बुधवार, 17 मार्च 2021

बहोरीबंद क्षेत्र में आबकारी विभाग की कार्यवाही 50 पाव अवैध मदिरा जप्त, एक न्यायालयीन प्रकरण भी किया गया पंजीबद्ध

कटनी - जिले में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन, विक्रय, निर्माण की रोकथाम के लिये विशेष अभियान जारी है। जिला आबकारी अधिकारी अनिल जैन ने बताया कि अभियान के तहत 15 मार्च को आबकारी विभाग द्वारा बहोरीबंद क्षेत्र में कार्यवाही की गई है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी जी.पी. केवट एवं ममता अहिरवार के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही में दल द्वारा बहोरीबन्द क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सिहुडी में आबकारी उडनदस्ता की संयुक्त ए तथा बी टीम द्वारा 50 पाव देशी मदिरा जप्त की गई है। इस कार्यवाही में 1 न्यायालयीन प्रकरण भी मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क के तहत आरोपी नीता रैदास आत्मज पंचम लाल रैदास उम्र 42 वर्ष निवासी सिहुडी थाना बाकल के विरूद्ध पंजीबद्ध किया गया है।

आबकारी विभाग द्वारा की गई इस कार्यवाही में जप्त की गई मदिरा की अनुमानित राशि लगभग 4 हजार 655 रूपये है।

ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित हैण्डपम्पों के सुधार एवं पेयजल व्यवस्था के लिये शिकायत निवारण प्रकोष्ठ गठित

कटनी - कटनी जिले अन्तर्गत ग्रीष्मकाल में ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित हैण्डपम्पों के सुधार एवं पेयजल व्यवस्था सुचारु रुप से संचालित करने के लिये शिकायत निवारण प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। इस संबंध में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियुक्त करते हुये आवश्यक निर्देश जारी किये गये हैं। वहीं जिलास्तर पर समस्याओं व शिकायतों को दर्ज कराने कन्ट्रोल रुम भी स्थापित किया गया है। जिलास्तर पर स्थापित किये गये इस कन्ट्रोल रुम का दूरभाष नंबर 07622-225752 है। जिलास्तर पर प्रकोष्ठ प्रभारी की जिम्मेदारी मानचित्रकार शेषनाथ पाल को सौंपी गई है। इनके साथ ही कन्ट्रोल रुम में अन्य कर्मचारियों को भी ड्यूटी पर तैनात किया गया है।

            शिकायत निवारण प्रकोष्ठ के तहत विकासखण्ड स्तर पर प्रकोष्ठों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। जिसमें कटनी एवं रीठी विकासखण्ड के लिये प्रकोष्ठ प्रभारी सहायक यंत्री एम.पी. पाठक को नियुक्त किया गया है। वहीं कटनी विकासखण्ड के लिये उपयंत्री मधु भलावी एवं कटनी विकासखण्ड के लिये उपयंत्री रोहित ठाकुर को शामिल किया गया है। इसी प्रकार विजयराघवगढ़ और बड़वारा विकासखण्ड के लिये सहायक यंत्री पी.के. प्यासी के साथ कटनी के लिये उपयंत्री पी.के. प्यासी और बड़वारा के लिये दिनेश इनावती को इस प्रकोष्ठ रखा गया है। वहीं बहोरीबंद और ढीमरखेड़ा विकासखण्ड में सहायक यंत्री एस.एल. कोरी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनके साथ बहोरीबंद में उपयंत्री अनिल चुमकले और ढीमरखेड़ा में उपयंत्री बी.के. चक्रवर्ती को इस प्रकोष्ठ में रखा गया है

जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 वेक्सीनेशन के लिये शेड्यूल जारी

कटनी - कोविड-19 टीकाकरण के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा एक निर्धारित शेड्यूल तैयार कराया गया है। यह शेड्यूल 60 वर्ष से ऊपर एवं 45 से 59 वर्ष तक के चिन्हित बीमारियों से पीडि़त व्यक्तियों के लिये तैयार किया गया है। जिसमें ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन और ऑन-साईट रजिस्ट्रेशन के विषय में भी जानकारी दी गई है। कोविड-19 टीकाकरण को लेकर सीएमएचओ डॉ. प्रदीप मुढि़या ने जानकारी देते हुये बताया कि शासकीय चिकित्सालयों में कोविड-19 का टीका निःशुल्क लगाया जायेगा। निजी चिकित्सालयों में कोविड-19 का टीका लगवाने का शुल्क प्रति हितग्राही 250 रुपये लगेगा। 45 से 59 वर्ष तक के को-मॉर्बेटि (20 प्रकार की बीमारियों से पीडि़त) हितग्राहियों के लिये रजिस्टर्ड मेडिकल प्रेक्टिसनर का प्रमाण पत्र टीकाकरण स्थल पर लाना अनिवार्य होगा। इन दो श्रेणी के व्यक्तियों का टीकाकरण मंगलवार, शुक्रवार, रविवार एवं शासकीय अवकाशों पर नहीं होगा।

            टीकाकरण के लिये बनाये गये शेड्यूल के अनुसार 19 साईट्स पर बुधवारगुरुवारशनिवार और सोमवार को टीकाकरण किया जायेगा। यहां पर टीकाकरण कराने के लिये प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक हितग्राही ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वहीं ऑनसाईट रजिस्ट्रेशन का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक का होगा।

            इन 19 टीकाकरण स्थल में जिला चिकित्सालय कटनीसिविल अस्पताल विजयराघवगढ़सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़वारासामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रीठीसामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरहीसामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहाड़ीप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्लीमनाबादप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बाकलप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिनगौड़ीप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कैमोरप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलहरीप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ढीमरखेड़ाप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कछारगांवप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तेवरीप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कन्हवाराशहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रेमनगरशहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लखेरासामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उमरियापान और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहोरीबंद शामिल हैं।

            3 निजी चिकित्सालयों में भी कोविड-19 का टीकाकरण किया जायेगा। यहां पर महज ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से हितग्राहियों का टीकाकरण होगा। ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रातः 9 बजे शाम 5 बजे तक की जा सकेगी। निजी अस्पतालों में गुरुवारशनिवारसोमवार और बुधवार को कोविड-19 का वेक्सीनेशन कार्य किया जायेगा। इनमें चाण्डक हॉस्पिटल कटनीएमजीएम हॉस्पिटल कटनी और धर्मलोक हॉस्पिटल कटनी शामिल है।

बाल गृह झिंझरी में फायरसेफ्टी माकड्रिल का हुआ आयोजन

 

कटनी - महिला एवं बाल विकास जिला कटनी द्वारा समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत जिले में संचालित बाल देखरेख संस्थाओं में निवासरत बालको की सुरक्षा सुनिश्चित करने डिजास्टर मेनेजमेंट एवं फायरसेफ्टी माकड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में बुधवार को आशा किरण बाल गृह झिंझरी में डिजास्टर मैनेजमेन्ट एवं फायरसेफ्टी माकड्रिल का आयोजन होमगार्ड कटनी एवं नगर पालिक निगम के सहयोग से किया गया।

इस अवसर सर्वप्रथम फायर इंचार्ज शैलेन्द्र कुमार दुबे एवं उनकी टीम द्वारा अग्नि दुर्घटना की स्थिति में स्वयं का बचावअग्निशामक यंत्र का उपयोगफायर ब्रिगेड के कार्य के बारे में जानकारी माकड्रिल के माध्यम से दी गई। तत्पश्चात प्लाटून कामांडर होमगार्ड स्वेता गुप्ता द्वारा बालको एवं संस्था के कर्मचारियों को आगभूकंपबाढ़ एवं आकाशीय बिजली जैसी प्राकृतिक आपदाओं से स्वयं के बचाव के बारे में विस्तार से बताया गया। होमगार्ड एवं फायर इंचार्ज की टीम द्वारा संस्था परिसर का सेफ्टी आडिट कर दुर्घटना की स्थिति में एग्जिट मार्ग का चिन्हांकन एवं सुरक्षा संबंधी प्रोटोकाल के पालन के बारे में कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया। वहीं आपात कालीन संपर्क क्रमांको की जानकारी भी दी गई। सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास वनश्री कुर्वेती एवं संस्था अधीक्षक द्वारा होमगार्ड एवं फायर इंचार्ज टीम को डिजास्टर मेनेजमेंट एवं फायरसेफ्टी माकड्रिल के आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

