रविवार, 28 मार्च 2021

कही रंग गुलाल में मशगूल लोग तो कही पूरे गांव में छाया मातम एक साथ दफन हुए चार शव,

कटनी/बड़वारा -: जिले की बड़वारा तहसील अंतर्गत नैगवा गांव में हुए गत रात्रि एक्सीडेंट ने पूरे क्षेत्र को झांगझोर के रख दिया । एक ओर जहाँ पूरा देश होली का त्यौहार मनाने में मशगूल है वही ये गांव मातम के साये में अपने साल भर के त्योहार को छोड़ चार नवजवानों की मौत पर शोक मना रहा है ।

आपको बता दे कि कल रात्रि बड़वारा से होकर गुजरने वाले एक काल रूपी तेज रफ्तार ट्रक ने दो साइकलों में सवार चार मजदूरो की जीवनलीला को समाप्त कर दिया। और ट्रक इतनी तेज गति में था कि मौके से भागने में सफल भी रहा, मगर कुछ ही दूरी पर आगे एक गाँव मे एक घर मे जा घुसा हालांकि इस घटना में किसी को कोई चोट नही आई बल्कि ट्रक को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल कर ली । और इस पूरे दुर्घटना क्रम की  जांच में भी जुट गई है।।

शासकीय महाविद्यालय बड़वारा में आयोजित 15 दिवसीय बालिका आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन

कटनी/बड़वारा -: कटनी में खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से महाविद्यालय के क्रीड़ा विभाग के द्वारा दिनांक 12/03/2021 से 26/03/2021 तक 15 दिवसीय बालिका आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका समापन दिनांक 27/03/2021 को जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री विजय भार जी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी वनश्री कुरवेती  के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. एस. त्रिपाठी ने की।

अतिथियों ने छात्राओं को आत्मरक्षा के विषय में जानकारी दी। प्राचार्य महोदय ने भी महाविद्यालय में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों में छात्राओं की सहभागिता पर चर्चा की। उक्त शिविर में महाविद्यालय की 45 छात्राओं ने शामिल होकर आत्मरक्षा की तकनीकें सीखीं। बड़वारा के मॉडल स्कूल एवं उत्कृष्ट विद्यालय की 15 छात्राएं भी शिविर में शामिल हुईं। इस कार्यक्रम के प्रभारी महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. आदित्य गढ़ेवाल के मार्गदर्शन में श्री चंदन चक्रवर्ती, जिला कुश्ती कोच के द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन के साथ की गई।  समापन समारोह में समस्त प्रतिभागी छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं अन्य स्टाफ के द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। मंच का संचालन डॉ. जगदीप दुबे ने किया। कार्यक्रम में डॉ. आदित्य गढ़ेवाल, डॉ. रोशनी पांडेय,लवकुश सिंह, सुशील दुबे, डॉ. कल्पना सतनामी, डॉ. रामनरेश वर्मा, डॉ. जगदीप दुबे,  पिंकी श्रीवास्तव,तोषी पटेल, रामकिशोर आर्य,मनीष पांडे, मुकेश झरिया,अनुपमा किरो, सोनम रघुवंशी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। 




शनिवार, 27 मार्च 2021

जिले भर की सयुंक्त पुलिस टीम ने दी दबिश, अवैध शराब जप्त सहित बड़ी मात्रा में महुआ लहान किया नष्ट

कटनी/रीठी -: अवैध शराब की कार्यवाही पुलिस अधीक्षक  मयंक अवस्थी के  निर्देश परथाना रीठी, कुठला , कोतवाली , माधवनगर , एन.के.जे. , रंगनाथनगर , स्लीमनाबाद , बहोरीबंद , बाकल थानो के संयुक्त बल ने थाना रीठी के क्षेत्रांतर्गत ग्राम ललितपुर में दबिश दी गई जहाँ पारधी समुदाय के लोगो द्वारा अवैध शराब बनाने के उद्देश्य से सडाकर रखा गया 300 क्विंटल महुआ लाहन नष्ट किया गया एवं 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी शराब कीमती करीब  6000 रू की आरोपी राविन पिता सुक्कल पारधी से जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है ।

बेकाबू ट्रक ने ली साइकल सवार तीन युवकों की जान एक गंभीर जिला अस्पताल रिफर

कटनी/बड़वारा -: जिले के बड़वारा तहसील मे हुआ बड़ा सड़क हादसा,साईकल सवार चार लोगो को ट्रक ने रोंदा!बेकाबू ट्रक चालक ने साईकल सवार 3 लोगो कि ले ली जान! 


नैगवा निवासी चार युवक अपनी साईकल मे सवार होकर अपने घर लौट रहे थे तभी बड़वारा से महज कुछ किलोमीटर दूर दंतला नाला के समीप कटनी कि ओर से बेलगाम ट्रक ने साईकल सवार युवको को रोंदते  हुए मौक़े से भाग निकला प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना को अंजाम देने वाला ट्रक की खोजबीन जारी।।

प्लेन क्रैश होने से कैप्टन सहित दो ट्रेनी पायलट घायल।

भोपाल -: शनिवार शाम एक ट्रेन छोटा प्लेन क्रेश हो गया है। इस छोटे प्लेन ने भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट से कुछ ही समय पहले उड़ान भरी थी। कुछ ही देर बाद खबर आई कि प्लेन क्रैश होकर गांधीनगर के पास खेत मे जा गिरा है। हादसे में एक कैप्टन और ट्रेनी पायलट घायल हो गए है। मौके से पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया है  प्लेन क्रैश होने के पश्चात फायर ब्रिगेड की टीम भी रेस्क्यू के लिए पहुँच गई। हादसा भोपाल में गांधीनगर के पास बढ़वाई गांव के खेत मे हुआ हैं। जानकारी मिल रही है कि प्लेन का इंजन बन्द होजाने की वजह से यह ट्रेनी प्लेन खेत मे जा गिरा । प्लेन में कैप्टन अश्वनी शर्मा व साथियो सहित तीनो प्लेन को गुना लेकर जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही समस्त संबधित विभाग सक्रियता के साथ पहुँच गए।।

28 मार्च 2021 की रात से जिले की समस्त शराब दुकाने बंद :- कलेक्टर

कटनी -: होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर  प्रियंक मिश्रा ने जिले में कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 28 मार्च 2021 की रात्रि 11:30 pm से  29 मार्च 2021 दोपहर 3 pm तक आंशिक शुष्क दिवस के रूप में घोषित किया है। जिसमे जिले भर में इस दौरान सभी शराब दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। और आबकारी व पुलिस विभाग को भी आदेशित किया है कि जिले भर कहि पर भी अवैध शराब का विक्रय न हो पाए इसका सख्ती के साथ पालन कराया जाए। 

हालांकि पूरे जिले में अवैध शराब का कारोबार किसी से छुपा नही है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में गाँव गाँव पैकरियो द्वारा अवैध शराब विक्री जोरो पर है फिर भी देखना ये होगा कि क्या इन चन्द घंटो के लिए ही सही कलेक्टर कटनी के आदेश को सख्ती के साथ पालन कराया जाएगा या फिर ये आदेश पहले की तरह सिर्फ एक दिखावी  कार्यवाहियों तक ही सीमित रह जायेगा।

बरगी व्यपवर्तन परियोजना का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बरगी व्यपवर्तन परियोजना की स्लीमनाबाद टनल के कार्य की समीक्षा की

कटनी -: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बरगी व्यपवर्तन परियोजना की स्लीमनाबाद टनल के निर्माण कार्य में अत्यधिक विलंब हुआ है। अब इस कार्य में बिल्कुल भी विलंब नहीं होना चाहिए। तुरंत सारी कार्रवाई पूर्ण करते हुए टनल का कार्य प्रारंभ करा जाए तथा इसे जल्दी से जल्दी पूर्ण किया जाए। 

