रविवार, 28 मार्च 2021

कही रंग गुलाल में मशगूल लोग तो कही पूरे गांव में छाया मातम एक साथ दफन हुए चार शव,

कटनी/बड़वारा -: जिले की बड़वारा तहसील अंतर्गत नैगवा गांव में हुए गत रात्रि एक्सीडेंट ने पूरे क्षेत्र को झांगझोर के रख दिया । एक ओर जहाँ पूरा देश होली का त्यौहार मनाने में मशगूल है वही ये गांव मातम के साये में अपने साल भर के त्योहार को छोड़ चार नवजवानों की मौत पर शोक मना रहा है ।

आपको बता दे कि कल रात्रि बड़वारा से होकर गुजरने वाले एक काल रूपी तेज रफ्तार ट्रक ने दो साइकलों में सवार चार मजदूरो की जीवनलीला को समाप्त कर दिया। और ट्रक इतनी तेज गति में था कि मौके से भागने में सफल भी रहा, मगर कुछ ही दूरी पर आगे एक गाँव मे एक घर मे जा घुसा हालांकि इस घटना में किसी को कोई चोट नही आई बल्कि ट्रक को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल कर ली । और इस पूरे दुर्घटना क्रम की  जांच में भी जुट गई है।।

शासकीय महाविद्यालय बड़वारा में आयोजित 15 दिवसीय बालिका आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन

कटनी/बड़वारा -: कटनी में खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से महाविद्यालय के क्रीड़ा विभाग के द्वारा दिनांक 12/03/2021 से 26/03/2021 तक 15 दिवसीय बालिका आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका समापन दिनांक 27/03/2021 को जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री विजय भार जी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी वनश्री कुरवेती  के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. एस. त्रिपाठी ने की।

अतिथियों ने छात्राओं को आत्मरक्षा के विषय में जानकारी दी। प्राचार्य महोदय ने भी महाविद्यालय में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों में छात्राओं की सहभागिता पर चर्चा की। उक्त शिविर में महाविद्यालय की 45 छात्राओं ने शामिल होकर आत्मरक्षा की तकनीकें सीखीं। बड़वारा के मॉडल स्कूल एवं उत्कृष्ट विद्यालय की 15 छात्राएं भी शिविर में शामिल हुईं। इस कार्यक्रम के प्रभारी महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. आदित्य गढ़ेवाल के मार्गदर्शन में श्री चंदन चक्रवर्ती, जिला कुश्ती कोच के द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन के साथ की गई।  समापन समारोह में समस्त प्रतिभागी छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं अन्य स्टाफ के द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। मंच का संचालन डॉ. जगदीप दुबे ने किया। कार्यक्रम में डॉ. आदित्य गढ़ेवाल, डॉ. रोशनी पांडेय,लवकुश सिंह, सुशील दुबे, डॉ. कल्पना सतनामी, डॉ. रामनरेश वर्मा, डॉ. जगदीप दुबे,  पिंकी श्रीवास्तव,तोषी पटेल, रामकिशोर आर्य,मनीष पांडे, मुकेश झरिया,अनुपमा किरो, सोनम रघुवंशी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। 




शनिवार, 27 मार्च 2021

जिले भर की सयुंक्त पुलिस टीम ने दी दबिश, अवैध शराब जप्त सहित बड़ी मात्रा में महुआ लहान किया नष्ट

कटनी/रीठी -: अवैध शराब की कार्यवाही पुलिस अधीक्षक  मयंक अवस्थी के  निर्देश परथाना रीठी, कुठला , कोतवाली , माधवनगर , एन.के.जे. , रंगनाथनगर , स्लीमनाबाद , बहोरीबंद , बाकल थानो के संयुक्त बल ने थाना रीठी के क्षेत्रांतर्गत ग्राम ललितपुर में दबिश दी गई जहाँ पारधी समुदाय के लोगो द्वारा अवैध शराब बनाने के उद्देश्य से सडाकर रखा गया 300 क्विंटल महुआ लाहन नष्ट किया गया एवं 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी शराब कीमती करीब  6000 रू की आरोपी राविन पिता सुक्कल पारधी से जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है ।

बेकाबू ट्रक ने ली साइकल सवार तीन युवकों की जान एक गंभीर जिला अस्पताल रिफर

कटनी/बड़वारा -: जिले के बड़वारा तहसील मे हुआ बड़ा सड़क हादसा,साईकल सवार चार लोगो को ट्रक ने रोंदा!बेकाबू ट्रक चालक ने साईकल सवार 3 लोगो कि ले ली जान! 


