मंगलवार, 7 दिसंबर 2021

अल्प प्रवास पर पहुंचे Governor MP श्री मंगुभाई पटेल ,सर्किट हाउस में दिया गया गार्ड ऑफ आनर, जबलपुर हुए रवाना

कटनी -;मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल अल्प प्रवास पर मंगलवार को कटनी पहुंचे। आधे घंटे सर्किट हाउस माधवनगर में ठहरने के बाद वे सड़क मार्ग से जबलपुर रवाना हो गए। रीवा से जबलपुर जाते समय कटनी प्रवास पर पहुंचे राज्यपाल  पटेल के सर्किट हाउस माधवनगर पहुंचने पर जिला सशस्त्र बल ने गार्ड ऑफ आनर दिया। मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने उनका स्वागत किया और मुलाकात की।

            जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर प्रियंक मिश्रा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने राज्यपाल पटेल का स्वागत किया। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय की ओर से राज्यपाल पटेल को सशस्त्र झण्डा दिवस के उपलक्ष्य में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का बैच लगाया गया। आधे घंटे सर्किट हाउस में ठहरने के बाद राज्यपाल पटेल जबलपुर की ओर रवाना हुये। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे, अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो सहित जिला प्रशासन, एएसपी मनोज केडिया, पुलिस विभाग, नगर निगम के अधिकारी व सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस बल तैनात रहा।

बुधवार, 1 दिसंबर 2021

यंत्रों का क्या होता है अर्थ, जानिए इसका पूजा में महत्व, लाभ और हानि

ज्योतिष-: पूजा में विशेष फल की प्राप्ति के लिए कई प्रकार के यंत्रों का प्रयोग किया जाता है। जैसे धन प्राप्ति की कामना के लिए कुबेर यंत्र और लक्ष्मी यंत्र की पूजा की जाती है। इसी तरह से मंगल यंत्र की पूजा मंगल ग्रह को शांत करने के लिए की जाती है, लेकिन इनके अलावा भी विशेष मंत्रो, चिन्ह और आकृतियों का प्रयोग करके कई प्रकार के यंत्र बनाए जाते हैं। ये यंत्र बहुत शक्तिशाली माने जाते हैं। इनकी विधिवत् पूजा से शीघ्र लाभ प्राप्त किया जा सकता है। हर व्यक्ति के लिए एक ही यंत्र का प्रयोग नहीं किया जा सकता है। इनका प्रयोग करते समय विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है, अन्यथा लाभ के स्थान पर आपको नुकसान भी झेलना पड़ सकता है।

क्या होते हैं यंत्र

यंत्र बनाने के लिए विशेष तरह के अंको, चिन्हों और आकृतियों का प्रयोग किया जाता है, इसलिए यंत्र एक विशेष प्रकार की ज्यामितीय संरचना होते हैं। चिन्ह, रेखाओं और बिंदु के द्वारा बने हुए यंत्र बहुत ही शक्तिशाली होते हैं। जिस तरह के इनका निर्माण अत्यंत कठिन होता है उसी तरह से इनका प्रयोग करना भी कठिन होता है। कुछ यंत्रों का निर्माण अंको के द्वारा किया जाता है। इन यंत्रों का प्रयोग और निर्माण दोनों ही सरल होता है। किसी भी प्रकार के यंत्रों का प्रयोग बहुत ही आवश्यक होने पर सावधानी के साथ करना चाहिए।

किस तरह के कार्य करते हैं यंत्र

यंत्रों का निर्माण अंको, बिंदुओं, शब्दों और मन्त्रों को आकृतियों ढालकर किया जाता है। यंत्रों में आकृतियों को विशेष नक्षत्रों में बनाया जाता है। इसके बाद यंत्र में लिखे गए शब्दों मंत्रो आदि को जाग्रत किया जाता है। इसी तरह के इन यंत्रों का प्रयोग भी नक्षत्रों को ध्यान में रखकर किया जाता है। जिससे ये यंत्र आकाश मंडल और वातावरण की ऊर्जा को साधक तक पहुंचाते हैं।

यंत्रों को प्रयोग करने के फायदे और नुकसान

यंत्र का प्रयोग करने से जिस तरह अतिशीघ्र फल की प्राप्ति होती है उसी तरह से हानि भी बहुत तेजी से होती है। यंत्र के निर्माण और प्रयोग दोनों में ही सावधानी रखने की आवश्यकता होती है। सही तरह से बनाया और सही प्रकार से प्रयोग किया गया यंत्र जहां ग्रहों की ऊर्जा को आपके अनुकूल बनाकर आपको लाभांवित करता है वहीं यंत्र के निर्माण या प्रयोग में यदि गलती हो जाए तो आपको इनके दुष्परिणाम भी झेलने पड़ सकते हैं।

श्री यंत्र
यह मूल रूप से किसी व्यक्ति के नाम, प्रसिद्धि और समग्र व्यक्तित्व और मान्यता को बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाता है।

कुबेर यंत्र
इसका उपयोग वित्तीय लाभ और धन पर पकड़ के लिए किया जाता है।
संतान प्राप्ति
गणेश यंत्र, संतान गोपाल, नवग्रह, सर्व कार्य सिद्धि एवं पति-पत्नी की राशि का मंत्र।

नवग्रह यंत्र
यह सभी नौ ग्रहों के प्रभाव को शांत करते हैं और जीवन में शांति प्राप्त होती है।

धनवृद्धि के लिए - श्री गणेश, महालक्ष्मी, कुबेर एवं श्रीयंत्र की स्थापना करनी चाहिए।

व्यापारिक सफलता के लिए श्री गणेश, कुबेर, नवग्रह एवं व्यापार वृद्धि यंत्र स्थापित करें।

निष्कर्ष : प्रथम, हमारे लिए सबसे शक्तिशाली यंत्र हमारे ईष्टदेव का है | दूसरा, यंत्र का निर्माण हाथ द्वारा शुभ समय में किया होना चाहिए | तीसरा, यंत्र की प्राण-प्रतिष्ठा ठीक से की जानी चाहिए | और अंतिम, यंत्र को पूजा-स्थल पर स्थापित करने के उपरांत प्रतिदिन उसका पूजन अनिवार्य है ,,,,✍
जोतिर्विद दैवज्ञ
      पंडित
मनोज कृष्ण शास्त्री
9993874848

नोट: _एक विशेषज्ञ ज्योतिषी द्वारा परामर्श के बगैर और किसी भी ऊर्जा के बिना लिया गया यन्त्र किसी काम का नहीं है।_

शुक्रवार, 26 नवंबर 2021

पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने किया हॉकी किट का वितरण

सीहोर-: खेल विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने जिले के हॉकी फिडर सेन्टर पर  खिलाड़ियों को हॉकी किट का वितरण किया।


कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अवस्थी ने 55 खिलाड़ियों को हॉकी  किट वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। शारीरिक तंदुरूस्ती के लिए खेल बहुत आवश्यक है। सभी खिलाड़ी पूरी लगन और मेहनत के साथ खेले और प्रतियोगिताओं  में अव्वल आए।


बुधवार, 24 नवंबर 2021

सांसद हिमाद्री सिंह ने बड़वारा विधानसभा क्षेत्र में रेल सुविधाएं बढ़ाने दिए प्रस्ताव

कटनी/ शहडोल संसदीय क्षेत्र के विधानसभा बड़वारा में रेल्वे सुविधाएं बढ़ाने के प्रस्ताव पश्चिम मध्य रेल की बैठक में प्रस्ताव दिए गए हैं।

जबलपुर परिक्षेत्र की बैठक में शामिल हुए सांसद हिमाद्री सिंह के प्रतिनिधि पद्मेश गौतम ने बताया कि सांसद द्वारा बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के कटनी -बिलासपुर लाइन अंतर्गत रेल्वे स्टेशन विलायतकला में लोकल ट्रेनों के स्टापेज,झरेला फाटक में अंडर ब्रिज निर्माण,पथवारी अंडर पासिंग में पानी भरे रहने की समस्या निवारण कराने ,कटनी-चोपन लाइन के सल्हना-लखाखेरा के बीच स्थित बंदरी अंडर पासिंग में बारिस के पानी की समस्या निवारण कराने के साथ कटनी -जबलपुर रेल लाइन के रेलवे स्टेशन स्लीमनाबाद रेल फाटक में ओवरब्रिज बनाए जाने के प्रस्ताव दिए गए हैं।

बुधवार, 17 नवंबर 2021

टीबी से जुड़े भेदभाव और छुआछूत पर रिपोर्टिंग के लिए सर्जना चतुर्वेदी को फेलोशिप

भोपाल-: वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त कराने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चल रहा है, लेकिन कोरोना वायरस के आने के बाद अब मुमकिन नहीं लगता है कि हम इतनी जल्दी टीबी के खिलाफ जंग को जीत सकेंगे। टीबी से जुड़े स्वास्थ्य के  मुद्दों पर कार्य करने और उसके प्रति जनजागरूकता लाने के लिए रीच टीबी मीडिया फेलोशिप से प्रतिवर्ष देश में  राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न भाषाओं के 14 पत्रकारों का चयन किया जाता है। इसमें वर्ष 2021 के लिए दैनिक भास्कर की पत्रकार सर्जना चतुर्वेदी को इस फैलोशिप के लिए चुना गया है। वह चेन्नई स्थित संस्था रीच में इस कार्यक्रम के तहत टीबी रोग पर शोध कार्य करेंगी। इस शोध कार्य के लिए उन्हें 25 हजार रुपए की राशि फैलोशिप के रूप में प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि दुनिया में सबसे ज्यादा टीबी के मरीज भारत में रहते हैं और यह सिर्फ एक बीमारी नहीं बल्कि इस बीमारी के नाम पर होने वाली छुआछूत के कारण मरीज और उसके परिवार को मानसिक पीड़ा का भी सामना करना होता है। टीबी को लेकर समाज में फैले इस भेदभाव और वास्तविकता के संबंध में रिपोर्टिंग करके लोगों के नजरिये में बदलाव लाना मेरा प्रयास होगा।

बुधवार, 10 नवंबर 2021

15 लाख की सड़क का जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने किया भूमि पूजन

कटनी-: ग्राम पंचायत पहाड़ी में बुनियादी सुविधाओं और विकास की दिशा में एक और पहल करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा द्वारा स्वच्छता परिसर ग्राम पंचायत पहाड़ी से मुरली मंदिर तक बनने वाली सड़क का भूमिपूजन किया गया। मनरेगा के तहत 14.99 लाख रुपए की लागत से बनने वाली यह सड़क  जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा के प्रयासों से स्वीकृत हुई है। जिसके बनने के बाद निवार बस्ती से गुजरने वाले भारी वाहनों की आवाजाही से लोगों को हो रही परेशानी से निजात मिलेगा तथा इस सड़क का इस्तेमाल बायपास के रूप में किया जा सकेगा।

ग्रामीणों ने की सराहना

गौरतलब है कि निवार बस्ती से भारी वाहनों के गुजरने की वजह से लोगों को हो रही परेशानी से निजात दिलाने लगातार क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने की दिशा में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विश्वकर्मा द्वारा प्रयास किए जा रहे थे। इसी दिशा में करीब 15 -15 लाख की लागत से उनके द्वारा दो ऐसी सड़कों के निर्माण को स्वीकृत कराया गया, जिसका इस्तेमाल बायपास के रूप में हो सके। उसी के तहत ग्राम स्वच्छता परिसर से मुरली मन्दिर तक जाने वाली सड़क का भूमिपूजन किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विश्वकर्मा ने इस सड़क की आधारशिला रखी तथा कुदाली चलाकर निर्माण कार्य का श्री गणेश कराया। इसके बाद मंचीय कार्यक्रम दौरान उन्होंने जल्द ही क्षेत्र को मिलने वाली अन्य सौगातों से भी उपस्थित जनों को अवगत कराया। मौजूद जनों ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष के प्रयासों की सराहना की तथा उनका आभार जताया।

इनकी रही मौजूदगी

भूमिपूजन कार्यक्रम दौरान ग्राम पंचायत सरपंच शिव कुमार सेन, उद्धव  उपाध्याय, पुरुषोत्तम रजक, प्रकाश पटेल, अजय गर्ग, इन्द्र कुमार दुबे,  संतोष चौबे, बृजनंदन पटेल, सुरेंद्र पांडे, ऋषि जैन हरिशंकर दुबे, शिवम दुबे, श्रीमती कल्पना दुबे , नीतू दुबे, संतोष जैन, अनिल पांडे, मनोज चौबे,  संजीव उपाध्याय सज्जू,  केशव प्रसाद, टिंकू चौबे, आदेश खरया, सुनील विश्वकर्मा, अजय माली, परमात्मा यादव, ग्राम पंचायत सचिव पहाड़ी मनीष त्रिपाठी, इंजीनियर श्री मिश्रा, धनेश्वरी दुबे, भारती सहित अनेकों ग्राम वासियों की उपस्थिति थी।