 मुख्यमंत्री श्री चौहान गतदिवस मंत्रालय में बरगी व्यपवर्तन परियोजना की स्लीमनाबाद टनल के कार्य की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में उद्यानिकी खाद्य प्रसंस्करण एवं नर्मदाघाटी विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री राम खेलावन पटेल, सतना सांसद श्री गणेश सिंह, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव श्री आईसीपी केशरी उपस्थित थे।

निर्माण एजेंसी का कार्यकाल बढ़ाया जाए - बैठक में कार्य को शीघ्र पूर्ण करने की दृष्टि से निर्णय लिया गया कि वर्तमान एजेंसी का कार्यकाल पहले आगामी 3 माह के लिए बढ़ाया जाए तथा इस दौरान निरंतर कार्य की मॉनिटरिंग की जाए। यदि कार्य संतोषप्रद होता है तो समय अवधि आगे बढ़ाकर कार्य पूर्ण कराया जाए।

पूरा तकनीकी स्टाफ बदलें - मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्य में विलंब को अत्यंत गंभीरता पूर्वक लेते हुए निर्देश दिए कि इसके लिए जिम्मेदारी तय की जाए और पूरा टेक्निकल स्टाफ बदला जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि अब कार्य में विलंब न हो तथा कार्य उच्च गुणवत्ता का हो।

यह है परियोजना तथा कार्य की स्थिति

बरगी व्यपवर्तन परियोजना की 11.95 किलोमीटर लंबी स्लीमनाबाद टनल के लिए अनुबंध मार्च 2008 में हुआ थाजिसे 40 माह की अवधि में जुलाई 2011 तक पूर्ण किए जाना था परंतु चार बार समय अवधि बढ़ाने के बावजूद भी आज दिनांक तक कार्य पूरा नहीं हुआ है। अभी तक कुल 5.74 किलोमीटर कार्य पूर्ण हुआ है तथा अभी 6.21 किलोमीटर टनल बनना शेष है। टनल की अनुबंधित लागत 799 करोड़ रुपए हैजिसमें से 560.70 करोड रुपए व्यय किए गए हैं। टनल से जबलपुर जिले के 60 हजार कटनी जिले की 21 हजार 823 तथा सतना जिले के 1 लाख 59 हजार 655 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी। निर्माण एजेंसी मैसर्स पटेल - एसईडब्ल्यू (संयुक्त उपक्रम) हैदराबाद है।

राजस्व न्यायालय के पीठासीन अधिकारी को भी मिलेगा न्यायाधीश संरक्षण

कटनी -: राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया कि समय-समय पर तहसीलदार एवं नायब-तहसीलदार द्वारा न्यायाधीश के रूप में उन्हें प्रदान संरक्षण के संबंध में संशय व्यक्त किया जाता रहा है। इस संबंध में राज्य शासन द्वारा राजस्व न्यायालय के समस्त पीठासीन अधिकारियों को पूर्व से प्राप्त न्यायाधीश संरक्षण अधिकार को प्रमुख सचिव राजस्व श्री मनीष रस्तोगी द्वारा और अधिक स्पष्ट करते हुए सभी जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर सूचित किया गया है। इससे तहसीलदार एवं नायब-तहसीलदार न्यायाधीश के रूप में अपनी भूमिका का स्वतंत्र एवं निर्भिक रूप से निर्वहन कर सकेंगे।

प्रदेश के समस्त कलेक्टर को भेजे गये अपने पत्र में प्रमुख सचिव ने राजस्व न्यायालय के समस्त पीठासीन अधिकारी जो मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता की धारा 31 अथवा किसी विधिक प्रावधान के अन्तर्गत अदर््ध-न्यायिक/न्यायिक कार्यवाही कर रहे हैंन्यायाधीश (संरक्षण) अधिनियम 1985 की धारा 2 के अन्तर्गत न्यायाधीश हैं और उन्हें ऐसी अदर््ध-न्यायिक/न्यायिक कार्यवाही के दौरान किये गये किसी कार्य के विरूद्ध सिविल अथवा दांण्डिक कार्यवाही से अधिनियम की धारा 3(2) के अधीन रहते हुए संरक्षण प्राप्त है।

जनरल प्रमोशन की मांग को लेकर बड़वारा शासकीय महाविद्यालय प्राचार्य को NSUI कार्यकर्ताओं ने सौपा ज्ञापन

कटनी/ बड़वारा -: एनएसयूआई के राष्ट्रीय  समन्वयक अंशु मिश्रा एवं बड़वारा विधानसभा एनएसयूआई अध्यक्ष मोहम्मद इसराइल के निर्देशानुसार  मुख्यमंत्री के नाम बड़वारा महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपते हुए जरनल प्रमोशन की मांग की, ज्ञापन सौंपते हुए एनएसयूआई ने बताया कि कोविड 19 महामारी मार्च 2020 से जारी प्रकोप के कारण संपूर्ण कक्षाएं प्रभावित रही लगातार लॉकडाउन के चलते सभी शैक्षणिक गतिविधियां पूर्णत ठप्प रही।  इस स्थिति में प्रदेश में स्नातक छात्र छात्राओं की पढ़ाई भी पिछले लगभग 1 साल से बंद है समस्त महाविद्यालय संस्थाएं भी निरंतर बंद चली आ रही है विगत कुछ माह से महाविद्यालय संचालित है जिसमें छात्र-छात्राओं का पाठ्यक्रम भी संपूर्ण नहीं हो पाए हैं NSUI यह मांग करती है कि छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए छात्रों का जनरल प्रमोशन किया जाए। कॉलेज छात्र नेता राघवेंद्र सिंह ,कनछेदी  साहू, दीपक कुशवाहा , अवध  ने बताया की महाविद्यालय में 

असामाजिक तत्वों का जमावड़ा   लगा रहता है जल्द से जल्द असामाजिक तत्वों को महाविद्यालय परिसर के अंदर आने से वर्जित किया जाए इन मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम आ जाए ज्ञापन दिया इनकी रही  उपस्थिति अभिलाषा कोरी , अनसूईयासिंह, ऋतु सिंह , अंजलि सिंह ,चांदनी ,रीतू सिंह

मध्यप्रदेश -: 10 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ तहसीलदार दार गिरफ्तार

बैतूल -: जिले के भीमपुर तहसील में लोकायुक्त टीम ने की कार्यवाही से उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया जब तहसील कार्यालय के तहसीलदार को ही 10 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त की तीन में रंगेहाथों धर दबोचा। तहसीलदार भगवानदास तंखानिया ने एक दुकानदार से दुकान को सील करने के बाद उसे दुकान पूनः खोने का आश्वासन देकर 10000की रिश्वत की मांग की थी जिसे आज लोकायुक्त ने रंगेहाथ दबोच लिया है । हालांकि अभी भी लोकायुक्त की कार्यवाही जारी है। आगे देखना होगा कि और भी क्या कुछ खबर निकल कर आती है।।

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने तहसील ढीमरखेड़ा में बैठक व नवनियुक्तियाँ की

कटनी/ढीमरखेड़ा -: राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन का कार्यक्रम ढीमरखेड़ा के पंचायत भवन में रखा गया। संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ. आर एस साहू ने संगठन  के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की, वही ढीमरखेड़ा तहसील कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें आशीष राय तहसील प्रभारी, राकेश त्रिपाठी तहसील सचिव,सतीश चौबे तहसील संरक्षक, योगेंद्र सिंह तहसील संयोजक, अशोक पांडेय संगठन सचिव,अटल बिहारी बाजपेयी वरिष्ठ सलाहकार,सतीस ज्योतिष मीडिया प्रभारी, सभी पदाधिकारियों को आईडी कार्ड एवं नियुक्ति पत्र वितरण किया मंडल अध्यक्ष प्रशांत राय,  कार्यक्रम में ब्लॉक बड़वारा विधानसभा तहसील प्रभारी संदीप सिंह,विधानसभा अध्यक्ष अवधेश पटेल,तहसील प्रभारी गोविंद शर्मा,सचिव गोपाल सिंह,तहसील संयोजक विकास यादव कार्यक्रम का सफल संचालन राकेश त्रिपाठी ने किया एवं कार्यक्रम का आभार अटल बिहारी वाजपेयी ने किया सभी नवीन कार्यकरणी को बधाई दी गई।

गुरुवार, 25 मार्च 2021

उपनिरीक्षक से निरीक्षक पदोन्नति हुए नव निरीक्षकों को पुलिस अधीक्षक ने लगाए स्टार दी शुभकामनाएं ।।

कटनी -: प्रदेश में इनदिनों पुलिस विभाग में थोकबंद  पदोन्नति होने का सिलसिला जारी है वही कटनी।जिले में पहले आरक्षक से प्रधान आरक्षक बने वही आज उपनिरीक्षक से निरीक्षक बने नव निरीक्षकों को पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने स्टार लगाकर शुभकामनाएं दी ।

 पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने उप निरीक्षक से निरीक्षक बने अभिषेक उपाध्याय, रमेश कौरव, सी के तिवारी, पंकज शुक्ला, राजेश सिंह बघेल, मनीष सोनी, राखी पांडे, प्रियंका केवट, पूजा उपाध्याय को स्टार लगाकर उन्हें शुभकामनाएं भी दी।  इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा,नगर पुलिस अधीक्षक, कुठला थाना प्रभारी विपिन सिंह, संजय दुबे, विजय विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे

बुरे और अच्छे स्पर्श की जानकारी के साथ बताए सुरक्षा के बुनियादी बचाव । अपराधी करीबी रिश्तेदार,पड़ोसी कोई भी हो सकते हैं।

कटनी -:
लिटिल स्टार फाउंडेशन संस्था के नन्हे बच्चों को चाइल्ड हेल्प लाइन की ओर से अच्छे और बुरे स्पर्श के बारे में जानकारी दी गई साथ ही समाजसेविका पायल जेतवानी ने उन्हें मुसीबत आने पर अपनी रक्षा करने के बुनियादी टिप्स भी करके बताए। 
चाइल्ड हेल्प लाइन से पायल जेतवानी ने बच्चों से बातचीत करते हुए उन्हें बताया कि जिस स्पर्श से आपको असहजता लगे वही बुरा टच है और जिस टच में आपको शांति मिले वह गुड टच होते हैं।बच्चों को बताया कि शरीर के कौन से ज़ोन बेड टच में आते हैं। मुंह,छाती ,जंघाएँ, कमर और उसके आसपास किए जाने वाले स्पर्श खराब होते हैं। यदि ऐसी स्थिति आती है तो आप चिल्लाकर मदद मांगिए,और दुर्भावना से छूने वाले से खुद को बचाने का प्रयास करें।जरूरत हो तो सेल्फ डिफेंस का उपयोग करें, शोर करके मदद मांगें।ऐसी बातें अपने माता पिता को अवश्य बताएं। माता पिता की मौजूदगी में डॉक्टर उपचार करने के लिए नो टच जोन को स्पर्श करते हैं।यह आपत्तिजनक टच की श्रेणी में नहीं आता। खेलते समय दोस्तों का हाथ पकड़ना, परिवार के लोगों से गले मिलना आदि गुड टच माने जाते हैं।यह सबके सामने किए जाते हैं।
पायल जेतवानी ने कहा कि यह स्वीकार करना बहुत शर्मनाक है कि बेड टच के लिए हमारे करीबी रिश्तेदार भी दोषी होते हैं। इसलिए हमेशा सतर्क रहें। अभिभावकों को भी अपने बच्चों को गुड टच बेड टच की शिक्षा देनी चाहिए। पहले बच्चे के दोस्त बनें उन्हें खुलकर बताने दें फिर माता पिता बने।उन्हें समझाएं कि हर कोई अच्छा नहीं होता। 

1098 डायल करें

पायल जेतवानी ने बच्चों से कहा कि आप बाहर पढ़ रहे हैं , अपने लोगों से दूर हैं ऐसे समय आप बेड टच के खतरे से घिरे हैं तो 1098 नम्बर डायल कर सूचना दें। यह फोन मुम्बई से जुड़ेगा और इसकी विशेषता है कि आपको एक घण्टे के भीतर मदद अवश्य मिलेगी। बच्चों को  स्पर्श की,आत्मरक्षा की जानकारी देने के अलावा उनमें कॉन्फिडेंस का स्तर बढाने की बारीकियों पर भी प्रकाश डाला गया।

इस अवसर पर चाइल्ड हेल्प लाइन से शैलेन्द्र सिंह, शालिनी दाहिया भी उपस्थित थे। संस्था की ओर से अभिलाषा पयासी ने सबका आभार व्यक्त किया।

बुधवार, 24 मार्च 2021

कोतवाली पुलिस ने जुआफड से हजारों रूपयो सहित मोटरसाइकल व आरोपी पकड़ाए।।

कटनी -:
जिले की कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आधारकाप  से  जुआफड़ पकड़ाया है । कोतवाली टी आई विजय विश्वकर्मा ने बताया आठ दो पहिया वाहन सहित पांच आरोपी व नौ हजार रूपया पकड़ाया है। आरोपियों में अभिषेक मिश्र ,शेख गफ्फार, रामनारायण निषाद, कृष्ण कुमार गुप्ता,  नंदकिशोर पटेल गिरफ्तार । हालांकि कुछ जुआरी भागने में सफल रहे। कोतवाली थाना प्रभारी की टीम ने की कार्यवाही।  

पुलिस कंट्रोल रूम में दिया गया एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस एप का प्रशिक्षण

कटनी -: पुलिस कंट्रोल रूम कटनी में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के निर्देशन में एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस का प्रशिक्षण सभी पुलिस अधिकारियों एवं विवेचकों को प्रदान किया गया l प्रशिक्षण एन आई सी जिला कटनी के सहयोग से प्रदान किया गया, जिसमें सुरजीत मैती द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस एप के सम्बंध में जानकारी प्रदान की गयी व इस से संबंधित जिज्ञासा को शांत किया। एप के प्रयोग का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना एवं जन धन की हानि को रोकना है।

शासकीय महाविद्यालय बड़वारा में 15 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ।

कटनी :- शासकीय महाविद्यालय बड़वारा कटनी में जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से महाविद्यालय के क्रीडा विभाग द्वारा बालिकाओं हेतु 15 दिवसीय आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक -12/03/2021 से किया जा रहा है । डॉ . आदित्य गढ़ेवाल . क्रीडा अधिकारी के मार्गदर्शन में  चंदन चक्रवर्ती , जिला कुश्ती कोच द्वारा छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं हैं । शिविर में भाग लेने हेतु छात्राएं काफी उत्साहित हैं । प्रतिदिन महाविद्यालय की लगभग 40-50 छात्राएं प्रशिक्षण में शामिल होकर आत्म रक्षा के कौशल एवं तकनीक सीख रही हैं । महाविद्यालय की छात्राओं के साथ - साथ शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बड़वारा एवं शासकीय आदर्श विद्यालय बड़वारा की छात्राएं भी प्रशिक्षण में शामिल हो रही हैं । प्रशिक्षण के दौरान महाविद्यालय के समस्त स्टाफ का भी समय समय पर सहयोग प्रदान होता रहता है । छात्राओं को आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षण के साथ - साथ मार्गदर्शन भी दिया जा रहा है । शिविर में शामिल हो रही छात्राओं को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ .आर.एस.त्रिपाठी ने संबोधित करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की । कार्यक्रम का समापन समारोह जिला खेल अधिकारी एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों की उपस्तिथि में दिनांक - 27/03/2021 को किया जायेगा । समापन समारोह में प्रशिक्षण प्राप् कर रहीं समस्त बालिकाओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया जायेगा ।


पुलिस अधीक्षक ने स्पीड राडार गन से 15मिनट पर पकड़े 23 ओवर स्पीड वाहन, एएसआई का भी कटा चालन

कटनी :- पुलिस मुख्यालय से मिली जिले को स्पीड राडार गन का इस्तेमाल अब कटनी पुलिस करने लगी है जिसकी शुरुआत आज एसपी मयंक अवस्थी ने कलेक्टर कार्यालय के मेन गेट पर डेमो देते हुए किया। आपको बता दें स्पीड गन के 15 मिनट के डेमो पर ही 23 से ज्यादा वाहनों की गाड़ी ओवर स्पीड पाई गई. जिसमें बाइक, कार से लेकर बड़े-बड़े ट्रक शामिल रहे... हालांकि एसपी ने डेमो दिया इसलिए इन सभी वाहनों को नोटिस भेजा जाएगा वही अगली बार से चालान भेजा जाएगा. इन सब के बीच बिना हेलमेट लगाए एक एएसआई भी एसपी की डेमो दौरान फँस गए। इनकी रफ्तार तो ठीक थी लेकिन हेलमेट गयाब था जिस पर तत्काल 500 का चालान काटा गया... एसपी मयंक अवस्थी की माने तो ज्यादा सड़क हादसे की वजह गाड़ियों का ओवर स्पीड है जिन्हें नियंत्रण करने के लिए स्पीड गन मशीन का इस्तेमाल करेंगे शहरी क्षेत्र में अधिकतर स्पीड 50 किलोमीटर पर घण्टे तय है यदि इसमे घटाने बढ़ाने की आवश्यकता लगती हैं तो किया जाएगा डेमो दौरान एक पुलिसकर्मी भी बिना हेलमेट का दिखा जिसका चालान कटवाया गया है हमारी नजर में नियम सभी के लिए बराबर है... फिलहाल अब देखना ये है ये स्पीड गन मशीन दुर्घटनाओं को रोकने में कितनी कारगार साबिर हो पाती हैं।

मंगलवार, 23 मार्च 2021

कोरोना के दूसरे चरण में मयंक और प्रियंक की जोड़ी ने संभाली रोको-टोको अभियान की कमान , इस बार दी समझाईश अगली बार करेंगे कार्यवाही।।

कटनी -: कोरोना को रोकने जिला प्रशासन हुआ अलर्ट, रोकटोक अभियान के तहत शहरी क्षेत्र में 11 am बजे सायरन चालू करते ही लोगो को  मास्क वितरित कर जिले के कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने खुद बनाए सोशल डिस्टेंसिंग के सर्कल ,  दी समझाईश । कोरोना का कहर एक फिर जिले में दिखने लगा शायद इसलिए जिला प्रशासन एक्टिव मोड पर आते हुए रोको-टोको अभियान शुरू कर दिया  जिसमे एसपी, कलेक्टर, कमिश्नर समेत मुड़वारा विधायक ने आगे बढ़कर हिस्सा लिया। आपको बता दे जिले अभी तक 2341 लोगो कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा चुके है जिसमे से 28 एक्टिव मरीज मौजूद है लेकिन इनका दायरा न बढ़े इसलिए जन जागरूकता के बीच रोकटोक अभियान शुरू कर दिया है जिसमे शासन प्रशासन 4 दल गठित कर अलग-अलग क्षेत्रो में मास्क वितरित करने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निवेदन किया वही एसपी मयंक अवस्थी ने एक कदम बढ़ाते खुद होटल-दुकान के बाहर सर्कल बना दिया और नियमो को पालन करने के निर्देश दिये...। 

एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि कोरोना का दूसरा चरण शुरू हो गया प्रदेश में हजारों की संख्या में कोरोना मरीज निकल रहे है जिले में न कोई कोरोना पॉजिटिव होए न ही किसी ओर फैला पाए इसलिए आज मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का गोला बनाकर शासन के नियमो के प्रति जन जागरूकता अभियान चला है इस बार समझाइश दी है अगली बार कड़ी कार्यवाही की जाएगी...। कुछ ऐसा ही हाल कलेक्टर प्रियंक मिश्रा का भी दिखा जहां वो खुद लोगो में मास्क वितरित करते नियमो को पालन करने को कहा....। हालांकि सालभर कोरोना का कहर चलने के बाद भी यदि शासन प्रशासन को जन जागरूकता अभियान चलाना पड़े तो ये समाज के लिए चिंता का विषय है।

भीषण सड़क हादसा, सवारी ऑटो से टकराई तेजरफ्तार बस, मौके पर 13 मौत 3 गंभीर

ग्वालियर -: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आज सुबह एक दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। जिसमे एक  ऑटो व बस की भिड़ंत हो गई है। बताया जा रहा कि ऑटो ओवरलोड था जिसमे ड्राइवर सहित 13 लोग सवार थे। इस हादसे में एक दर्जन महिलाओं सहित 1 ऑटो ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई है।प्राप्त जानकारी अनुसार मौके पर पहुँची पुलिस ने शवों को निकालने का काम शुरू कर दिया है।और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल रवाना किया गया। हालांकि इस भीषण टक्कर में ऑटो पूरी तरह छतिग्रस्त हो गई है जबकि 3 लोगो को गंभीर चोट आई है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यह सभी महिलाएं आंगनबाड़ी के लिए खाना बनाने का काम करने वाली बताई जा रही है। जानकारी अनुसार घटना मंगलवार की सुबह की हैं। जहां ग्वालियर में सुबह के समय एक ऑटो ग्वालियर से मुरैना रोड चमन पार्क की तरफ जा रहा था और बस ग्वालियर से मुरैना की तरफ जा रही थी। तभी आनन्दपुर अस्पताल के सामने बस ओर ऑटो में टक्कर हो गई ।

सोमवार, 22 मार्च 2021

न्यायालय के बाहर वकील को मारी गोली , गंभीर हालात मे जबलपुर रिफर

जबलपुर -: सिहोरा कोर्ट के बाहर घर जाने के लिए निकले अधिवक्ता सूर्यभान सिंह को बाइक सवार दो बदमाशों  ने गोली मार दी। गोली वकील के पेट में लगी है। जिसको इलाज के लिए जबलपुर रिफर कर दिया गया है। गोलीकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, सूचना पर पहुँची पुलिस ने मामले की जांच  शुरू कर दी है।  वकील सूर्यभान सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी गनियारी, कोर्ट का काम निपटाकर घर जाने के लिए कोर्ट से बाहर निकला और जैसे ही कोर्ट की बांउड्री बाल के बाहर होकर हरियाणा गैरेज के सामने पैदल पहुँचा उसी दौरान दो बाइक सवार बदमाशों ने जिन्होंने काले रंग का गमझा मुंह मे बांध रखा था गोली मार दी । एसडीओपी कीर्ति सोमवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि इंद्राना  मझौली का रहने वाला सूर्यभान सिंह पर  अज्ञात हमलावरों द्वारा उसके ऊपर गोली दाग दी । सूत्रों के अनुसार पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में कई जगह दबिश दी है। पुलिस ने सभी पहलुओं जांच शुरू कर दी है।।

सोता रहा खनिज विभाग पुलिस ने मध्यरात्री पकडे अवैध उत्खनन करते चार आरोपियों सहित जेसीबी,डंफर व चार पहिया वाहन। कटनी॥ जिले में

