कटनी -: जिले में सट्टे का कारोबार इस कदर फैला हुआ है कि अब लेन देन के लिए हत्या जैसे अपराध को अंजाम दिया जा रहा है मामला 12 मार्च की शाम 4 बजे के करीब का है जहां एनकेजे थाना क्षेत्र के हिरवारा में सट्टे की जीत में मिलने वाली 25 हजार की राशि सटोरियों द्वारा नही देने पर 2 आरोपियों ने चाकू मार मार कर हत्या कर दी बड़ी बात ये है घटना दिनदहाड़े हो जाती है और पुलिस के हाथ खाली रहते है इसी बीच एनकेजे की कमान निरीक्षक मनीष सोनी के हाथ आती है जिसके बाद एसपी मयंक अवस्थी ने 4 थानों के पुलिसकर्मियों की टीम बनाकर 23 दिन में हत्याकांड का खुलासा कर दिखाया। पुलिस के मुताबिक सट्टा के कारोबार में लिप्त आशीष बर्मन रोजाना की तरह लोगो से पैसे ले सट्टे का अंक लिख रहा था उसी दौरान एक शख्स का 25 हजार का चुकारा फस गया जिसे देने पर म्रतक आशीष आना कानी करने लगा। उसी दौरान आरोपी अमन ठाकुर और शुभम सोनी ने उस पर चाकू से लगातार हमला कर मौके से फरार हो गए जिस पर आशीष बर्मन की मौके पर ही मौत हो गई। जिस पर पुलिस ने 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जिस के बाद आरोपी पुलिस की गिरफ्त आ पाए। लेकिन बड़ी बात ये है पूरे शहर में इन दिनों सट्टे का कारोबार चरम पर है जिस पर जिले की पुलिस हर महीने 20 से 30 सटोरियों पर कार्यवाही करती है लेकिन नवागत पुलिस अधीक्षक के आने पर जिले में कुछ दिनों तक तो सट्टा कारोबार बंद रहा। लेकिन कुछ दिनों बाद ही सट्टा बाजार डिजिटल इंडिया में बदल गया और अब पर्ची के साथ-साथ मोबाइल में ही अंक गणित का खेल शुरू हो गया. हालांकि अब देखना ये होगा की पुलिस सट्टा कारोबार पर कितना शिकंजा कस पाएगी या फिर ऐसे ही सट्टे के कारोबार के चलते बड़ी घटनाएं घटती रहेगी। इस कार्यवाही में उनि अंकिता तिवारी , सउनि दिनेश सिंह बघेल , सउनि दिनेश करोसिया , सउनि कप्तान सिंह , सउनि दयाराम वर्मन प्र.आर. 179 ताहिर खान , आर .278 आशिक हसैन , आर .546 अजय प्रताप सिंह , आर .643 चंद्रेश सिंह , आर .70 दीपक तिवारी , आर .130 शशिकांत करोसिया , म.आर .677 वंदना , सायबर सेल आर . प्रशांत विश्वकर्मा , आर . सतेन्द्र एवं सउनि दुर्गेश तिवारी , प्र.आर. मनोज कुडापे , लालजी यादव आर . रामेश्वर , गणेश दत्त रहे , जो श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपरोक्त टीम के उत्साहवर्धन हेतु ईनाम की घोषणा की गई है ।
शनिवार, 3 अप्रैल 2021
रविवार, 28 मार्च 2021
कही रंग गुलाल में मशगूल लोग तो कही पूरे गांव में छाया मातम एक साथ दफन हुए चार शव,
कटनी/बड़वारा -: जिले की बड़वारा तहसील अंतर्गत नैगवा गांव में हुए गत रात्रि एक्सीडेंट ने पूरे क्षेत्र को झांगझोर के रख दिया । एक ओर जहाँ पूरा देश होली का त्यौहार मनाने में मशगूल है वही ये गांव मातम के साये में अपने साल भर के त्योहार को छोड़ चार नवजवानों की मौत पर शोक मना रहा है ।
आपको बता दे कि कल रात्रि बड़वारा से होकर गुजरने वाले एक काल रूपी तेज रफ्तार ट्रक ने दो साइकलों में सवार चार मजदूरो की जीवनलीला को समाप्त कर दिया। और ट्रक इतनी तेज गति में था कि मौके से भागने में सफल भी रहा, मगर कुछ ही दूरी पर आगे एक गाँव मे एक घर मे जा घुसा हालांकि इस घटना में किसी को कोई चोट नही आई बल्कि ट्रक को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल कर ली । और इस पूरे दुर्घटना क्रम की जांच में भी जुट गई है।।
शासकीय महाविद्यालय बड़वारा में आयोजित 15 दिवसीय बालिका आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन
कटनी/बड़वारा -: कटनी में खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से महाविद्यालय के क्रीड़ा विभाग के द्वारा दिनांक 12/03/2021 से 26/03/2021 तक 15 दिवसीय बालिका आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका समापन दिनांक 27/03/2021 को जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री विजय भार जी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी वनश्री कुरवेती के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. एस. त्रिपाठी ने की।
अतिथियों ने छात्राओं को आत्मरक्षा के विषय में जानकारी दी। प्राचार्य महोदय ने भी महाविद्यालय में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों में छात्राओं की सहभागिता पर चर्चा की। उक्त शिविर में महाविद्यालय की 45 छात्राओं ने शामिल होकर आत्मरक्षा की तकनीकें सीखीं। बड़वारा के मॉडल स्कूल एवं उत्कृष्ट विद्यालय की 15 छात्राएं भी शिविर में शामिल हुईं। इस कार्यक्रम के प्रभारी महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. आदित्य गढ़ेवाल के मार्गदर्शन में श्री चंदन चक्रवर्ती, जिला कुश्ती कोच के द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन के साथ की गई। समापन समारोह में समस्त प्रतिभागी छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं अन्य स्टाफ के द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। मंच का संचालन डॉ. जगदीप दुबे ने किया। कार्यक्रम में डॉ. आदित्य गढ़ेवाल, डॉ. रोशनी पांडेय,लवकुश सिंह, सुशील दुबे, डॉ. कल्पना सतनामी, डॉ. रामनरेश वर्मा, डॉ. जगदीप दुबे, पिंकी श्रीवास्तव,तोषी पटेल, रामकिशोर आर्य,मनीष पांडे, मुकेश झरिया,अनुपमा किरो, सोनम रघुवंशी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
शनिवार, 27 मार्च 2021
जिले भर की सयुंक्त पुलिस टीम ने दी दबिश, अवैध शराब जप्त सहित बड़ी मात्रा में महुआ लहान किया नष्ट
कटनी/रीठी -: अवैध शराब की कार्यवाही पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश परथाना रीठी, कुठला , कोतवाली , माधवनगर , एन.के.जे. , रंगनाथनगर , स्लीमनाबाद , बहोरीबंद , बाकल थानो के संयुक्त बल ने थाना रीठी के क्षेत्रांतर्गत ग्राम ललितपुर में दबिश दी गई जहाँ पारधी समुदाय के लोगो द्वारा अवैध शराब बनाने के उद्देश्य से सडाकर रखा गया 300 क्विंटल महुआ लाहन नष्ट किया गया एवं 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी शराब कीमती करीब 6000 रू की आरोपी राविन पिता सुक्कल पारधी से जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है ।
बेकाबू ट्रक ने ली साइकल सवार तीन युवकों की जान एक गंभीर जिला अस्पताल रिफर
कटनी/बड़वारा -: जिले के बड़वारा तहसील मे हुआ बड़ा सड़क हादसा,साईकल सवार चार लोगो को ट्रक ने रोंदा!बेकाबू ट्रक चालक ने साईकल सवार 3 लोगो कि ले ली जान!
नैगवा निवासी चार युवक अपनी साईकल मे सवार होकर अपने घर लौट रहे थे तभी बड़वारा से महज कुछ किलोमीटर दूर दंतला नाला के समीप कटनी कि ओर से बेलगाम ट्रक ने साईकल सवार युवको को रोंदते हुए मौक़े से भाग निकला प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना को अंजाम देने वाला ट्रक की खोजबीन जारी।।
प्लेन क्रैश होने से कैप्टन सहित दो ट्रेनी पायलट घायल।
भोपाल -: शनिवार शाम एक ट्रेन छोटा प्लेन क्रेश हो गया है। इस छोटे प्लेन ने भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट से कुछ ही समय पहले उड़ान भरी थी। कुछ ही देर बाद खबर आई कि प्लेन क्रैश होकर गांधीनगर के पास खेत मे जा गिरा है। हादसे में एक कैप्टन और ट्रेनी पायलट घायल हो गए है। मौके से पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया है प्लेन क्रैश होने के पश्चात फायर ब्रिगेड की टीम भी रेस्क्यू के लिए पहुँच गई। हादसा भोपाल में गांधीनगर के पास बढ़वाई गांव के खेत मे हुआ हैं। जानकारी मिल रही है कि प्लेन का इंजन बन्द होजाने की वजह से यह ट्रेनी प्लेन खेत मे जा गिरा । प्लेन में कैप्टन अश्वनी शर्मा व साथियो सहित तीनो प्लेन को गुना लेकर जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही समस्त संबधित विभाग सक्रियता के साथ पहुँच गए।।
28 मार्च 2021 की रात से जिले की समस्त शराब दुकाने बंद :- कलेक्टर
कटनी -: होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जिले में कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 28 मार्च 2021 की रात्रि 11:30 pm से 29 मार्च 2021 दोपहर 3 pm तक आंशिक शुष्क दिवस के रूप में घोषित किया है। जिसमे जिले भर में इस दौरान सभी शराब दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। और आबकारी व पुलिस विभाग को भी आदेशित किया है कि जिले भर कहि पर भी अवैध शराब का विक्रय न हो पाए इसका सख्ती के साथ पालन कराया जाए।
हालांकि पूरे जिले में अवैध शराब का कारोबार किसी से छुपा नही है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में गाँव गाँव पैकरियो द्वारा अवैध शराब विक्री जोरो पर है फिर भी देखना ये होगा कि क्या इन चन्द घंटो के लिए ही सही कलेक्टर कटनी के आदेश को सख्ती के साथ पालन कराया जाएगा या फिर ये आदेश पहले की तरह सिर्फ एक दिखावी कार्यवाहियों तक ही सीमित रह जायेगा।
-
कटनी, 11 जुलाई (शुक्रवार रात): कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराडार मोड़ पर शुक्रवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसे ने तीन परिवारों ...
-
कटनी, 11 जुलाई। ढीमरखेड़ा न्यायालय परिसर से पेशी के दौरान एक आरोपी के फरार हो जाने की घटना पुलिस विभाग के लिए भारी पड़ गई। मामले में ड्यूटी...
-
कटनी : सुर्खियों में रहने वाले आईपीएस कटनी जिले के पुलिस कप्तान एक बार फिर चर्चा में हैं। हालिया मामला होली से जुड़ा हुआ है ,कटनी पुलिस विभ...
Popular Posts
|