NKJ थाना प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी सुरकी टैंक के पीछे गांव मे कच्ची शराब बनाकर बेचने का काम किया जा रहा है जिसके बाद टीम रवाना कर मौके से 75 डिब्बो।में रखे महुआ लाहन को नष्ट कर 15 लीटर शराब जपत कर बबलू निषाद पर आवकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की हैं।
गुरुवार, 3 जून 2021
शराब का अवैध धंधा करने वाले पर गिरी पुलिस की गाज, क्विंटलों महुआ लाहान नष्ट कर कच्ची शराब जप्त , एनकेजे पुलिस ने की कार्यवाही
नियमों का उल्लंघन करने पर नगर निगम क्षेत्र में दो प्रतिष्ठानों को किया गया सील
कटनी -: जिले में 1 जून से गृह विभाग तथा डिस्ट्रिक्ट क्राईसिस मैनेजमेन्ट ग्रुप द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत अनलॉक के संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रियंक मिश्रा द्वारा आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के तहत नियमों के उल्लंघन पर कार्यवाही के निर्देश भी आरआरटी को दिये गये हैं। इसी क्रम में गुरुवार को प्रशासन की संयुक्त टीम ने दो व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के विरुद्ध कार्यवाही की है। एसडीएम बलबीर रमन के नेतृत्व में नगर निगम अंतर्गत अग्रवाल मिष्ठान भण्डार मिशन चौक, इंडियन एग्ज एण्ड चिकिन मिशन चौक प्रतिष्ठानों पर प्रशासनिक अमले ने संयुक्त कार्यवाही की है। इस कार्यवाही में दोनों ही प्रतिष्ठानों को सील किया गया है। इस दौरान कार्यवाही में तहसीलदार मुनौव्वर खान, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, थाना प्रभारी कोतवाली विजय विश्वकर्मा सहित नगर निगम और पुलिस का अमला भी मौजूद रहा।
विशाल मेगा मार्ट और ए-2 प्रतिष्ठान पर की कार्यवाही ,बिना अनुमति मॉल के संचालन पर 10-10 हजार रुपये का लगाया अर्थदण्ड
कटनी -: जिले में 1 जून से गृह विभाग तथा डिस्ट्रिक्ट क्राईसिस मैनेजमेन्ट ग्रुप द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत अनलॉक के संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रियंक मिश्रा द्वारा आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के तहत नियमों के उल्लंघन पर कार्यवाही के निर्देश भी आरआरटी को दिये गये हैं। इसी क्रम में बुधवार को प्रशासन की संयुक्त टीम ने दो व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर चालानी कार्यवाही की है। एसडीएम बलबीर रमन ने बताया कि नगर निगम अंतर्गत बरगवां क्षेत्र में विशाल मेगा मार्ट के अवैधानिक रुप से संचालित होने पर संबंधित प्रतिष्ठान के विरुद्ध 10 हजार रुपये का जुर्माना अधिरोपित कर वसूल किया गया है। इसी प्रकार बरही रोड स्थित ए-2 प्रतिष्ठान पर भी बिना अनुमति मॉल का संचालन करने पर चालानी कार्यवाही करते हुये 10 हजार रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है। इस दौरान कार्यवाही में तहसीलदार मुनौव्वर खान, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव सहित नगर निगम और पुलिस का अमला भी मौजूद रहा। उल्लेखनीय है कि अनलॉक के लिये जारी किये गये दिशा-निर्देशों के तहत मॉल के संचालन को प्रतिबंधित किया गया है।
बुधवार, 2 जून 2021
सेवा भारती का 18 से 44 आयु वर्ग का वैक्सीनेशन सेंटर उद्घाटित , नर सेवा ही नारायण सेवा है: मयंक अवस्थी sp कटनी
कटनी-:सामाजिक समरसता के साथ संस्कार और सेवा के भाव को लेकर के, समाज में निरंतर सेवा कार्य के प्रति स्वयंसेवकों का समर्पण का भाव, वास्तव में कोरोना महामारी के इस दौर में अनुकरणीय है ;नर सेवा ही नारायण सेवा है, ऐसे भाव को लेकर के सेवा भारती राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक निरंतर सेवा के कार्य कर रहे हैं जो आम जनमानस के प्रति सामाजिक बंधुओं की संवेदनशीलता प्रदर्शित करता है"-उक्त आशय के उद्गार सेवा भारती कटनी के 18 से 44 आयु वर्ग के, नई बस्ती सरस्वती शिशु मंदिर, विवेकानंद सभागार में शासन के सहयोग से वैक्सीनेशन सेंटर के उद्घाटन अवसर पर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी जी ने व्यक्त किए। कार्यक्रम में उपस्थित सिविल सर्जन यशवंत वर्मा जी ने वैक्सीनेशन सेंटर प्रारंभ कर संपूर्ण व्यवस्था की जवाबदारी लेने पर और समाज तथा ग्राम