर 5-5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इनमें जे.के. फ्रूट्स, नितिन किराना और मोहन किराना स्टोर शामिल रहे।

वहीं कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस, राजस्व और नगर निगम की टीम द्वारा तहसीलदार मुनौव्वर खान के नेतृत्व में जुर्माने की कार्यवाही की गई। इस दौरान अजय इंटरप्राईजेश, पेरुमल एण्ड ब्रदर्स और लक्ष्मण दास के विरुद्ध 5-5 हजार रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया। शाम को एसडीएम बलबीर रमन के नेतृत्व में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही का दौर जारी रहा। इस दौरान नीतेश होलसेल व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

सायना स्कूल में शुरू हुआ 300 बैड वाला सर्व सुविधायुक्त कोविड़ केयर सेंटर।सांसद वीडी शर्मा को विधायक संजय पाठक ने दी कोविड़ केयर सेंटर से सम्बंधित व्यवस्थाओं की जानकारी -: देखे वीडियो

कटनी-: जिले में बढ़ते कोरोना के संक्रमण के मद्देनजर शासन-प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के लिये हर स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिले के लिये एक लिये एक अच्छी खबर है। जिले में कोविड-19 पॉजीटिव पेशेन्सट्स के लिये 300 बिस्तर की क्षमता वाले सांसद कोविड केयर सेन्टर का शुभारंभ शनिवार को किया गया। यह कोविड केयर सेन्टर सायना इंटरनेशनल स्कूल में स्थापित किया गया है। इसके शुभारंभ में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद वी.डी. शर्मा वी.सी. के माध्यम से वर्चुअली शामिल हुये। वहीं पूर्व राज्यमंत्री एवं वर्तमान विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने वीसी में सायना स्कूल से शामिल हुये।

            विधायक पाठक ने सांसद श्री शर्मा को सायना स्कूल में स्थापित किये गये कोविड केयर सेन्टर में मरीजों के लिये उपलब्ध कराई गई सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं की जानकारी दी। इस दौरान कोविड केयर सेन्टर की व्यवस्थाओं पर आधारित वीडियो का प्रदर्शन भी किया गया।

सायना स्कूल में स्थापित किये गये कोविड केयर सेन्टर में असिम्टोमेटिक कोविड-19 पॉजीटिव पेशेन्ट्स को रखा जायेगा। यहां पर उन्ही पेशेन्ट्स को दाखिल किया जायेगा, जिन्हें जिला अस्पताल के द्वारा रेफर किया गया हो।

            कोविड केयर सेन्टर के शुभारंभ के अवसर पर सांसद श्री शर्मा ने कहा कि विपदा की इस घड़ी में हमें सकरात्मकता के साथ आगे बढ़ना है। सेवा ही संगठन का उद्देश्य है। हम सभी जनप्रतिनिधि मिलजुलकर प्रयास कर रहे हैं। लेकिन कोरोना के खिलाफ जंग बिना समाज की सहभागिता के संभव नहीं है। उन्होने विधायक पाठक से कहा कि आप हम मिलकर प्रयास करें कि यह कोविड केयर सेन्टर हमारे रीजन का सबसे सुव्यवस्थित एवं आदर्श कोविड केयर सेन्टर बनें। उन्होने कहा कि कोविड की इस लड़ाई में सकारात्मक वातावरण भी कोविड पॉजीटिव पेशेन्ट्स के लिये बहुत जरुरी है।

            कोविड केयर सेन्टर में व्यवस्थाओं के लिये भेजे जा रहे ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर के विषय में भी सांसद शर्मा ने बताया। उन्होने कहा कि 10 लीटर क्षमता के महत्वपूर्ण 10 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेंटर अभी तक हमने उपलब्ध कराये हैं। शेष 75 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेंटर आगामी दिनों में उपलब्ध हो जायेंगे। यह सहयोग मेरे मित्रों के द्वारा किया गया है।

