शनिवार, 19 जून 2021

नौकरी का झांसा दे अस्मत लूटने की फिराक में थे चार दरिंदे, बचकर थाने पहुंची युवती फिर हुआ ये -: कटनी

कटनी - जिले के NKJ थाना क्षेत्र में सरसवाही के जंगल मे चार दरिंदो से बचकर पीड़िता ने थाना कोतवाली जाकर रिपोर्ट करायी , पीड़िता के मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया था।  जिसका नंबर याद नही है पर वह व्यक्ति अपना नाम महेन्द्र सोनी बताया और मोबाइल के टू कॉलर में जगत चौहान जग्गा डाकू सो कर रहा था । पीड़िता के द्वारा पूछा की तुम्हें मेरा मोबाइल नंबर किसने दिया तब उसने बताया कि किसी रानी बर्मन ने नंबर दिया हैं फिर उसी मोबाइल नंबर से तीन चार बार फोन आया और बोला की तुम्हें लेपटाप में घर बैठे काम करना है । पीड़िता द्वारा कहा गया कि मेरे पास लेपटाप नही है । तब उसने बोला कि तुम दुर्गा चौक आ जाओं में तुम्हें ऑफिस ले जाकर समझादूंगा तब मे अपनी स्कूटी से करीबन 8:00 बजे रात दुर्गाचौंक पहुंची पेट्रोल पंप के पास एक 6 फिट का व्यक्ति मिला जो सफेद सर्ट पहना था । जिसकी हुलिया चहरा गौरा हल्की दाढ़ी थी । जिसको देखने से पहचान लेंगी । तब उसने बोला चलों काम समझा देता हूँ । तब मेरी स्कूटी में वह व्यक्ति चला रहा था । और पीडिता को पीछे बैठाकर आगे ले जाते गया । तब मुझे लगा कि वह व्यक्ति दूर ले जा रहा है । पीड़िता द्वारा रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं रूका और पीड़िता का विवों कंपनी का मोबाइल छीन लिया और बुरी नियत से पीड़िता का जबरजस्ती बाया हाथ पकड़ लिया तभी उसके तीनों दोस्त और आं गये जो लोग गलत गलत बोलने लगे और वह व्यक्ति पीड़िता के बाल पकड़कर धक्का दिया जिससे गिर गई तब चारो लोग मिलकर कहने लगे कि पत्थर पटक कर जॉन से खतम कर देगे कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अप.क. 0 / 21354,392.506 ताहि 0 का कायम कर घटना स्थल थाना एन.के.जे.कटनी का पाये जाने से असल अपराध कायमी हेतु दिनांक 18.06.2021 को 0/21 की डायरी थाना एन के.जे.कटनी थाना एन.के.जे.कटनी में आरोपियों के विरूद्ध असल अपराध कं 0 324/21 धारा 354,392,506 ताहि 0 पंजी 0 कर विवेचना में लिया गया । श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन पर श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी के मार्गदर्शन पर एक टीम गठित कर थाना प्रभारी विपिन सिंह थाना कुठला . थाना प्रभारी माधवनगर संजय दुबे थाना प्रभारी कोतवाली विजय विश्वकर्मा थाना प्रभारी महेन्द्र कुमार मिश्रा थाना एन.के.ज. एवं साईबर सेल के प्रभारी उप.निरी . नीरज दुबे के मार्गदर्शन पर मामले के विवेचक उप.निरी . अंकिता तिवारी सउनि दिनेश सिंह बघेल सउनि कप्तान सिंह हमराह आर 0 278 आरिफ हुसैन , आर 0 70 दीपक तिवारी एवं साईबर सेल के आर 0 प्रसांत सिंह की सहायता से आरोपी भानू प्रताप सिंह , जगत सिंह चौहान , शिवम तिवारी एवं सुमित चकवर्ती को तलब कर पूछताछ किया गया पूछताछ दौरान आरोपी भानू प्रताप सिंह पिता रामवीर सिंह उम्र 25 साल निवासी बरगवां थाना रंगनाथ नगर से घटना में प्रयुक्त मोटर साईकल एवं पीड़िता से छीना गया विवों कंपनी का मोबाइल कीमती 10000 रू 0 के कब्जे से जप्त से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं घटना के दौरान पीड़िता को कॉलिंग कर बुलाने में उपयोग में लाये गये मोबाइल को आरोपी जगत सिंह चौहान पिता विश्वजीत सिंह उम्र 21 साल निवासी जागृति कॉलोनी से जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया तथा घटना को अंजाम देने में सम्मलित आरोपी शिवम तिवारी पिता कृष्णा तिवारी उम्र 21 साल निवासी शास्त्री कॉलोनी थाना कोतवाली सुमित पिता अनंतराम चकवर्ती उम्र 22 साल निवासी पियूष स्कूल पी ० एन ० टी कॉलोनी थाना एन.के.जे. को गिरफ्तार कर न्यायालय कटनी के समक्ष पेश किया । सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी विपिन सिंह थाना कुठला थाना प्रभारी माधवनगर संजय दुबे ,थाना प्रभारी कोतवाली विजय विश्वकर्मा ,प्रभारी महेन्द्र कुमार मिश्रा थाना एन.के.जे. एवं साईबर सेल के प्रभारी उप.निरी . नीरज दुबे , विवेचक उप.निरी . अंकिता तिवारी , सउनि दिनेश सिंह बघेल सउनि कप्तान सिंह , प्र 0 आर 0 179 ताहिर , हमराह आर 0 278 आरिफ हुसैन आर 0 70 दीपक तिवारी एवं साईबर सेल के आर 0 प्रसांत सिंह आर 0 643 चन्द्रेश सिंह आर 0 546 अजय प्रताप सिह की सराहनीय भूमिका रही ।

गुरुवार, 17 जून 2021

मध्यप्रदेश में 6 माह में 8566 अपहृत हुई बालिकाएं ,प्रदेश में 700 थानों में महिला सहायता डैस्क संचालित

मध्यप्रदेश -:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध अपराध करने वालों को कड़ी सजा मिले, इसके लिए ऐसे प्रकरणों में न्यायालयों में शासन का पक्ष मजबूती से रखा जाए।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में गत 6 महीनों में अपहृत 5205 बालिकाओं को उनके घर वापस पहुंचाया गया है, जो कि कुल अपहृत 8566 बालिकाओं का 60.8% है। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक बालिका को ढूंढ़कर सही सलामत उसके घर पहुंचाया जाए।

मुख्यमंत्री चौहान आज मंत्रालय में प्रदेश में महिला एवं बच्चों के विरूद्ध अपराध तथा घरेलू हिंसा के प्रकरणों में की गई कार्रवाई की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव गृह श्री राजेश राजौरा आदि उपस्थित थे।

18 प्रकरणों में मृत्यु दंड की सजा यथावत

बताया गया कि प्रदेश में महिलाओं के विरुद्ध अपराधों के 18 प्रकरणों में न्यायालय द्वारा दी गई मृत्यु दंड की सजा को उच्च न्यायालय द्वारा यथावत रखा गया है। अब प्रकरण सर्वोच्च न्यायालय में हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि वहां प्रकरणों में शासन का पक्ष मजबूती से रखा जाए।

महिला पुलिस वॉलेंन्टियर योजना

केन्द्र सरकार द्वारा महिला पुलिस वॉलेंन्टियर योजना के संचालन के लिए प्रदेश के 02 जिलों मुरैना एवं विदिशा का चयन किया गया है। योजना के अंतर्गत प्रत्येक गाँव, वार्ड में एक महिला पुलिस वॉलेंन्टियर बनाई जाएगी, जो महिलाओं के विरूद्ध अपराध के संबंध में कार्रवाई में सहायता करेगी। उसे 1000 रूपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।

महिला अपराध शाखा का नाम अब महिला सुरक्षा शाखा

पुलिस की महिला अपराधा शाखा का नाम बदलकर महिला सुरक्षा शाखा किए जाने का निर्णय बैठक में लिया गया।

700 थानों में महिला डैस्क

प्रदेश के 700 थानों में महिलाओं की सहायता के लिए ऊर्जा महिला हेल्प डैस्क संचालित की जा रही हैं। इनके माध्यम से महिला अपराधों के प्रकरणों में महिलाओं को राहत एवं सहायता पहुंचाई जा रही है। घरेलू उत्पीड़न के प्रकरणों में आवश्यक काउंसलिंग भी की जा रही है।

रोजगार के लिए प्रतिमाह अभियान चलाएं

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि अपराधों का एक कारण बेरोजगारी भी है। प्रदेश में प्रतिमाह हर जिले में रोजगार अभियान चलाया जाए, जिसके माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार दिलवाया जाए।

पुलिस के रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती

मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए कि पुलिस में रिक्त पड़े पदों पर शीघ्र भर्ती की जाए। डीजीपी जौहरी ने बताया कि प्रदेश में पुलिस जवानों के 18 हजार पद रिक्त हैं, जिनकी भर्ती की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाएगी।

बुधवार, 16 जून 2021

मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की , राज्य सरकार द्वारा कोविड से निपटने के लिए किये गये प्रयासों पर विस्तार से चर्चा हुई

मध्यप्रदेश -:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके निवास पर मुलाकात की। लगभग एक घंटे चली मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी को मध्यप्रदेश में कोरोना की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। साथ ही प्रदेश में कोरोना नियंत्रण को लेकर राज्य सरकार द्वारा अब तक किये गये प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया। मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री को संभावित कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही तैयारियों का ब्यौरा भी दिया। 

मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश में किये जा रहे कोरोना टीकाकरण की प्रगति के बारे में प्रधानमंत्री को विस्तार से जानकारी दी। मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि राज्य में अब कोरोना के पॉजिटिव मामले केवल 160 रह गये हैं और पॉजिटिविटी रेट 0.2 प्रतिशत रह गयी है। मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि कोविड टीकाकरण का काम केन्द्र सरकार ने अपने हाथों में लेकर एक बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय लिया है, जिसके दूरगामी परिणाम होंगे। इसके पहले हर राज्य सरकार वैक्सीन क्रय करने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रही थी, जिससे उनको अनुकूल परिणाम नहीं प्राप्त हुए और वैक्सीन क्रय करने का काम ढीला पड़ गया। अब प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केन्द्र सरकार सभी राज्यों के लिए बिना किसी भेदभाव के वैक्सीन बाजार से क्रय कर सभी राज्यों को वितरित करेगी और लोगों को वैक्सीनेट किया जायेगा। 

मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि आगामी 21 जून से वैक्सीनेशन के लिए पूरे प्रदेश में जन-जागरण अभियान चलाया जायेगा। इसमें राज्य मंत्री-मण्डल के सदस्य, विधायक एवं सांसद मिलकर जनता को टीकाकरण के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही यह भी बताया जायेगा कि वैक्सीनेशन ही कोविड से बचने का एकमात्र सुरक्षा कवच है। इस अभियान के अंतर्गत 18 से 44 आयु वर्ग का टीकाकरण केन्द्र सरकार ने अपने हाथों में लिया है, जिसके लिए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की प्रतिदिन 5 लाख लोगों का टीकाकरण करने की क्षमता है और दिसम्बर माह के अन्त तक पूरे प्रदेश की लगभग 70 प्रतिशत आबादी का वैक्सीनेशन कर लिया जायेगा। 

मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री से किसानों के मुद्दे पर भी विस्तार से चर्चा की। मुख्यतः डी.ए.पी. और मूंग की खरीदी पर किसानों को उचित दाम मिलने की बात की। उन्होंने कहा कि मूंग उत्पादन का वाजिब दाम किसानों के लिए संजीवनी साबित होगा।  मुख्यमंत्री चौहान ने राज्यों की गिरती आर्थिक स्थिति पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना कर्फ्यू के कारण राज्य की आय में काफी गिरावट आई है। उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि पिछले साल जी.डी.पी. का साढ़े 5 प्रतिशत राज्यों को बाजार से ऋण लेने की छूट थी। मुख्यमंत्री चौहान ने आग्रह किया कि इसी छूट को चालू वर्ष में रखा जाये। ज्ञात हो कि केन्द्र सरकार ने छूट को साढ़े 5 से घटाकर साढ़े 4 प्रतिशत कर दिया है। मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री से चर्चा के बाद सभी को दीवाली (नवम्बर) तक निःशुल्क राशन प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में दिया जायेगा। 

प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उठाये गये विषयों को ध्यानपूर्वक सुना और राज्य सरकार द्वारा कोविड से निपटने और मुख्यमंत्री द्वारा उठाये गये अन्य मुद्दों पर केन्द्र सरकार से हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

सावधान -: कही पुलिस की तीसरी आँख आप पर तो नही , लॉक डाउन के बाद शहर में बिना मास्क के घूमना कही आपको मुसीबत में ना डाल दे।

कटनी -:पुलिस अधीक्षक  मंयक अवस्थी एक ओर तो पूरे लॉकडाउन में जरूरत मंदो को भोजन उपलब्ध कराने में जुटे रहेे वही दूसरी ओर शहर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालो पर भी कड़ी कार्यवाही की। अब जिला पुलिस अधीक्षक अवस्थी द्वारा लॉकडाउन के बाद शहर में बेफिक्र होकर घूमने वालो पर कार्यवाही करने के आदेश जिले के समस्त थानो को दिए गए 

साथ ही साथ अब कटनी शहर की तीसर आँख मतलब सीसीटीव्ही कैमरे से भी उनपर नजर रखी जा रही है । पुलिस अधीक्षक ने यातायात प्रभारी को निर्देशित किया कि शहर में बिना मास्क घूमने वालों पर कैमरे के मध्यम से निगरानी रखते हुए सख्त कार्यवाही की जाए। आदेश के पालन में शहर में बिना मास्क घूमने वाले वाहन चालकों को कटनी कंट्रोल रूम की तीसरी आंख यानी सीसीटीव्ही कैमरे से चिह्नित किया गया था उनपर आपदा प्रबंधन की विभिन्न धाराओं में चालान कर नोटिस भेजा गया। नियत समय पर नोटिस का चालान ना भरने पर माननीय न्यायालय द्वारा समन भी भेजा जा सकता है। कटनी यातायात प्रभारी विनोद दुबे द्वारा बताया गया कि पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश पर शहर में प्रतिदिन ऐसे वाहन चालकों पर निगरानी रखी जायेगी तथा किसी भी परिस्थिति में उन्हें बक्शा नही जाएगा।

साढ़े सात लाख रुपये कीमती अवैध शराब की 1450 लीटर(165 पेटी)जप्त, पिकअप सहित आरोपी युवक गिरफ्तार , पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन पर हुई कार्यवाही

कटनी -: पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के द्वारा इनदिनों जिले में अवैध गतिविधियों के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके बाद। लगातार जिले में अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है। जिसके बाद  आज  बड़वारा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चंदिया जिला उमरिया तरफ से एक पिकअप क्र . MP 18 GA 1007 मे अवैध रूप से शराब बड़वारा तरफ आ रही है कि सूचना से वरिष्ठ  अधिकारियो को अवगत कराया गया जिसके बाद  165 पेटी अवैध शराब परिवहन करते चालक गिरफ्तार कर एक अन्य पर भी मामला दर्ज किया गया है। 

 बताया जा रहा है कि जप्त की गई अवैध शराब साढ़े 7 लाख रुपए कीमती है । पुलिस ने ट्रक चालक समेत 1 अन्य पर आबकारी एक्ट 34(2) तहत  कार्यवाही कर गिरफ्तार किया ,उमरिया जिले से कटनी की ओर लाई जा रही थी 165 पेटी अवैध शराब। बड़वारा थाना क्षेत्र के विलायतकलां बस स्टैंड के पास की कार्यवाही, एसपी मयंक अवस्थी ने बड़वारा प्रभारी सहित टीम  को किया पुरस्कृत।

कार्यवाही में इनकी रही विशेष भूमिका  उप पुलिस शालिनी परस्ते के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी उनि रोहित डोंगरे को टीम प्रभारी नियुक्त कर टीम मे उनि एल.पी.विश्वकर्मा , सउनि अवध भूषण दुवे , सउनि रवि शुक्ला , प्र.आर .319 रघुबीर सिंह , आर . 598 संतोष , आर . 499 जयंत कोरी , आर . 720 आशीष , आर.चालक 422 अभय यादव को

उप महाप्रबंधक श्री जी.एल.सिंह तत्काल प्रभाव से निलंबित,शराब के नशे में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने पर वाहन चालक की सेवाएँ समाप्त

विदिशा -:मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के उप महाप्रबंधक (एसटीसी) संभाग विदिशा श्री जी.एल.सिंह के प्रायवेट वाहन के ड्रायवर द्वारा शराब के नशे में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दो व्यक्तियों पर वाहन चढ़ाये जाने के कारण कंपनी द्वारा श्री जी.एल.सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। अनुबंधित किराये के वाहन के ड्राइवर की सेवाएँ समाप्त कर दी गई हैं।

गौरतलब है कि वाहन दुर्घटना के वक़्त सिंह वाहन में मौजूद थे। उक्त वाहन दुर्घटना में घायल दोनों व्यक्तियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना संज्ञान में आते ही प्रथम दृष्टया उप महाप्रबंधक एसटीसी द्वारा बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ने के आरोप में अनुशासनात्मक कार्यवाही एवं वाहन चालक को लापरवाही पूर्वक शराब के नशे में वाहन चलाने का दोषी मानते हुए कंपनी द्वारा तत्काल कार्यवाही की गई है। कंपनी ने उक्त वाहन दुघर्टना में कथित मृत हुए व्यक्तियों के परिवार के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए दुख जताया है।

मंगलवार, 15 जून 2021

पुलिसकर्मियों के लिये एसबीआई ने शुरु की विशेष सैलरी पैकेज योजना , पुलिसकर्मियों का अब 30 लाख रुपये तक का होगा दुर्घटना बीमा

कटनी - कोरोना काल में भारतीय स्टेट बैंक ने पुलिसकर्मियों के लिये विशेष सैलरी पैकेज योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत पुलिसकर्मियों का 30 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा किया जायेगा। इसके पहले यह बीमा पांच लाख रुपये तक का ही था। इस योजना की शुरुआत जून माह के प्रथम सप्ताह से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा की गई है।

            बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार बेहेरा पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी से मुलाकात कर इस योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होने बताया कि इस योजना में वेतन खाता धारकों को 30 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा, 1 करोड़ का वायु दुर्घटना बीमा, 30 लाख का स्थायी अपंगता बीमा एवं 10 लाख का आंशिक अपंगता बीमा, 2 माह का अग्रिह वेतन ओव्हरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी।  क्षेत्रीय कार्यालय कटनी अंतर्गत कटनी जिले में स्थित समस्त स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखायें आती हैं। इस अवसर पर लीड बैंक मैनेजर उद्यम बानराजितेन्द्र कुमार पटेल सहायक प्रबंधक सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।