के बंधुओं को वैक्सीनेशन के प्रति जागृत करने पर, सेवा भारती के स्वयंसेवकों की प्रशंसा करी ;उन्होंने आगे भी प्रशासन से जो भी सहयोग होगा वह देने का आश्वासन दिया, इसके पूर्व सेवा भारती के अध्यक्ष डॉ अमित साहू जी ने कोरोना महामारी के दौरान समाज हित में गतिमान सेवा भारती के विभिन्न प्रकल्पों की जानकारी दी तथा सतना विभाग से उपस्थित हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक संजय तिवारी तथा विभाग कार्यवाह उमेश मिश्र ने सतना विभाग में चल रहे सेवा कार्यों के बारे में सभी को अवगत कराया। इस अवसर पर सेवा भारती कटनी के दीपक सोनी ,आशीष गुप्ता बाबा ,अमित कनकने,संजय त्रिपाठी , नीलेश विश्वकर्मा ,राजेश सिंघईं ,लालचंद थारवानी ,कुलदीप पांडे, राजेश भास्कर, सी.पी. बरसैया, नीरज कांत, राजीव गुप्ता, रामनिवास कुशवाहा, कृष्णा नामदेव ,डॉक्टर विकास राय ,रमेश गुप्ता आदि स्वयंसेवक बंधुओं की उपस्थिति रही।
कोरोना कर्फ्यू के दौरान पुलिस के साथ जुटकर कार्य करने वाले वॉलेन्टियर्स को एसपी अवस्थी ने किया सम्मानित
कटनी -: मंगलवार को पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बरही थाना क्षेत्र का विजिट किया। इस दौरान उन्होने पुलिस विभाग द्वारा जरुरतमंदों व असहाय लोगों की मदद के लिये प्रारंभ किये गये मिशन संबल के तहत राशन व अन्य खाद्य सामग्री का भी वितरण किया। अपने बरही क्षेत्र के भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक अवस्थी कुटेश्वर पहुंचे। जहां पर उन्होने मिशन संबल के तहत लगभग 200 असहाय एवं जरुरतमंद परिवारों को कुटेश्वर माईंस के सहयोग से राशन का वितरण किया। वहीं श्री अवस्थी ने गैरतलाई में नीम का पौधा भी लगाया। इसके साथ ही एसपी ने बरही थाने का भी विजिट किया। जहां पर उन्होने कोरोना कर्फ्यू के दौरान पुलिस के साथ जुट कर तन्मयता के साथ कार्य करने वाले एनएसएस के 21 वॉलेन्टियर्स को भी सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। श्री अवस्थी ने इन वॉलेन्टिर्स से रुबरु चर्चा कर उनके द्वारा भविष्य को लेकर की गई प्लानिंग की भी जानकारी ली। जिसके बाद एसपी ने वॉलेन्टियर्स का मार्गदर्शन किया।
वहीं थाने में पदस्थ पुलिस अमले को भी पुलिस अधीक्षक अवस्थी ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान की गई गतिविधियों को लेकर भी उनकी प्रशंसा की। कोरोना से संक्रमित होकर स्वस्थ्य हुईं स्टाफ हेण्ड कांस्टेबल मीना का भी श्री अवस्थी ने मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर एसडीओपी शिखा सोनी, थाना प्रभारी संदीप अयाची सहित अन्य स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे।
स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, युवक-युवतियों समेत संचालक गिरफ्तार
मंगलवार, 1 जून 2021
कोरोना कर्फ्यू के बाद जिला अनलॉक, प्रारंभ हुई आर्थिक गतिविधियां ,व्यवस्थायें रहें दुरुस्त, कलेक्टर और एसपी ने संभाला मोर्चा, कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन सुनिश्चित करने की दी समझाईश
कटनी -:कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिये जिले में कोरोना कर्फ्यू लगाया था। 55 दिन के कोरोना कर्फ्यू के बाद मंगलवार को जिले में आर्थिक गतिविधियां प्रारंभ हुईं। गृह विभाग एवं जिला क्राईसिस मैनेजमेन्ट ग्रुप, ब्लॉक, ग्राम एवं वॉर्डस्तरीय क्राईसिस मैनेजमेन्ट ग्रुप के सुझाव के आधार पर जिले के लिये विस्तृत कार्ययोजा बनाकर अनलॉक की कार्यवाही प्रारंभ की गई। नगर निगम क्षेत्र में पाजीटिविटी रेट पांच प्रतिशत से कम होने पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने गृह विभाग के निर्देशों के तहत 50 प्रतिशत दुकानों को खोलने के आदेश दिये थे। जिसकी डिटेल्ड कार्ययोजना नगर निगम द्वारा तैयार की गई। जिसके अनुसार मंगलवार को नगर निगम क्षेत्र में भी आर्थिक गतिविधयां प्रारंभ हुईं।
अनलॉक में व्यवस्थायें दुरुस्त रहें, इसके लिये कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने सोमवार को ही पुलिस और प्रशासनिक अमले को निर्देशित किया था। इसके मद्धेनजर मंगलवार की सुबह से ही राजस्व, पुलिस और नगर निगम की टीम फील्ड पर मुस्तैदी से जुटी रही। नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र में निर्धारित किये गये स्थानों पर ही फल, सब्जी की दुकानें खुलीं। नगर निगम क्षेत्र में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के खुलने और बंद होने को लेकर जारी किये गये निर्देशों का पालन भी व्यवसायियों द्वारा किया गया।
