राजगढ़ जिले की निवासी रीना गुर्जर मप्र पुलिस की पहली महिला आरक्षक बनी हैं, जिन्होंने इस वैश्विक प्रतियोगिता में भाग लेकर यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। उनके इस प्रदर्शन ने न केवल मध्यप्रदेश पुलिस बल को गौरवान्वित किया है, बल्कि देशभर की महिलाओं के लिए एक प्रेरणास्त्रोत भी प्रस्तुत किया है।
रीना की यह उपलब्धि महिला सशक्तिकरण, आत्मअनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक मानी जा रही है। प्रतियोगिता में दुनियाभर की पुलिस और फायर सर्विसेज से जुड़े प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जहां रीना ने भारतीय दल का प्रतिनिधित्व करते हुए कराते और काता जैसी चुनौतीपूर्ण विधाओं में उत्कृष्टता दिखाई।
मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय में डीजीपी मकवाना ने रीना गुर्जर की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि बल की नारी शक्ति का प्रतीक है और आने वाली पीढ़ी को नई दिशा देगी।