शनिवार, 27 मार्च 2021

बेकाबू ट्रक ने ली साइकल सवार तीन युवकों की जान एक गंभीर जिला अस्पताल रिफर

कटनी/बड़वारा -: जिले के बड़वारा तहसील मे हुआ बड़ा सड़क हादसा,साईकल सवार चार लोगो को ट्रक ने रोंदा!बेकाबू ट्रक चालक ने साईकल सवार 3 लोगो कि ले ली जान! 


नैगवा निवासी चार युवक अपनी साईकल मे सवार होकर अपने घर लौट रहे थे तभी बड़वारा से महज कुछ किलोमीटर दूर दंतला नाला के समीप कटनी कि ओर से बेलगाम ट्रक ने साईकल सवार युवको को रोंदते  हुए मौक़े से भाग निकला प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना को अंजाम देने वाला ट्रक की खोजबीन जारी।।

प्लेन क्रैश होने से कैप्टन सहित दो ट्रेनी पायलट घायल।

भोपाल -: शनिवार शाम एक ट्रेन छोटा प्लेन क्रेश हो गया है। इस छोटे प्लेन ने भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट से कुछ ही समय पहले उड़ान भरी थी। कुछ ही देर बाद खबर आई कि प्लेन क्रैश होकर गांधीनगर के पास खेत मे जा गिरा है। हादसे में एक कैप्टन और ट्रेनी पायलट घायल हो गए है। मौके से पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया है  प्लेन क्रैश होने के पश्चात फायर ब्रिगेड की टीम भी रेस्क्यू के लिए पहुँच गई। हादसा भोपाल में गांधीनगर के पास बढ़वाई गांव के खेत मे हुआ हैं। जानकारी मिल रही है कि प्लेन का इंजन बन्द होजाने की वजह से यह ट्रेनी प्लेन खेत मे जा गिरा । प्लेन में कैप्टन अश्वनी शर्मा व साथियो सहित तीनो प्लेन को गुना लेकर जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही समस्त संबधित विभाग सक्रियता के साथ पहुँच गए।।

28 मार्च 2021 की रात से जिले की समस्त शराब दुकाने बंद :- कलेक्टर

कटनी -: होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर  प्रियंक मिश्रा ने जिले में कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 28 मार्च 2021 की रात्रि 11:30 pm से  29 मार्च 2021 दोपहर 3 pm तक आंशिक शुष्क दिवस के रूप में घोषित किया है। जिसमे जिले भर में इस दौरान सभी शराब दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। और आबकारी व पुलिस विभाग को भी आदेशित किया है कि जिले भर कहि पर भी अवैध शराब का विक्रय न हो पाए इसका सख्ती के साथ पालन कराया जाए। 

हालांकि पूरे जिले में अवैध शराब का कारोबार किसी से छुपा नही है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में गाँव गाँव पैकरियो द्वारा अवैध शराब विक्री जोरो पर है फिर भी देखना ये होगा कि क्या इन चन्द घंटो के लिए ही सही कलेक्टर कटनी के आदेश को सख्ती के साथ पालन कराया जाएगा या फिर ये आदेश पहले की तरह सिर्फ एक दिखावी  कार्यवाहियों तक ही सीमित रह जायेगा।

बरगी व्यपवर्तन परियोजना का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बरगी व्यपवर्तन परियोजना की स्लीमनाबाद टनल के कार्य की समीक्षा की

कटनी -: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बरगी व्यपवर्तन परियोजना की स्लीमनाबाद टनल के निर्माण कार्य में अत्यधिक विलंब हुआ है। अब इस कार्य में बिल्कुल भी विलंब नहीं होना चाहिए। तुरंत सारी कार्रवाई पूर्ण करते हुए टनल का कार्य प्रारंभ करा जाए तथा इसे जल्दी से जल्दी पूर्ण किया जाए। 

 मुख्यमंत्री श्री चौहान गतदिवस मंत्रालय में बरगी व्यपवर्तन परियोजना की स्लीमनाबाद टनल के कार्य की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में उद्यानिकी खाद्य प्रसंस्करण एवं नर्मदाघाटी विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री राम खेलावन पटेल, सतना सांसद श्री गणेश सिंह, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव श्री आईसीपी केशरी उपस्थित थे।

निर्माण एजेंसी का कार्यकाल बढ़ाया जाए - बैठक में कार्य को शीघ्र पूर्ण करने की दृष्टि से निर्णय लिया गया कि वर्तमान एजेंसी का कार्यकाल पहले आगामी 3 माह के लिए बढ़ाया जाए तथा इस दौरान निरंतर कार्य की मॉनिटरिंग की जाए। यदि कार्य संतोषप्रद होता है तो समय अवधि आगे बढ़ाकर कार्य पूर्ण कराया जाए।

पूरा तकनीकी स्टाफ बदलें - मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्य में विलंब को अत्यंत गंभीरता पूर्वक लेते हुए निर्देश दिए कि इसके लिए जिम्मेदारी तय की जाए और पूरा टेक्निकल स्टाफ बदला जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि अब कार्य में विलंब न हो तथा कार्य उच्च गुणवत्ता का हो।

यह है परियोजना तथा कार्य की स्थिति

बरगी व्यपवर्तन परियोजना की 11.95 किलोमीटर लंबी स्लीमनाबाद टनल के लिए अनुबंध मार्च 2008 में हुआ थाजिसे 40 माह की अवधि में जुलाई 2011 तक पूर्ण किए जाना था परंतु चार बार समय अवधि बढ़ाने के बावजूद भी आज दिनांक तक कार्य पूरा नहीं हुआ है। अभी तक कुल 5.74 किलोमीटर कार्य पूर्ण हुआ है तथा अभी 6.21 किलोमीटर टनल बनना शेष है। टनल की अनुबंधित लागत 799 करोड़ रुपए हैजिसमें से 560.70 करोड रुपए व्यय किए गए हैं। टनल से जबलपुर जिले के 60 हजार कटनी जिले की 21 हजार 823 तथा सतना जिले के 1 लाख 59 हजार 655 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी। निर्माण एजेंसी मैसर्स पटेल - एसईडब्ल्यू (संयुक्त उपक्रम) हैदराबाद है।

राजस्व न्यायालय के पीठासीन अधिकारी को भी मिलेगा न्यायाधीश संरक्षण

कटनी -: राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया कि समय-समय पर तहसीलदार एवं नायब-तहसीलदार द्वारा न्यायाधीश के रूप में उन्हें प्रदान संरक्षण के संबंध में संशय व्यक्त किया जाता रहा है। इस संबंध में राज्य शासन द्वारा राजस्व न्यायालय के समस्त पीठासीन अधिकारियों को पूर्व से प्राप्त न्यायाधीश संरक्षण अधिकार को प्रमुख सचिव राजस्व श्री मनीष रस्तोगी द्वारा और अधिक स्पष्ट करते हुए सभी जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर सूचित किया गया है। इससे तहसीलदार एवं नायब-तहसीलदार न्यायाधीश के रूप में अपनी भूमिका का स्वतंत्र एवं निर्भिक रूप से निर्वहन कर सकेंगे।

प्रदेश के समस्त कलेक्टर को भेजे गये अपने पत्र में प्रमुख सचिव ने राजस्व न्यायालय के समस्त पीठासीन अधिकारी जो मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता की धारा 31 अथवा किसी विधिक प्रावधान के अन्तर्गत अदर््ध-न्यायिक/न्यायिक कार्यवाही कर रहे हैंन्यायाधीश (संरक्षण) अधिनियम 1985 की धारा 2 के अन्तर्गत न्यायाधीश हैं और उन्हें ऐसी अदर््ध-न्यायिक/न्यायिक कार्यवाही के दौरान किये गये किसी कार्य के विरूद्ध सिविल अथवा दांण्डिक कार्यवाही से अधिनियम की धारा 3(2) के अधीन रहते हुए संरक्षण प्राप्त है।

जनरल प्रमोशन की मांग को लेकर बड़वारा शासकीय महाविद्यालय प्राचार्य को NSUI कार्यकर्ताओं ने सौपा ज्ञापन

कटनी/ बड़वारा -: एनएसयूआई के राष्ट्रीय  समन्वयक अंशु मिश्रा एवं बड़वारा विधानसभा एनएसयूआई अध्यक्ष मोहम्मद इसराइल के निर्देशानुसार  मुख्यमंत्री के नाम बड़वारा महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपते हुए जरनल प्रमोशन की मांग की, ज्ञापन सौंपते हुए एनएसयूआई ने बताया कि कोविड 19 महामारी मार्च 2020 से जारी प्रकोप के कारण संपूर्ण कक्षाएं प्रभावित रही लगातार लॉकडाउन के चलते सभी शैक्षणिक गतिविधियां पूर्णत ठप्प रही।  इस स्थिति में प्रदेश में स्नातक छात्र छात्राओं की पढ़ाई भी पिछले लगभग 1 साल से बंद है समस्त महाविद्यालय संस्थाएं भी निरंतर बंद चली आ रही है विगत कुछ माह से महाविद्यालय संचालित है जिसमें छात्र-छात्राओं का पाठ्यक्रम भी संपूर्ण नहीं हो पाए हैं NSUI यह मांग करती है कि छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए छात्रों का जनरल प्रमोशन किया जाए। कॉलेज छात्र नेता राघवेंद्र सिंह ,कनछेदी  साहू, दीपक कुशवाहा , अवध  ने बताया की महाविद्यालय में 

असामाजिक तत्वों का जमावड़ा   लगा रहता है जल्द से जल्द असामाजिक तत्वों को महाविद्यालय परिसर के अंदर आने से वर्जित किया जाए इन मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम आ जाए ज्ञापन दिया इनकी रही  उपस्थिति अभिलाषा कोरी , अनसूईयासिंह, ऋतु सिंह , अंजलि सिंह ,चांदनी ,रीतू सिंह

मध्यप्रदेश -: 10 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ तहसीलदार दार गिरफ्तार

बैतूल -: जिले के भीमपुर तहसील में लोकायुक्त टीम ने की कार्यवाही से उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया जब तहसील कार्यालय के तहसीलदार को ही 10 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त की तीन में रंगेहाथों धर दबोचा। तहसीलदार भगवानदास तंखानिया ने एक दुकानदार से दुकान को सील करने के बाद उसे दुकान पूनः खोने का आश्वासन देकर 10000की रिश्वत की मांग की थी जिसे आज लोकायुक्त ने रंगेहाथ दबोच लिया है । हालांकि अभी भी लोकायुक्त की कार्यवाही जारी है। आगे देखना होगा कि और भी क्या कुछ खबर निकल कर आती है।।