भोपाल -: अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज मध्य प्रदेश द्वारा भोपाल में भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में कोविड़ 19 गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में हवन किया और भगवान श्री परशुराम जी से प्रार्थना की गई के इस कोरोनावायरस से देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को जल्द से जल्द निजात मिले , लोग सुखपूर्वक अपना जीवन निर्वहन करें देश प्रगति की ओर बढ़े उन्नति करें लोग आपस में भाईचारा सुख से रहे लोग उन्नति करें प्रगति करें , तरक्की करें यह प्रार्थना की , संगठन ने आज भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव को सेवा दिवस के रूप में मनाया गया संगठन के 54 जिलों में समस्त पदाधिकारियों के द्वारा हवन पूजा अर्चना की गई और गरीब निर्धन असहाय लोगों को धन अन्य एवं तमाम तरह की वस्तुएं प्रदान की गई तथा भगवान श्री परशुराम जी से बारंबार प्रार्थना की गई कि इस भीषण आपदा से हे प्रभु जल्द से जल्द निजात दिलवाने , संगठन ने समाज से अपील की है कि सभी समाज के लोग अपने घरों से लोगों की मदद करें अपने परिवार एवं लोगों का ध्यान रखें बिना काम के घर से बाहर ना निकले इस हवन में मुख्य रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं वर्तमान विधायक दक्षिण पश्चिम भोपाल संगठन के संरक्षक पंडित पीसी शर्मा जी प्रदेशाध्यक्ष मध्य प्रदेश पंडित पुष्पेंद्र मिश्रा , राष्ट्रीय संगठन महामंत्री पंडित महेंद्र मिश्र ,श्रीमती सावित्री तिवारी प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा, प्रदेश कोषाध्यक्ष पंडित आनंद पाठक कार्यकारिणी के सक्रिय सदस्य पंडित महेंद्र मिश्रा, पंडित सुरेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा पंडित मुकेश झा , पंडित आशीष तिवारी ज़िला अध्यक्ष भोपाल ,पंडित विकाश तिवारी ज़िला अध्यक्ष यूवा मोर्चा, कुमारी हनी त्यागी ज़िला अध्यक्ष महिला मोर्चा भोपाल, पंडित सौरव मिश्रा ,पंडित अमित मिश्रा, तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे
शुक्रवार, 14 मई 2021
लाखों रुपयों सहित ताश के पत्तो पर हार जीत पर दाव लगा रहे 10 जुआरी पकड़ाये , मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने की कार्यवाही
बालाघाट -: वर्तमान में कोविड -19 संक्रमण के दौरान सम्पूर्ण जिले में प्रभावी कोरोना कर्फ्यू में हो रही अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय बालाघाट अभिषेक तिवारी एवं अति . पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, गतरात्रि 10.30 बजे लांजी एसडीओपी दुर्गेश आर्मो को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम बिसोनी में कुछ लोग ताशपत्तो से जुआ खेल रहे है उपरोक्त सूचना पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एसडीओपी लांजी द्वारा थाना प्रभारी लांजी रजनीकांत दुबे के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान पर टीम को रवाना किया गया, मौके पर थाना प्रभारी रजनीकांत सहित टीम ने दबिश दी जिस पर 10 आरोपियों सहित 69365 रुपये नगद व 6 मोटसाइकिल ,9 एंड्रॉएड मोबाइल कुल कीमत 5 लाख रूपये का मशरूम जप्त किया , सभी आरोपियों को धारा13 जुआ एक्ट में गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना लांजी में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही प्रथक से की जा रही है।
आरोपियों में ( 01 ) मनोज पिता रामलाल कुसले उम्र 33 साल निवासी बिसोनी ( 02 ) मोहन पिता प्रेमलाल कलपुरे उम्र 26 साल निवासी बिसोनी ( 03 ) भोजराम पिता प्रितम लाल कुचलाहे उम्र 30 साल निवासी दुल्हापुर ( 04 ) रामभरोस पिता ताराचंद कर्राहे उम्र 33 साल निवासी कटंगी ( 05 ) किरन पिता राधेश्याम ब्रम्हपुरे उम्र 23 साल निवासी कटंगी ( 06 ) सोमलाल पिता देवचंद लाखे उम्र 25 साल निवासी कटंगी ( 07 ) नान्हू पिता नंदलाल अस्तने उम्र 28 साल निवासी कटंगी ( 08 ) रिषीकेश पिता शेषराम देवगडे उम्र 24 साल निवासी कटगी ( 09 ) वैभव पिता सन्तोष बडगैय्या उम्र 25 साल निवासी कटंगी ( 10 ) रत्नेश पिता हरीकिशन मचगाहे उम् 26 साल निवासी बिसोनी पकडे गये ।
कार्यवाही में मुख्य थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे , उप.निरी . राजकुमार सिंह ठाकुर , सहा . उप.निरी . लक्ष्मीचंद बाहेश्वर , प्र.आर. 63 महेश बिसेन , आर . 1205 नरेन्द्र सोनवे , आर . 1120 राघवेन्द्र ठाकुर , आर . 357 रामसिंह आहके , आर . 1114 सुजीत पाल , आर . 1233 सुनील वर्मा , आर . 255 देवहंस गुर्जर , आर . 1171 जितेन्द्र बाघाडे , आर . 1343 रागविरेन्द्र तेकाम , आर . 870 रविन्द्र राउत , आर . 1045 जगमोहन , आर . 400 धनेन्द्र टेम्भरे , आर . चालक 1512 अभिषेक मालवीय की भूमिका रही
गुरुवार, 13 मई 2021
रेमडेसिविर इंजेक्शन एवं ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाले 75 आरोपियों को जेल भेजा
मध्यप्रदेश -:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन और आवश्यक दवाओं की कालाबाजारी और मिलावट करने वालों को बख्शा नहीं जाये। ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाहीं कर जेल भेजा जाये। मुख्यमंत्री चौहान के निर्देशानुसार जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाज़ारी के प्रकरणों में अब तक 75 व्यक्तियों के खिलाफ एनएसए की कार्यवाही कर जेल भेजा गया है। साथ ही चोरबाज़ारी निवारण अधिनियम एवं आवश्यक वस्तु प्रदाय अधिनियम में भी 6 आरोपियों को गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया।
गृह विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाज़ारी के एनएसए(रासुका) प्रकरणों में इंदौर के 9, उज्जैन के 9, ग्वालियर के 4, जबलपुर के 4, शहडोल के 4, भोपाल के 2, धार के 2, मंदसौर के 1, छिन्दवाड़ा के 1, और रतलाम जिले के 1 प्रकरण में, इस प्रकार कुल 37 प्रकरण गृह विभाग ने कन्फ़र्म किए।
इनके अलावा रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाज़ारी में इंदौर में 30 और भोपाल में 8 एनएसए आदेश सम्बंधित जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी किए जाकर कुल 38 आरोपियों को गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया है।
चोरबाज़ारी निवारण और अत्यावश्यक वस्तु प्रदाय अधिनियम में रेमडेसिविर इंजेक्शन कालाबाज़ारी क़े सम्बंध में जबलपुर में 2, उज्जैन में 2 और सागर में 1 तथा ऑक्सीजन कालाबाज़ारी में सतना में 1 आदेश जारी कर कुल 6 आरोपी गिरफ़्तार कर जेल भेजे गए हैं। एनएसए में 12 माह के लिए और चोरबाज़ारी निवारण अधिनियम में 6 महीने के लिए आरोपी को प्रतिबंधात्मक रूप से गिरफ़्तार कर जेल में रखे जाने के प्रावधान है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर गृह विभाग द्वारा रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन और अन्य आवश्यक दवाओं की कालाबाज़ारी करने वालों पर एनएसए में सख़्त और त्वरित कार्यवाही के निर्देश कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों को दिये गए हैं।
एसीसी कैमोर ने उपलब्ध कराये 50 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर ,कलेक्टर ने ज्ञापित किया धन्यवाद
कटनी -: कोरोना की इस विपदा की घड़ी में शासन-प्रशासन द्वारा जनस्वास्थ्य की दिशा में हर संभव कार्य किये जा रहे हैं। जिले में कोरोना पॉजीटिव मरीजों के इलाज में सहूलियत हो, इसके लिये विधायक संजय पाठक द्वारा कैमोर में संचालित एसीसी फैक्ट्री के प्लान्ट हैड को जिला प्रशासन को सहयोग करने के लिए पत्र लिखा गया था । जिसके तहत एसीसी सीमेन्ट प्लान्ट कैमोर द्वारा जिला प्रशासन को 10-10 लीटर क्षमता के 50 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन उपलब्ध कराई गई हैं।
एसीसी सीमेन्ट प्लान्ट द्वारा यह 50 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीनें बुधवार को प्लान्ट प्रबंधन द्वारा कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को सौंपी गईं। इस दौरान एसीसी से सीनियर जनरल मैनेजर एचआर एच.पी. सिंह, हैड प्रोजेक्ट आर.बरनीथरन और चीफ मैनेजर एचआर शरद कुमार सिंह एवं अमिताभ राजन और सहायक कलेक्टर अंजली रमेश उपस्थित रहीं।
इसके साथ ही एसीसी द्वारा 14 ऑक्सीजन फ्लोमीटर भी एसडीएम विजयराघवगढ़ प्रिया चन्द्रावत और बीएमओ विनोद कुमार को उपलब्ध कराये गये हैं।
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने विधायक संजय पाठक को पत्र लिखने व कोविड के संक्रमण काल में 50 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन एसीसी सीेमेन्ट से उपलब्ध कराने पर धन्यवाद ज्ञापित किया है। कलेेेक्टर ने लिखा कि इन 50 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर से कटनी जिले के विजयराघवगढ़ एवं बरही क्षेत्र की जनता के अतिरिक्त अन्य विकासखण्डों में कम लक्षण वाले कोरोना के मरीजों के इलाज में सहायता मिलेगी। आज के परिदृश्य में यह सहभागिता बेहद महत्वपूर्ण है।
बड़वारा पुलिस ने की कोरोना कर्फ्यू के दौरान लाखो की 50 पेटी अवैध शराब जप्त , पुलिस अधीक्षक ने की टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा
बड़वारा थाना प्रभारी के नेतृत्व में आज करीब 50 पेटी अवैध शराब जप्त की है जिसकी कीमत 2,50 लाख बताई जा रही है बताया की पेट्रोलिंग के दौरान जरिये मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम विलायत कला शास.आदिवासी स्कूल के पास आरोपी साजन जायसवाल पिता लक्ष्मण जायसवाल उम्र 19 साल निवासी बरहटा थाना चंदिया जिला उमरिया का अपने पिता लक्ष्मण जायसवाल के साथ मो.सा. क्र . MP 54 MB 0813 मे बीच मे शराब की पेटियां रखकर बड़वारा तरफ जा रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर तत्काल घेराबंदी कर पकड़ा , कार्यवाही कर आरोपी साजन को मोटर साइकल एवं अवैध शराब की दो पेटियो सहित पकड़ा गया जिसमे पीछे बैठा व्यक्ति भाग गया आरोपी से शराब के संबंध मे पूंछतांछ की गई जो उक्त शराब को बड़वारा तरफ ले जाकर बेचने के बारे मे बताते हुये स्वयं के घर भी अबैध शराब की पेटियां रखे होना बताया सूचना से वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया जिसके बाद पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी कटनी के निर्देशन व उप पुलिस अधीक्षक श्रीमति शालिनी परस्ते के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी उनि रोहित डोंगरे को टीम प्रभारी नियुक्त कर टीम मे उनि एल.पी.विश्वकर्मा , सउनि अवध भूषण दुवे , सउनि रवि शुक्ला , प्र.आर. 425 रमेश सिंह , आर . 599 सत्येन्द्र सिंह , आर . 170 नंदकिशोर पटेल , आर . 202 शुशील दुवे , आर . चालक 422 अभय यादव सैनिक 55 सुरेन्द्र सिंह को शामिल कर तत्काल शराब रेड कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया जिसके बाद उनि रोहित डोंगरे द्वारा टीम सदस्यों के साथ आरोपी के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही कर 48 कार्टून मे रखी प्लेन अबैध शराब मौके पर जप्त कर शीलबंद किया गया । कुल 50 पेटी ( 450 लीटर ) अबैध शराब कीमती करीब 2,50,000 रूपये की जप्त कर आरोपी व मोटर सायकिल थाना लाया गया आरोपियों के विरूद्ध थाना बड़वारा मे अप.क्र . 253/21 धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया । आरोपी को जे.आर. पर न्यायालय पेश किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब को जप्त करने वाली पुलिस टीम थाना प्रभारी उनि रोहित डोंगरे को टीम प्रभारी नियुक्त कर टीम मे उनि एल.पी.विश्वकर्मा , सउनि अवधभूषण दुवे , सउनि रवि शुक्ला , प्र.आर. 425 रमेश सिंह , आर . 599 सत्येन्द्र सिंह , आर . 170 नंदकिशोर पटेल , आर . 202 सुशील दुवे , आर . चालक 422 अभय यादव सैनिक 55 सुरेन्द्र सिंह को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की गई है ।
माँ बेटे की हत्या कर कुँए में फेंका शव ,साक्ष्य जलाए ,अंधे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलाशा -: विजयराघवगढ़
कटनी/विजयराघवगढ़ -: जिले के विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के हरदुआ कला से 7 तारीख की दरमियानी शाम एक कॉल आता है कि हमारे खेत के कुँए में एक महिला व बोरे में बंद एक बच्चे का शव डला हुआ है जिसे गांव का कोई भी व्यक्ति नही जानता ,मौके पर पहुँची पुलिस ने अज्ञात शव का मामला पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई। और आस पास के लोगो अज्ञात शव की शिनाख्त के लिए पूछताछ शुरू कर दी।
जांच के दौरान महिला और बच्चे की गुमशुदगी की कोई रिपोर्ट दर्ज न होना चुनौती बनी हुई थी। एवं घटना स्थल से यह स्पष्ट था कि आरोपी कोई आसपास का ही है। जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश व मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सहित स्टाप ने ग्राम पडखुरी निवासी सुरेश पटेल के यहां पहुँची जिसके तीन बेटे हैं जिनसे पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया । और बताया कि अज्ञात शव रुचि उर्फ मोहनी निवासी उत्तरप्रदेश के कानपुर के ग्राम बनसठी थाना चौबेपुर का है जिसका संबंध 3 से 4 साल पहले लवकुश पटेल से सूरत में काम के दौरान हो गया था। जिसके बाद कुछ तो सब ठीक रहा फिर इन दोनो में वाद विवाद शुरू हो गए । जिसके बाद लवकुश पटेल रुचि ओर बच्चे को लेकर अपने गांव पडखुरी लौट आया। जिसके बाद 2 मई को भाई अरुण से रुचि का विवाद हो गया तो अरुण से पहले महिला की हत्या कर दी फिर बच्चे की हत्या की ,साक्ष्य छुपाने तीनो भाइयो ने मिलकर मोटरसाइकल से शव को कुँए में फेंक आये और महिला व बच्चे के कपड़े पास के ही खेत मे जला दिया।
पिता सहित तीनो बेटो को अपराध में लिप्त पाए जाने पर पुलिस ने गिरफ्तार का न्यायालय पेश किया।
इस घटना का पर्दाफाश करने में मुख्य भूमिका रही थाना प्रभारी निरीक्षक सुधाकर बारस्कर, सहित si आर एस चौधरी, Asi मनसुखलाल साहू, प्र.आ. सोमनाथ शर्मा ,प्र.आ. के.के.शुक्ला,देवचन्द्र भलावी, जनार्दन तिवारी , अरविंद गर्ग , आ.पप्पू प्रजापति ,महिला आरक्षक नेहा सिंह ,साइबर प्रभारी नीरज दुबे , आ. प्रशांत सहित अन्य स्टाप की..
ओपन बुक प्रणाली से होगी स्नातक की सभी परीक्षाएं, बड़वारा महाविद्यालय ने छात्र छात्रों की दी जानकारी
बड़वारा महाविद्यालय के प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं जुलाई 2021 व स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं जून 2021 में ओपन बुक प्रणाली से होगी साथ ही शेष प्रायोगिक परीक्षाएं भी इसी तरह सम्पन्न होगी। स्टूडेंट्स प्रश्न पत्र विभाग के पोर्टल से ऑनलाइन आसानी से उपलब्ध कराए जाएंगे, शासकीय महाविद्यालय बड़वारा में करीब 592 स्टूडेंट्स परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
वही मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने भी बताया कि ओपन बुक के माध्यम से घर बैठे सभी स्टूडेंट के परीक्षा देने पर सीएम शिवराजसिंह से चर्चा कर ली गई। इस बात पर उन्होंने सहमति दी है। यादव ने कहा कि मैं सभी से आग्रह करता हूं ओपन बुक परीक्षा प्रणाली के निर्णय का सभी पालन करें। सभी को कोरोना महामारी से सुरक्षित रखने के भाव से यह निर्णय लिया गया है।
-
कटनी, 11 जुलाई (शुक्रवार रात): कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराडार मोड़ पर शुक्रवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसे ने तीन परिवारों ...
-
कटनी, 11 जुलाई। ढीमरखेड़ा न्यायालय परिसर से पेशी के दौरान एक आरोपी के फरार हो जाने की घटना पुलिस विभाग के लिए भारी पड़ गई। मामले में ड्यूटी...
-
कटनी : सुर्खियों में रहने वाले आईपीएस कटनी जिले के पुलिस कप्तान एक बार फिर चर्चा में हैं। हालिया मामला होली से जुड़ा हुआ है ,कटनी पुलिस विभ...
Popular Posts
|