कटनी -: जिले में बढ़ रही अपराधिक घटनाएं जहां चिंता का विषय बनी हुई है। वहीं जिले  अवैध उत्खनन व परिवहन व अपराधिक घटनाओं में और भी इजाफा हो रहा है। जिले भर में अवैध रेत परिवहन एवं मूरूम उत्खनन का काम जोरो पर चल रहा है। जिस पर अंकुश लगाने में खनिज विभाग का पखवाड़ा भी नाकाफी साबित हो रहा है। इसका अंदाजा इस बात सें लगाया जा सकता है की खनन माफिया थाने सें चंद कदमों की दूरी पर उत्खनन कर रहे और किसी कों इस बात की जानकारी नही जिससे जिले में हो रहे अवैध उत्खनन व परिवहन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि खनिज विभाग कें द्वारा की जा रही करवाई व सख्ती महज दिखावा ही है। वही जब इस संबंद्ध में खनिज विभाग कें अधिकारी सें जानकारी मांगी गई तो उनका साफ कहना था की कटनी जिले कें अवैध उत्खनन कों खनिज विभाग नही रोक सकता है ! जिससे अधिकारियों की मंशा कें साथ कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहे है ! अपराधियों एवं अवैध रेत कारोबारियों पर किसी भी प्रकार की कठोर कार्यवाही नही की जा रही है जिसके चलते इनके हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे है। यह पूछने वाला कोई जिम्मेदार नजर नहीं आ रहा कि आखिर अवैध उत्खनन कौन कर रहा है । खनिज अधिकारी कार्रवाई के नाम पर महज कॉलम पूर्ति कर कागजी आंकड़े बढ़ाने का काम कर रहे है ! छुट-पुट वाहनों को पकड़कर विभागीय अमला अपना लक्ष्य पूरा करने की कवायद करता नजर आ रहा है। जबकि बड़े कारोबारी धड़ल्ले से  उत्खनन व परिवहन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। वहीं विभागीय अधिकारी के साथ ही अन्य जिम्मेदारों ने चुप्पी साध रखी है। यह पूरा मामला विगत 4 दिनों से लगातार चल रहा है माधव नगर थाने के पीछे बॉक्साइट के अवैध उत्खनन की सूचना रात 1:30 बजे पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी को मिली उन्होंने तत्काल प्रभाव से कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिलहरी चौकी प्रभारी को तैयार किया चौकी प्रभारी ने अपनी टीम तैयार करके एक जेसीबी एक डंपर एवं एक कार जो कि अवैध उत्खनन वाले माफिया की थी बिलहरी चौकी प्रभारी ने कार्यवाही करते हुए माधवनगर थाने को सौंपा पुलिस अधीक्षक कि इसमें सराहनीय भूमिका रही माधव नगर थाने की नाक के नीचे कई दिनों से चल रहा था अवैध उत्खनन माफियाओं के ऊपर शिकंजा पुलिस अधीक्षक के द्वारा कसा गया एवं चार लोगों के ऊपर मामला दर्ज किया गया सुनील तिवारी शिव कुमार यादव वीरेंद्र प्यासी अविनाश राय 379 34 53 मध्य प्रदेश गौड़ खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया  सवाल यह भी है की आखिरकार पुलिस अधीक्षक कों रात 1:30 बजे अवैध उत्खनन को लेकर दूसरे थाना क्षेत्र के स्टाफ को कार्यवाही कें लिए क्यो कहना पड़ा ?  फिलहाल यह जाँच का विषय है ?

हालांकि जिले में हो रहे अवैध उत्खनन व परिवहन किसी से छुपा नही है मगर इस तरह एक जिम्मेदार विभाग की कुम्भकर्णी निद्रा अपनी संलिप्तता साफ जाहिर करता है। 

शुक्रवार, 19 मार्च 2021

कोरोना : मध्यप्रदेश के इन तीन शहरों में लॉक डाउन देखे पूरी खबर

भोपाल :- मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए प्रदेश के मुख्य तीन शहरों भोपाल, इंदौर और जबलपुर में रविवार 21 मार्च से लॉक डाउन का फैसला प्रदेश सरकार द्वारा लिया है। साथ ही 31 मार्च तक प्रदेश के इन तीनो शहरों स्कूल और कॉलेज भी पूरी तरह बंद रहेंगे। 

हालांकि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संक्रमण फिर तेजी से बढ़ रहा है परंतु इसके नियंत्रण के लिए आर्थिक गतिविधियों पर रोक नही लगाई जा सकती , उन्होंने चेतावनी देकर कहा है कि  हमे अब रोजगार व व्यापार में कड़ाई से सावधानियों का पालन करना होगा नही तो सरकार कड़ाई करेगी। यह प्रदेश में गुड़ गवर्नेंस की पुनः परीक्षा हैं बिना पेनिक हमे कोरोना को मात देनी है।।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में विगत दिनों में हो रही वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन द्वारा नवीन अतिरिक्त दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। अपर मुख्य सचिव, गृह डॉ. राजेश राजौरा ने बताया है कि इंदौर, भोपाल और जबलपुर शहर में आगामी आदेश तक प्रत्येक रविवार को लॉकडाउन रहेगा। इन तीनों शहरों में शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन प्रभावी रहेगा।

नवीन अतिरिक्त निर्देशानुसार लॉकडाउन की अवधि में आवश्यक वस्तुओं के परिवहन, औद्योगिक इकाइयों के श्रमिकों/कर्मियों, औद्योगिक कच्चे माल एवं उत्पाद के परिवहन, बीमार व्यक्तियों के परिवहन एवं एयरपोर्ट/रेलवे स्टेशन आने-जाने तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिये छूट रहेगी।


परीक्षाएँ होंगी, शिक्षण बंद रहेगा

डॉ. राजौरा ने बताया है कि भोपाल, इंदौर एवं जबलपुर शहर में 31 मार्च, 2021 तक समस्त स्कूल एवं कॉलेजों में शिक्षण बंद रहेगा, लेकिन समस्त प्रकार की परीक्षाएँ, जिनमें प्रतियोगी परीक्षाएँ भी सम्मिलित हैं, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार ही आयोजित होंगी। परीक्षार्थियों तथा परीक्षा कार्य में संलग्न अधिकारियों-कर्मचारियों को आने-जाने में कोई अवरोध नहीं रहेगा।

उज्जैन सहित अन्य 6 जिलों में भी रात्रि में व्यावसायिक प्रतिष्ठान रहेंगे बंद

डॉ. राजौरा ने बताया है कि भोपाल, इंदौर, जबलपुर एवं ग्वालियर के साथ ही उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल और खरगौन में रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक समस्त दुकानें एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। केमिस्ट, राशन एवं खान-पान की दुकानों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं रहेगा।

अपर मुख्य सचिव डॉ. राजौरा ने संबंधित जिलों के कलेक्टर्स को निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू कर कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने को कहा है।

20 मार्च को 74 केन्द्रों पर लगेगा कोविड-19 का टीका,60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के नागरिक महज आधार कार्ड ले जाकर करवा सकते हैं वेक्सीनेशन

कटनी
- कोविड-19 टीकाकरण के कार्य में तेजी आये, इस दिशा में जिला प्रशासन द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने भी 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के नागरिकों से अपील की है कि वे महज आधार कार्ड लेकर अपने नजदीकी कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। कलेक्टर श्री मिश्रा ने बताया कि यह टीका पूर्णतः सुरक्षित है और आपके स्वास्थ्य के लिये जरुरी भी है।

            20 मार्च को जिला प्रशासन द्वारा 74 केन्द्रों में कोविड-19 का टीकाकरण किया जायेगा। इन सभी 74 केन्द्रों पर 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के नागरिक सिर्फ आधार कार्ड ले जाकर अपना टीकाकरण करा सकते हैं। वहीं 45 से 59 वर्ष आयुवर्ग के वे लोगजो चिन्हित बीमारियों से ग्रस्त हैंवे रजिस्टर्ड प्रेक्टिसनर डॉक्टर का प्रमाण पत्र लेकर टीकाकरण केन्द्र में जाकर कोविड-19 का टीका लगवा सकते हैं।

कटनी श्हारी और ग्रामीण क्षेत्र में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण

            कटनी जनपद के टीकाकरण केन्द्रों की जानकारी देते हुये जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि कटनी अर्बन क्षेत्र में जिला अस्पतालअर्बन पीएचसी प्रेम नगरअर्बन पीएचसी लखेरानिजी अस्पतालों में चाण्डक हॉस्पिटलधर्मलोक हॉस्पिटल और एमजीएम हॉस्पिटल में टीकाकरण होगा। वहीं कटनी कन्हवारा क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कन्हवारासामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहाड़ी में टीकाकरण किया जायेगा।

बड़वारा क्षेत्र में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण

            जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि बड़वारा क्षेत्र अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़वारासामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरहीएसएचसी अमाड़ीएसएचसी सकरीगढ़एसएचसी भजियाएसएचसी परसेलएसएचसी बिजौरीएसएचसी विलायतकला और एसएचसी पथवारी में कोविड-19 का टीकाकरण कार्य होगा।

बहोरीबंद क्षेत्र में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण

            जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि बहोरीबंद क्षेत्र अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहोरीबंदपीएचसी स्लीमनाबादपीएचसी बाकलपीएचसी तेवरीएसएचसी मसंधाएसएचसी कुआंएसएचसी बंधी स्टेशनएसएचसी बम्हौरीएसएचसी मोहनियाएसएचसी मोहतरा और एसएचसी कौडि़या में 20 मार्च को कोविड-19 का टीकाकरण होगा।

ढीमरखेड़ा क्षेत्र में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण

जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि ढीमरखेड़ा क्षेत्र अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उमरियापानपीएचसी ढीमरखेड़ापीएचसी कछार गांवएसएचसी इटावाएसएचसी महनेरएसएचसी भानपुर कलाएसएचसी कनौजाएसएचसी इमलियाएसएचसी बिहरियाएसएचसी शुक्ल पिपरियाएसएचसी कटरियाएसएचसी झिन्ना पिपरियाएसएचसी गौराएसएचसी अतरसूमाएसएचसी मुरवारीएसएचसी गनियारीएसएचसी झिर्री में 20 मार्च को कोविड-19 का वेक्सीनेशन किया जायेगा।

रीठी क्षेत्र में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण

जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि रीठी क्षेत्र अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रीठीपीएचसी बिलहरीएसएचसी उमरियाएसएचसी देवरी कलाएसएचसी इमलाज और एसएचसी निटर्रा में 20 मार्च को कोविड-19 का टीका लगाया जायेगा।

कन्हवारा क्षेत्र में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण

जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि कन्हवारा क्षेत्र अन्तर्गत एसएचसी जुहलाएसएचसी पडरियाएसएचसी हरदुआएसएचसी कैलवारा खुर्द और कोडि़या में 20 मार्च को कोविड-19 का वेक्सीन लगाया जायेगा।

बरही क्षेत्र में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण

जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि बरही क्षेत्र अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरहीएसएचसी करौंदी खुर्दएसएचसी कुआंएसएचसी खितौलीएसएचसी पिपरिया कला और एसएचसी बगैहा में कोविड-19 की वैक्सीन लगाई जायेगी।

विजयराघवगढ़ क्षेत्र में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण

जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि विजयराघवगढ़ क्षेत्र अन्तर्गत सिविल हॉस्पिटल विजयराघवगढ़पीएचसी कैमोरपीएचसी सिनगौड़ीएसएचसी भैंसवाहीएसएचसी कारीतलाईएसएचसी हन्तलाएसएचसी बनजारी और एसएचसी देवराकला में कोविड-19 का टीकाकरण किया जायेगा।

1 लाख 60 हजार रुपये मूल्य की शराब और महुआ लाहन किया गया जप्त , अवैध शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही

कटनी - कटनी जिले में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन, विक्रय, निर्माण की रोकथाम के लिये विशेष अभियान संचालित है। जिला आबकारी अधिकारी अनिल जैन ने बताया कि शुक्रवार को अबाकारी विभाग द्वारा सहायक जिला आबकारी अधिकारी ममता अहिरवार के नेतृत्व में दल द्वारा कार्यवाही की गई है। जिसके तहत आबकारी वृत्त कटनी-02 अन्तर्गत आधारकाप, तेलियनपार नदी के किनारे तथा घटखेरवा में आबकारी उडनदस्ता बी टीम द्वारा की गई कार्यवाही में 1 लीटर हाथभट्टी मदिरा एवं 3210 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया है। इस कार्यवाही में संबंधित आरोपियों के विरुद्ध 4 न्यायालयीन प्रकरण भी मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क एवं च के तहत पंजीबद्ध किये गये। मौके पर महुआ लाहन का सैंपल लिया जाकर नष्ट किया गया। जप्त की गई मदिरा एवं लहान की अनुमानित राशि लगभग 1 लाख 60 हजार 650 रूपये है।

जिले में 22 मार्च से प्रारंभ होगा समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों का उपार्जन

कटनी - मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार कृषकों को उनकी फसल के उत्पादन का उचित मूल्य दिलाने हेतु मिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी समर्थन मूल्य पर चना मसूर एवं सरसों का उपार्जन 22 मार्च से 15 मई तक किया जायेगा। इस संबंध में उप संचालक किसान कल्याण ए.के. राठौर ने जानकारी देते हुये बताया कि उपार्जन के लिये जिले में सात उपार्जन केन्द्र की स्थापना की गयी है। जिले के पंजीकृत किसानों को मोबाईल पर एस.एम.एस के साध्यन से उपार्जन करने की जानकारी मिलेगी। पंजीकृत किसान को एस. एम एस. प्राप्त होने के बाद निर्धारित खरीदी केन्द्रों पर अपनी फसल का विक्रय करने के लिये पहुंचने को कहा गया है। चने के साथ तेवडा (केसरी) के दाने मिश्रत होने से चना की गुणवत्ता खराब होती है, जिससे उपार्जन ने कठिनाई आती है। अतः किसान भाईयों से अपील की गई है कि वे तेवड़ा मुक्त चना उपार्जन केन्द्रों में ले जाये।

उत्कृष्ट विद्यालय एवं विकासखण्ड स्तरीय मॉडल स्कूलों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 21 मार्च को , जिले में परीक्षा के लिये 9 केन्द्र निर्धारित

कटनी - प्राचार्य उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवनगर विभा श्रीवास्तव ने बताया कि जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय एवं विकासखण्ड स्तरीय माडल स्कूल में शिक्षा सत्र 2021-22 हेतु कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए म0प्र0 राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल के माध्यम से प्रवेश परीक्षा का आयोजन दिनांक 21 मार्च 2021 दिन रविवार को होगा। यह परीक्षा रविवार को प्रातः 945 बजे से 1215 बजे तक जिले के 09 परीक्षा केन्द्रो में संचालित की जायेगी।

            प्रवेश परीक्षा के लिये जिले में निर्धारित किये गये केन्द्रों में शा.उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवनगर कटनीशासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एनकेजे कटनीशासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटनीकुन्दनदास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटनीशासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहोरीबंदशासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़वाराशासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरियापानशासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रीठी और शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विजयराघवगढ़ को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिये जिन छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया हैवे छात्र एम.पी.एस.ओएस. की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन पत्र का कमांक का उपयोग कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर उसका पिं्रट निकाल कर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। परीक्षा केन्द्र पर आवेदक को काला बाल प्वाइंट पेनपरीक्षा हाल में प्रवेश हेतु प्रवेश पत्र के साथ फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे आधार कार्डअथवा जिस विद्यालय में अध्ययनरत हैउस विद्यालय के प्राचार्य/ प्रधानाध्यापक द्वारा सत्यापित किया हुआ फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। अन्यथा अभ्यर्थी को परीक्षा में सम्मलित होने से वंचित किया जा सकता है।

