सोमवार, 15 फ़रवरी 2021

आरोपियों से बड़ी मात्रा में जप्त की नशीली दवाएं

                         
कटनी -
पुलिस ने एक बार फिर नशे के कारोबार करने वाले तीन आरोपियों पर अपना शिकंजा कसते हुए जिनके पास से बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की... बताया जा रहा ये पुलिस मुखबिर की सूचना पर गायत्री नगर पुलिया के पास आरोपी संतोष देवगन को कुछ नशीली दवाओं के साथ पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर आरोपी ने रोहित नानकनी व दिलीप कुमार जेठवानी की मेडिकल पर छापा मार लगभग 20 से 25 हजार कीमती नशीली बताए बरामद हुई... पूरे मामले पर कोतवाली टीआई विजय विश्वकर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी से बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद हुई है वही उनके 2 अन्य से आरोपियों को हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ की जा रही है कि ये माल कहा से लाकर कहां खपाते थे फिलहाल 3 आरोपियों पर एनडीपीएस की धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। वही आरोपी रोहित पर पूर्व में भी कई मामले है, कार्यवाही में मुख्य भूमिका उपनिरीक्षक अनिल काकड़े, उपनिरीक्षक अंकित मिश्रा व टीम की रही।।

7 दिन से लापता युवक का पानी मे तैरता मिला शव, हत्या की जताई जा रही आशंका -

कटनी - जिले के बाकल थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नदी किनारे एक युवक की तैरती लाश ग्रामीणों को दिखी... लाश की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी जहां घंटो बाद पहुंची बाकल पुलिस शव को बाहर निकाल जबलपुर एसएफएल अधिकारी के सामने शव का पंचनामा बना पोस्टमार्टम के लिए बहोरीबंद स्वास्थ्य केंद्र रवाना किया गया बताया जा रहा है युवक 6 तरीख से लापता था जिसकी रिपोर्ट 7 तरीख को बाकल थाने में दर्ज कराई गई और माता पिता समेत स्थानीय पुलिस भूरा राय की तलाश लगातार कर रही थी वही आज मिली शव की शिनाख्त में मिले साक्ष्य के बाद परिजनों को सूचना दी गई... जबलपुर से आई एसएफएल अधिकारी ने बताया कि सूचना पर मिली जानकारी पर नदी से शव बाहर निकाल कर पंचनामा बनाया गया पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव में सड़ने की स्थिति में हो गई.. कई जगह कट के निशान है पेट की आंते बाहर दिख रही है... युवक के शरीर मे चोट के निशान से एक बात तो साफ है ये एक हत्या का मामला है लेकिन अभी पीएम रिपोर्ट आना बाकी है जिससे मामला स्पष्ट हो सके फिलहाल पुलिस पूरे मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है ताकि पूरा मांजरा साफ हो सके।


शनिवार, 13 फ़रवरी 2021

जिला न्यायालय में जिला न्यायाधीश ने पीएलवी को वितरित किये प्रशंसा पत्र , न्यायालय परिसर में किया गया पौधारोपण

कटनी - शनिवार को जिला न्यायालय परिसर में विभिन्न गतिविधियों आयोजित हुईं। जिसके अंतर्गत जिला एवं सत्र न्यायाधीश एस0सी0 उपाध्याय ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी से संबद्ध पैरालीगल वालेंटियर्स को प्रशंसा पत्र वितरित किये। यह प्रशंसा पत्र पीएलवी को कोविड-19 वैश्विक महामारी 2020 में लॉकडाउन अवधि के दौरान गरीब और जरूरतमंदों की सहायता एवं सराहनीय कार्य के लिये प्रदान किये गये। इस अवसर पर पीएलव्ही ममता गर्गप्रीति सेनमनीषा प्यासीआराधना तिवारीलता खरेअंजू रेखा तिवारीअरविंद गुप्ता को जिला न्यायाधीश श्री उपाध्याय ने प्रशंसा पत्र वितरित किए।

मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसारपंचज कार्यक्रम के अंतर्गत न्यायालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया। जिसके तहत परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्यामाचरण उपाध्याय ने फलदार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया। साथ ही जिला न्यायालय के अन्य न्यायाधीशगण राजेन्द्र प्रसाद सोनी प्रधान न्यायाधीशसंजीव कुमार पांडे विशेष न्यायाधीशएडीजे सुशील कुमारमाधुरीराज लालसोनल चौरसियाअनिल कुमारअभिषेक सिंहराजेश कुमार श्रीवास्तवविजय कुमार सोनकरपल्लवी द्विवेदीरश्मि वाल्टरसूर्यप्रकाश शर्मादिनेश कुमार नोटियामुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट इंदुकांत तिवारीमजिस्ट्रेट अजय कुमार यदूअग्नीन्ध्र द्विवेदीजिला रजिस्ट्रार राघवेन्द्र पटेलश्रीकृष्ण बुखारियाश्वेता शर्माअमरीश भरद्वाजविजया भारती यादवमुदित लटोरिया आदि की उपस्थिति में न्यायालय परिसर में फलदारऔषधीय पौधों का रोपण किया गया।

                        

