शुक्रवार, 11 जुलाई 2025

बिजली का झटका: कटनी में बढ़े बिल और घटी सप्लाई, स्मार्ट मीटर पर उठे सवाल!

कटनी। कटनी में बिजली उपभोक्ताओं की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक, बिजली के बिलों में बेहिसाब बढ़ोतरी देखी जा रही है, वहीं बिजली आपूर्ति में भारी कटौती ने लोगों को त्रस्त कर दिया है।

उपभोक्ताओं का सीधा आरोप है कि जब से स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं, बिजली के बिल दो से तीन गुना तक बढ़ गए हैं। स्थिति यह है कि हल्की बारिश होने पर भी घंटों बिजली गुल रहती है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है।

मेंटेनेंस के नाम पर दिनभर की कटौती और बारिश में पूरा दिन अंधेरा रहने से बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ व्यापारियों का कामकाज भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। एक स्थानीय नागरिक ने अपनी परेशानी साझा करते हुए कहा, "पहले मीटर के समय जितनी यूनिट खर्च होती थी, उसका बिल आता था। अब तो मीटर तेजी से भाग रहा है, लेकिन बिजली फिर भी पूरी नहीं मिल रही।"

कटनी की जनता ने बिजली विभाग पर लापरवाही और मनमानी का आरोप लगाया है। वे इस गंभीर मुद्दे पर तत्काल सुनवाई और समाधान की मांग कर रहे हैं ताकि उन्हें बिजली के बढ़े हुए बिलों और अनियमित आपूर्ति से राहत मिल सके।

जनता का सवाल: आखिर कहाँ हैं जनप्रतिनिधि और सुनवाई करने वाले?

बिजली की इस गंभीर समस्या से जूझ रही कटनी की जनता अब यह सवाल उठा रही है कि इस विकट स्थिति में उनके चुने हुए जनप्रतिनिधि कहाँ हैं? उपभोक्ता जानना चाहते हैं कि उनकी समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने की जिम्मेदारी निभाने वाले आखिर क्यों चुप्पी साधे हुए हैं? जनता की मांग है कि जनप्रतिनिधि इस मुद्दे को गंभीरता से लें और बिजली विभाग पर जवाबदेही तय करें, ताकि उन्हें इस "बिजली के झटके" से जल्द से जल्द निजात मिल सके।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें