आपको बता दें कि कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन पर सीएसपी ख्याति मिश्रा को लेकर आरोप लग रहे हैं। हाल ही में ख्याति मिश्रा के तहसीलदार पति डॉ शैलेन्द बिहारी शर्मा ने कटनी एसपी पर परिवार विखंडन का गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्य सचिव और डीजीपी को पत्र लिखा है। शैलेंद्र बिहारी शर्मा ने मांग की है कि उनकी सीएसपी पत्नी ख्याति मिश्रा का ट्रांसफर कटनी जिले के बाहर रीवा सतना सीधी कर दिया जावे । साथ ही पत्र में उल्लेख किया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी है और उनकी पत्नी की नौकरी चाट लेने की धमकी दिया है और उसे ब्लैकमेल कर रहे है । इसके पहले अभिजीत कुमार रंजन पर कानून व्यवस्था को लेकर विधायक ने सवाल उठाए थे ।
रविवार, 16 मार्च 2025
होली के अनोखे रंग में दिखे कटनी एसपी ,बैंड बाजा के साथ बग्घी में सवार हुए पुलिस अधीक्षक
शनिवार, 16 सितंबर 2023
लोहे की सरिया से लदे ट्राला से आधा क्विंटल गांजे के साथ दो आरोपी धराये , nkj पुलिस ने की कार्यवाही
कटनी -: जिले के nkj थाना क्षेत्र जुहला बायपास ब्रिज के पास वाहन चेकिंग के दौरान लोहे की सरिया लोड किया हुआ ट्राला को चेक करने पर nkj पुलिस को कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के मिलने पर ट्राला की सघन चेकिंग करने पर ट्राला के अंदर बने गुप्त चेम्बर के अंदर से दो सफेद बोरियों से आधे क्विंटल गांजे की बरामदगी की, जिसके बाद ड्राइवर पीयूष उर्फ मुखिया सिंह निवासी रायपुर , व साथी क्लींजर प्रकाश उर्फ छोटू सिंह निवासी उत्तरप्रदेश को मौके से गिरफ्तार कर ट्रक ओर मादक पदार्थ को जप्त कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया ।
जप्ती की गई-:
1 -: 50 किलो 100 ग्रा. कीमत 50 हजार रुपये
2 -: लोहे की सरिया से लोड ट्राला कीमत 60 लाख 50 हजार रुपये
इनकी रही सरहनीय भूमिका -:
थाना प्रभारी उप.निरीक्षक नीरज दुबे , स उ नि दिनेश बघेल , सहपाल परतेती , प्र.आर. शशिकांत करोसिया , प्रहलाद सैयाम , आर .चंद्रेश सिंह
बुधवार, 13 सितंबर 2023
सतना जिले से चोरी हुई मोटर सायकिल कुठला पुलिस ने किया बरामद
कटनी -: पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं मार्गदर्शन मे कुठला पुलिस द्वारा की जा रही लगातार कार्यवाही
दिनांक 13.09.2023 को क्षेत्र भ्रमण दौरान एक व्यक्ति मो0सा0 क्रमांक MP-20-MG-8085 लिये सन्देहास्पद स्थिति मे चाका वायपास पर मिला जिससे नाम पता पूछा जो अपना नाम आयुष उर्फ निक्की उर्फ मंकी ठाकुर पिता रामकेश ठाकुर उम्र 24 साल निवासी प्रेम नगर वार्ड क्र 03 कंटगी जबलपुर का होना बताया गया तथा मोटर साईकिल के संबंध मे दस्तावेज पूछा गया जो कोई दस्तावेज नहीं होना बताया व पूछताछ में सतना जिले से चोरी करना बताया उक्त मोटर सायकिल को धारा 41(1-4)द.प्र.सं. एवं 379 भादवि के तहत जप्त किया गया है।
विशेष भूमिकाः- थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे के निर्देशन में उनि. के.के सिंह आर. 599 सत्येन्द्र सिंह आर. 611 दीपक सिंह आर. 422 अभय यादव, साईबर सेल आरक्षक अजय साकेत, आरक्षक प्रशांत विश्वकर्मा की विशेष भूमिका रही है।
कोतवाली पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जप्त की 50 हजार कीमती स्मैक
नगर कोतवाल के मुताबिक इसके पहले भी इस इलाके में स्मैक के कारोबार पर कार्रवाई की गई थी। टी आई आशीष शर्मा के मुताबिक धनपतिया बाई के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। धनपतिया बाई ने पूछताछ में बताया कि जबलपुर से स्मैक लाकर कटनी में बेच रही थी।
स्कूल के लिए भूमि दान करने वाली प्रतिभा के आग्रह पर अब शासकीय हाई स्कूल विलायतकला का नामकरण पंडित श्री आजाद तिवारी के नाम पर हुआ, राज्य शासन ने जारी किया नामकरण की अधिसूचना !
