कटनी -: जिले में 1 जून से गृह विभाग तथा डिस्ट्रिक्ट क्राईसिस मैनेजमेन्ट ग्रुप द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत अनलॉक के संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रियंक मिश्रा द्वारा आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के तहत नियमों के उल्लंघन पर कार्यवाही के निर्देश भी आरआरटी को दिये गये हैं। इसी क्रम में बुधवार को प्रशासन की संयुक्त टीम ने दो व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर चालानी कार्यवाही की है। एसडीएम बलबीर रमन ने बताया कि नगर निगम अंतर्गत बरगवां क्षेत्र में विशाल मेगा मार्ट के अवैधानिक रुप से संचालित होने पर संबंधित प्रतिष्ठान के विरुद्ध 10 हजार रुपये का जुर्माना अधिरोपित कर वसूल किया गया है। इसी प्रकार बरही रोड स्थित ए-2 प्रतिष्ठान पर भी बिना अनुमति मॉल का संचालन करने पर चालानी कार्यवाही करते हुये 10 हजार रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है। इस दौरान कार्यवाही में तहसीलदार मुनौव्वर खान, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव सहित नगर निगम और पुलिस का अमला भी मौजूद रहा। उल्लेखनीय है कि अनलॉक के लिये जारी किये गये दिशा-निर्देशों के तहत मॉल के संचालन को प्रतिबंधित किया गया है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
कटनी, 11 जुलाई (शुक्रवार रात): कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराडार मोड़ पर शुक्रवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसे ने तीन परिवारों ...
-
कटनी, 11 जुलाई। ढीमरखेड़ा न्यायालय परिसर से पेशी के दौरान एक आरोपी के फरार हो जाने की घटना पुलिस विभाग के लिए भारी पड़ गई। मामले में ड्यूटी...
-
कटनी : सुर्खियों में रहने वाले आईपीएस कटनी जिले के पुलिस कप्तान एक बार फिर चर्चा में हैं। हालिया मामला होली से जुड़ा हुआ है ,कटनी पुलिस विभ...
Popular Posts
|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें