सोमवार, 22 मार्च 2021

न्यायालय के बाहर वकील को मारी गोली , गंभीर हालात मे जबलपुर रिफर

जबलपुर -: सिहोरा कोर्ट के बाहर घर जाने के लिए निकले अधिवक्ता सूर्यभान सिंह को बाइक सवार दो बदमाशों  ने गोली मार दी। गोली वकील के पेट में लगी है। जिसको इलाज के लिए जबलपुर रिफर कर दिया गया है। गोलीकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, सूचना पर पहुँची पुलिस ने मामले की जांच  शुरू कर दी है।  वकील सूर्यभान सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी गनियारी, कोर्ट का काम निपटाकर घर जाने के लिए कोर्ट से बाहर निकला और जैसे ही कोर्ट की बांउड्री बाल के बाहर होकर हरियाणा गैरेज के सामने पैदल पहुँचा उसी दौरान दो बाइक सवार बदमाशों ने जिन्होंने काले रंग का गमझा मुंह मे बांध रखा था गोली मार दी । एसडीओपी कीर्ति सोमवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि इंद्राना  मझौली का रहने वाला सूर्यभान सिंह पर  अज्ञात हमलावरों द्वारा उसके ऊपर गोली दाग दी । सूत्रों के अनुसार पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में कई जगह दबिश दी है। पुलिस ने सभी पहलुओं जांच शुरू कर दी है।।

सोता रहा खनिज विभाग पुलिस ने मध्यरात्री पकडे अवैध उत्खनन करते चार आरोपियों सहित जेसीबी,डंफर व चार पहिया वाहन। कटनी॥ जिले में

कटनी -: जिले में बढ़ रही अपराधिक घटनाएं जहां चिंता का विषय बनी हुई है। वहीं जिले  अवैध उत्खनन व परिवहन व अपराधिक घटनाओं में और भी इजाफा हो रहा है। जिले भर में अवैध रेत परिवहन एवं मूरूम उत्खनन का काम जोरो पर चल रहा है। जिस पर अंकुश लगाने में खनिज विभाग का पखवाड़ा भी नाकाफी साबित हो रहा है। इसका अंदाजा इस बात सें लगाया जा सकता है की खनन माफिया थाने सें चंद कदमों की दूरी पर उत्खनन कर रहे और किसी कों इस बात की जानकारी नही जिससे जिले में हो रहे अवैध उत्खनन व परिवहन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि खनिज विभाग कें द्वारा की जा रही करवाई व सख्ती महज दिखावा ही है। वही जब इस संबंद्ध में खनिज विभाग कें अधिकारी सें जानकारी मांगी गई तो उनका साफ कहना था की कटनी जिले कें अवैध उत्खनन कों खनिज विभाग नही रोक सकता है ! जिससे अधिकारियों की मंशा कें साथ कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहे है ! अपराधियों एवं अवैध रेत कारोबारियों पर किसी भी प्रकार की कठोर कार्यवाही नही की जा रही है जिसके चलते इनके हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे है। यह पूछने वाला कोई जिम्मेदार नजर नहीं आ रहा कि आखिर अवैध उत्खनन कौन कर रहा है । खनिज अधिकारी कार्रवाई के नाम पर महज कॉलम पूर्ति कर कागजी आंकड़े बढ़ाने का काम कर रहे है ! छुट-पुट वाहनों को पकड़कर विभागीय अमला अपना लक्ष्य पूरा करने की कवायद करता नजर आ रहा है। जबकि बड़े कारोबारी धड़ल्ले से  उत्खनन व परिवहन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। वहीं विभागीय अधिकारी के साथ ही अन्य जिम्मेदारों ने चुप्पी साध रखी है। यह पूरा मामला विगत 4 दिनों से लगातार चल रहा है माधव नगर थाने के पीछे बॉक्साइट के अवैध उत्खनन की सूचना रात 1:30 बजे पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी को मिली उन्होंने तत्काल प्रभाव से कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिलहरी चौकी प्रभारी को तैयार किया चौकी प्रभारी ने अपनी टीम तैयार करके एक जेसीबी एक डंपर एवं एक कार जो कि अवैध उत्खनन वाले माफिया की थी बिलहरी चौकी प्रभारी ने कार्यवाही करते हुए माधवनगर थाने को सौंपा पुलिस अधीक्षक कि इसमें सराहनीय भूमिका रही माधव नगर थाने की नाक के नीचे कई दिनों से चल रहा था अवैध उत्खनन माफियाओं के ऊपर शिकंजा पुलिस अधीक्षक के द्वारा कसा गया एवं चार लोगों के ऊपर मामला दर्ज किया गया सुनील तिवारी शिव कुमार यादव वीरेंद्र प्यासी अविनाश राय 379 34 53 मध्य प्रदेश गौड़ खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया  सवाल यह भी है की आखिरकार पुलिस अधीक्षक कों रात 1:30 बजे अवैध उत्खनन को लेकर दूसरे थाना क्षेत्र के स्टाफ को कार्यवाही कें लिए क्यो कहना पड़ा ?  फिलहाल यह जाँच का विषय है ?

