कटनी -: कोरोना की इस विपदा की घड़ी में शासन-प्रशासन द्वारा जनस्वास्थ्य की दिशा में हर संभव कार्य किये जा रहे हैं। जिले में कोरोना पॉजीटिव मरीजों के इलाज में सहूलियत हो, इसके लिये विधायक संजय पाठक द्वारा कैमोर में संचालित एसीसी फैक्ट्री के प्लान्ट हैड को जिला प्रशासन को सहयोग करने के लिए पत्र लिखा गया था । जिसके तहत एसीसी सीमेन्ट प्लान्ट कैमोर द्वारा जिला प्रशासन को 10-10 लीटर क्षमता के 50 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन उपलब्ध कराई गई हैं।
एसीसी सीमेन्ट प्लान्ट द्वारा यह 50 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीनें बुधवार को प्लान्ट प्रबंधन द्वारा कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को सौंपी गईं। इस दौरान एसीसी से सीनियर जनरल मैनेजर एचआर एच.पी. सिंह, हैड प्रोजेक्ट आर.बरनीथरन और चीफ मैनेजर एचआर शरद कुमार सिंह एवं अमिताभ राजन और सहायक कलेक्टर अंजली रमेश उपस्थित रहीं।
इसके साथ ही एसीसी द्वारा 14 ऑक्सीजन फ्लोमीटर भी एसडीएम विजयराघवगढ़ प्रिया चन्द्रावत और बीएमओ विनोद कुमार को उपलब्ध कराये गये हैं।
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने विधायक संजय पाठक को पत्र लिखने व कोविड के संक्रमण काल में 50 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन एसीसी सीेमेन्ट से उपलब्ध कराने पर धन्यवाद ज्ञापित किया है। कलेेेक्टर ने लिखा कि इन 50 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर से कटनी जिले के विजयराघवगढ़ एवं बरही क्षेत्र की जनता के अतिरिक्त अन्य विकासखण्डों में कम लक्षण वाले कोरोना के मरीजों के इलाज में सहायता मिलेगी। आज के परिदृश्य में यह सहभागिता बेहद महत्वपूर्ण है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें