बुधवार, 3 मार्च 2021

पुलिस ने अवैध कोयले का परिवहन कर रहे हाईवा किया जप्त, कार्रवाही के बाद कोयला व्यापारियों में मचा हड़कंप

कटनी - दरअसल बड़वारा थाना क्षेत्र के बजरंग कोयला प्लांट से सोमवार को कुछ लोगो ने अवैध  कोयले का परिवहन कर रहे हाइवा की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी सूचना के बाद बड़वारा पुलिस मौके पर पहुँची तो चालक वाहन छोड़ कर नो दो ग्यारह हो गया, पुलिस ने कोयले से भरे वाहन को जप्त कर थाने में खड़ा कराया और माइनिंग की धारा 102 के तहत कार्रवाही कर दी है हालांकि यह कार्रवाही बड़वारा पुलिस को बहुत पहले ही करनी चाहिए थी जो कुछ लोगो के हस्तक्षेप के बाद कि गई है, क्षेत्र में ऐसे कई जगहों पर कोयले का अवैध कारोबार धड़ल्ले से संचालित है लेकिन क्षेत्र की निगरानी करें वाले जिम्मेदार इन पर शिकंजा कसने में नाकाम साबित हो रहे है वही इस कार्रवाही से कोयला व्यापारियों में भी आपस मे विवाद होना शुरू हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि थाने में रिपोर्ट करने तक की नोबत आ गई फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है हलांकि हमारे सूत्र बताते है की जिले अवैध तरीके से कोयला का व्यापार वर्षो पुराना है जिसमे जिम्मेदारों की भी मौन सहमति होती है| यह कार्यवाही साफ़ कर रही है कि बड़वारा क्षेत्र में अवैध कोयले का व्यापार तेजी से फल फूल रहा है और प्रशासन उसमे पानी डालने का काम वडी ईमादारी से कर रहा है शायद यही वजह है कि जब अवैध कारोबार में कार्यवाही होते ही क्षेत्र में अराजकता का माहौल पैदा हो जाता जो कही न कही कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है|

सड़क दुर्घटना में पटवारी की दुःखद मृत्यु पर कलेक्टर ने शोक संवेदनाएं व्यक्तकर श्रद्धांजलि अर्पित की

katni - सड़क दुर्घटना में पटवारी नितिन मिश्रा की दुःखद मृत्यु पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने शोक संवेदनाएं व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये मृत आत्मा की शांति और परिजनों को इस गहन दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

स्वच्छताग्राहियों ने नजरी नक्शा बनाकर दी स्वच्छता सम्बंधी जानकारी

कटनी/उमरियापान:- स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छताग्राहियों ने मंगलवार को उमरियापान में स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया। स्वच्छताग्राहियों ने गांव का नजरी नक्शा बनाकर लोगों को स्वच्छता संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि लोग अपने घरों के आसपास गंदगी ना फैलाएं। घर से निकलने वाले कचरे को सही जगह पर निपटान करें। स्वच्छताग्राहियों ने तरल एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की गतिविधियों को बताया है। गांव के किन हिस्सों में सड़क, नाली और कचरे निपटान की व्यवस्था होनी चाहिए,ग्रामीणों ने नजरी नक्शा के माध्यम से समुदाय की आवश्यकता बताया। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि गांव की गलियों,सड़कों को साफ सुथरा रखने से हमारा वातावरण शुद्ध रहता है।बीमारियां भी पैर नहीं पसार पाती हैं।इसके अलावा स्वच्छताग्राहियों ने स्वच्छता संबंधी अन्य जानकारियां दी है।इस दौरान उपयंत्री नीलेश शुक्ला, जीआरएस अतुल चौरसिया, स्वच्छताग्राही सुभाष,कृष्णकुमार,अंकित झारिया, राजेंद्र, चौरसिया सागर,सुखदेव,सत्यपाल,कंछेदी लाल,विक्की सहित अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति रही।



मंगलवार, 2 मार्च 2021

चीतल का शिकार कर मांस पकाते एक आरोपी गिरफ्तार

कटनी - चीतल का शिकार कर मांस पकाते एक आरोपी गिरफ्तार, खूंटी तार सहित शिकार की अन्य सामग्रियां जप्त। मध्यप्रदेश राज्य वन विकास निगम के कुंडम परियोजना मंडल के बड़वारा परिक्षेत्र की कार्यवाही, जांच में जुटा वन विभाग।बसाडी के पास से आरोपी गिरफ्तार, वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज।

