कटनी -: जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में विभिन्न स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। इस कार्य में सामाजिक, राजनैतिक, स्वयंसेवी संस्थाओं व जनप्रतिनिधियों द्वारा भी हर संभव मदद भी उपलब्ध कराई जा रही है। इसी दिशा में कोविड-19 के गंभीर मरीजों की मदद के लिये मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने कदम बढ़ाया है। विधायक श्री जायसवाल ने गंभीर रुप से कोविड-19 मरीजों के लिये रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिये सहायता राशि जिला रेडक्रॉस सोसाईटी को उपलब्ध कराई है। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा ने बताया कि सोमवार को मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल द्वारा रेमडेसिवीर इंजेक्शन के मूल्य के अंतर की राशि 1 लाख 70 हजार रुपये नगद तौर पर जिला रेडक्रॉस सोसाईटी को उपलब्ध कराई गई है। साथ ही उन्होने अन्य आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता भी शासकीय जिला चिकित्सालय कटनी में कराई गई हैं, जिला चिकित्सालय कटनी में उपचाररत मरीजों को लगने वाले इंजेक्शनों के मूल्य के अंतर की राशि विधायक श्री जायसवाल द्वारा वहन की जायेगी।
सोमवार, 19 अप्रैल 2021
कटनी में कोरोना से निपटने विधायक संजय पाठक की सक्रिय पहल,दिया कोविड केयर सेंटर खोलने का प्रस्ताव, दवा ऑक्सीजन के लिए भी पूरी मदद
कटनी-: वर्तमान में जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत इस पर नियंत्रण के हर संभव प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे हैं। इसके साथ ही इस दौरान विभिन्न सामाजिक, राजनैतिक, स्वयंसेवी संस्थायें भी आगे आकर अपना सहयोग दे रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक विजयराघवगढ़ संजय सत्येन्द्र पाठक ने भी महामारी के खिलाफ जारी इस लड़ाई में हर संभव प्रयास करने सक्रिय पहल की है। जिसके तहत विधायक पाठक ने कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को चार पत्र लिखे हैं। इन पत्रों में कोरोना काल में सहायता करने के लिए विभिन्न प्रस्ताव दिए गए हैं।
विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने कटनी जिले में कोरोना संक्रमण को परास्त करने के लिए सम्पूर्ण सहयोग देने का दृढ़ संकल्प लिया है। विधायक पाठक ने लोगों के लिये सुरक्षित और समुचित सुविधायुक्त कोविड केयर सेंटर स्थापित करने के लिए जिला कलेक्टर कटनी को पत्र लिखा है।
चार पत्रों में कोरोना के उपचार में उपयोगी आवश्यक सामग्री, आक्सीजन एवं अन्य दवायें प्रदान करने का प्रस्ताव पाठक द्वारा दिया गया है। साथ ही अपने गुरु पं देवप्रभाकर शास्त्री की प्रेरणा से निर्मित श्रीकृष्ण वृद्धा आश्रम को कोरोना के अस्थाई उपचार केंद्र बनाए जाने हेतु प्रस्ताव भी इसमें शामिल है। विधायक पाठक द्वारा अपने पारिवारिक संस्थान सायना इंटरनेशनल स्कूल कटनी में 300 बिस्तर का अस्थाई कोविड-19 उपचार केंद्र बनाए जाने का प्रस्ताव भी कलेक्टर को पत्र के माध्यम से भेजा गया है।
इसके साथ ही विधायक श्री पाठक ने अपनेे पिता स्व.पं सत्येन्द्र पाठक की स्मृति में जिला चिकित्सालय परिसर कटनी में सर्वसुविधायुक्त नवीन भवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र /बरही के लिये सर्वसुविधायुक्त भवन निर्मित कराये जाने हेतु जिला कलेक्टर को स्वीकृति हेतु प्रस्ताव भेजा है। विधायक पाठक द्वारा मानवसेवा के लिये किये जा रहे सार्थक प्रयासों से कोरोना महामारी के दौरान लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
दिव्यांचल में 100 बैड क्षमता का कोविड केयर सेन्टर स्थापित , महालक्ष्मी अस्पताल और जीजी नर्सिंग होम भी कोविड हॉस्पिटल के रुप में अधिकृत
कटनी -:कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा हर स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। जिले में एक और 100 सीटर केविड केयर सेन्टर दिव्यांचल मैरिज गार्डन में प्रारंभ किया गया है। जिसका निरीक्षण सोमवार को विधायक संदीप जायसवाल और कलेक्टर ने किया। साथ ही सुव्यस्थित तौर पर व्यवस्थायें मुहैया कराने के निर्देश संबंधितों को दिये हैं। साथ ही विधायक जायसवाल ने सम्पूर्ण व्यवस्थाओं को बेहतर रखने की बात भी कही। उन्होने कहा कि यहां दाखिल होने वाले को कोई तकलीफ ना हो, यह भी सुनिश्चित करें। इस दौरान एसडीएम और तहसीलदार भी मौजूद रहे।
इसके साथ ही दो अन्य हॉस्पिटल्स को भी कोविड हॉस्पिटल के रुप में कार्य करने के लिये अधिकृत किया गया है। इसकी जानकारी देते हुये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 प्रदीप मुढि़या ने बताया कि महालक्ष्मी अस्पताल और जीजी नर्सिंग होम को कोविड अस्पताल के रुप में अधिकृत किया गया है। महालक्ष्मी अस्पताल में 15 बैड और जीजी नर्सिंग होम में 10 बैड की व्यवस्था कोविड मरीजों के लिये की गई है।
16 मई को आयोजित होने वाली जवाहर नवोदय चयन परीक्षा स्थगित
कटनी -: प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय बड़वारा ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021 के लिये 22 जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिये 15 मई को आयोजित होने वाली चयन परीक्षा 2021 को प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिया गया है। यह परीक्षा मिजोरम, नागालेंड तथा मेघालय को छोड़कर अन्य सभी राज्यों व केन्द्रशासित प्रदेशों में स्थगित की गई है। पुर्न निर्धारित तिथि, चयन परीक्षा की तिथि से कम से कम 15 दिन पूर्व अधिसूचित की जायेगी।
फर्जी सब इंस्पेक्टर बन परिवार को बनाती रही बेवकूफ, राज खुला तो अवाक रह गए लोग, पुलिस ने मामला दर्ज कर हिरासत में लिया।
हालांकि ये आवेदन उसी लेडी सब इंस्पेक्टर के पिता गेंदालाल गौटिया जबलपुर निवासी ने दिया था। कि उनकी बेटी संजना गौटिया कटनी जिले में सब इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत है लेकिन उसकी वेतन नही दी जा रही। आवेदन में वेतन दिलाये जाने व लापरवाही वर्तने वालो पर कर्यवाही करने की बात की गई है।
आरोपी महिला ने बताया कि 2017 में सब इंस्पेक्टर की परीक्षा दी थी जिसमे उसका सिलेक्शन नही हुआ था फिर भी अपने परिवार व मोहल्ले वालों को झूठ बोल दिया था कि उसका सिलेक्शन हो गया है जिसके बाद वह 2018 में सागर ट्रेनिग करने गई और वहां हॉस्टल में किराए का कमरा लेकर करीब 15 महीने रही। जबकि यहां पर कोई ट्रेनिग नहीं हुई। लेकिन वह अपने पिता से लगातार झूठ बोलती रही है। पिछले वर्ष अप्रैल महीने में उसने अपने पिता से कहा कि उसकी पोस्टिंग कटनी में हो गई। उसके द्वारा अपने पिता से रुपए भी ये कहकर मांगे गए कि उसे जब सैलरी मिलेगी तो वह वापस कर देगी। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला जबलपुर स्थित अपने घर से कटनी में ड्यूटी करने के लिए वर्दी पहनकर निकलती थी और रोज अपडाउन करती थी।
इस पूरी कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक IPS मयंक अवस्थी के निर्देशन पर माधवगनर थाना प्रभारी संजय दुबे के मार्गदर्शन में की गई कार्रवाई में झिंझरी चौकी प्रभारी SI रश्मि सोनकर, प्रधान आरक्षक मनी, गंगाराम, राजेश व सायबर सेल की भूमिका रही।
रविवार, 18 अप्रैल 2021
पिछले तीन दिन में 17 हजार 963 मरीजो ने जीती कोरोना से जंग
दूसरे चरण में विमान से 21 बॉक्स रेमडेसिविर इंजेक्शन जबलपुर पहुंचे ,कटनी के लिए 304 रेमडिसीविर इंजेक्शन
-
कटनी, 11 जुलाई (शुक्रवार रात): कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराडार मोड़ पर शुक्रवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसे ने तीन परिवारों ...
-
कटनी, 11 जुलाई। ढीमरखेड़ा न्यायालय परिसर से पेशी के दौरान एक आरोपी के फरार हो जाने की घटना पुलिस विभाग के लिए भारी पड़ गई। मामले में ड्यूटी...
-
कटनी : सुर्खियों में रहने वाले आईपीएस कटनी जिले के पुलिस कप्तान एक बार फिर चर्चा में हैं। हालिया मामला होली से जुड़ा हुआ है ,कटनी पुलिस विभ...
Popular Posts
|