            इसके पूर्व विधायक पाठक ने कोविड केयर सेन्टर की व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुये बताया कि हम इस सेन्टर को वेलनेस सेन्टर के रुप में विकसित कर रहे हैं। जहां कोविड पॉजीटिव मरीजों को सकारात्मक, खुशनुमा वातावरण उपलब्ध कराने का हमारा प्रयास है। मरीजों के लिये प्रत्येक रुम में स्टीमर, नेबुलाईजर, इलेक्ट्रॉनिक केटली उपलब्ध कराई गई है। योग से निरोग की दिशा में शासन द्वारा कार्य किया जा रहा है। इसे ध्यान में रखते हुये एक योग शिक्षक की व्यवस्था भी सेन्टर में की गई है। जो प्रातः एडमिट पेशेन्ट्स को योग करायेंगे।

विधायक संजय पाठक ने सांसद शर्मा का कोविड केयर सेन्टर स्थापित करने को लेकर आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि हम आपके सहयोग से इस कोविड केयर सेन्टर में 15 से 20 बैड का आईसीयू भी बनाना चाहते हैं। हमारा उद्देश्य है कि यह सेन्टर मध्यभारत के सबसे बेहतर कोविड केयर सेन्टर के रुप में स्थापित हो।

कलेक्टर ने भी वीसी में अपनी बात रखी। उन्होने कहा कि प्रशासन द्वारा हर स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। हमें यकीन है कि कटनी जीतेगा और कोरोना हारेगा। कार्यक्रम को जिला भाजपा अध्यक्ष रामरतन पायल ने भी संबोधित किया।

इस दौरान पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष संतोष शुक्ला, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, प्रभारी अपर कलेक्टर रोहित सिसोनिया, सीएमएचओ डॉ. प्रदीप मुढि़या, सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा सहित जिले के नामचीन डॉक्टर्स, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021

यहां एंबुलेंस पर मरीज नही शराब ढोई जा रही थी। पुलिस ने पकड़ा तो पता चली ये वजह ।

महाराष्ट्र -: कोरोना वायरस की दूसरी लहर से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. फिलहाल सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में सामने आ रहे हैं।  महाराष्ट्र के कई जिलों के हालात ये हैं कि यहां मरीजों को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस नहीं मिल रही है। तो वहीं दूसरी तरफ राज्य के शिरणी जिले में शराब तस्करों ने शराब की सप्लाई का अनोखा तरीखा खोज लिया है।शिरणी में कुछ शराब तस्कर एम्बुलेंस में शराब भरकर इसकी तस्करी कर रहे हैं। पुलिस ने इस गिरोह को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस का मानना है कि यह शराब की तस्करी एम्बुलेंस में इसलिए की जा रही थी ताकि कोई भी नाकेबंदी पर पुलिस वाले या कोई दूसरी एजेंसी इसे रोके नहीं और सब को लगे कि इस एम्बुलेंस में कोरोना मरीज को ले जाया जा रहा है। इसी का फायदा आरोपी ने उठाया और एम्बुलेंस में तकरीबन 23,000 हजार रुपये की शराब छुपा के रखी और एंबुलेंस में ही इसकी तस्करी एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाने के लिए हो रही थी।इस पूरे मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस अधिकारियों को शक है कि यह एक बड़ा गिरोह हो सकता है जो एम्बुलेंस के जरिए शराब की तस्करी एक शहर से दूसरे शहर करने में लगे हो। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के लगातार मामले बढ़ने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना नियमों को काफी ज्यादा कड़ा कर दिया है, जिसमें दुकानें अब सुबह 7:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक की खुलेगी। शराब की दुकानें बंद होने की वजह से और लोगों की शराब की मांग लगातार तेजी से बढ़ने के बाद तस्करों ने के नायाब तरीका चुना और एम्बुलेंस के जरिए शराब की तस्करी करना शुरू कर दी। जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र में प्रतिदिन 60,हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं और सैकड़ों लोगों की हर रोज मौत हो रही है।।

प्रदेश में अब तक 3 लाख 80 हजार 298 मरीजो ने दी कोरोना को मात । आज 10 हजार 33 मरीज स्वस्थ होकर पहुँचे घर -: मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश -: चिकित्सा शिक्षा मंत्री  विश्वास सारंग ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में अब तक कोविड़ 19 संक्रमण के 4 लाख 72 हजार 785 केस हुए हैं, जिसमें 3 लाख 80 हजार 208 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं । मध्यप्रदेश का रिकवरी रेट सुधर रही है। 

वर्तमान में 87 हजार 640 एक्टिव केस हैं। आज 13 हजार पांच सौ 90 प्रकरण सामने आए हैं। एक अच्छी और सुखद खबर ये है कि हमारा लगातार पॉजिटिविटी रेट कम हो रहा है। कल हमारा पॉजिटिविटी रेट 24.29 प्रतिशत था जो घटकर 23.76 प्रतिशत हो गया है। 

प्रदेश में आज लगभग 48 हजार 371 बिस्तर हो गए हैं। लगातार टेस्टिंग का काम भी जारी है। एक अच्छी उपलब्धी ये है कि आज हमने लगभग 57 हजार 176 कोविड-19 टेस्ट किए हैं। जो अभी तक का मध्यप्रदेश का एक दिन का रिकॉर्ड है।

हमारे होम आइसोलेशन के मरीज को रोज कम से कम एक बार वीडियो कॉल के जरिए डॉक्टरों से वार्तालाभ कराया जा रहा है।जिसकी सक्सेस रेट 95 % है।

हम सब के लिए प्रसन्नता की बात है कि लगातार संक्रमित हुए मरीज ठीक होकर घर जा रहे हैं। आज 23 अप्रैल को भी 10 हजार 33 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे हैं। 

मरीजों के उचित इलाज के लिए हम सब कटिबध्द हैं मरीजों को इलाज की उचित व्यवस्था मिल सके इसके प्रयास जारी हैं प्रदेश में आज 463 मीट्रिक रन ऑक्सीजन प्राप्त हुई है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में आज एक बड़े और महत्वाकांक्षी कार्यक्रम की शुरूआत हुई है। अब "योग से निरोग" कार्यक्रम के जरिए होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को केवल शारीरिक रूप से ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी संबल देने के लिए ये नया प्रयोग किया गया है।

कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन पर तीन दुकानें की गई सील , धारा 188 के तहत प्रकरण भी किया गया पंजीबद्ध

टनी -:जिले में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट प्रियंक मिश्रा द्वारा जारी आदेश के तहत 30 अप्रैल की रात्रि 12 बजे के लिये कोरोना कर्फ्यू प्रभावशील है। इसके साथ जिले में आरआर टीम द्वारा बिना वजह सड़कों में आवाजाही कर रहे लोगों से भी रोको टोको अभियान के तहत पूछताछ व चालानी कार्यवाही की जा रही है। वहीं नियमों के उल्लंघन पर भी सख्त कार्यवाही विभागीय अधिकारियों द्वारा सतत् रुप से की जा रही है।        

इसी क्रम में विजयराघवगढ़ में भी राजस्व व पुलिस के अमले द्वारा कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। वहीं इसका उल्लंघन करने वालों पर भी नियमानुसार कार्यवाही भी की जा रही है। गुरुवार को संयुक्त दल द्वारा विजयराघवगढ़ में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर तीन दुकानों को सील करने की कार्यवाही की गई है। साथ ही संबंधितों पर धारा 188 के तहत प्रकरण भी पंजीबद्ध किया गया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान तीनों दुकानें खुली पाई गईं थी। जिसके बाद एसडीएम प्रिया चन्द्रावत के नेतृत्व में पुलिसराजस्व के अधिकारियों द्वारा तीनों दुकानों को सील करने की कार्यवाही की गई।

शनिवार से सायना स्कूल में प्रारंभ होगा सांसद कोविड केयर सेन्टर,300 बैड क्षमता वाले इस सेन्टर में उपलब्ध रहेंगे 50 न्यूबोलाईजर मशीनें व एम्बुलेन्स,सांसद द्वारा उपलब्ध कराई जा रही हैं 85 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर मशीनें

कटनी -: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुये शासन-प्रशासन द्वारा सतत् रुप से प्रभावी प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में सायना स्कूल में 300 बिस्तर की क्षमता के सांसद कोविड केयर सेन्टर की शुरुआत शनिवार को होगी। जिसकी तैयारियों का जायजा शुक्रवार को पूर्व राज्यमंत्री एवं वर्तमान विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने लिया। उन्होने कहा कि हमारा उद्देश्य विपदा के इस दौर में सुगमता और सहूलियत उपलब्ध कराना है। सांसद कोविड केयर सेन्टर में असिम्टोमेटिक कोविड पॉजीटिव पेशेन्ट्स का उपचार किया जायेगा।

