शनिवार, 12 जून 2021

साइकिल चलाकर प्रदर्शन करने पहुंचे कांग्रेसी, डीजल-पेट्रोल व बढ़ती महंगाई पर केंद्र सरकार से मांगा इस्तीफा।

कटनी -: एक सरकार बनाने में हर उस शख्स की भूमिका होती हैं जो अपना वोट देश को समृद्ध बनाने के लिए डालता है ओर एक जनप्रतिधि चुनकर सोचता है ये हमारा भला करेंगे। लेकिन उनकी ये सोच शासन में बैठी सरकारे सत्ता के नशे में कब का भुला चुकी हैं शायद इसलिये उन्हें महंगाई के नीचे दबी जनता अब नजर आना बंद हो गई। ये हम नही बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस का कहना है देखा जाए तो उनकी ये हर एक बात सही बैठ रही हैं डीजल पेट्रोल से लेकर रसोई गैस व तेल लोगो के घरों का बजट बिगड़ रही है। हालांकि विपक्ष में बैठी कांग्रेस समेत अन्य पार्टियां महंगाई का विरोध करने लगी है कुछ ऐसा ही मध्यप्रदेश के कटनी जिले में आज देखने मिला जहां डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामो पर कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक सदस्य दिव्यंशु मिश्रा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मिथलेश जैन समेत कई कांग्रेस नेता साइकल चलाकर प्रदर्शन करने पहुंचे। और कोतवाली स्थित पेट्रोल पंप पर अनेको स्लोगन से भरी तख्तियां के माध्यम से अपना विरोध दर्ज कराया। किसी मे पीएम मोदी से इस्तीफा मांगा तो किसी मे महंगाई कम करने की मांग। जिला कांग्रेस अध्यक्ष मिथलेश जैन ने बताया कि बढ़ते डीजल पेट्रोल के दामो के चलते हमारे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने घरों से साइकल चलाकर यहां तक पहुंचे है और अपना विरोध दर्ज कराया है कांग्रेस सरकार में पेट्रोल 60 तो डीजल 40 था यही नही खाने का तेल भी 80 रुपए लीटर था लेकिन भाजपा की सरकार आते ही इनके दाम बढ़ते जा रहे हैं। हम ऐसी सरकार का विरोध करते है और जब तक ये महंगाई कम होती हम अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे। मांग यही मानने पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने से भी नही चूकेंगे। आपको बता दे कटनी में पेट्रोल के दाम जनवरी में 93 रुपए थे और अब 106 दर्ज हुए है। 13 रूपए उन दिनों में बढ़े जब देश लॉक डाउन व आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। फिलहाल अब देखना ये है मौजूदा सरकार जनता को राहत देने के मूड़ में है भी या मुश्किलें बढ़ते में।

गुरुवार, 10 जून 2021

ग्राम में सजगता और सतर्कता के साथ आशा कार्यकर्ता कर रही हैं कार्य , आशा कार्यकर्ता श्रीमती जयंती भी अपने ग्राम में कोरोना संक्रमण से बचाव कार्य में जुटी है

कटनी -: जिले में कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिये हर संभव प्रयास शासन-प्रशासन स्तर पर जारी है। वहीं ग्रामीणस्तर पर भी तैनात अमले द्वारा जहां संक्रमण की रोकथाम के लिये प्रयास किये जा रहे हैं। वहीं आमजन को कोविड-19 से के संक्रमण से बचाव, वेक्सीनेशन तथा मास्क, सैनीटाईजर और दो गज की दूरी रखने संबंधी सलाह भी दी जा रही है। इस कार्य में ग्रामस्तर पर आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, एएनएम भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

विकासखण्ड कन्हवारा अंतर्गत ग्राम जुहली में कार्यरत आशा कार्यकर्ता भी अपने दायित्वों का सजगता के साथ निर्वहन कर रही हैं। उन्होने बताया कि 27 अप्रैल को ग्राम के ही एक परिवार में लॉकडाउन होने के बाद भी अपनी बेटी की शादी ग्राम में ही हुई। परिवार वाले एवं पड़ोसी इस विवाह में शामिल हुऐ। इसके कुछ दिन बाद जानकारी प्राप्त हुई कि इस शादी में शामिल एक व्यक्ति की मृत्यु कोविड सक्रमण होने के कारण हो गई।

        जिसके बाद जैसे ही आशा कार्यकर्ता जयंती तोमर को इसकी जानकारी मिलीउन्होने तत्काल इसकी सुचना अपने आशा सहयोगी एवं विकासखण्ड स्तर पर इसकी जानकारी दी। विकासखण्ड स्तर से आरबीएसके दल (आरआरटीसेम्पलिग दल) ग्राम में आकर इसके पुरे मोहल्ले के 42 लोगो कर कोविड टेस्ट कराया गया।

       आशा के त्वरित प्रयासों से 42 लोगो के सेम्पंिलग में से 09 लोगे सक्रमित पॉजिटिव पाये गये। इस सभी सक्रमितों का होम क्वारटीन किया गया। आशा कार्यकर्ता श्रीमति तोमर की सुझबुझ एवं सक्रियता से पुरे ग्राम मे सक्रमण फैलने से रोकने में काफी मदद मिली। इसके साथ ही आशा कार्यकर्ता सतत् रुप से ग्राम में किल कोरोना अभियान के तहत सर्वे कार्य में भी जुटी हुई है। जिसके तहत सतत निगरानी करते हुऐ लोगो के स्वास्थ्य की जानकारी किल करोना सर्वे मे उनके द्वारा ली जा रही है।

कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र,काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री चौहान ने

भोपाल/ऋषभ जैन -:महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं देश में भी फिजिकल डिस्टेंस संक्रमण की चेन तोड़ने का प्रमुख आधार थी तब मध्यप्रदेश में संवाद के जरिये कोरोना महामारी के संक्रमण की चेन को तोड़ने का कार्य सफलतापूर्वक किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो गज की दूरी-मास्क है जरूरी, मास्क नहीं-तो सामान नहीं, मेरा मास्क-मेरी सुरक्षा जैसे प्रभावशाली संदेश के साथ कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने सभी वर्गों से संवाद को प्रमुख अस्त्र बनाया।

यह भी सही है कि परिवार का मुखिया हो या प्रदेश का मुखिया वह अपने आचरण से ही दूसरों को प्रेरित कर सकता है। मुख्यमंत्री चौहान ने इस कसौटी पर भी अपने को खरा उतारा। समाज का शायद ही ऐसा कोई वर्ग छूटा हो जिनसे मुख्यमंत्री चौहान ने संवाद न किया हो। उन्होंने सर्वप्रथम स्वास्थ्य आग्रह के माध्यम से प्रदेश की जनता को यह संदेश दिया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये शासन-प्रशासन के साथ आमजन की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। इसी क्रम में उन्होंने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जनता को जागरूक करने के लिये सीधा संवाद कर कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय भी बताये। संचार की आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और सोशल मीडिया के द्वारा वर्चुअली कार्यक्रम आयोजित कर अधिकांश वर्गों से संवाद का क्रम बनाये रखा।

मुख्यमंत्री चौहान ने संवाद का जो क्रम अप्रैल माह से शुरू किया उसमें सांसद, विधायक, शहरी क्षेत्र में महापौर, अध्यक्ष और पार्षद, ग्रामीण क्षेत्र में जिला पंचायत, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायतों के जन-प्रतिनिधियों, चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टॉफ, महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों, धर्म गुरूओं, समाज के प्रतिष्ठित नागरिकों, व्यापारियों, शहरी एवं ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर्स, किसान भाइयों, संबल योजना के हितग्राहियों, तेंदूपत्ता संग्राहक, विशेष पिछड़ी जनजाति सहरिया, बैगा और भारिया की महिलाओं, जिला-तहसील और ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट के समूहों, म.प्र. जन-अभियान परिषद के जिला समन्वयकों और मैदानी अमले के साथ शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वेच्छा से कोरोना वॉलेंटियर्स बने कार्यकर्ताओं से संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिये प्रभावी और प्रेरक संवाद किया।

मुख्यमंत्री चौहान की इस मुहिम की खूबी यह भी रही कि उन्होंने न केवल संवाद के दौरान कोरोना की दूसरी लहर की विभीषिका से अवगत करवाया, बल्कि एक सजग अभिभावक और परिवार के बड़े बुजुर्ग के रूप में महामारी से बचाव के लिये प्रेरित भी किया। इस तरह से उन्होंने महामारी से लोगों को डराया नहीं। उन्होंने बचाव के लिये न केवल लोगों को तैयार किया बल्कि उन्हें बचाव के तरीके भी उन्हीं की उनकी भाषा में समझाये। इसी का नतीजा था कि मध्यप्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर पर उम्मीद से काफी पहले काबू पाने में सरकार सफल रही। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने राजनैतिक कार्यक्रमों को तो स्थगित किया ही साथ ही अधिकांश प्रशासनिक कवायद भी उन्होंने वर्चुअली ही की।

इस तरह कोविड एप्रोपिएट बिहेवियर का पालन करने के उद्देश्य से वर्चुअली काम काज को प्रमुखता देने की प्रेरणा भी मुख्यमंत्री चौहान अपने कार्यों के जरिये प्रदेशवासियों खासतौर से शासन-प्रशासन के लोगों और समाज के विभिन्न वर्गों को देने में सफल रहे हैं।

अप्रैल और मई 2021 की पूरी अवधि इस बात की गवाह है कि प्रदेश में सारे प्रशासनिक काम बदस्तूर सीमित अमले के साथ जारी रहे। टोटल लॉकडाउन की जगह पर कोरोना कर्फ्यू जैसी नई और कारगर व्यवस्था मध्यप्रदेश में लागू रही। इस व्यवस्था का उजला पहलू यह रहा कि यह कर्फ्यू सरकार द्वारा थोपा हुआ नहीं होकर जन-स्फूर्त या यूं कहें कि स्व-स्फूर्त था। यहीं कारण रहा कि लॉकडाउन की तुलना में कोरोना कर्फ्यू महामारी की लड़ाई में ज्यादा उपयोगी और परिणामकारी रहा। कोरोना कर्फ्यू ने महामारी से प्रदेश की लड़ाई में लोगों को अपनी भूमिका अदा करने का मौका भी दिया। राज्य, जिला, गाँव और छोटे नगरों में वार्ड स्तर पर बनी क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियाँ और उनके द्वारा कोरोना की दूसरी लहर के नियंत्रण में निभाई गई भूमिका और बढ़-चढ़ कर किये गये कार्य, सरकार के साथ समाज के खड़े होने के आने वाले कई वर्षो तक उदाहरण बने रहेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन-भागीदारी रणनीति ने मध्यप्रदेश को कोरोना संक्रमण से मुक्ति दिलाने में अहम रोल अदा किया है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जिस तरह से लोगों ने कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में भागीदारी सुनिश्चित की वह पूरे देश में सुर्खियों में रही। यहाँ तक कि कई प्रान्तों ने इसे अपनाया भी है और केन्द्र सरकार ने सराहना भी की है।

पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने जारी किया मिशन "अपराध सूचना सेवा कटनी" व्हाट्सएप नम्बर ,जिले में कही भी हो जुआ सट्टा सहित कोई अपराध तो दे जानकारी

कटनी -:पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा मादक पदार्थों एवं घरेलू हिंसा सम्बन्धी अपराधों में अंकुश लगाने के लिए "अपराध सूचना सेवा कटनी" अभियान चलाकर व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है। अभियान को सफल बनाने के लिए सभी नागरिकों से अनुरोध है कि कटनी जिला अंतर्गत जुआ-सट्टा, अवैध शराब, अन्य गैर कानूनी गतिविधियां संचालित होने एवं घरेलू हिंसा/महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराधों की जानकारी तत्काल व्हाट्सएप नंबर (7587633268) पर सूचित करें, सूचना पर प्राथमिकता के आधार पर तत्काल कार्यवाही कराई जाएगी, साथ ही सूचनाकर्ता का नाम, पहचान पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा।

मंगलवार, 8 जून 2021

प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएँगे , 22 हजार 627 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पुनः प्रारंभ -मुख्यमंत्री चौहान

मध्यप्रदेश -: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि कोरोना काल में सबसे ज्यादा रोजगार प्रभावित हुआ है। दूसरी लहर में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स, कर्मकार मंडल के श्रमिकों, किसानों के खाते में सहायता राशि डाली गई है। मध्य प्रदेश सरकार रोजगार के अधिक से अधिक अवसर बढ़ाने का प्रयास कर रही है।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि स्व-रोजगार योजनाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है। शहरी एवं ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजना के अंतर्गत छोटे व्यवसायियों को बिना ब्याज का 10 हज़ार रुपए का ऋण सरकार अपनी गारंटी पर उपलब्ध कराती रहेगी।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सरकारी नौकरियों में भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। प्रदेश में 22 हजार 670 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जो रुक गई थी, उसे पुनः प्रारंभ कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ तथा पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती की जा रही है।

सोमवार, 7 जून 2021

कृषकों को लाभान्वित करने के लिये कृतसंकल्पित शिवराज सरकार : कमल पटेल कृषि मंत्री

मध्यप्रदेश -:कृषि मंत्री ने समर्थन मूल्य पर मूँग की खरीदी के लिये मुख्यमंत्री का जताया आभार,

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूँग की खरीदी करने पर प्रदेश के किसानों की ओर से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि कृषकों की आय को दोगुना करने और कृषकों को हर तरह से लाभान्वित करने के लिये प्रदेश की शिवराज सरकार कृतसंकल्पित है।

मंत्री पटेल ने बताया है कि प्रदेश में 4.77 लाख हेक्टेयर में ग्रीष्मकालीन मूँग की फसल की बोवनी की गई है, जिससे 6.56 लाख मीट्रिक टन मूँग का उत्पादन होना संभावित है। उन्होंने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिये विभिन्न माध्यमों से भरपूर पानी उपलब्ध कराने के प्रयास किये गये, जिससे की बेहतर फसल उत्पादन हो सके। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में सतत प्रयास करने के बाद प्रदेश में समर्थन मूल्य पर मूँग के उपार्जन की अनुमति भारत सरकार से प्राप्त हो गई है। उपार्जन के लिये भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नाफेड) को केन्द्रीय एजेंसी घोषित किया गया है। ग्रीष्मकालीन मूँग की खरीदी के लिये पंजीयन का कार्य 8 जून से प्रारंभ किया जा रहा है और 15 जून से मूँग की खरीदी प्रारंभ होगी।


शनिवार, 5 जून 2021

कुँए मे गिरे बैल को रेस्क्यू कर सफलता पूर्वक जीवित निकाला

कटनी-: कुठला थाना  के अंतर्गत मित्तल नगर के पीछे खेत मे स्तिथ खुले कुँए मे बैल अचानक गिर गया जैसे ही गौ माता उपचार केंद्र की टीम को सूचना मिली उनकी पूरी टीम घटना स्थल पर पहुंच कर बैल को कुँए से निकालने जुट गये साथ मे नगर निगम को सूचना दी जो कि कुछ समय बाद नगर निगम कर्मचारी पहुचे जिसके बाद रस्सी एवं जेसीबी की मदद से निकालने मे बड़ी मस्कत की और सकुशलता पूर्वक निकाला कर  और उपचार केंद्र के लिए भेजा  

    हालांकि ये कुँए जिनमे सेफ्टी के कोई इंतजाम नही होते साथ ही इनके इर्दगिर्द कोई पट्टी भी न बने होने से आये दिन जानवर गिरते रहते है लोगो को चहिए की अगर कुँए का उपयोग हो तो उसके उसके इर्दगिर्द पट्टी बनवाकर उससे सेफ करना चाहिए जिससे किसी को हानि न हो।।

गौ रक्षकों ने बताया कि जिले कही भी पशुओ के साथ कोई भी समस्या आती है तो हमारी टीम को सूचना मिलते ही पहुच जाती है और हमारे द्वारा उपचार केंद्र लगभग 25 वर्षों सेवा दे रहे है जिसमे प्रशासन भी हमारा साथ देता है