कटनी- दिगम्बर जैनाचार्य वैज्ञानिक संत परम पूज्य आचार्य 108 निर्भय सागर जी महाराज का गत दिवस कटनी की पावन धरा पर ससंघ नगर आगमन हुआ जिससे पूरी जैन समाज में हर्ष और उल्लास की लहर है। महाराज श्री के अष्टांग महापर्व में सम्मिलित होने से समस्त जैन समाज गर्व महसूस कर रही है और मुनिश्री के आगमन पर उनकी आगवानी के लिए आतुर दिखाई दे रही है। आज मुनिश्री कटनी की पावन धरा पर प्रवेश करेंगे जहां पर उनकी जैन समाज द्वारा भव्य अगवानी की जाएगी जिसके लिए गत दिवस से समाज के सभ्रांत जनों द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
बुधवार, 17 मार्च 2021
महान वैज्ञानिक संत निर्भय सागर महाराज का ससंघ नगर प्रवास
7वें वेतनमान के एरियर की तीसरी किश्त की शेष 75 प्रतिशत राशि के नगद भुगतान का आदेश जारी
कटनी - राज्य शासन ने शासकीय सेवकों के हित में सातवें वेतनमान की तीसरी किश्त के एरियर की शेष 75 प्रतिशत राशि का नगद भुगतान का निर्णय लिया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। पूर्व में राज्य शासन द्वारा एरियर की तृतीय और अंतिम किश्त की 25 प्रतिशत राशि का नगद भुगतान शासकीय सेवकों को किया गया था। वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने बजट भाषण में शेष राशि के भुगतान का वादा किया था।
समस्त शासकीय सेवकों को सातवें वेतनमान के एरियर्स की तृतीय और अंतिम किश्त की शेष 75 प्रतिशत राशि का नियमानुसार अनिवार्य कटौत्रे पश्चात नगद भुगतान किया जायेगा। राष्ट्रीय पेंशन योजना के अभिदाता सदस्यों को देय राशि का अंशदाता तथा शासन के नियमानुसार अंशदान उपरान्त देय राशि का नगद भुगतान किया जायेगा।
स्थानीय निकायों के आम निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण 18 मार्च को
कटनी - स्थानीय निकायों के आम निर्वाचन 2021 की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के लिये 18 मार्च को सुबह 11 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण में निर्वाचन की घोषणा से लेकर नाम निर्देशन-पत्रों की प्राप्ति, संवीक्षा, प्रतीक आवंटन और आदर्श आचरण संहिता के बारे में जानकारी दी जायेगी।
सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग श्री दुर्ग विजय सिंह ने बताया है कि प्रशिक्षण में कलेक्टर के साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार और दो जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स भी उपस्थित रहेंगे।
खाद्य पंजीयन एवं अनुज्ञप्ति के लिये जिले के विभिन्न स्थलों में शिविरों का आयोजन
कटनी - कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने खाद्य सुरक्षा प्रशासन के अधिकारियों को कैम्प लगाकर जिले में खाद्य
पंजीयन तथा अनुज्ञप्ति के आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिये थे। जिसके परिपालन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा जिले के विभिन्न स्थलों में शिविरों के आयोजन को लेकर कैलेण्डर जारी किया गया है। इन शिविरों में खाद्य पंजीयन तथा अनुज्ञप्ति के लिये आवेदन लिये जायेंगे। इस संबंध में जिले के समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर दिये गये हैं।
शिविरों के आयोजन को लेकर जारी किये गये कैलेण्डर के अनुसार 22 मार्च को विजयराघवगढ़ के देवरा कलां में शिविर का आयोजन होगा। जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार गुप्ता को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी प्रकार 23 मार्च को बरही, पिपरिया कला में आयोजित शिविर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार दुबे, 24 मार्च को बहोरीबंद में आयोजित शिविर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक कुर्मी, 25 मार्च को खितौली में आयोजित शिविर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार गुप्ता, 26 मार्च को स्लीमनाबाद एवं बाकल में आयोजित शिविर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक कुर्मी, 28 मार्च को उमरिया पान में आयोजित शिविर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार गुप्ता और 31 मार्च को कटनी नगर में आयोजित शिविर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार दुबे को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मंगलवार, 16 मार्च 2021
ग्राम गनियारी में आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण परिवर्तन और उनके बच्चों के संरक्षण के लिए विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया
कटनी :– मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश पर जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी श्यामाचरण उपाध्याय जी के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी संजय कस्तवार एवं जिला विधिक अधिकारी माननीय मनीष कौशिक जी के दिशा निर्देशन में मंगलवार को ग्राम पंचायत गनियारी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया उपरोक्त कार्यक्रम में पी एल वी मनीषा प्यासी ने उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली की जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत बालक बालिकाओं को उनकी सुरक्षा संरक्षण विधि घरेलू हिंसा बाल संरक्षण आदि विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की इसके साथ ही कमजोर वर्ग के और बेसहारा लोगों को निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराए जाने से संबंधित जानकारी प्रदान की। साथ ही लोक अदालत ई सेवा केंद्र तथा ई न्यायालय संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की उक्त कार्यक्रम में सचिव पंकज जैन जी आदिवासियों के अधिकारों के बारे में जानकारी दी साथ ही संबल योजना के क्या-क्या फायदे हैं यह बताया । सरपंच वंदना पटेल ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की योजनाओं के बारे में बताया उपस्थित मनीराम पटेल गुड्डी बाई चौधरी सविता बर्मन वर्षा आदिवासी शकुन बाई अनसूया भाई सुमन भाई सुनीता बाई प्रीति बाई गंगूबाई रेखा बाई आशा बाई सुलोचना बाई पार्वती बाई मीना दीपा सीमा मीनू सुमन गीता प्रेम भाई मंती भाई सुनिया बाई प्रभु आदिवासी शांति बाई बेबी नेम बाय राज सुमित्राबाई वर्षा पूना मधु गुड्डी बाई आदिवासी ज्ञान ग्राम गनियारी में आयोजित हुए जिला विधिक साक्षरता शिविर।
