मध्यप्रदेश -: आयुक्त नि:शक्तजन कल्याण संदीप रजक ने सभी संभाग आयुक्त और कलेक्टरों को जारी पत्र में कोरोना संक्रमण के कारण विभिन्न जिलों में लागू लॉकडाउन के दौरान दिव्यांग अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यालयीन उपस्थिति में छूट देने के लिए कहा है।
रजक ने कहा कि दिव्यांग जनों के संक्रमित होने का खतरा अधिक रहता हैं इसलिए उन्हें विशेष कार्य होने पर ही कार्यालय बुलाया जाए और घर से ही कार्य करने की अनुमति दी जाए।
रजक ने कहा कि कोरोना संक्रमण को केंद्र शासन द्वारा राष्ट्रीय आपदा घोषित किया गया है। कोरोना संक्रमण के मामले इन दिनों बहुत तेजी से देश प्रदेश में बढ़े हैं, हालांकि इनमें ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी काफी बढ़ी है। दिव्यांग जनों की सुरक्षा और संरक्षण के मद्देनजर केंद्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग और मुख्य आयुक्त दिव्यांगजन द्वारा इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
मध्यप्रदेश -: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोविड संक्रमण के प्रबंधन में ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित करना राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। आज 11 हजार से अधिक व्यक्ति कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए हैं। प्रदेश में जनता कर्फ्यू का सकारात्मक असर दिखाई दे रहा है। पॉजिटिविटि रेट स्थिर हुआ है। जिला स्तर पर अब अधिक संक्रमण वाले क्षेत्रों को चिंहित करने की आवश्यकता है। शहरों ग्रामों में जिन क्षेत्रों में संक्रमण अधिक है उनका अध्ययन कर माइक्रो स्तर पर संक्रमण नियंत्रण के लिए रणनीति विकसित करना होगी। इन क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट एरिया बनाकर संक्रमण को फैलने से रोकने और इसे समाप्त करने के प्रयास किये जायें।
मुख्यमंत्री चौहान कोविड 19 की रोकथाम और व्यवस्थाओं के संबंध में निवास से कोरोना नियंत्रण कोर ग्रूप की वर्चुअल बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में कोविड नियंत्रण के कार्यों के परिवेक्षण और क्रियान्वयन के लिए मंत्रियों को सौंपे गये दायित्वों पर भी चर्चा हुई। बैठक में सभी संबंधित मंत्री, मुख्य सचि इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्म्द सुलेमान तथा अन्य अधिकारी वर्चुअली सम्मिलित हुए।
भोपाल और ग्वालियर के लिए भी ऑक्सीजन एयर रूट
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से चर्चा में यह तय हुआ है कि रेल मंत्रालय मध्यप्रदेश को भोपाल के लिए ऑक्सीजन ट्रेन प्रदान करेगा। यह ट्रेन बोकारो से रांची होते हुए भोपाल आयेगी। जिसमें ऑक्सीजन के भरे टैंकर मध्यप्रदेश लाये जायेंगे। इंदौर- जामनगर एयर रूट के बाद अब ग्वालियर रांची और भोपाल-रांची ऑक्सीलन एयर रूट से ऑक्सीजन की सप्लाई मध्यप्रदेश को की जायेगी। मध्यप्रदेश से खाली ऑक्सीजन सिलेंडर वायु सेना के विमान से भोपाल और ग्वालियर से रांची जायेंगे और वहाँ से सड़क मार्ग से भरे टेंकर वापस आयेंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि नाईट्रोजन टेंकर को ऑक्सीजन के लिए कंवर्ट करने और ट्रेन पर टैंकर लाने के लिए आवश्यक व्यवस्था की संभावनाओं पर भी कार्य किया जाये। ऑक्सीजन की आपूर्ति और उसके प्रदेश में वितरण के लिए अधिकारियों के दो उच्च स्तरीय समूह गठित किये गये हैं।
कोविड केयर सेंटरों की कार्य-प्रणाली का नियमित आकलन हो
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों की स्थिति उन्हें दवा और सलाह मिलने के क्रम आदि पर प्रभारी मंत्री और ओआईसी विशेष ध्यान दें। होम आइसोलेशन में ही मरीजों को स्वस्थ्य करने का हर संभव प्रयास किया जाये। कोविड केयर सेंटरों की व्यवस्था की समीक्षा में बताया गया कि 155 कोविड केयर सेंटर में 9 हजार 41 आइसोलेशन बेड और 32 केंद्रों में 618 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था कर ली गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोविड केयर सेंटरों की सेवाओं का आकलन वहाँ उपलब्ध चिकित्सा अधोसंरचना, इलाज, साफ-सफाई, भोजन व्यवस्था और मरीजों के फीड बैक के आधार पर किया जायेगा। यह भी अध्ययन करें कि इन केंद्रों से कितने व्यक्तियों को अस्पताल रेफर किया गया और कितने व्यक्ति स्वस्थ्य हुए हैं।
492 निजी अस्पतालों में रेट लिस्ट प्रदर्शित
प्रदेश के 497 निजी कोविड चिकित्सालयों में से 492 चिकित्सालयों में बिस्तरों की स्थिति और रेट लिस्ट प्रदर्शित की जा रही है। शासकीय और निजी स्वास्थ्य संस्थाओं में 49 हजार 660 बिस्तरों की क्षमता विकसित की गई है। मेडिकल किट वितरण का कार्य लगातार जारी है।
एम्स में आईसीयू के सौ बिस्तर बढ़ेंगे
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने जानकारी दी कि भोपाल में एम्स में आईसीयू के सौ बिस्तर बढ़ाये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त विभिन्न संगठनों के सहयोग से 2 हजार बिस्तरों की व्यवस्था की जा रही है।
कटनी -: जिले में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को रोकने कोरोना कर्फ्यू 30 अप्रैल की रात्रि 12 बजे तक प्रभावशील है। इस दौरान विभिन्न व्यवसायिक गतिविधियों को प्रतिबंधित कर लोगों से घरों में ही रहने की अपील जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई है। इस दौरान बेवजह घूमने तथा नियमों का उल्लंघन करने पर प्रशासन द्वारा जुर्माने की कार्यवाही भी की जा रही है। इसके लिये कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट प्रियंक मिश्रा द्वारा पृथक से आदेश जारी किया गया है।
कोरोना कर्फ्यू का प्रशासन कड़ाई से पालन करा रहा है। इसके उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही भी सतत् रुप से जारी है। शनिवार को तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव द्वारा कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर व्यवसायिक प्रतिष्ठान खोलने पर माधवनगर क्षेत्र की तीन दुकानों पर 5-5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इनमें जे.के. फ्रूट्स, नितिन किराना और मोहन किराना स्टोर शामिल रहे।
वहीं कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस, राजस्व और नगर निगम की टीम द्वारा तहसीलदार मुनौव्वर खान के नेतृत्व में जुर्माने की कार्यवाही की गई। इस दौरान अजय इंटरप्राईजेश, पेरुमल एण्ड ब्रदर्स और लक्ष्मण दास के विरुद्ध 5-5 हजार रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया। शाम को एसडीएम बलबीर रमन के नेतृत्व में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही का दौर जारी रहा। इस दौरान नीतेश होलसेल व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
कटनी-: जिले में बढ़ते कोरोना के संक्रमण के मद्देनजर शासन-प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के लिये हर स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिले के लिये एक लिये एक अच्छी खबर है। जिले में कोविड-19 पॉजीटिव पेशेन्सट्स के लिये 300 बिस्तर की क्षमता वाले सांसद कोविड केयर सेन्टर का शुभारंभ शनिवार को किया गया। यह कोविड केयर सेन्टर सायना इंटरनेशनल स्कूल में स्थापित किया गया है। इसके शुभारंभ में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद वी.डी. शर्मा वी.सी. के माध्यम से वर्चुअली शामिल हुये। वहीं पूर्व राज्यमंत्री एवं वर्तमान विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने वीसी में सायना स्कूल से शामिल हुये।
विधायक पाठक ने सांसद श्री शर्मा को सायना स्कूल में स्थापित किये गये कोविड केयर सेन्टर में मरीजों के लिये उपलब्ध कराई गई सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं की जानकारी दी। इस दौरान कोविड केयर सेन्टर की व्यवस्थाओं पर आधारित वीडियो का प्रदर्शन भी किया गया।
सायना स्कूल में स्थापित किये गये कोविड केयर सेन्टर में असिम्टोमेटिक कोविड-19 पॉजीटिव पेशेन्ट्स को रखा जायेगा। यहां पर उन्ही पेशेन्ट्स को दाखिल किया जायेगा, जिन्हें जिला अस्पताल के द्वारा रेफर किया गया हो।
कोविड केयर सेन्टर के शुभारंभ के अवसर पर सांसद श्री शर्मा ने कहा कि विपदा की इस घड़ी में हमें सकरात्मकता के साथ आगे बढ़ना है। सेवा ही संगठन का उद्देश्य है। हम सभी जनप्रतिनिधि मिलजुलकर प्रयास कर रहे हैं। लेकिन कोरोना के खिलाफ जंग बिना समाज की सहभागिता के संभव नहीं है। उन्होने विधायक पाठक से कहा कि आप हम मिलकर प्रयास करें कि यह कोविड केयर सेन्टर हमारे रीजन का सबसे सुव्यवस्थित एवं आदर्श कोविड केयर सेन्टर बनें। उन्होने कहा कि कोविड की इस लड़ाई में सकारात्मक वातावरण भी कोविड पॉजीटिव पेशेन्ट्स के लिये बहुत जरुरी है।
कोविड केयर सेन्टर में व्यवस्थाओं के लिये भेजे जा रहे ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर के विषय में भी सांसद शर्मा ने बताया। उन्होने कहा कि 10 लीटर क्षमता के महत्वपूर्ण 10 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेंटर अभी तक हमने उपलब्ध कराये हैं। शेष 75 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेंटर आगामी दिनों में उपलब्ध हो जायेंगे। यह सहयोग मेरे मित्रों के द्वारा किया गया है।
इसके पूर्व विधायक पाठक ने कोविड केयर सेन्टर की व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुये बताया कि हम इस सेन्टर को वेलनेस सेन्टर के रुप में विकसित कर रहे हैं। जहां कोविड पॉजीटिव मरीजों को सकारात्मक, खुशनुमा वातावरण उपलब्ध कराने का हमारा प्रयास है। मरीजों के लिये प्रत्येक रुम में स्टीमर, नेबुलाईजर, इलेक्ट्रॉनिक केटली उपलब्ध कराई गई है। योग से निरोग की दिशा में शासन द्वारा कार्य किया जा रहा है। इसे ध्यान में रखते हुये एक योग शिक्षक की व्यवस्था भी सेन्टर में की गई है। जो प्रातः एडमिट पेशेन्ट्स को योग करायेंगे।
विधायक संजय पाठक ने सांसद शर्मा का कोविड केयर सेन्टर स्थापित करने को लेकर आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि हम आपके सहयोग से इस कोविड केयर सेन्टर में 15 से 20 बैड का आईसीयू भी बनाना चाहते हैं। हमारा उद्देश्य है कि यह सेन्टर मध्यभारत के सबसे बेहतर कोविड केयर सेन्टर के रुप में स्थापित हो।
कलेक्टर ने भी वीसी में अपनी बात रखी। उन्होने कहा कि प्रशासन द्वारा हर स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। हमें यकीन है कि कटनी जीतेगा और कोरोना हारेगा। कार्यक्रम को जिला भाजपा अध्यक्ष रामरतन पायल ने भी संबोधित किया।
इस दौरान पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष संतोष शुक्ला, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, प्रभारी अपर कलेक्टर रोहित सिसोनिया, सीएमएचओ डॉ. प्रदीप मुढि़या, सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा सहित जिले के नामचीन डॉक्टर्स, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।
महाराष्ट्र -: कोरोना वायरस की दूसरी लहर से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. फिलहाल सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र के कई जिलों के हालात ये हैं कि यहां मरीजों को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस नहीं मिल रही है। तो वहीं दूसरी तरफ राज्य के शिरणी जिले में शराब तस्करों ने शराब की सप्लाई का अनोखा तरीखा खोज लिया है।शिरणी में कुछ शराब तस्कर एम्बुलेंस में शराब भरकर इसकी तस्करी कर रहे हैं। पुलिस ने इस गिरोह को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस का मानना है कि यह शराब की तस्करी एम्बुलेंस में इसलिए की जा रही थी ताकि कोई भी नाकेबंदी पर पुलिस वाले या कोई दूसरी एजेंसी इसे रोके नहीं और सब को लगे कि इस एम्बुलेंस में कोरोना मरीज को ले जाया जा रहा है। इसी का फायदा आरोपी ने उठाया और एम्बुलेंस में तकरीबन 23,000 हजार रुपये की शराब छुपा के रखी और एंबुलेंस में ही इसकी तस्करी एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाने के लिए हो रही थी।इस पूरे मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस अधिकारियों को शक है कि यह एक बड़ा गिरोह हो सकता है जो एम्बुलेंस के जरिए शराब की तस्करी एक शहर से दूसरे शहर करने में लगे हो। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के लगातार मामले बढ़ने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना नियमों को काफी ज्यादा कड़ा कर दिया है, जिसमें दुकानें अब सुबह 7:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक की खुलेगी। शराब की दुकानें बंद होने की वजह से और लोगों की शराब की मांग लगातार तेजी से बढ़ने के बाद तस्करों ने के नायाब तरीका चुना और एम्बुलेंस के जरिए शराब की तस्करी करना शुरू कर दी। जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र में प्रतिदिन 60,हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं और सैकड़ों लोगों की हर रोज मौत हो रही है।।
मध्यप्रदेश -: चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में अब तक कोविड़ 19 संक्रमण के 4 लाख 72 हजार 785 केस हुए हैं, जिसमें 3 लाख 80 हजार 208 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं । मध्यप्रदेश का रिकवरी रेट सुधर रही है।
वर्तमान में 87 हजार 640 एक्टिव केस हैं। आज 13 हजार पांच सौ 90 प्रकरण सामने आए हैं। एक अच्छी और सुखद खबर ये है कि हमारा लगातार पॉजिटिविटी रेट कम हो रहा है। कल हमारा पॉजिटिविटी रेट 24.29 प्रतिशत था जो घटकर 23.76 प्रतिशत हो गया है।
प्रदेश में आज लगभग 48 हजार 371 बिस्तर हो गए हैं। लगातार टेस्टिंग का काम भी जारी है। एक अच्छी उपलब्धी ये है कि आज हमने लगभग 57 हजार 176 कोविड-19 टेस्ट किए हैं। जो अभी तक का मध्यप्रदेश का एक दिन का रिकॉर्ड है।
हमारे होम आइसोलेशन के मरीज को रोज कम से कम एक बार वीडियो कॉल के जरिए डॉक्टरों से वार्तालाभ कराया जा रहा है।जिसकी सक्सेस रेट 95 % है।
हम सब के लिए प्रसन्नता की बात है कि लगातार संक्रमित हुए मरीज ठीक होकर घर जा रहे हैं। आज 23 अप्रैल को भी 10 हजार 33 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे हैं।
मरीजों के उचित इलाज के लिए हम सब कटिबध्द हैं मरीजों को इलाज की उचित व्यवस्था मिल सके इसके प्रयास जारी हैं प्रदेश में आज 463 मीट्रिक रन ऑक्सीजन प्राप्त हुई है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में आज एक बड़े और महत्वाकांक्षी कार्यक्रम की शुरूआत हुई है। अब "योग से निरोग" कार्यक्रम के जरिए होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को केवल शारीरिक रूप से ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी संबल देने के लिए ये नया प्रयोग किया गया है।
कटनी -:जिले में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट प्रियंक मिश्रा द्वारा जारी आदेश के तहत 30 अप्रैल की रात्रि 12 बजे के लिये कोरोना कर्फ्यू प्रभावशील है। इसके साथ जिले में आरआर टीम द्वारा बिना वजह सड़कों में आवाजाही कर रहे लोगों से भी रोको टोको अभियान के तहत पूछताछ व चालानी कार्यवाही की जा रही है। वहीं नियमों के उल्लंघन पर भी सख्त कार्यवाही विभागीय अधिकारियों द्वारा सतत् रुप से की जा रही है।
इसी क्रम में विजयराघवगढ़ में भी राजस्व व पुलिस के अमले द्वारा कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। वहीं इसका उल्लंघन करने वालों पर भी नियमानुसार कार्यवाही भी की जा रही है। गुरुवार को संयुक्त दल द्वारा विजयराघवगढ़ में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर तीन दुकानों को सील करने की कार्यवाही की गई है। साथ ही संबंधितों पर धारा 188 के तहत प्रकरण भी पंजीबद्ध किया गया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान तीनों दुकानें खुली पाई गईं थी। जिसके बाद एसडीएम प्रिया चन्द्रावत के नेतृत्व में पुलिस, राजस्व के अधिकारियों द्वारा तीनों दुकानों को सील करने की कार्यवाही की गई।