कलेक्टर और एसपी ने संभाली कमान
अनलॉक का पालन कड़ाई से हो, सभी कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन करें, यह अपील कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई। मंगलवार को सुबह 11 बजे से कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने नगर निगम क्षेत्र की कमान संभाली। दोनों ही वरिष्ठ अधिकारियों ने फॉरेस्टर प्लेग्राउण्ड, माधवनगर, मिशन चौक, झण्डा बाजार, गोल बाजार, सुभाष चौक मार्केट, रेल्वे स्टेशन तिराहा मार्केट, गर्ग चौराहा मार्केट, घंटाघर क्षेत्र, सराफा बाजार सहित शहर के अन्य हिस्सों का विजिट किया। साथ ही सक्रियता के साथ जारी आदेशों का पालन कराने के निर्देश प्रशासनिक अमले को दिये।
कलेक्टर ने किया व्यापारियों से संवाद
शहर भ्रमण के दौरान कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने व्यापारियों से संवाद भी किया। उन्होने अनलॉक को लेकर जारी आदेश की जानकारी ली और उनका फीडबैक प्राप्त किया। उनकी शंकाओं और समस्याओं का निदान भी किया। इस दौरान श्री मिश्रा ने सभी व्यवसायियों से कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन कराने की बात कही। उन्होने कहा कि आपकी, हम सबकी सुरक्षा के लिये जरुरी है कि हम कोरोना अनुकूल व्यवहार का सख्ती से पालन करें। व्यवस्थित ढंग से मास्क पहनें, सोशल डिस्टेन्सिंग अपनायें और बार-बार हाथ धोयें।
हमें आपकी चिन्ता
फॉरेस्टर प्लेग्राउण्ड में सब्जी व्यवसायियों के लिये की गई व्यवस्थाओं का जायजा भी कलेक्टर और एसपी ने लिया। इस दौरान कलेक्टर मिश्रा ने सब्जी दुकानदारों से संवाद भी किया। उन्होने कहा कि शासन-प्रशासन को आपकी चिन्ता है। इसलिये हमने आपके लिये प्राथमिकता पर ऑनसाईट पंजीयन कराकर आपका वेक्सीनेशन कैम्प कराया है। अब आपकी जिम्मेदारी है कि आप कोविड अनुकूल व्यवहार को अपनाते हुये दुकानों का संचालन करें।
भ्रम किया दूर, सुनी समस्यायें, किया निराकरण
नगर निगम क्षेत्र में दुकानों के संचालन को लेकर कुछ स्थानों पर भ्रम की स्थिति बनी। जिस पर तुरंत अपर कलेक्टर रोहित सिसोनिया और एएसपी संदीप मिश्रा ने मोर्चा संभाला। दोनों ही अधिकारियों ने गृह विभाग के दिशा-निर्देशों की जानकारी व्यापारियों को दी। उनकी समस्यायें सुनीं, उन्हें समझाईश दी और व्यवस्थाओं में सहयोग करने की अपील भी की। जिसके सार्थक परिणाम भी सामने आये। व्यापारियों ने जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत अपनी दुकानों का संचालन प्रारंभ किया।
माधवनगर भी पहुंचे कलेक्टर और एसपी
सम्पूर्ण शहरी क्षेत्र के साथ ही अपने विजिट पर कलेक्टर और एसपी माधवनगर पहुंचे। जहां दोनों ही अधिकारियों मार्केट क्षेत्र का जायजा लिया। साथ ही दुकानों के संचालकों से बात की। उनसे प्रतिक्रियायें लीं। साथ ही संचालकों को अनिवार्य रुप से कोविड गाईड लाईन का पालन करने, मास्क का उपयोग करने तथा हाथों को समय समय पर साफ करते रहने के संबंध में भी समझाईश दी। इस दौरान कलेक्टर ने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में आने वाले ग्राहकों को भी कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन सुनिश्चित कराने के लिये निर्देशित किया।
इस दौरान आयुक्त नगर निगम सत्येन्द्र सिंह धाकरे, एस.डी.एम बलवीर रमन, सी.एस.पी शशिकांत शुक्ला व अन्य अधिकारियों भी मौजूद रहे।
-
कटनी, 11 जुलाई (शुक्रवार रात): कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराडार मोड़ पर शुक्रवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसे ने तीन परिवारों ...
-
कटनी, 11 जुलाई। ढीमरखेड़ा न्यायालय परिसर से पेशी के दौरान एक आरोपी के फरार हो जाने की घटना पुलिस विभाग के लिए भारी पड़ गई। मामले में ड्यूटी...
-
कटनी : सुर्खियों में रहने वाले आईपीएस कटनी जिले के पुलिस कप्तान एक बार फिर चर्चा में हैं। हालिया मामला होली से जुड़ा हुआ है ,कटनी पुलिस विभ...
Popular Posts
|