गुरुवार, 4 मार्च 2021

शासकीय महाविद्यालय बड़वारा में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

कटनी - शासकीय महाविद्यालय बड़वारा में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2021 के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है I कार्यक्रम के पहले दिन दिनांक 04/03/2021 को प्रश्नमंच एवं पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया I प्रतियोगिताओं में छात्र/छात्राएं में काफी उत्साहित रहा I इन प्रतियोगिताओं में महाविधालय के लगभग 105 छात्र / छात्राओं ने हिस्सा लियाI ज्ञात हो कि प्रतियोगिताओं में प्रथम,द्वितीय  एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को शील्ड एवं प्रमाणपत्र प्रदान किये जायेंगे साथ ही सहभागिता करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रमाणपत्र प्रदान किये जायेंगे I प्रतियोगिताओं का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. एस. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में किया गया I प्रतियोगिता के दौरान समस्त स्टाफ डॉ. आदित्य गढ़ेवाल, डॉ. रोशनी पाण्डेय, लवकुश  सिंह, मुकेश झारिया,  अनुपमा किरो,  सोनम रघुवंशी, डॉ. सुशील चंद्र दुबे, डॉ. शाहीन खान, डॉ. योगिता अरजरिया, डॉ. कल्पना सतनामी, डॉ. जगदीप दुबे, डॉ. रामनरेश वर्मा, पिंकी श्रीवास्तव,  तोषी पटेल एवं रामकिशोर आर्य की उपस्थिति रही I प्रतियोगिता के आयोजन में महाविद्यालय के कर्मचारियों  में रविन्द्र महोबिया, संजय बर्मन एवं रिंकू का भी सहयोग रहा I

छात्रवृत्ति ना मिलने व बढ़ती फ़ीस के ख़िलाफ़ तिलक कालेज में एनएसयूआइ का उग्र प्रदर्शन।

कटनी - कॉलेजों में बढ़ती फ़ीस,व छात्रवृत्ति समय पर ना मिलने पर वैश्विक महामारी कोरोना महामारी के बाद से आम जन मानस अब जैसे तैसे अपना जीवन तेज़ी से बढ़ती महंगाई के साथ गुज़ार रहा हे।जिसमें कॉलेजों में बढ़ती फ़ीस व छात्रवृत्ति पर भी गम्भीर समस्या बनती जा रही हे,जिससे बिफरी एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने तिलक कालेज में जमकर भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी करते हुए उग्र प्रदर्शन किया।एनएसयूआइ राष्ट्रीय समन्वयक दिव्यांशू मिश्रा के निर्देश पर तिलक कालेज अध्यक्ष अजय खटीक के नेत्रत्व में शांतिपूर्ण तरीक़े से ज़िले के अग्रणी महाविद्यालय तिलक कालेज के प्राचार्य को ज्ञापन देने जा रहे बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बरबरतापूर्वक पानी बरसाया व सभी को बलपूर्वक गिरफ़्तार किया।जानकारी देते हुए ज़िला प्रवक्ता विकास दुबे ने बताया की कॉलेजों में लगातार तेज़ी से फ़ीस वृद्धि हो रही हे,ज़िले भर के महाविद्यालयों में आज दिनांक तक छात्रवृत्ति नही आयी हे,जिससे गरीब छात्रों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा हे।जिसके विरोध में हमारे संगठन द्वारा ज्ञापन सौपने ज़ाया जा रहा था मौक़े पर उपस्थित पुलिस बल द्वारा हमें वॉटर केनन चलाकर रोका व बलपूर्वक सभी को गिरफ़्तार किया।उन्होंने बताया कि छात्रों से जुड़ी हर समस्या एनएसयूआइ द्वारा इसी प्रकार मज़बूती से उठाती रहेगी चाहे सरकार का रवैया जैसा भी क्यों ना हो।हमारी माँगें पूरी ना होने पर लगातार छात्र हितों में चरणबद्ध तरीक़े से आंदोलन किए जाएँगे।सभी कार्यकर्ताओं को एनकेजे थाने ले जाकर मुचलके पर रिहा किया।आंदोलन में मुख्य रूप से आशीष चतुर्वेदी,आकाश कनोजिया, प्रिंश वंशकार, निखिल उपाध्याय, जगत सिंह चौहान, प्रवीण सिंह,लकी दुवे, रौबीन पांडे, राहुल सिंह, मोनू पटेल, अभय तिवारी, लकी पटेल, सुजीत पटवा, सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएँ उपस्थित रही।

मजदूरी पाने के लिए भटक रहे ड्राइवर को पुलिस अधीक्षक ने दिलाया तत्काल न्याय

कटनी/कैमोर - कैमोर निवासी तुलसीदास विश्वकर्मा ने महेश असनानी निवासी वार्ड नंबर 14 अमरियापार कैमोर को  कुल 38 दिन तक कटनी से नागपुर एवं अमरावती एवं वापसी तक कार की ड्राइवरी की थी  , जिसका कुल मजदूरी ₹29000 ना देने से तुलसीदास विश्वकर्मा कल दिनांक 3.3.2021 को पुलिस अधीक्षक कटनी श्री मयंक अवस्थी  के समक्ष प्रस्तुत हुआ  । पुलिस अधीक्षक कटनी मयंक अवस्थी के द्वारा मजदूरी को भटक रहे ड्राइवर को तत्काल न्याय दिलाने हेतु थाना प्रभारी कैमोर को निर्देशित किया गया  । टीआई कैमोर अरविंद जैन में तत्काल कार्रवाई करते हुए अनावेदक महेश असनानी निवासी अमरिया पार कैमोर को थाना तलब कर ड्राइवर को उसकी मजदूरी दिला कर त्वरित कार्रवाई की है । अपनी मजबूरी पाकर ड्राइवर तुलसीदास  विश्वकर्मा ने पुलिस विभाग को धन्यवाद दिया है।

बुधवार, 3 मार्च 2021

प्रभात फेरी एवं जनजागरूकता रैलियों के माध्यम से दिया जा रहा स्वच्छता का संदेश।

कटनी - स्वच्छ सर्वेक्षण की गतिविधियों से नागरिकों को अवगत करानें तथा स्वच्छता का संदेश जन जन तक पहुंचाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु निगम प्रशासन एवं नियुक्त एजेंसी के सदस्योें द्वारा स्वच्छता चेंपियन्स, सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिती में रोजाना वार्डो में जनजागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

नोडल अधिकारी सुनील सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन मे विगत दिवस निगम प्रशासन एवं नियुक्त एजेंसी के माध्यम से रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड स्थित अमीरगंज क्षेत्र में प्रभात फेरी एवं जनजागरूकता रैली का आयोजन किया जाकर वार्ड वासियों को घरों से निकलने वाले कचरे को यहां वहा न डालकर उसे निगम के कचरा संग्रहरण वाहन में ही डालनें, पालीथिन एवं अमानक प्लास्टिक से होनें वाले नुकसान के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए उनका उपयोग न करनें, सूखे एवं गीले कचरे को अलग अलग डस्टबिन में रखनें, गीले कचरे से घर पर ही जैविक/मटका खाद तैयार किये जानें, घरों के आसपास गंदगी न करनें व स्वच्छता संबंधी समस्या के घर बैठे ही समाधान हेतु स्वच्छता एप का उपयोग करनें की अपील की गई।
महात्मा गांधी वार्ड में स्वच्छता गीत गाकर आयोजित किया गया नुक्कड नाटक।
स्वच्छता का संदेश आम नागरिकों में प्रसारित कर नगर की सफाई व्यवस्था में उनकी अहम भूमिका हेतु गीत संगीत एवं नुक्कड नाटक के माध्यम से निरंतर प्रयास किये जा रहे है। नोडल अधिकारी नें जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रातः महात्मा गांधी वार्ड में निवर्तमान पार्षद श्रीमती जानकी राजाराम यादव एवं समाज सेवी उषा जैन सहित वार्ड दरोगा एवं स्वच्छता मित्रों की उपस्थिति में लाल बिल्डिंग के पास गीत-संगीत एवं नुक्कड नाटक के माध्यम से कोविड -19 कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों, धरों से निकलनें वाले कचरों क विभिन्न प्रकारों से अवगत कराते हुए कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में रखनेें तथा निगम के कचरा वाहन में ही देने, जल स्रोतों के आसपास कचरा न फैलाकर नगर की सफाई व्यवस्था में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानें की अपील की गई |  



पुलिस ने अवैध कोयले का परिवहन कर रहे हाईवा किया जप्त, कार्रवाही के बाद कोयला व्यापारियों में मचा हड़कंप

कटनी - दरअसल बड़वारा थाना क्षेत्र के बजरंग कोयला प्लांट से सोमवार को कुछ लोगो ने अवैध  कोयले का परिवहन कर रहे हाइवा की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी सूचना के बाद बड़वारा पुलिस मौके पर पहुँची तो चालक वाहन छोड़ कर नो दो ग्यारह हो गया, पुलिस ने कोयले से भरे वाहन को जप्त कर थाने में खड़ा कराया और माइनिंग की धारा 102 के तहत कार्रवाही कर दी है हालांकि यह कार्रवाही बड़वारा पुलिस को बहुत पहले ही करनी चाहिए थी जो कुछ लोगो के हस्तक्षेप के बाद कि गई है, क्षेत्र में ऐसे कई जगहों पर कोयले का अवैध कारोबार धड़ल्ले से संचालित है लेकिन क्षेत्र की निगरानी करें वाले जिम्मेदार इन पर शिकंजा कसने में नाकाम साबित हो रहे है वही इस कार्रवाही से कोयला व्यापारियों में भी आपस मे विवाद होना शुरू हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि थाने में रिपोर्ट करने तक की नोबत आ गई फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है हलांकि हमारे सूत्र बताते है की जिले अवैध तरीके से कोयला का व्यापार वर्षो पुराना है जिसमे जिम्मेदारों की भी मौन सहमति होती है| यह कार्यवाही साफ़ कर रही है कि बड़वारा क्षेत्र में अवैध कोयले का व्यापार तेजी से फल फूल रहा है और प्रशासन उसमे पानी डालने का काम वडी ईमादारी से कर रहा है शायद यही वजह है कि जब अवैध कारोबार में कार्यवाही होते ही क्षेत्र में अराजकता का माहौल पैदा हो जाता जो कही न कही कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है|

सड़क दुर्घटना में पटवारी की दुःखद मृत्यु पर कलेक्टर ने शोक संवेदनाएं व्यक्तकर श्रद्धांजलि अर्पित की

katni - सड़क दुर्घटना में पटवारी नितिन मिश्रा की दुःखद मृत्यु पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने शोक संवेदनाएं व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये मृत आत्मा की शांति और परिजनों को इस गहन दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

स्वच्छताग्राहियों ने नजरी नक्शा बनाकर दी स्वच्छता सम्बंधी जानकारी

कटनी/उमरियापान:- स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छताग्राहियों ने मंगलवार को उमरियापान में स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया। स्वच्छताग्राहियों ने गांव का नजरी नक्शा बनाकर लोगों को स्वच्छता संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि लोग अपने घरों के आसपास गंदगी ना फैलाएं। घर से निकलने वाले कचरे को सही जगह पर निपटान करें। स्वच्छताग्राहियों ने तरल एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की गतिविधियों को बताया है। गांव के किन हिस्सों में सड़क, नाली और कचरे निपटान की व्यवस्था होनी चाहिए,ग्रामीणों ने नजरी नक्शा के माध्यम से समुदाय की आवश्यकता बताया। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि गांव की गलियों,सड़कों को साफ सुथरा रखने से हमारा वातावरण शुद्ध रहता है।बीमारियां भी पैर नहीं पसार पाती हैं।इसके अलावा स्वच्छताग्राहियों ने स्वच्छता संबंधी अन्य जानकारियां दी है।इस दौरान उपयंत्री नीलेश शुक्ला, जीआरएस अतुल चौरसिया, स्वच्छताग्राही सुभाष,कृष्णकुमार,अंकित झारिया, राजेंद्र, चौरसिया सागर,सुखदेव,सत्यपाल,कंछेदी लाल,विक्की सहित अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति रही।