खंडवा से बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह का निधन

खंडवा - सांसद नंदकुमार सिंह का निधन दिल्ली के मेदांता अस्पताल में हुआ निधन। पिछले लगभग 1 महीने से दिल्ली में भर्ती थे 11 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद के बाद  भोपाल के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था । ज्यादा सीरियस होने की वजह से उन्हें दिल्ली के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया था । उनका अंतिम संस्कार शाहपुर बुरहानपुर में होगा।

सोमवार, 1 मार्च 2021

सांसद हिमाद्री सिंह मंगलवार को रहेंगी जिले के प्रवास पर

कटनी - शहडोल संसदीय क्षेत्र से सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह 2 मार्च मंगलवार को जिले के प्रवास पर रहेंगी। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों व कार्यक्रमों में शामिल होंगी। जारी कार्यक्रम के अनुसार सांसद श्रीमती सिंह दोपहर 12 बजे ग्राम बड़वारा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत भजिया पहुंचेंगी। जहां पर नलजल योजना के कार्य के भूमिपूजन कार्य में सम्मिलित होंगी। इसके बाद दोपहर 1 बजे बड़वारा रेस्ट हाउस पहुंचकर वहां कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगी। दोहपर 1.30 बजे का समय भोजन के लिये आरक्षित रखा गया है। दोपहर 2 बजे सांसद श्रीमती सिंह बसाड़ी पहुंचकर भदौरा महानदी ब्रिज का भूमिपूजन करेंगी। जिसके बाद ग्राम सल्हना में दोपहर 2.30 बजे सल्हना-गणेशपुर, विलायतकला सड़क के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगी। अपरान्ह 3 बजे सकरीगढ़ पहुंचकर जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होंगी। अपरान्ह 4 बजे सकरीगढ़ से कुम्हरवारा-देवरी-खरहटा में वरिष्टजनों एवं आमजनों के साथ संवाद कार्यक्रम में सम्म्लिित होंगी। शाम 5 बजे सांसद श्रीमती सिंह ग्राम खरहटा से राजेन्द्रग्राम अनूपपुर के लिये प्रस्थान करेंगी।

रविवार, 28 फ़रवरी 2021

नकली मसालों का कारोबार करने पर संबंधित के विरुद्ध दर्ज हुई एफआईआर

कटनी - जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थो के व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों, व संस्थानों पर कार्यवाही का क्रम सतत् रुप से जारी है। मिलावटी से मुक्ति के लिये चलाये जा रहे अभियान के खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग द्वारा सघन जांच कर संबंधितों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। एक एैसे ही प्रकरण में खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने गतदिवस माधवनगर क्षेत्र में नकली मसाला बिना अनुमति व पंजीयन के कारोबार करने पर माधवनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

            पूरे प्रकरण के अनुसार 26 फरवरी को थाना माधवनगर के उपनिरीक्षक एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कैरिन लाइन में सुनील पिता प्रकाश चंद दावड़ा द्वारा अपने घर में बड़ी मात्रा में एवरेस्ट चिकन मसाला के नकली पैकेट रखे हुए हैं। साथ ही बिना किसी अनुमति के अपने घर में मसाला का पैकेट तैयार कर उद्योग भी संचालित किया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर माधवनगर थाना का पुलिस बल एवं खाद्य सुरक्षा प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा सुनील दावड़ा के कैरिन लाइन माधवनगर के घर पर दबिश दी गइ। जहां संबंधित के द्वारा खड़े मसालों के नाम से मसाले का कारोबार किये जाने की बात सामने आई। वहीं मसालों में जीरा, छबीला, दालचीनी भी प्रथम दृष्टया अमानक स्तर का प्रतीत होना पाया गया। एक बोरी में एवरेस्ट कंपनी के मसाले के पाउच चिकन मसाला भी संयुक्त दल को मिला, जिसका भौतिक रूप से सत्यापन किया गया। जिस पर थाना माधवनगर में आईपीसी की धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।