नैगवा निवासी चार युवक अपनी साईकल मे सवार होकर अपने घर लौट रहे थे तभी बड़वारा से महज कुछ किलोमीटर दूर दंतला नाला के समीप कटनी कि ओर से बेलगाम ट्रक ने साईकल सवार युवको को रोंदते  हुए मौक़े से भाग निकला प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना को अंजाम देने वाला ट्रक की खोजबीन जारी।।

प्लेन क्रैश होने से कैप्टन सहित दो ट्रेनी पायलट घायल।

भोपाल -: शनिवार शाम एक ट्रेन छोटा प्लेन क्रेश हो गया है। इस छोटे प्लेन ने भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट से कुछ ही समय पहले उड़ान भरी थी। कुछ ही देर बाद खबर आई कि प्लेन क्रैश होकर गांधीनगर के पास खेत मे जा गिरा है। हादसे में एक कैप्टन और ट्रेनी पायलट घायल हो गए है। मौके से पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया है  प्लेन क्रैश होने के पश्चात फायर ब्रिगेड की टीम भी रेस्क्यू के लिए पहुँच गई। हादसा भोपाल में गांधीनगर के पास बढ़वाई गांव के खेत मे हुआ हैं। जानकारी मिल रही है कि प्लेन का इंजन बन्द होजाने की वजह से यह ट्रेनी प्लेन खेत मे जा गिरा । प्लेन में कैप्टन अश्वनी शर्मा व साथियो सहित तीनो प्लेन को गुना लेकर जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही समस्त संबधित विभाग सक्रियता के साथ पहुँच गए।।

28 मार्च 2021 की रात से जिले की समस्त शराब दुकाने बंद :- कलेक्टर

कटनी -: होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर  प्रियंक मिश्रा ने जिले में कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 28 मार्च 2021 की रात्रि 11:30 pm से  29 मार्च 2021 दोपहर 3 pm तक आंशिक शुष्क दिवस के रूप में घोषित किया है। जिसमे जिले भर में इस दौरान सभी शराब दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। और आबकारी व पुलिस विभाग को भी आदेशित किया है कि जिले भर कहि पर भी अवैध शराब का विक्रय न हो पाए इसका सख्ती के साथ पालन कराया जाए। 

हालांकि पूरे जिले में अवैध शराब का कारोबार किसी से छुपा नही है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में गाँव गाँव पैकरियो द्वारा अवैध शराब विक्री जोरो पर है फिर भी देखना ये होगा कि क्या इन चन्द घंटो के लिए ही सही कलेक्टर कटनी के आदेश को सख्ती के साथ पालन कराया जाएगा या फिर ये आदेश पहले की तरह सिर्फ एक दिखावी  कार्यवाहियों तक ही सीमित रह जायेगा।

बरगी व्यपवर्तन परियोजना का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बरगी व्यपवर्तन परियोजना की स्लीमनाबाद टनल के कार्य की समीक्षा की

कटनी -: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बरगी व्यपवर्तन परियोजना की स्लीमनाबाद टनल के निर्माण कार्य में अत्यधिक विलंब हुआ है। अब इस कार्य में बिल्कुल भी विलंब नहीं होना चाहिए। तुरंत सारी कार्रवाई पूर्ण करते हुए टनल का कार्य प्रारंभ करा जाए तथा इसे जल्दी से जल्दी पूर्ण किया जाए। 

 मुख्यमंत्री श्री चौहान गतदिवस मंत्रालय में बरगी व्यपवर्तन परियोजना की स्लीमनाबाद टनल के कार्य की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में उद्यानिकी खाद्य प्रसंस्करण एवं नर्मदाघाटी विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री राम खेलावन पटेल, सतना सांसद श्री गणेश सिंह, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव श्री आईसीपी केशरी उपस्थित थे।

निर्माण एजेंसी का कार्यकाल बढ़ाया जाए - बैठक में कार्य को शीघ्र पूर्ण करने की दृष्टि से निर्णय लिया गया कि वर्तमान एजेंसी का कार्यकाल पहले आगामी 3 माह के लिए बढ़ाया जाए तथा इस दौरान निरंतर कार्य की मॉनिटरिंग की जाए। यदि कार्य संतोषप्रद होता है तो समय अवधि आगे बढ़ाकर कार्य पूर्ण कराया जाए।

पूरा तकनीकी स्टाफ बदलें - मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्य में विलंब को अत्यंत गंभीरता पूर्वक लेते हुए निर्देश दिए कि इसके लिए जिम्मेदारी तय की जाए और पूरा टेक्निकल स्टाफ बदला जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि अब कार्य में विलंब न हो तथा कार्य उच्च गुणवत्ता का हो।

यह है परियोजना तथा कार्य की स्थिति

बरगी व्यपवर्तन परियोजना की 11.95 किलोमीटर लंबी स्लीमनाबाद टनल के लिए अनुबंध मार्च 2008 में हुआ थाजिसे 40 माह की अवधि में जुलाई 2011 तक पूर्ण किए जाना था परंतु चार बार समय अवधि बढ़ाने के बावजूद भी आज दिनांक तक कार्य पूरा नहीं हुआ है। अभी तक कुल 5.74 किलोमीटर कार्य पूर्ण हुआ है तथा अभी 6.21 किलोमीटर टनल बनना शेष है। टनल की अनुबंधित लागत 799 करोड़ रुपए हैजिसमें से 560.70 करोड रुपए व्यय किए गए हैं। टनल से जबलपुर जिले के 60 हजार कटनी जिले की 21 हजार 823 तथा सतना जिले के 1 लाख 59 हजार 655 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी। निर्माण एजेंसी मैसर्स पटेल - एसईडब्ल्यू (संयुक्त उपक्रम) हैदराबाद है।