इस संबंध में जिले के समस्त प्राचार्य / प्रधानाध्यापक/विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी / विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक को निर्देशित किया गया है कि वे परीक्षा में सम्मलित होने के लिये अभ्यर्थियो को निर्धारित तिथि एवं समय पर निर्धारित परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होने हेतु सूचित करें।

280 व्यक्तियों के विरूद्ध की गई चालानी कार्यवाही 28 हजार रुपये का जुर्माना किया गया वसूल, मास्क ना लगाने वालों पर कार्यवाही सतत् रुप से जारी

कटनी - कोविड-19 का संक्रमण ना फैले इस दिशा में जिला प्रशासन द्वारा रोको-टोके अभियान चलाया जा रहा है। इसके मद्धेनजर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को मास्क लगाने, दो गज की दूरी का पालन करने और सतत् रुप से अपने हाथ साफ करने के विषय में जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के द्वारा धारा 144 के तहत जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के अन्तर्गत मास्क ना लगाने वालों पर भी कार्यवाही करते हुये जुर्माना लगाने का कार्य सतत् रुप से किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बिना मास्क घूमने वालों में 280 व्यक्तियों पर जुर्माना लगाते हुये 28 हजार रुपये की जुर्माना राशि वसूली गई है।

नगर निगम के अमले द्वारा शुक्रवार को सुबह से कैम्पेन चलाकर 104 लोगों पर चालानी कार्यवाही की गई। वहीं तहसीलदार कटनी संदीप श्रीवास्तव के द्वारा 21 लोगों पर चालानी कार्यवाही की गई है। इस तरह 125 लोगों से 12 हजार 500 रुपये की राशि वसूली गई है।

            तहसीलदार मुनौव्वर खान ने बताया कि कोतवाली के सामने एसडीएम बलबीर रमन और सीएसपी शशिकांत शुक्ला की उपस्थिति में 76 लोगों पर जुर्माना लगाया गया है। जिससे 7600 रुपये की वसूली बिना मास्क घूम रहे लोगों से की गई। विजयराघवगढ़ में भी 55 लोगों पर जुर्माना लगाते हुये 5500 रुपये की राशि वसूल की गई। रीठी में बिना मास्क घूमने वाले 24 लोगों पर कार्यवाही की गई।

            इसके साथ ही सभी तहसीलोंविकासखण्डों में राजस्वपुलिसनगरीय प्रशासन और ग्रामीण विकास के अमले द्वारा सतत् रुप से मॉनीटरिंग करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

सार्वजनिक स्वास्थ्य सर्वोपरि, कोविड-19 के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर मनायें होली पर्व - कलेक्टर प्रियंक मिश्रा

कटनी - सार्वजनिक स्वास्थ्य सर्वोपरि है। इसे ध्यान में रखते हुये हम होली का त्यौहार मनायें। यहअपील शांति समिति की बैठक में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने की। उन्होने बैठक के प्रारंभ में कोविड-19 के मद्धेनजर राज्य शासन से प्राप्त निर्देशों और जिला प्रशासन द्वारा लिये गये निर्णयों से भी समिति सदस्यों को अवगत कराया। इस दौरान विधायक संदीप जायसवाल ओर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी भी उपस्थित रहे।

            बैठक में कलेक्टर ने कहा कि हमें इस स्थिति में ही त्यौहार मनाना है। वर्तमान में सबसे बड़ा उपचार सतर्कता है। हमें समय रहते सचेत होना होगा। जनसहयोग के बिना हम सफल नहीं हो सकतेइसमें आप सभी की सहभागिता जरुरी है।

            शांति समिति की बैठक में कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर भी जनसहभागिता का आव्हान कलेक्टर ने किया। इस पर विधायक श्री जायसवाल ने भी अपने सुझाव रखे। उन्होने कहा कि यदि रविवार के दिन भी कोविड-19 वेक्सीनेशन होतो अधिक से अधिक लोग टीकाकरण करवायेंगे। इस दिशा में क्या कार्यवाही हो सकती हैजिला प्रशासन विचार करे। उन्होने कहा कि अभी लोगों के जहन में वेक्सीनेशन को लेकर कई भ्रामक जानकारियां हैजिसके प्रति लोगों में जनजागरुकता लानी होगी। उन्होने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग भी जनजागरुकता के लिये किये जाने की बात कही। श्री जायसवाल ने कहा कि हमारा प्रयास महज हमें बचाने के लिये नहींपूरे विश्व को इस महामारी से बचाने में सहयोग करेगा।

            होली पर्व को लेकर कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत ही त्यौहार मनाने का निर्णय बैठक में लिया गया। बैठक में होली के मद्धेनजर एक दिन पूर्व शराब विक्रय प्रतिबंधित करने का निर्णय हुआ। वहीं रात्रि 10 बजे के बाद ध्वनिविस्तारक यंत्रों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया।

            होली दहन के लिये वृक्षों की कटाई ना होइसके लिये वन विभाग के द्वारा यथोचित् लकड़ी शासकीय दर पर उपलब्ध कराई जायेगी। यह जानकारी बैठक में अपर कलेक्टर जगदीश चन्द्र गोमे ने दी। शहर आबाद विद्युत व्यवस्था के लिये विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्हें यह निर्देश भी दिये गये कि इस बात का विशेष ध्यान रखेंकि बिजली के तारों व ट्रान्सफॉर्मर के आस-पास होलिका दहन ना किया जाये।

            होली के दिन जिला अस्पताल में आकस्मिक चिकित्सा कक्ष में चौबीस घंटे डॉक्टर्स स्टाफ के साथ रहेंउनकी ड्यूटी रोस्टर वार लगायें। जिला अस्पताल के सामने दो मेडिकल स्टोर्स खुले रहेंयह भी सुनिश्चित करेंयह निर्णय भी शांति समिति की बैठक में लिया गया।

            होली के अवसर पर जबरन चन्दा वसूली ना होइसके लिये निर्देश पुलिस अधीक्षक ने अपने अधिकारियों को दिये। विद्युत मण्डल की टीम पुलिस कन्ट्रोल रुम में अनिवार्य रुप से उपस्थित रहेयह निर्देश भी कलेक्टर ने शांति समिति की बैठक में दिये। दो पहिया वाहनों पर दो से अधिक सवारियों को ना बैठाया जायेइसकी सतत् रुप से चैकिंग की जाये। यह निर्णय भी बैठक में लिया गया। कटनी शहर की आजाद चौकमिशन चौकशिवाजी चौकझर्रा टिकुरिया सुभाष चौकखिरहनी फाटकखिरहनी ग्रामअमकुही पहाड़ीतथा ग्रामीण क्षेत्र जैसे सुरकी टैंकघुघराकटनी नदी एवं सुरम्य पार्क में समुचित निगरानी रखी जायेयह निर्णय भी बैठक में लिया गया।

            समिति सदस्यों द्वारा अपने सुझाव भी बैठक में दिये गये। जिन पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अवस्थी ने बताया कि होली पर्व के मद्धेनजर सतत् रुप से पुलिस पेट्रोलिंग होगी। उन्होने मेरा परिवार-मेरी होली की तर्ज पर कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ होली पर्व मनाने की अपील भी की।

            बैठक में पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तवपूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानीकांग्रेस जिला अध्यक्ष शहरी मिथलेश जैन और ग्रामीण अध्यक्ष गुमान सिंहनगर निगम आयुक्त सतेन्द्र धाकरेसिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा सहित अन्य समिति सदस्य एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

गुरुवार, 18 मार्च 2021

मानव अधिकार आयोग ने जारी किया डी आई जी के नाम गिरफ्तारी वारंट..