हालांकि जिले में हो रहे अवैध उत्खनन व परिवहन किसी से छुपा नही है मगर इस तरह एक जिम्मेदार विभाग की कुम्भकर्णी निद्रा अपनी संलिप्तता साफ जाहिर करता है। 

शुक्रवार, 19 मार्च 2021

कोरोना : मध्यप्रदेश के इन तीन शहरों में लॉक डाउन देखे पूरी खबर

भोपाल :- मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए प्रदेश के मुख्य तीन शहरों भोपाल, इंदौर और जबलपुर में रविवार 21 मार्च से लॉक डाउन का फैसला प्रदेश सरकार द्वारा लिया है। साथ ही 31 मार्च तक प्रदेश के इन तीनो शहरों स्कूल और कॉलेज भी पूरी तरह बंद रहेंगे। 

हालांकि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संक्रमण फिर तेजी से बढ़ रहा है परंतु इसके नियंत्रण के लिए आर्थिक गतिविधियों पर रोक नही लगाई जा सकती , उन्होंने चेतावनी देकर कहा है कि  हमे अब रोजगार व व्यापार में कड़ाई से सावधानियों का पालन करना होगा नही तो सरकार कड़ाई करेगी। यह प्रदेश में गुड़ गवर्नेंस की पुनः परीक्षा हैं बिना पेनिक हमे कोरोना को मात देनी है।।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में विगत दिनों में हो रही वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन द्वारा नवीन अतिरिक्त दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। अपर मुख्य सचिव, गृह डॉ. राजेश राजौरा ने बताया है कि इंदौर, भोपाल और जबलपुर शहर में आगामी आदेश तक प्रत्येक रविवार को लॉकडाउन रहेगा। इन तीनों शहरों में शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन प्रभावी रहेगा।

नवीन अतिरिक्त निर्देशानुसार लॉकडाउन की अवधि में आवश्यक वस्तुओं के परिवहन, औद्योगिक इकाइयों के श्रमिकों/कर्मियों, औद्योगिक कच्चे माल एवं उत्पाद के परिवहन, बीमार व्यक्तियों के परिवहन एवं एयरपोर्ट/रेलवे स्टेशन आने-जाने तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिये छूट रहेगी।


परीक्षाएँ होंगी, शिक्षण बंद रहेगा

डॉ. राजौरा ने बताया है कि भोपाल, इंदौर एवं जबलपुर शहर में 31 मार्च, 2021 तक समस्त स्कूल एवं कॉलेजों में शिक्षण बंद रहेगा, लेकिन समस्त प्रकार की परीक्षाएँ, जिनमें प्रतियोगी परीक्षाएँ भी सम्मिलित हैं, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार ही आयोजित होंगी। परीक्षार्थियों तथा परीक्षा कार्य में संलग्न अधिकारियों-कर्मचारियों को आने-जाने में कोई अवरोध नहीं रहेगा।

उज्जैन सहित अन्य 6 जिलों में भी रात्रि में व्यावसायिक प्रतिष्ठान रहेंगे बंद

डॉ. राजौरा ने बताया है कि भोपाल, इंदौर, जबलपुर एवं ग्वालियर के साथ ही उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल और खरगौन में रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक समस्त दुकानें एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। केमिस्ट, राशन एवं खान-पान की दुकानों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं रहेगा।

अपर मुख्य सचिव डॉ. राजौरा ने संबंधित जिलों के कलेक्टर्स को निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू कर कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने को कहा है।

20 मार्च को 74 केन्द्रों पर लगेगा कोविड-19 का टीका,60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के नागरिक महज आधार कार्ड ले जाकर करवा सकते हैं वेक्सीनेशन

कटनी
- कोविड-19 टीकाकरण के कार्य में तेजी आये, इस दिशा में जिला प्रशासन द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने भी 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के नागरिकों से अपील की है कि वे महज आधार कार्ड लेकर अपने नजदीकी कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। कलेक्टर श्री मिश्रा ने बताया कि यह टीका पूर्णतः सुरक्षित है और आपके स्वास्थ्य के लिये जरुरी भी है।

            20 मार्च को जिला प्रशासन द्वारा 74 केन्द्रों में कोविड-19 का टीकाकरण किया जायेगा। इन सभी 74 केन्द्रों पर 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के नागरिक सिर्फ आधार कार्ड ले जाकर अपना टीकाकरण करा सकते हैं। वहीं 45 से 59 वर्ष आयुवर्ग के वे लोगजो चिन्हित बीमारियों से ग्रस्त हैंवे रजिस्टर्ड प्रेक्टिसनर डॉक्टर का प्रमाण पत्र लेकर टीकाकरण केन्द्र में जाकर कोविड-19 का टीका लगवा सकते हैं।

कटनी श्हारी और ग्रामीण क्षेत्र में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण

            कटनी जनपद के टीकाकरण केन्द्रों की जानकारी देते हुये जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि कटनी अर्बन क्षेत्र में जिला अस्पतालअर्बन पीएचसी प्रेम नगरअर्बन पीएचसी लखेरानिजी अस्पतालों में चाण्डक हॉस्पिटलधर्मलोक हॉस्पिटल और एमजीएम हॉस्पिटल में टीकाकरण होगा। वहीं कटनी कन्हवारा क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कन्हवारासामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहाड़ी में टीकाकरण किया जायेगा।

बड़वारा क्षेत्र में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण

            जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि बड़वारा क्षेत्र अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़वारासामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरहीएसएचसी अमाड़ीएसएचसी सकरीगढ़एसएचसी भजियाएसएचसी परसेलएसएचसी बिजौरीएसएचसी विलायतकला और एसएचसी पथवारी में कोविड-19 का टीकाकरण कार्य होगा।

बहोरीबंद क्षेत्र में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण

            जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि बहोरीबंद क्षेत्र अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहोरीबंदपीएचसी स्लीमनाबादपीएचसी बाकलपीएचसी तेवरीएसएचसी मसंधाएसएचसी कुआंएसएचसी बंधी स्टेशनएसएचसी बम्हौरीएसएचसी मोहनियाएसएचसी मोहतरा और एसएचसी कौडि़या में 20 मार्च को कोविड-19 का टीकाकरण होगा।

ढीमरखेड़ा क्षेत्र में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण

जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि ढीमरखेड़ा क्षेत्र अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उमरियापानपीएचसी ढीमरखेड़ापीएचसी कछार गांवएसएचसी इटावाएसएचसी महनेरएसएचसी भानपुर कलाएसएचसी कनौजाएसएचसी इमलियाएसएचसी बिहरियाएसएचसी शुक्ल पिपरियाएसएचसी कटरियाएसएचसी झिन्ना पिपरियाएसएचसी गौराएसएचसी अतरसूमाएसएचसी मुरवारीएसएचसी गनियारीएसएचसी झिर्री में 20 मार्च को कोविड-19 का वेक्सीनेशन किया जायेगा।

रीठी क्षेत्र में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण

जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि रीठी क्षेत्र अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रीठीपीएचसी बिलहरीएसएचसी उमरियाएसएचसी देवरी कलाएसएचसी इमलाज और एसएचसी निटर्रा में 20 मार्च को कोविड-19 का टीका लगाया जायेगा।

कन्हवारा क्षेत्र में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण

जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि कन्हवारा क्षेत्र अन्तर्गत एसएचसी जुहलाएसएचसी पडरियाएसएचसी हरदुआएसएचसी कैलवारा खुर्द और कोडि़या में 20 मार्च को कोविड-19 का वेक्सीन लगाया जायेगा।

बरही क्षेत्र में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण

जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि बरही क्षेत्र अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरहीएसएचसी करौंदी खुर्दएसएचसी कुआंएसएचसी खितौलीएसएचसी पिपरिया कला और एसएचसी बगैहा में कोविड-19 की वैक्सीन लगाई जायेगी।

विजयराघवगढ़ क्षेत्र में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण

जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि विजयराघवगढ़ क्षेत्र अन्तर्गत सिविल हॉस्पिटल विजयराघवगढ़पीएचसी कैमोरपीएचसी सिनगौड़ीएसएचसी भैंसवाहीएसएचसी कारीतलाईएसएचसी हन्तलाएसएचसी बनजारी और एसएचसी देवराकला में कोविड-19 का टीकाकरण किया जायेगा।

1 लाख 60 हजार रुपये मूल्य की शराब और महुआ लाहन किया गया जप्त , अवैध शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही

कटनी - कटनी जिले में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन, विक्रय, निर्माण की रोकथाम के लिये विशेष अभियान संचालित है। जिला आबकारी अधिकारी अनिल जैन ने बताया कि शुक्रवार को अबाकारी विभाग द्वारा सहायक जिला आबकारी अधिकारी ममता अहिरवार के नेतृत्व में दल द्वारा कार्यवाही की गई है। जिसके तहत आबकारी वृत्त कटनी-02 अन्तर्गत आधारकाप, तेलियनपार नदी के किनारे तथा घटखेरवा में आबकारी उडनदस्ता बी टीम द्वारा की गई कार्यवाही में 1 लीटर हाथभट्टी मदिरा एवं 3210 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया है। इस कार्यवाही में संबंधित आरोपियों के विरुद्ध 4 न्यायालयीन प्रकरण भी मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क एवं च के तहत पंजीबद्ध किये गये। मौके पर महुआ लाहन का सैंपल लिया जाकर नष्ट किया गया। जप्त की गई मदिरा एवं लहान की अनुमानित राशि लगभग 1 लाख 60 हजार 650 रूपये है।

जिले में 22 मार्च से प्रारंभ होगा समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों का उपार्जन

कटनी - मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार कृषकों को उनकी फसल के उत्पादन का उचित मूल्य दिलाने हेतु मिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी समर्थन मूल्य पर चना मसूर एवं सरसों का उपार्जन 22 मार्च से 15 मई तक किया जायेगा। इस संबंध में उप संचालक किसान कल्याण ए.के. राठौर ने जानकारी देते हुये बताया कि उपार्जन के लिये जिले में सात उपार्जन केन्द्र की स्थापना की गयी है। जिले के पंजीकृत किसानों को मोबाईल पर एस.एम.एस के साध्यन से उपार्जन करने की जानकारी मिलेगी। पंजीकृत किसान को एस. एम एस. प्राप्त होने के बाद निर्धारित खरीदी केन्द्रों पर अपनी फसल का विक्रय करने के लिये पहुंचने को कहा गया है। चने के साथ तेवडा (केसरी) के दाने मिश्रत होने से चना की गुणवत्ता खराब होती है, जिससे उपार्जन ने कठिनाई आती है। अतः किसान भाईयों से अपील की गई है कि वे तेवड़ा मुक्त चना उपार्जन केन्द्रों में ले जाये।

उत्कृष्ट विद्यालय एवं विकासखण्ड स्तरीय मॉडल स्कूलों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 21 मार्च को , जिले में परीक्षा के लिये 9 केन्द्र निर्धारित

कटनी - प्राचार्य उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवनगर विभा श्रीवास्तव ने बताया कि जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय एवं विकासखण्ड स्तरीय माडल स्कूल में शिक्षा सत्र 2021-22 हेतु कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए म0प्र0 राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल के माध्यम से प्रवेश परीक्षा का आयोजन दिनांक 21 मार्च 2021 दिन रविवार को होगा। यह परीक्षा रविवार को प्रातः 945 बजे से 1215 बजे तक जिले के 09 परीक्षा केन्द्रो में संचालित की जायेगी।

            प्रवेश परीक्षा के लिये जिले में निर्धारित किये गये केन्द्रों में शा.उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवनगर कटनीशासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एनकेजे कटनीशासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटनीकुन्दनदास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटनीशासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहोरीबंदशासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़वाराशासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरियापानशासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रीठी और शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विजयराघवगढ़ को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिये जिन छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया हैवे छात्र एम.पी.एस.ओएस. की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन पत्र का कमांक का उपयोग कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर उसका पिं्रट निकाल कर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। परीक्षा केन्द्र पर आवेदक को काला बाल प्वाइंट पेनपरीक्षा हाल में प्रवेश हेतु प्रवेश पत्र के साथ फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे आधार कार्डअथवा जिस विद्यालय में अध्ययनरत हैउस विद्यालय के प्राचार्य/ प्रधानाध्यापक द्वारा सत्यापित किया हुआ फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। अन्यथा अभ्यर्थी को परीक्षा में सम्मलित होने से वंचित किया जा सकता है।

इस संबंध में जिले के समस्त प्राचार्य / प्रधानाध्यापक/विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी / विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक को निर्देशित किया गया है कि वे परीक्षा में सम्मलित होने के लिये अभ्यर्थियो को निर्धारित तिथि एवं समय पर निर्धारित परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होने हेतु सूचित करें।