            कोविड केयर सेन्टर की व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से रिव्यू भी विधायक श्री पाठक ने किया। उन्होने निर्देश देते हुये कहा कि सेन्टर की साफ-सफाई और सैनीटाईजेशन की जिम्मेदारी नगर निगम आयुक्त की होगी। वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति और असिम्टोमेट्क्सि कोविड पॉजीटिव मरीजों के लिये लगने वाली दवाईयां उपलबध कराने के निर्देश उन्होने दिये।

            रिव्यू के दौरान कोविड केयर सेन्टर में आपातकालीन व्यवस्था के लिये भी दो रुम तैयार रखने की बात भी विधायक पाठक ने कही। उन्होने बताया कि पेशेन्ट् के अटेण्डर के लिये पृथक से व्यवस्था होगी। वहीं सेन्टर में 50 न्यूबोलाईजर मशीन और भोजन संबंधित अन्य व्यवस्थायें स्कूल प्रबंधन के द्वारा की जायेंगी। साथ ही पैरामेडिकल स्टाफ एवं डॉक्टर्स के रहने के लिये भी बेहतर व्यवस्था स्कूल प्रबंधन करेगा। आवश्यकता पड़ने पर आपातकालीन सेवा के लिये एक एम्बुलेन्स भी कोविड केयर सेन्टर में उपलब्ध रहेगी।

            कोविड केयर सेन्टर में उपचार के लिये दाखिल होने वाले मरीजों का बेहतर ट्रीटमेन्ट हो सके, इसके लिये विधायक श्री पाठक ने सेवानिवृत्त शासकीय चिकित्सकों एवं निजी चिकित्सकों से मोबाईल पर संपर्क कर सहयोग करने का आग्रह भी किया।

सांसद द्वारा उपलब्ध कराई जा रही हैं 85 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर मशीनें

            विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने जानकारी देते हुये बताया कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद बी.डी. शर्मा के द्वारा 85 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन उपलब्ध कराई जा रही हैं। जिसका उपयोग कोविड केयर सेन्टर और आवश्यकता अनुरुप चिकित्सालयों में किया जायेगा। जिसमें से 75 मशीनें 4 दिन बाद प्राप्त होंगी। वहीं 10 मशीनें आज प्राप्त हो जायेंगी।

सिविल अस्पताल विजयराघवगढ़ में बढ़ाये जायेंगे 50 बैड

            सांसद वी.डी.शर्मा के द्वारा कोविड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये सिविल अस्पताल विजयराघवगढ़ में कोविड के मरीजों के इलाज के दृष्टिगत 50 बैड बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं। इसकी जानकारी भी विधायक पाठक ने दी। उन्होने बताया कि शीघ्र ही सिविल अस्पताल विजयराघवगढ़ में बैड्स की उपलब्धता हो जायेगी। जिससे क्षेत्रीय लोगों के लिये सहूलियत होगी।

सिविल अस्पताल विजयराघवगढ़ को उपलब्ध करायें पैरामेडिकल स्टाफ

            सांसद कोविड केयर सेन्टर की तैयारियों की समीक्षा के दौरान सिविल चिकित्सालय विजयराघवगढ़ में स्टाफ उपलब्ध कराने के निर्देश भी विधायक श्री पाठक ने सीएमएचओ को दिये। उन्होने कहा कि सिविल अस्पताल में स्टाफ की कमी है, इसलिये कोविड के मद्देनजर जिन मानव संसाधन का चयन विभाग द्वारा किया जा रहा है, उनमें से कुछ की पोस्टिंग सिविल चिकित्सालय विजयराघवगढ़ के लिये भी करें।

         इस दौरान प्रभारी अपर कलेक्टर रोहित सिसोनिया, एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा, नगर निगम आयुक्त सतेन्द्र धाकरे, सीएमएचओ डॉ. प्रदीप मुढि़या सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।