भोपाल(मप्र) -: मामला है मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का जहाँ एक परिवार के अरसे से चले आ रहे विवाद का जिसमे मप्र मानवाधिकार आयोग के नरेंद्र न्यायधीश नरेंद्र कुमार जैन द्वारा कई सूचना पत्र भेजने के वाबजूद   डीआई भोपाल रेंज इरशाद वली ने जवाब देना उचित नही समझा।  अब आयोग के न्यायाधीश द्वारा DIG को 31 मार्च 2021 तक स्वयं उपस्थित होकर स्पष्टिकरण देने के लिए कहा साथ ही इरशाद वली के खिलाफ 5 हजार का जमानती वारंट भी जारी कर दिया ।

यह ज़मानती गिरफ्तारी वारंट पुलिस महानिरीक्षक, भोपाल पुलिस रेंज, भोपाल के जरिये तामील कराया जायेगा। उल्लेखनीय है कि आयोग को 27 दिसम्बर 2019 को मकान नं. 19-20, शिव नगर कालोनी विदिशा रोड, फेस-1 भोपाल निवासी आवेदिका कविता पत्नी राकेश रावत गोंड व अन्य का आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें आवेदिका ने लेख किया था कि देवरानी व जिठानी के मध्य विवाद होने पर अनावेदक एसआई राकेश तिवारी व अन्य पुलिस थाना छोला रोड, भोपाल द्वारा थाने में दोनों महिलाओं को बुलाकर मार-पीट करने, अश्लील हरकतें कर 50 हज़ार रूपयों की मांग की गई थी। साथ ही दोनों महिलाओं का अपराध बताये बिना व उनके परिजनों को सूचित किये बिना ही जेल भिजवा देने के अलावा इस संबंध में कहीं शिकायत करने पर हत्या कर देने की धमकी देने की शिकायत की गई थी। इस मामले में आयोग ने 20 जनवरी 2020 से लेकर 24 दिसम्बर 2020 तक डीआईजी भोपाल इरशाद वली को कई नामजद सूचना पत्र भेजकर समय सीमा में प्रतिवेदन देने के लिये कहा गया था।किंतु डीआईजी की ओर से प्रतिवेदन अबतक प्राप्त नहीं हुआ है।

इस पर आयोग द्वारा अब व्यवहार प्रक्रिया संहिता की धारा 32(ग) के अधीन डीआईजी भोपाल इरशाद वली को नामजद नोटिस जारी कर उन्हें निर्देशित किया कि वे 31 मार्च 2021 को आयोग के समक्ष स्वयं उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण दें। आयोग ने डीआईजी भोपाल रेंज के नाम पांच हज़ार रूपये का ज़मानती गिरफ्तारी वारंट 18 मार्च 2021 को ही जारी कर दिया है।

ग्राम अमकुही के आंगनबाड़ी केन्द्र में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर

कटनी -: मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार श्यामाचरण उपाध्याय, जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी के मार्गदर्शन में एवं संजय कस्तवार सचिव तथा मनीष कौशिक जिला विधिक सहायता अधिकारी के दिशा-निर्देशन में गुरुवार को आंगनवाड़ी केन्द्र ग्राम अमकुही में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में पीएलव्ही मनीषा प्यासी ने उपस्थित लोगों को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति से संबंधित लोगों को अपनी किसी भी प्रकार की समस्या के निवारण के लिये कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय परिसर में संपर्क करने हेतु जानकारी प्रदान की।  साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को विधिक सहायता के माध्यम से निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने से संबंधित समझाइश दी एवं उपस्थित लोगों की समस्यायें सुनी।

आयोजित कार्यक्रम में प्रियांशी चौधरी, रूबी चौधरी, रेनू चौधरी, अंजू चौधरी, नैना चौधरी, दुर्गा कोल, मानसी चौधरी, अभिषेक चौधरी, तनिष्क चौधरी, सूर्या आदिवासी की उपस्थिति रही।

कटनी पहुंचे कमिश्नर चन्दशेखर,कलेक्ट्रेट एवं जिला पंचायत की गतिविधियों का किया रिव्यू

कटनी - : गुरुवार को संभागायुक्त बी. चन्द्रशेखर अपने विजिट पर कटनी पहुंचे। उन्होने कलेक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम कोर्ट, कलेक्टर कोर्ट और रिकॉर्ड रुम का निरीक्षण किया। साथ ही कलेक्ट्रेट और जिला पंचायत की विभिन्न शाखाओं की समीक्षा की। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। इस दौरान कलेक्टर प्रियंक मिश्रा भी मौजूद रहै।

            अपने रिव्यू के दौरान कमिश्नर श्री चन्द्रशेखर ने कलेक्टर कोर्ट और एडीएम कोर्ट के प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होने कहा कि अपीलीय आदेशों की प्रतिलिपि संबंधित अधीनस्थ न्यायालय को अवश्यक भेजें। आरसीएमएस पोर्टलआबादी सर्वे की जानकारी भी कमिश्नर ने ली। अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश उन्होने दिये। विभागीय जांच के पुराने प्रकरणों की समीक्षा भी कमिश्नर ने की। उन्होने कहा कि विभागीय जांच के प्रकरणों को अधिक समय तक लंबित नहीं रखें। यथोचित् कार्यवाही कर निर्धारित समय सीमा में निराकरण करें। विभागीय जांच के मामलों में गति लाते हुये लंबित प्रकरणों के निराकरण के निर्देश भी अपने विजिट में कमिश्नर श्री चन्द्रशेखर ने दिये।

            मुख्यमंत्री राज्य बीमारी सहायता के प्रकरण सही समय पर अग्रेषित करने के निर्देश कमिश्नर ने दिये। उन्होने शस्त्र लाईसेन्स का नेशनल डेटाबेस में अनिवार्यतः एन्ट्री करने के निर्देश दिये। साथ ही विस्फोटक लाईसेन्स वाले स्थानों का स्थल निरीक्षण अनिवार्यतः सुनिश्चित कराने के लिये आदेशित भी किया।

            खाद्यान्न आवंटन और अन्न उत्सव के विषय में जानकारी भी संभागायुक्त ने कलेक्टर से ली। उन्होने कहा कि अन्न उत्सव में अधिक से अधिक खाद्यान्न का उठाव होइसके लिये पृथक से कार्ययोजना बनाकर कार्य करें। गेहूं उपार्जन की तैयारियों के विषय में भी संभागायुक्त ने जाना। पेंशन के प्रकरणों का रिव्यू करते हुये श्री चन्द्रशेखर ने निर्देश दिये कि पेंशन प्रकरण लंबित ना रहेंएैसा कार्य करें।

            लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से भी आयुष्मान कार्ड बनाने की दिशा में कार्य करने के निर्देश संभागायुक्त श्री चन्द्रशेखर ने अपने विजिट के दौरान कलेक्टर को दिये। उन्होने कहा कि वर्तमान में विशेष अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाये जा रहे हैं। इस कार्य में लोक सेवा केन्द्रों को भी जोड़ें।

            जिला पंचायत के कार्यों का रिव्यू भी अपने दौरे में संभागायुक्त ने किया। उन्होने अधिकारियोंकर्मचारियों कोजहां वे बैठते हैंवहां पर उनकी नेम प्लेट और जॉब चार्ट लगवाने के निर्देश दिये। साथ ही अग्रिम राशियों के समायोजन के लिये भी निर्देशित किया। मनरेगा की प्रगति की समीक्षा भी सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे से कमिश्नर ने की। इस दौरान उन्होने सीएम हेल्पलाईनस्ट्रीट वेण्डरस्वसहायता समूहों के लिंकेजसामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अन्य बिन्दुओं का रिव्यू भी किया।