रविवार, 7 मार्च 2021

तेंदुआ, पेंगोलिन समेत 4वन्यजीवों के शिकारी गिरफ्तार, एसटीएफ की कार्यवाही से हुआ खुलासा

कटनी - जिले का वन विभाग कितना लापरवाह है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगा लीजिए कि क्षेत्र में तेंदुए, पेंगोलिन समेत 4 वन्यजीवों का शिकार कर आरोपी जिले के बाहर निकल गए और कुंडम परियोजना के अधिकारी कर्मचारी को मामले की भनक तक नहीं लगी...। वो तो ग़नीमत रही एसटीएफ की टीम ने अपने सूत्रों की जानकारी मिलने पर एक डिंडौरी जिले से महिला आरोपी समेत 3 लोगो को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया. एसटीएफ के खुलासे के बाद से वन विभाग समेत प्रोजेक्ट अधिकारी-कर्मचारी अपने बचाव के लिए हरकत में आ गए...। डीएफओ की माने तो तेंदुए का शिकार लगभग 25 दिन पूर्व किया गया था जो कि कुंडम परियोजना मंडल मध्य प्रदेश राज्य वन विकास निगम के सिलौंडी परियोजना परिक्षेत्र में आता है जानकारी अनुसार तेंदुए को करंट लगाकर खेत में तेंदुआ को मौत के घाट उतार दिया गया और तेंदुआ की खाल लेकर बेचने के लिए निकल गए जहां एसटीएफ की टीम ने आरोपी मिठाई सिंह उसकी पत्नी केतकी सिंह व भाई राम सिंह को गिरफ्तार कर उनके पास से तेंदुए, पेंगोलिन समेत 4 वन्यजीवों की स्कीन जब्त कर ली।फिलहाल मामले की जांच एसटीएफ के हाथो है लेकिन पूरे मामले से एक बात तो साफ है जिले के वन अधिकारी हो या कुंडम परियोजना मंडल के अधिकारी इन्हें अपने क्षेत्र से कोई मतलब नही यदि होता तो शायद इस तरह घटना सामने नही आती फिलहाल अब देखना ये है ऐसे लापरवाह अधिकारियों पर विभाग के उच्चाधिकारी क्या कार्यवाही करते है।

शनिवार, 6 मार्च 2021

19 मार्च को होने वाले जिला अधिवक्ता संघ कटनी के चुनाव में अधिवक्ताओं ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र जमा किए ।

                          
कटनी- जिला  अधिवक्ता संघ कटनी के चुनाव में आज दिनांक 6 मार्च दिन शनिवार को सायं काल 4:00 बजे तक अंतिम नामांकन प्रक्रिया सूची में चुनाव लड़ने वालों अधिवक्ताओं ने अपने अपने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र जमा किए । अध्यक्ष पद हेतु एडवोकेट संतोष परोहा ,एडवोकेट अमित शुक्ला, एडवोकेट ललित कुमार त्रिपाठी, एडवोकेट मनोज कुमार सोनी एवं एडवोकेट राकेश कुमार यादव ने  अपना नामांकन पत्र दाखिल किया ।इसी तरह सचिव पद हेतु रवि प्रकाश ठाकुर, एडवोकेट अनादि निगम, एडवोकेट अनिल सिंह सैंगर, एडवोकेट मथुरा प्रसाद तिवारी ,एडवोकेट रविंद्र कुमार गुप्ता । उपाध्यक्ष पद हेतु मनोज कुमार गर्ग ,एडवोकेट रविंद्र कुमार जयसवाल ,एडवोकेट राजेश कुमार लखेरा ,एडवोकेट निर्मल कुमार दुबे ,एडवोकेट अजय कुमार पांडे ,एडवोकेट राजेश कुमार मिश्रा । सह-सचिव पद हेतु एडवोकेट शारदा त्रिपाठी, एडवोकेट जीत नारायण जायसवाल ,एडवोकेट सुशील कुमार बड़गैया,एडवोकेट बलराम गुप्ता एडवोकेट कृष्ण कुमार गुप्ता ।कोषाध्यक्ष पद हेतु मीत धवल ,अभिषेक पांडे (मोनू ),दिनेश कुमार निगम। पुस्तकालय प्रभारी पद हेतु विकास कनौजिया, प्रकाश भूमिया ,एडवोकेट संदीप नायक एडवोकेट नानक राम देवानी। एवं कार्यकारिणी सदस्य हेतु एडवोकेट श्रीमती अंजुला सरावगी(बजाज), वीरेंद्र  कुमार मिश्रा ,एडवोकेट मीना सिंह बघेल, अनुज कुमार तिवारी, अजय कुमार जयसवाल , रणजीत चौहान ,एडवोकेट रघुवीर सिंह राजपूत, दुष्यंत गुप्ता, एडवोकेट दिलीप शुक्ला आदि अधिवक्ताओ ने 19 मार्च को होने वाले जिला अधिवक्ता संघ कटनी के चुनाव में विभिन्न पदों के लिए अपने नामांकन पत्र दाखिल किए साथ ही सहायक निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट विपिन द्विवेदी ,एडवोकेट धनेश नायक व निर्वाचन अधिकारी जिला अधिवक्ता संघ कटनी एडवोकेट आर पी चतुर्वेदी ने बताया कि जिला अधिवक्ता संघ कटनी में होने वाले चुनाव में प्रत्येक पदों के लिए बहुकोणी मुकाबला होगा । यह चुनाव निश्चित तौर पर सरल व शांति प्रक्रिया से करवाये जाएंगे।

स्नेह सरोकार कार्यक्रम में एसडीएम विजयराघवगढ़ ने तीन बच्चों को सुपोषित करने की जिम्मेदारी

कटनी - महिला एवं बाल विकास के तत्वाधान में जनपद सभाकक्ष विजयराघवगढ़ में शनिवार को स्नेह सरोकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें विकासखण्ड स्तर के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग संतोष कुमार अग्रवाल द्वारा अपील की गई की सभी विभाग कुपोषण के दंश को समाप्त करने में महिला एवं बाल विकास विभाग को सहयोग प्रदान करे। इस दौरान कुपोषण से मुक्ति के इस अभियान में अनुविभागीय अधिकारी प्रिया चंद्रवात द्वारा 3 अतिकुपोषित बच्चो को सुपोषित करने की जिम्मदारी ली गई। इसके साथ विकास खण्ड स्तर के अन्य अधिकारियों द्वारा कुल 22 बच्चो को सुपोषित करने का जिम्मा लिया गया है। कार्यक्रम में उपस्थित विभाग प्रमुख द्वारा कुपोषित बच्चो की माताओं को पोषण किट का वितरण भी                                                                         किया गया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्व-सहायता समूहों को वितरित करेंगे दो सौ करोड़ रूपये का ऋण

कटनी - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित महिला स्व-सहायता समूहों के सदस्यों को लगभग 200 करोड़ रूपये बैंक ऋण वितरित करेंगे। मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित  होने वाले इस मुख्य समारोह में लगभग 6 हजार से अधिक स्व-सहायता समूह सदस्य महिलाएँ भाग लेंगी। प्रदेश के समस्त जिलों में ग्राम पंचायत स्तर पर समूह सदस्य कार्यक्रम में वर्चुअल शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा इससे पहले भी वर्चुअल कार्यक्रमों में तीन बार सामूहिक ऋण वितरण स्व-सहायता समूहों को किया जा चुका है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान कुछ जिलों के समूह सदस्यों से वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से सीधा संवाद भी करेंगे। समारोह में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया एवं राज्य मंत्री श्री रामखेलावन पटेल भी उपस्थित रहेंगे।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कोरोना काल में ग्रामीण परिवारों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिये लॉकडाउन के समय से लगातार वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है।

म.प्र.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन

इस मिशन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत निर्धन परिवारों की महिला सदस्यों को स्व-सहायता समूहों से जोड़कर उनका सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण किया जा रहा है। आमतौर पर देखने में आता है कि ग्रामीण क्षेत्र में लोग बैंकिंग सेवाओं की प्रक्रियाओं में दस्तावेजीकरण व अन्य औपचारिकताओं की कठिनाई के कारण पात्र होने के बावजूद विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। राज्य सरकार द्वारा इस प्रक्रिया को और सरल करने के उद्देश्य से बैंकों के साथ भी व्यापक स्तर पर समन्वय स्थापित कर स्व-सहायता समूहों के लिये पर्याप्त बैंक ऋण आसानी से उपलब्ध कराने का संकल्प लिया गया है। इसी क्रम में 20 सितम्बर, 23 नवम्बर 2020 और 8 जनवरी 2021 को मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा स्व-सहायता समूहों को बैंक ऋण वितरित किया जा चुका है।

समूहों के बैंक ऋण प्रकरण सॉफ्टवेयर के जरिये प्रस्तुत करने के साथ सघन निगरानी एवं पारदर्शी प्रक्रिया बनाई गई है। वर्ष 2019-20 में समूहों का वार्षिक बैंक ऋण वितरण का लक्ष्य  500 करोड़ रूपये था। 31 मार्च 2020 तक कुल 302 करोड़ का वितरण 44 हजार से अधिक समूहों को किया गया था। वर्ष 2020-21 में समूहों का वार्षिक बैंक ऋण वितरण का लक्ष्य बढ़ाकर 1400 करोड़ रूपये से अधिक किया गया है। इसमें से अभी तक 1215 करोड़ रूपये का वितरण 90 हजार से अधिक समूहों को किया जा चुका है। स्व-सहायता समूहों को ऑन लाइन प्रकरण प्रस्तुत करने एवं स्वीकृत करने में मध्यप्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है।

            अब तक आजीविका मिशन के माध्यम से 36 लाख 53 हजार से अधिक ग्रामीण निर्धन परिवारों को 3 लाख 22 हजार से अधिक स्व-सहायता समूहों से जोड़कर 2616 करोड़ रुपये बैंक ऋण के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की गई है।

अब दिव्यांगजनों, असहाय बुजुर्गों के घरों पर जाकर हो रहा खाद्यान्न वितरण

कटनी - दिव्यांगजनों को असुविधा ना हो और उन्हें सुगमता से शासनप्रशासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेइस दिशा में जिला प्रशासन द्वारा कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने समस्त एडीएम और खाद्य विभाग के अधिकारियों को दिव्यांगजनोंवृद्धजनों और असहाय व्यक्तियों के घरों पर पहुंचकर खाद्यान्न वितरण के निर्देश दिये थे। जिसका क्रियान्वयन खाद्य विभाग द्वारा जमीनी स्तर पर प्रारंभ किया जा चुका है। शनिवार से कार्य की शुरुआत बहोरीबंद और ढीमरखेड़ा क्षेत्र में शुरु हो चुकी है।

            इस विषय पर तत्परता से कार्यवाही करते हुये बहोरीबंद एसडीएम रोहित सिसोनिया ने अपने अनुविभागीय क्षेत्र के लिये कार्ययोजना बनाई। जमीनीस्तर पर अधिकारियों को अलर्ट करते हुये आर्शीवाद अभियान के तहत जरुरतमंद असहायदिव्यांजन और बुजुर्गों के घरों में पहुंचकर खाद्यान्न वितरण करने के स्पष्ट आदेश दिये। इस अभियान की शुरुआत शनिवार को ग्रामीण क्षत्रों में की गई।

            जिसके मद्धेनजर शनिवार को खाद्य विभाग द्वारा बहोरीबंद विकासखण्ड अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में एैसे ही चिन्हित असहायवृद्धजन व दिव्यांगजनों को खाद्यान्न का वितरण किया गया है। जिसमें विभागीय अमले ने उनके घरों पर ही पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही करते हुये पात्रता अनुसार खाद्यान्न वितरण किया। अपने घरों में ही सुगमता से विभागीय अमले द्वारा प्रदाय किये गये खाद्यान्न पर इन हितग्राहियों ने प्रशंसा करते हुये मैदानी स्तर के अमले को स्नेहपूर्वक अपना आर्शीवाद भी दिया है।

इस अभियान को आर्शीवाद अभियान का नाम दिया गया है। जिससे दिव्यांगजनोंवृद्ध और असहायों की मदद की जा सके। साथ ही विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के सतत् प्रयास भी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में जारी है।

शासकीय महाविद्यालय बड़वारा में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर वादविवाद एंव मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिताओं का आयोजन

कटनी - शासकीय महाविद्यालय बड़वारा में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है I कार्यक्रम के तीसरे दिन  को वादविवाद एंव मॉडल प्रदर्शनी  प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया I प्रतियोगिताओं में छात्र/छात्राएं में काफी उत्साहित रहा I इन प्रतियोगिताओं में महाविधालय के लगभग 100  छात्र / छात्राओं ने हिस्सा लियाI ज्ञात हो कि प्रतियोगिताओं में प्रथम,द्वितीय  एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को शील्ड एवं प्रमाणपत्र प्रदान किये जायेंगे साथ ही सहभागिता करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रमाणपत्र प्रदान किये जायेंगे I प्रतियोगिताओं का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. एस. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में किया गया I प्रतियोगिता के दौरान समस्त स्टाफ डॉ. आदित्य गढ़ेवाल, डॉ. रोशनी पाण्डेय, लवकुश  सिंह, मुकेश झारिया,  अनुपमा किरो,  सोनम रघुवंशी, डॉ. सुशील चंद्र दुबे, डॉ. शाहीन खान, डॉ. योगिता अरजरिया, डॉ. कल्पना सतनामी, डॉ. जगदीप दुबे, डॉ. रामनरेश वर्मा, पिंकी श्रीवास्तव,  तोषी पटेल एवं रामकिशोर आर्य की उपस्थिति रही I 

अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के संरक्षक विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का स्वागत सम्मान

भोपाल - अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के तत्वधान में ब्राह्मण कुल के गौरव एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के संरक्षक नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का स्वागत समारोह रखा गया जिसमें मुख्य रुप से अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय त्रिपाठी एवं राष्ट्रीय संगठन महामंत्री महेंद्र मिश्रा , एवं प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा , शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष  वीरेंद्र त्रिपाठी , एवं भोपाल के संभाग प्रभारी उमेश तिवारी , भोपाल जिला अध्यक्ष आशीष तिवारी , सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राकेश पाठक , युवा मोर्चा के अध्यक्ष राजा मिश्रा , एवं जिला पदाधिकारी सचिन , आनंद , सौरभ , संजय मिश्रा , मुकेश जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।