 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी के सभागार कक्ष में संजय कस्तवार सचिव तथा मनीष कौशिक जिला विधिक सहायता अधिकारी के निर्देशन में मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिला न्यायाधीश एस0सी0 उपाध्याय एवं प्रधान न्यायाधीश आर0पी0 सोनी ने न्यायालयीन मामलों एवं पारिवारिक मामलों में अधिक से अधिक संख्या में मध्यस्थता के माध्यम से प्रकरण निपटाने के लिए जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया।

उक्त कार्यक्रम के दौरान माननीय मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर से 20 घंटे का ऑन लाइन सामुदायिक मीडिएशन प्रशिक्षण प्राप्त नरेन्द्र कुमार पासी कटनी को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021

716 लाभार्थियों को लगाया गया कोविड-19 वैक्सीन,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुढि़या ने दी जानकारी

कटनी - गुरुवार को कटनी जिले में कोविड-19 टीकाकरण कटनी जिले में निर्धारित 6 केन्द्रों पर किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मुढि़या ने बताया कि कटनी जिले में 11 फरवरी को कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत 716 फ्रंट लाईन वॉरियर्स को कोविड-19 की वैक्सीन लगाई गई है।            जिले में केन्द्रवार आयोजित की गई वैक्सीनेशन के तहत जिला चिकित्सालय कटनी में 550, सिविल अस्पताल विजयराघवगढ़ में 32, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रीठी में 12, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़वारा में 31, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उमरियापान में 11, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहोरीबंद में 80 लाभार्थियों को कोविड-19 टीकाकरण किया गया है।

दिव्यांगजन सहायक उपकरण के लिये हेल्पलाईन नंबर 15100 पर करें कॉल , 6 दिवसीय शिविरों में हुआ 1600 दिव्यांगजनों का चिन्हांकन



कटनी - मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसारश्यामाचरण उपाध्याय जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी के मार्गदर्शन में एवं जिला प्रशासन कटनी के सहयोग से कटनी जिले की प्रत्येक तहसीलों में दिव्यांग व्यक्तियों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान किए जाने हेतु 6 फरवरी से 11 फरवरी तक 6 दिवसीय विशेष पंजीयन एवं परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

            इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संजय कस्तवार तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मनीष कौशिक ने बताया कि उक्त शिविरों के माध्यम से लगभग 1600 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान किए जाने के लिये चिन्हित किया गया। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के प्रयास से मेडिकल कॉलेज जबलपुर में महावीर संस्थान जयपुर द्वारा निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान किए जाने हेतु स्थाई एवं निरंतर केन्द्र स्थापित किया गया है। जिले में आयोजित शिविरों में जिस दिव्यांग व्यक्तियों का पंजीयन नहीं हो पाया हैवे सीधे राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर की हेल्प लाइन नं. 15100 एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी के टेलीफोन नं. 07622-228819 से संपर्क कर रजिस्टेशन करा सकते हैं। उपरोक्त शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी की ओर से पीएलव्ही रेखा अंजू तिवारीबलराम दास गुप्ताआशीष चौरसियामनीषा प्यासी ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया है।

शनिवार, 6 फ़रवरी 2021

कटनी शहडोल राजमार्ग पर बीच सड़क में बैठकर कांग्रेस पार्टी ने किसानों के समर्थन में किया चक्का जाम

अमित तिवारी/कटनी - पूरे देश की तरह कटनी में भी कांग्रेस पार्टी ने किसानों के समर्थन में चक्का जाम का प्रदर्शन किया  इस दरमियान कांग्रेस के कार्यकर्ता किसानों के साथ कटनी शहडोल राजमार्ग पर बीच सड़क में बैठकर तकरीबन 1 घंटे तक धरना प्रदर्शन कियाजिसमें दोनों तरफ से आने जाने वाली गाड़ियां खड़ी हो गई थी। प्रशासन के कोई आला अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं थे उसके बाद भी कांग्रेस और किसानों के संयुक्त मोर्चे ने बड़ी शांति के साथ 1 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया धरना प्रदर्शन के दरमियान मौजूदा केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई साथ ही केंद्र सरकार के तीनों किसान बिलों को किसान विरोधी बताते हुए उसे वापस लेने की मांग की गई कटनी के मिथिलेश जैन मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार अन्नदाता की चिंता नहीं कर रही है उसे सिर्फ उद्योगपतियों की चिंता है यही वजह है कि आज 72 दिन से किसान सड़कों पर बैठे हैं और केंद्र सरकार आंख बंद करके सो रही है इस मौके पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया

गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021

20 लाख रुपये मूल्य शासकीय भूमि में अवैध अतिक्रमण पर ग्राम रोहनिया में संयुक्त दल की कार्यवाही कर किये गये निर्माण को हटाया

 

कटनी - जिले में अवैध भू-माफिया और शासकीय भूमि पर किये गये अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही अभियान चलाकर की जा रही है। जिसके तहत राजस्व, पुलिस और संबंधित निकायों की संयुक्त टीम द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को बड़वारा तहसील के ग्राम रोहनिया में भी कार्यवाही की गई है।

            एसडीएम बड़वारा बलबीर रमन ने बताया कि बुधवार को तहसीलदार बड़वारा क्षमा शराफ के नेतृत्व में ग्राम रोहनिया पहुंचे राजस्व और पुलिस की टीम ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर किये गये निर्माण को हटाने की कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही में प्रशासनिक अमले द्वारा लगभग 20 लाख मूल्य की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है।