शनिवार, 1 मई 2021

कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 9 दुकानों पर 5-5 हजार रुपये का लगा जुर्माना

कटनी -: जिले में कोविड संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत 8 मई की प्रातः 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू प्रभावशील किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रियंक मिश्रा द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत विभिन्न व्यवसायिक गतिविधियों को प्रतिबंधित किया गया है। साथ ही बिना वजह घरों से नागरिकों को न निकलने के संबंध में भी निर्देश जारी किये गये हैं। जारी निर्देशों के उल्लंघन पर प्रशासनिक अमले द्वारा संबंधितों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही भी की जा रही है।

            शनिवार को भी जिले में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार प्रशासनिक अमले द्वारा कोरोना कफ्यू्र का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जहां कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का संचालन करने पर जुर्माने की कार्यवाही अमले द्वारा की गई हैं। वहीं अनावश्यक घूमने वालों पर भी रोको टोको अभियान के तहत कार्यवाही की गई है। शनिवार को भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 9 प्रतिष्ठानों के संचालित पाये जाने पर जुर्माने की कार्यवाही संयुक्त दलों द्वारा की गई है।

            इनमें बड़वारा क्षेत्र में मझगवांजगतपुर उमरिया और पथरहटा में 4 दुकानों का संचालन होने पाये जाने और कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 5-5 हजार रुपये का जुर्माना संबंधितों दुकानों के संचालकों पर लगाया गया है। वहीं माधवनगर क्षेत्र में हंगर हाउस और संतोष किराना स्टोर पर भी 5-5 हजार रुपये की जुर्माने की कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार ग्राम बिलहरी में भी 1 दुकान का संचालन होने पर 5 हजार रुपये और रीठी में 2 दुकानों विपिन हार्डवेयर और प्रिंस बूट हाउस पर भी 5-5 हजार रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया है। इस दौरान कार्यवाही में संबंधित क्षेत्र के एसडीएमतहसीलदारपुलिस का अमला तथा स्थानीय निकाय का अमला भी मौजूद रहा

कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन करने वालो के वाहन होने जप्त, पैनाल्टी के साथ देनी होनी RTPCR टेस्ट रिपोर्ट -: संदीप मिश्रा ASP

कटनी -: पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में कटनी सीमान्तर्गत लॉकडाउन नियमो के  उल्लंघन एवं बिना मास्क के शहर में बेवजह घूमने वाले वाहन चालकों को  पूर्व में कारण बताओ नोटिस जारी किए जा रहे है ,नोटिस का जबाब न देने वाले वाहन मालिकों से वाहन क्रेन के माध्यम से उठाकर संबधित थानों में खड़ा कराया जाएगा , 
Asp संदीप मिश्रा ने बताया कि जिन वाहन मालिकों ने जारी किए नोटिसों के जवाव नही दिए आज थाना प्रभारी माधवनगर एवं थाना प्रभारी यातायात द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही कर कुछ वाहन चालकों के वाहनो को क्रेन के माध्यम से उठाकर संबंधित थाना में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। अब वाहन स्वामी द्वारा RTPCR  टेस्ट रिपोर्ट जमा करने पर तथा संतुष्टिपूर्वक उत्तर देने पर ही वाहनो को छोड़ा जावेगा ।  इन वाहन चालको/स्वामी के ऊपर लाइसेंस अथवा अनुज्ञप्ति निलंबन कि कार्यवाही पृथक से आरटीओ कार्यालय से की जावेगी।।

शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021

ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने बहोरीबन्द व रीठी अस्पताल में ऑक्सीजन बेड की मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री,सांसद एवं जिला कलेक्टर के नाम लिखा पत्र,

कटनी/बहोरीबंद/बाकल :- शहर ही नही अब ग्रामीण क्षेत्रो में भी कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है रोज़ाना ग्रामीण इलाकों से भी लंग्स इंफेक्शन और कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ रहे है।लगातार बढ़ रहे संक्रमण के चलते शहरों में भी स्थिति खराब हैं जहां के अस्पतालों में बेड खाली नही है असपतालो में मनचाहा  रुपियो की मांग की जा रही है।ऐसी स्थिति में ग्रामीण इलाकों के ग़रीब परिवार लाखों रुपये की फीस भरने में असमर्थ है और इलाज़ के अभाव में लोग बेमौत काल के गाल में समा रहे है।वही अब बहोरीबंद व रीठी तहसील क्षेत्र में भी कोरोना महामारी की दूसरी लहर से चलते संक्रमित व्यक्तियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।जिससे अब ग्रामीणों में और अधिक ख़तरा मंडराने लगा है।और ग्रामीण इलाकों के लोग भयभीत है।

वही क्षेत्रीय लोगों की चिंता करते हुए ओबीसी महासभा आंगे आई है।और जिला इकाई कटनी ओबीसी महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राकेश पटेल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री,क्षेत्रीय सांसद एवं जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है।