कटनी -: शासकीय हाई स्कूल विलायतकला के भवन निर्माण हेतु करीब 30 लाख की कीमत वाली 0.34 हेक्टेयर भूमि दान देकर नजीर पेश करने वाली प्रतिभा तिवारी के स्वर्गीय पति श्री आजाद तिवारी के नाम से अब शासकीय हाई स्कूल विलायतकला जाना जायेगा। जिला योजना समिति से स्वर्गीय पंडित श्री आजाद तिवारी शासकीय हाई स्कूल विलायतकला के नामकरण संबंधी प्रस्ताव के बाद अब इसकी विधिवत अधिसूचना जारी हो गई है।
शिक्षा की अलख जगाने के लिए प्रतिभा तिवारी की भूमि दान की 13 अगस्त 2023 को संपन्न कटनी जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा की अध्यक्षता वाली जिला योजना समिति की बैठक में इन नेक कार्य की घ्वनिमत से प्रशंसा की गई थी। साथ ही श्रीमती तिवारी के आग्रह पर शासकीय हाई स्कूल विलायतकला का नामकरण उनके स्वर्गीय पति पंडित श्री आजाद तिवारी के नाम पर करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया था।
अब इस नामकरण के लिए राज्य शासन ने अधिसूचना भी जारी कर दिया है। विदित हो कि राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के नियम के तहत यदि कोई व्यक्ति विद्यालय के पूर्ण भवन के लिए आवश्यक भूमि दान मे देता है तो भूमि का कोई मूल्यांकन किये बिना उस भवन का नाम दानदाता के या उसके द्वारा प्रस्तावित व्यक्ति के नाम पर रखने का प्रावधान है। इसी नियम के तहत शासकीय हाई स्कूल विलायतकला का नामकरण अब पंडित श्री आजाद तिवारी शासकीय हाई स्कूल विलायतकला हो गया है।
कोतवाली पुलिस ने किया बाइक चोर गिरफ्तार,साथ ही चोरी गई 8 बाइक भी बरामद
चोरी का खुलासा करते हुए सीएसपी ने बताया की शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र चोरी हुई गाड़ियों पर एसपी अभिजीत रंजन द्वारा कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे जिस पर कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने टीम बनाकर अलग-अलग स्थनो में दबिश दी। इस दौरान टीआई आशीष कुमार शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली की एक शख्स गायत्री नगर पुलिया के पास हीरो कम्पनी की बाइक कम कीमत में बेचने की बात कर रहा है। तभी कोतवाली पुलिस प्रभारी अपने पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर घेराबंदी करते हुए आरोपी का पकड़ा जिनसे पूछताछ पर आरोपी ने बाइक चोरी की होना बताते हुए अन्य मामले का खुलासा किया है।
सीएसपी ने बताया की आरोपी का नाम विक्रम लूनिया 35वर्षीय निवासी स्लिमनाबाद ग्राम छपरा का रहने वाला है। जिनसे 3 कंपनियों की 8 बाइक बरामद हुई है जिसकी कीमत 5लाख 40आंकी गई थी उससे बरामद की गई है। आरोपी पर चोरी, लूट, अवैध हथियार के प्रकरण पूर्व में दर्ज है। वही अभी चोरी के बाइक मामले में 8 अज्ञात के नाम रहे वो भी इसी के नाम पर चढ़ाए जाएंगे। फिलहाल पुलिस आरोपी को न्यायालय पेश करने के लिए रवाना कर दी गई है।
मंगलवार, 12 सितंबर 2023
सार्वजनिक जगह पर नशा करने वालों को लगवाई उठक-बैठक ! कानून का राज्य चलेगा, रसूखदारों का नही- कुठला टी आई
कटनी-: नवागत कुठला टी आई के कार्यवाहियों ने इस बात के साफ़ संकेत दे दिए हैं कि उनके ईलाके में सिर्फ़ कानून का हीं राज चलेगा। चाहे रसूखदार हो या नशेड़ी या फ़िर बदमाश इन तमाम लोगों को अपनी हरकतों पर लगाम लगाना होगा या कुठला थाना क्षेत्र छोड़ना होगा । इसी कड़ी मे कुठला टी आई अभिषेक चौबे ने पुलिस कप्तान और नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर काम करते हुए सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों और नशा करने वालों के खिलाफ़ सख्त कार्यवाही करते हुए हिदायत भी दी है कि अब तो जो चलता आया है वह अब नही चलेगा।
टी आई अभिषेक चौबे के मुताबिक उनके थाना क्षेत्र मे चल रही उन तमाम दुकानों और गुमटियों पर भी कार्यवाही की गई है जहां खरीददारी की आड़ में लोग नशे का कारोबार चला रहे थे। खास बात ये कि नशाखोरी करते पाए गए तमाम लोगों के वीडियो भी बनाए गए हैं और उनसे स्कूल के बच्चों की तरह कान पकड़ कर उठक – बैठक भी लगवाई गई है ताकि वो आईंदा इस तरह की हरकत ना करें। था प्रभारी के इस कार्यवाही और पुलिस कप्तान के इस तरह के सख्त आदेश की चर्चा दिन भर सुर्खियों में बनी हुई है।
-
कटनी, 11 जुलाई (शुक्रवार रात): कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराडार मोड़ पर शुक्रवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसे ने तीन परिवारों ...
-
कटनी, 11 जुलाई। ढीमरखेड़ा न्यायालय परिसर से पेशी के दौरान एक आरोपी के फरार हो जाने की घटना पुलिस विभाग के लिए भारी पड़ गई। मामले में ड्यूटी...
-
कटनी : सुर्खियों में रहने वाले आईपीएस कटनी जिले के पुलिस कप्तान एक बार फिर चर्चा में हैं। हालिया मामला होली से जुड़ा हुआ है ,कटनी पुलिस विभ...
Popular Posts
|