महान वैज्ञानिक संत निर्भय सागर महाराज का ससंघ नगर प्रवास

कटनी- दिगम्बर जैनाचार्य वैज्ञानिक संत परम पूज्य आचार्य 108 निर्भय सागर जी महाराज का गत दिवस कटनी की पावन धरा पर ससंघ नगर आगमन हुआ जिससे पूरी जैन समाज में हर्ष और उल्लास की लहर है। महाराज श्री के अष्टांग महापर्व में सम्मिलित होने से समस्त जैन समाज गर्व महसूस कर रही है और मुनिश्री के आगमन पर उनकी आगवानी के लिए आतुर दिखाई दे रही है। आज मुनिश्री कटनी की पावन धरा पर प्रवेश करेंगे जहां पर उनकी जैन समाज द्वारा भव्य अगवानी की जाएगी जिसके लिए गत दिवस से समाज के सभ्रांत जनों द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

जैन समाज के महान वैज्ञानिक दिगम्बर जैनाचार्य परमपूज्य आचार्य 108 श्री निर्भय सागर जी महाराज विगत दिनों दमोह से कुण्डलपुर, रैपुरा, सिहुड़ी, बडग़ांव, से बाकल, बहोरीबंद, बिलहरी से पद बिहार करते हुए गत शाम कटनी के हाउसिंग बोर्ड में पदार्पण हुआ जहां पर उनकी जैन समाज द्वारा भव्य अगवानी की गई। मुनिश्री के आगमन से जैन समाज हर्षोल्लासित है। महान वैज्ञानिक संत जैनाचर्य श्री निर्भय सागर महाराज का आज 7 साधुओं के साथ नगर प्रवेश होगा और जैन समाज के तत्वाधान में उनकी भव्य अगवानी की जाएगी। इसके लिए समाज के धर्म सज्जनों द्वारा विशेष तैयारियां की गई है। महान संत श्री निर्भय सागर जी महाराज जैन समाज के अष्टांग महापर्व में सम्मिलित होने से जैन समाज अति हर्ष और उल्लास के साथ धार्मिक आयोजन में शामिल होगा और मुनिश्री के सानिध्य में धर्मलाभ उठाकर अपने आप को गौरांवित महसूस करेंगे। पूरी जैन समाज इस अवसर का धर्म लाभ उठाने के लिए आतुर है।

7वें वेतनमान के एरियर की तीसरी किश्त की शेष 75 प्रतिशत राशि के नगद भुगतान का आदेश जारी

कटनी - राज्य शासन ने शासकीय सेवकों के हित में सातवें वेतनमान की तीसरी किश्त के एरियर की शेष 75 प्रतिशत राशि का नगद भुगतान का निर्णय लिया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। पूर्व में राज्य शासन द्वारा एरियर की तृतीय और अंतिम किश्त की 25 प्रतिशत राशि का नगद भुगतान शासकीय सेवकों को किया गया था। वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने बजट भाषण में शेष राशि के भुगतान का वादा किया था।

समस्त शासकीय सेवकों को सातवें वेतनमान के एरियर्स की तृतीय और अंतिम किश्त की शेष 75 प्रतिशत राशि का नियमानुसार अनिवार्य कटौत्रे पश्चात नगद भुगतान किया जायेगा। राष्ट्रीय पेंशन योजना के अभिदाता सदस्यों को देय राशि का अंशदाता तथा शासन के नियमानुसार अंशदान उपरान्त देय राशि का नगद भुगतान किया जायेगा।

स्थानीय निकायों के आम निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण 18 मार्च को

कटनी - स्थानीय निकायों के आम निर्वाचन 2021 की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के लिये 18 मार्च को सुबह 11 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण में निर्वाचन की घोषणा से लेकर नाम निर्देशन-पत्रों की प्राप्ति, संवीक्षा, प्रतीक आवंटन और आदर्श आचरण संहिता के बारे में जानकारी दी जायेगी।

सचिवराज्य निर्वाचन आयोग श्री दुर्ग विजय सिंह ने बताया है कि प्रशिक्षण में कलेक्टर के साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारीअपर कलेक्टरअनुविभागीय अधिकारीतहसीलदार और दो जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स भी उपस्थित रहेंगे।