ओबीसी महासभा ने यह लिखा है पत्र में-

ओबीसी महासभा के प्रदेश कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष भाई ओबीसी राकेश पटेल ने देश,प्रदेश ही नहीं कटनी जिले में भी बढ़ रहे कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री,सांसद खजुराहो लोकसभा क्षेत्र व कटनी कलेक्टर को ओबीसी महासभा ने ग्रामीणों की चिंता करते हुए पत्र लिखा है कि बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहोरीबंद एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रीठी में अतिशीघ्र ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की व्यवस्था कराए जाने हेतु मांग रखी है।पत्र में लिखा है कि वर्तमान समय में बढ़ रहे कोविड-19 के संक्रमण के कारण बहोरीबंद क्षेत्र के अंतर्गत बहुत लोग संक्रमित हुए जिसके कारण कुछ लोगों ने कोरोना की जंग हार कर असमय मृत्यु को प्राप्त किया है। आने वाले समय में ऐसी समस्याएं उत्पन्न ना हो कोरोना संक्रमित मरीजों को स्थानीय स्तर पर व्यवस्थाएं मिले। इस आशा से जन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहोरीबंद एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रीठी में अति शीघ्रऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की व्यवस्था की जाए। जिससे क्षेत्रीय लोगों को तत्काल स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा।साथ ही ग्रामीणों को तुरंत इलाज़ मिल सके और उन्हें शहरों में जाकर ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड़ो के लिए भटकना न पड़े यदि समय रहते यह व्यवस्था कर दी गई तो कोविड-19 के संक्रमण की लड़ाई में हम आसानी से सफलता प्राप्त कर सकेंगे।

कोविड पेशेन्ट्स के उपचार में जुटी स्टाप नर्स ने कहा मुझे यकीन है कि यह लड़ाई हम जरुर जीतेंगे - चांदनी

कटनी -: जिले में कोविड-19 के मरीजों को उपचार उपलब्ध कराने हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। इस कार्य में जहां प्रशासनिक अमला मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा है। वहीं संक्रमित मरीजों को उपचार सेवायें उपलब्ध कराकर चिकित्सीय अमला भी दिन रात अपना दायित्व निभा रहे हैं। जिले के नागरिकों को कोविड-19 संक्रमण से बचाने और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने वाले इन लोकसेवकों का योगदान सराहनीय है।

            एैसी ही कोरोना योद्धा हैं जिला चिकित्सालय में स्टाफ नर्स के रुप में चांदनी बडगैंयां। जो निरंतर जिला चिकित्सालय में कोविड पॉजीटिव मरीजों की सेवा में तत्पर हैं। चांदनी ने बताया कि वे 25 मार्च 2020 से कोविड वार्ड में इंचार्ज कोविड का कार्य कर रहीं हैं। इस कार्य को चांदनी ने निष्ठापूर्वक सम्पादित करते हुऐ विगत एक वर्ष में 680 मरीजों को उपचार में अपना सहयोग प्रदान किया है। स्टाफ नर्स चांदनी बडगैंया वर्तमान में भी कोविड वार्ड में इंचार्ज के रूप में कार्य अपनी ड्यूटी पर उसी उत्साह और मनोबल के साथ कार्य में जुटी हुई हैं। चांदनी प्रतिदिन अपना कार्य लगभग 08-10 घंटे तक करती हैं। आकस्मिक ड्यूटी होने पर 24 घंटे ड्यूटी करते हुऐ मरीजों को समुचित उपचार एवं प्रबंधन की जिम्मेदारी निभा रही हैं।

            चांदनी कहती हैं कि आपकी सेवा आपके उपचार में हम सभी चिकित्सा क्षेत्र के लोग तत्परता से लगे हुये हैं। आग्रह है कि आप भी कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन करें। कोरोना के प्रारंभिक लक्षण दिखने पर बिना डरे अपनी जांच करायें। मुझे यकीन है कि यह लड़ाई हम जरुर जीतेंगे।

पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने कहा कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन पड़ेगा भारी , बिना मास्क लगाये घूमने पर 250 वाहन मालिकों को जारी किया गया वैधानिक कार्यवाही का नोटिस

कटनी 
-: पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन में लॉकडाउन अवधि में बिना मास्क लगाये व्यक्तियों के अनावश्यक घूमने और दो पहिया व चार पहिया वाहनों में अनुमति संख्या से अधिक सवारियों के चलने पर कटनी शहर में लगे सीसी टीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है।

            पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कटनी सीमान्तर्गत लॉकडाउन नियमो के उल्लंघन करने वाले तथा बिना मास्क शहर में भ्रमण करने वाले वाहन चालकों पर थाना यातायात द्वारा आरटीओ कार्यालय कटनी के माध्यम से कार्यवाही की गई है। जिसके प्रथम चरण में अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कटनी द्वारा 250 वाहन चालकों को लाइसेंस अथवा रजिस्ट्रेशन निलंबन की कार्यवाही के लिये कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जारी नोटिस में उल्लेख किया गया कि संबंधित बिना मास्क के घूम रहे थे और आपके द्वारां जुर्माना भरा गया है। आपे इस प्रकार वाहन का प्रयोग और ड्राईविंग लायसेन्स के दुरुपयोग से लोगों के जानमाल को क्षति हो सकती थी। वाहन के इस प्रकार खतरनाक प्रयोग कोरोना संक्रमण से आपको या आम जनता के जानमाल को हानि पहुंचा सकता हैजो मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 19(घ) एवं 53 के तहत दण्डनीय है। आप अपना कारण स्पष्ट करें।

