कटनी। जिले में पासपोर्ट कार्यालय खोलने की माँग को लेकर हाईकोर्ट जबलपुर में एक जनहित याचिका दायर की गई है। यह याचिका समाजसेवी दिव्यांशु मिश्रा अंशु द्वारा दाखिल की गई है, जिन्होंने कटनी को एक महत्वपूर्ण रेलवे जंक्शन, व्यापारिक केंद्र और जनसंख्या की दृष्टि से महत्वपूर्ण जिला बताते हुए यह मांग रखी है। याचिका में कहा गया है कि कटनी सहित आसपास के जिलों के नागरिकों को पासपोर्ट बनवाने के लिए जबलपुर या रीवा जैसे दूरस्थ जिलों की यात्रा करनी पड़ती है, जिससे समय, श्रम और धन की भारी बर्बादी होती है। यह स्थिति आमजन विशेषकर छात्रों, श्रमिकों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए परेशानी का कारण बनती है।
याचिकाकर्ता की ओर से हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के जॉइंट सेक्रेटरी अधिवक्ता योगेश सोनी ने पक्ष रखा। मामले पर सुनवाई करते हुए माननीय कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने भारत सरकार, विदेश मंत्रालय एवं अन्य संबंधित पक्षों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
समाजसेवी दिव्यांशु मिश्रा अंशु ने आशा जताई है कि जल्द ही कटनी को पासपोर्ट कार्यालय की सुविधा प्राप्त होगी, जिससे जिले के लाखों नागरिकों को राहत मिलेगी।
0 टिप्पणियाँ