मंगलवार, 9 नवंबर 2021

कटनी स्टोन आर्ट फेस्टीवल आधारशिला का हुआ गरिमामय शुभारंभ, देशभर से आए शिल्पकारों ने कटनी के स्टोन व मार्बल कलाकृतियां बनाना किया प्रारंभ

कटनी :- स्टोन पर अपनी शिल्पकला की अनूठी छाप से लोगों को आकर्षित करने वाले देशभर के शिल्पकारों के संगम के बीच मंगलवार को जागृति पार्क माधवनगर में कटनी के स्टोन व मार्बल को बढ़ावा देने 20 दिवसीय कटनी स्टोन आर्ट फेस्टीवल ‘‘आधारशिला‘‘ का गरिमामय शुभारंभ किया गया।

            विधायक संदीप जायसवालकलेक्टर प्रियंक मिश्रापुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन, ने जागृति पार्क मंें आयोजित मुख्य समारोह में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

            शुभारंभ कार्यक्रम में विधायक जायसवाल ने कटनी के स्टोन को पहचान दिलाने के लिए प्रारंभ किए गए आधारशिला आयोजन की सराहना की। इसके पहले कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कटनी स्टोन के प्रमोशन के लिए आयोजित किए जा रहे आधारशिला कटनी आर्ट फेस्टीवल के विषय में विस्तार से बताया। सहायक कलेक्टर अंजली रमेश ने 28 नवंबर तक आयोजित होने वाले इस आयोजन की रूपरेखा के विषय में जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा देशभर से कटनी के स्टोन व मार्बल में अपनी कला उकेरने आए शिल्पकारों का स्वागत किया। इस अवसर पर शिल्पकारों ने भी कटनी के स्टोन पर अपने अनुभव बांटे। शुभारंभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

            जिले के स्टोन को एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत चयनित किया गया है और देशभर में जिले के स्टोन व मार्बल की पहचान बढ़े व रोजगार का सृजन होइसको लेकर 9 नवंबर से 28 नवंबर तक कटनी स्टोन आर्ट फेस्टीवल का आयोजन जागृति पार्क में किया जा रहा है।

प्रोजेक्टर पर सांसद श्री शर्मा के संदेश का प्रसारण

            स्टोन फेस्टीवल के शुभारंभ पर जिले सहित प्रदेश स्तर के जनप्रतिनिधियों ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व सांसद वीडी शर्मा के आयोजन को लेकर दिए गए शुभकामना संदेश का प्रसारण भी कार्यक्रम स्थल पर प्रोजेक्टर के माध्यम से किया गया। सांसद ने अपने संदेश में स्टोन आर्ट फेस्टीवल को प्रदेश में अपने तरह के पहला आयोजन बताया और जिला प्रशासन को सफल आयोजन की शुभकामनाएं दीं।


एडवेंचर स्पोर्ट्स का भी उठा सकेंगे लुत्फ

            स्टोन फेस्टीवल के साथ ही 20 दिनों तक लोगों के लिए अलग-अलग सांस्कृतिक व साहसिक गतिविधियों का भी आयोजन समिति द्वारा किया जा रहा है। जागृति पार्क में एडवेंचर स्पोर्ट्स की सुविधा भी उपलब्ध कराई है। फेस्टीवल के शुभारंभ के साथ ही लोग एडवेंचर स्पोर्ट्स के अंतर्गत जार्गिंगवॉटर जार्गिंगस्पोर्ट्स बाइककमांडो नेटवर्मा ब्रिज सहित अन्य साहसिक खेलों का परिवार सहित 20 दिनों तक लुत्फ उठा सकेंगे।

फूड फेस्टीवलरंगारंग कार्यक्रमों का भी होगा आयोजन

            28 नवंबर तक आयोजित होने वाले स्टोन आर्ट फेस्टीवल के दौरान लोगों के मनोरंजन के भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। अवकाश के दिनों में बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमगीतसंगीत की प्रस्तुति अलग-अलग कलाकार देंगे तो बाल दिवस पर बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम स्टोन फेस्टीवल के दौरान आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा जागृति संस्था और महिला स्व सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा फूड फेस्टीवल का आयोजन भी किया जाएगा।