           

जारी नोटिस में संबंधितों को लायसेन्स / रजिस्ट्रेशन के समय मेडिकल फार्म में फिटनेसआरटीपीसी टेस्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिये कहा गया है। नोटिस में यह भी कहा गया है कि वर्तमान में यह रिपोर्ट बिना मास्क के जब आप वाहन चला रहे थेतो आपसे अपेक्षा कानूनी रुप से की जा रही है कि आप उस समय की आरटीपीसी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंजिस समय आपका चालान हुआ था। जिससे यह स्पष्ट हो सके कि आपके द्वारा कोरोना संक्रमण का फैलाव नहीं किया गया है और लोगों की जानमाल को क्षति नहीं पहुंची है।

            इस संबंध में संबंधितों को तत्काल अपना उत्तर संबंधित थाने में प्रस्तुत करने के निर्देश जारी नोटिस में अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कटनी द्वारा दिये गये हैं। उत्तर ना देने पर यह समझा जायेगा कि संबंधित द्वारा अपनी गलती स्वीकार कर ली है तथा उनके उपर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

ऑफ लाइन पॉजिटिव तो ऑनलाइन नेगटिव आई कोविड 19 रिपोर्ट ,अब कोरोना वॉलेंटियर परेशान -: बड़ी चूक

कटनी -: वैसे तो पूरे देश मेे बहुत से कोरोना वोलेंटियर्स समाज सेवा के कार्य मे लगे हुए  हैं और जान जोशिम में डालकर काम कर रहे है । 

ऐसा ही एक कोरोना वोलेंटियर ढीमरखेड़ा के सिलौड़ी क्षेत्र में भी है जो कोरोना काल मे मन लागकर काम रहा है  । जिसने कुछ दिन पूर्व ही गांव में कोविड 19 जांच टीम द्वारा जांच की जा रही जिसमे ग्रामीण डर रहे थे जिन्हें जागरुक करने के उद्देश्य से प्रदीप आगे आकर पहले अपना टेस्ट कराया जिसके बाद ग्रामीणों ने भी भय त्यागकर कोविड 19 टेस्ट करवाना शुरू कर दिया। 

लेकिन कुछ ही दिन बाद कोविड 19 कि रिपोर्ट आई जिसे देख सभी लोग भौचक्के रह गए जिस कोरोना वोलेंटियर ने पहले आकर अपनी जांच करवाई थी उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव और नेगेटिव दोनो ही आई ।

ये हम नही कोविड 19 रिपोर्ट ऑनलाइन पोर्टल पर नेगेटिव और ऑफलाइन कागजो पर पॉजिटिव दर्शा रही है जिसे देख वॉलेंटियर प्रदीप सर पकड़ कर बैठ गए 

हालांकि प्रदीप का कहना हैं कि उसे कोविड 19 के कोई भी लक्षण नही समझ आ रहे है परन्तु ये दो तरह की रिपोर्ट सर का दर्द जरूर बन गई है।।

प्रदीप का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद लगभग सभी संबधित अधिकारियों से बात कर ली पर इसका कोई समाधान नही निकला । अब वो करे तो करे का हालांकि अब ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है । और बचाव हर उपाय कर रहे है जिससे आगे जाकर कोई समस्या न हो।

प्रदीप ने सभी संबधित अधिकारियों के साथ साथ सी एम हेल्पलाइन 181 पर भी शिकायत दर्ज करवाई है । अब देखते हैं होता क्या है।

आपदा में अवसर तलाश रहे मिसिज आडवाणी पर एफ आई आर दर्ज ,तहसीलदार नजूल की कार्यवाही

कटनी -: एक ओर जहाँ पूरा देश कोरोना महामारी के संकट में जूझ रहा है वही कुछ लोग इस आपदा के माहौल में भी अवसर की तलाश में लगे हुए । कुछ सामाजिक संगठन व व्यक्ति लोगो की सेवा में लगे हुए वही कुछ लोग सिर्फ अपनी स्वार्थसिद्धि में व्यस्त हैं 

वही आज मध्यप्रदेश के कटनी जिले में कुछ लोग पुनर्वास की भूमि पर  निर्माण कार्य करवा रहे थे जिसकी सूचना तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव को होने पर राजस्व निरीक्षक से जांच करने का आदेश दिया जिसके बाद मौके पर शिकायत सही पाए जाने पर निवासी  हाउसिंग बोर्ड माधवनगर निवासी रोशनी आडवाणी पति विजय कुमार आडवाणी पर धारा 144 के उल्लंघन पर  188 IPC के तहत थाना माधवनगर में FIR दर्ज करवाई गई।।