एसडीएम बहोरीबंद ने ली विकासखण्ड स्तरीय समीक्षा बैठक
कटनी :- मंगलवार को बहोरीबंद में विकासखण्डस्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमें एसडीएम बहोरीबंद रोहित सिसोनिया ने समस्त विभागों में संचालित योजनाओं, अभियानों और गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।
समीक्षा के दौरान एसडीएम श्री सिसोनिया में बहोरीबंद क्षेत्र में ग्राीष्मकाल के दौरान पानी की समस्या वाले क्षेत्रों में पेयजल की समुचित व्यवस्था के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। वहीं गर्मियों में फसलों एवं मकानों में आग की घटनाओं से निपटने के लिये तत्कालीन रुप से ट्रैक्टर एवं पानी के टैंकर्स की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिय भी निर्देशित किया। बोर प्रतिबंध के आदेशों का पालन शत्-प्रतिशत सुनिश्चित हो, इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश एसडीएम श्री सिसोनिया ने बैठक में दिये। श्री सिसोनिया ने समीक्षा के दौरान ही स्वास्थ्य विभाग में हितग्राही मूलक योजनाओ में शासन के द्वारा दी जाने वाली राशि हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर न होने की समस्या के निराकरण हेतु पोर्टल पर पेमेंट ट्रांसफर करके की प्रक्रिया का भी जायजा लिया।
विकासखण्ड अन्तर्गत मंजरे टोलों में मूलभूत सुविधायें पहुंचाने के लिये निर्देशित किया। इसके साथ ही विद्युत व्यवस्था दुरुस्त रखनें, शॉर्ट सर्किट से अग्नि दुर्घटनाओं को बचाने, ग्राम पंचायतों में लंबित विद्युत बिल भुगतान के संबंध में भी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये गये। कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा में एसडीएम श्री सिसोनिया ने एफपीओ निर्माण करने के निर्देश विभागीय अमले को दिये। वहीं विकासखण्ड अन्तर्गत शेष बचे आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण भी शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश बैठक में दिये गये। इस अवसर पर बैठक में विभिन्न विभागों के विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में 115 आवेदकों ने सुनाई समस्यायें
संबंधित अधिकारियों को दिये गये प्रकरणों के निराकरण के निर्देश
कटनी :- मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुवाई आयोजित हुई। जनसुनवाई में जिले भर से लगभग 115 आवेदकों ने अपने आवेदन दिये। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर नदीमा शीरी ने जनसुनवाई में आये आवेदकों की समस्यायें सुनते हुये उनके आवेदन लिये। उन्होने प्राप्त प्रकरणों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रेषित करते हुये उनके यथोचित् निराकरण करने के लिये संबंधितों विभागों को प्रेषित किया गया है।
जिला प्रबंधक लोक सेवा प्रबंधन दिनेश विश्वकर्मा ने बताया कि कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में कुल 115 आवेदकों द्वारा आवेदन दिया गया। इन आवेदनों में संस्थागत वित्त के 16, एसडीएम कटनी के 14, तहसीलदार कटनी ग्रामीण, नगर निगम, विद्युत विभाग से संबंधित 8-8 आवेदन, जिला पंचायत और रीडर टू कलेक्टर से संबंधित 7-7, तहसीलदार बहोरीबंद के 6, तहसीलदार स्लीमनाबाद और नायब तहसीलदार पहाड़ी के 5-5, पुलिस अधीक्षक कार्यालय से संबंधित 4, एस डी एम विजयराघवगढ़, जनपद पंचायत कटनी, नायब तहसीलदार बाकल, लीड बैंक और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से संबंधित 3-3 आवेदन प्राप्त हुये। इसी प्रकार आदिम जाति कल्याण विभाग, जनपद पंचायत ढीमरखेडा, तहसीलदार कटनी शहरी, तहसीलदार ढीमरखेड़ा, तहसीलदार बरही, तहसीलदार रीठी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से संबंधित 2-2 आवेदन, आनंद विभाग, उद्यानिकी विभाग, एसडीएम बहोरीबंद, खनिज विभाग, खाद्य विभाग, जनपद पंचायत बहोरीबंद, जनपद पंचायत रीठी, तहसीलदार बडवारा, पशु चिकित्सा विभाग, लोक सेवा प्रबंधन, शिक्षा विभाग, शस्त्र शाखा, श्रम अधिकारी और सामान्य शाखा से संबंधित 1-1 आवेदन जनुसनवाई में लिये गये। इन प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिये संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रेषित किया गया है।
-
कटनी, 11 जुलाई (शुक्रवार रात): कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराडार मोड़ पर शुक्रवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसे ने तीन परिवारों ...
-
कटनी, 11 जुलाई। ढीमरखेड़ा न्यायालय परिसर से पेशी के दौरान एक आरोपी के फरार हो जाने की घटना पुलिस विभाग के लिए भारी पड़ गई। मामले में ड्यूटी...
-
कटनी : सुर्खियों में रहने वाले आईपीएस कटनी जिले के पुलिस कप्तान एक बार फिर चर्चा में हैं। हालिया मामला होली से जुड़ा हुआ है ,कटनी पुलिस विभ...
Popular Posts
|