कटनी, 11 जुलाई। निवार रेलवे स्टेशन के पास 12 जून की रात युवक का क्षत-विक्षत शव ट्रैक पर मिला था, जिसे हादसा मानने की आशंका अब पूरी तरह खारिज हो चुकी है। जीआरपी की मर्ग जांच में पुष्टि हुई है कि युवक की बेरहमी से हत्या कर उसके हाथ-पैर बांध दिए गए और फिर शव को रेल ट्रैक पर फेंक दिया गया था।
अब जीआरपी ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर केस डायरी माधवनगर थाना को सौंप दी है, जो अब हत्यारों की तलाश में जुटेगी।
एक माह पुरानी है वारदात, हत्या का शक अब साफ
यह सनसनीखेज मामला 12 जून की रात लगभग 2 बजे सामने आया, जब निवार स्टेशन से करीब एक किलोमीटर दूर जबलपुर रेलमार्ग पर एक शव की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची टीम ने करीब एक घंटे तक ट्रैक पर चलकर क्षत-विक्षत शव को ढूंढा। हाथ-पैर रस्सी से बंधे होने के कारण शुरू से ही हत्या की आशंका जताई जा रही थी।
मृतक की पहचान ग्राम घुघरा निवासी सुनील प्यासी (35) के रूप में हुई।
परिजनों ने बताया कि सुनील 12 जून को शाम करीब 4 बजे ट्रैक्टर लेकर घर से निकला था, लेकिन रातभर कोई संपर्क नहीं हो पाया। देर रात पुलिस ने परिजनों को शव मिलने की सूचना दी।
घटना रेलवे ट्रैक पर नहीं, गांव में शुरू हुआ था विवाद
मर्ग जांच में सामने आया है कि हत्या की नींव रेलवे ट्रैक क्षेत्र से पहले घुघरा गांव में ही रखी गई थी, जहां किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद युवक की हत्या कर उसका शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया ताकि यह दुर्घटना लगे।
जीआरपी ने मामला गंभीरता से लेते हुए शून्य पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया और साक्ष्य संकलित कर अपराध डायरी माधवनगर थाना को सौंप दी है। अब इस मामले की आगे की जांच माधवनगर पुलिस करेगी।