बड़वारा थाना प्रभारी के नेतृत्व में आज करीब 50 पेटी अवैध शराब जप्त की है जिसकी कीमत 2,50 लाख बताई जा रही है बताया की पेट्रोलिंग के दौरान जरिये मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम विलायत कला शास.आदिवासी स्कूल के पास आरोपी साजन जायसवाल पिता लक्ष्मण जायसवाल उम्र 19 साल निवासी बरहटा थाना चंदिया जिला उमरिया का अपने पिता लक्ष्मण जायसवाल के साथ मो.सा. क्र . MP 54 MB 0813 मे बीच मे शराब की पेटियां रखकर बड़वारा तरफ जा रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर तत्काल घेराबंदी कर पकड़ा , कार्यवाही कर आरोपी साजन को मोटर साइकल एवं अवैध शराब की दो पेटियो सहित पकड़ा गया जिसमे पीछे बैठा व्यक्ति भाग गया आरोपी से शराब के संबंध मे पूंछतांछ की गई जो उक्त शराब को बड़वारा तरफ ले जाकर बेचने के बारे मे बताते हुये स्वयं के घर भी अबैध शराब की पेटियां रखे होना बताया सूचना से वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया जिसके बाद पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी कटनी के निर्देशन व उप पुलिस अधीक्षक श्रीमति शालिनी परस्ते के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी उनि रोहित डोंगरे को टीम प्रभारी नियुक्त कर टीम मे उनि एल.पी.विश्वकर्मा , सउनि अवध भूषण दुवे , सउनि रवि शुक्ला , प्र.आर. 425 रमेश सिंह , आर . 599 सत्येन्द्र सिंह , आर . 170 नंदकिशोर पटेल , आर . 202 शुशील दुवे , आर . चालक 422 अभय यादव सैनिक 55 सुरेन्द्र सिंह को शामिल कर तत्काल शराब रेड कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया जिसके बाद उनि रोहित डोंगरे द्वारा टीम सदस्यों के साथ आरोपी के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही कर 48 कार्टून मे रखी प्लेन अबैध शराब मौके पर जप्त कर शीलबंद किया गया । कुल 50 पेटी ( 450 लीटर ) अबैध शराब कीमती करीब 2,50,000 रूपये की जप्त कर आरोपी व मोटर सायकिल थाना लाया गया आरोपियों के विरूद्ध थाना बड़वारा मे अप.क्र . 253/21 धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया । आरोपी को जे.आर. पर न्यायालय पेश किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब को जप्त करने वाली पुलिस टीम थाना प्रभारी उनि रोहित डोंगरे को टीम प्रभारी नियुक्त कर टीम मे उनि एल.पी.विश्वकर्मा , सउनि अवधभूषण दुवे , सउनि रवि शुक्ला , प्र.आर. 425 रमेश सिंह , आर . 599 सत्येन्द्र सिंह , आर . 170 नंदकिशोर पटेल , आर . 202 सुशील दुवे , आर . चालक 422 अभय यादव सैनिक 55 सुरेन्द्र सिंह को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की गई है ।
गुरुवार, 13 मई 2021
बड़वारा पुलिस ने की कोरोना कर्फ्यू के दौरान लाखो की 50 पेटी अवैध शराब जप्त , पुलिस अधीक्षक ने की टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा
कटनी -: कोरोना कर्फ्यू के दौरान जहाँ जिले में सभी तरह की पाबंदियों पर लगाम लगाई जा रही मगर जिले में किस कदर अवैध शराब की तस्करी जोरो पर है आये दिन देखने मिल जाता है। हालांकि की बीच बीच मे कार्यवाहियां होती रहती है। कुछ दिन पुर कुठला थाना पुलिस शराब तस्करी के मामले में लोगो की बीच चर्चा में रही
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
कटनी, 11 जुलाई (शुक्रवार रात): कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराडार मोड़ पर शुक्रवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसे ने तीन परिवारों ...
-
भोपाल। थाना जीआरपी रानी कमलापति पुलिस को गुमशुदगी के एक मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गुमशुदा महिला अर्चना तिवारी को उत्तर प्रदेश क...
-
कटनी। जिले में एक पटवारी से जुड़ा ऑडियो विवाद अब पूरी तरह से सियासी अखाड़े में तब्दील हो गया है। इस 'ऑडियो वार' ने कांग्रेस और बीबीज...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें