कटनी/उमरियापान:- स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छताग्राहियों ने मंगलवार को उमरियापान में स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया। स्वच्छताग्राहियों ने गांव का नजरी नक्शा बनाकर लोगों को स्वच्छता संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि लोग अपने घरों के आसपास गंदगी ना फैलाएं। घर से निकलने वाले कचरे को सही जगह पर निपटान करें। स्वच्छताग्राहियों ने तरल एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की गतिविधियों को बताया है। गांव के किन हिस्सों में सड़क, नाली और कचरे निपटान की व्यवस्था होनी चाहिए,ग्रामीणों ने नजरी नक्शा के माध्यम से समुदाय की आवश्यकता बताया। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि गांव की गलियों,सड़कों को साफ सुथरा रखने से हमारा वातावरण शुद्ध रहता है।बीमारियां भी पैर नहीं पसार पाती हैं।इसके अलावा स्वच्छताग्राहियों ने स्वच्छता संबंधी अन्य जानकारियां दी है।इस दौरान उपयंत्री नीलेश शुक्ला, जीआरएस अतुल चौरसिया, स्वच्छताग्राही सुभाष,कृष्णकुमार,अंकित झारिया, राजेंद्र, चौरसिया सागर,सुखदेव,सत्यपाल,कंछेदी लाल,विक्की सहित अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
कटनी, 11 जुलाई (शुक्रवार रात): कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराडार मोड़ पर शुक्रवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसे ने तीन परिवारों ...
-
कटनी, 11 जुलाई। ढीमरखेड़ा न्यायालय परिसर से पेशी के दौरान एक आरोपी के फरार हो जाने की घटना पुलिस विभाग के लिए भारी पड़ गई। मामले में ड्यूटी...
-
कटनी : सुर्खियों में रहने वाले आईपीएस कटनी जिले के पुलिस कप्तान एक बार फिर चर्चा में हैं। हालिया मामला होली से जुड़ा हुआ है ,कटनी पुलिस विभ...
Popular Posts
|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें