शनिवार, 18 मार्च 2023

Katni News : झाड़फूक की आड़ में बाबा ने किया बलात्कार, युवती की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार......जाने मामला।

कटनी- : मध्यप्रदेश के कटनी जिले में ढोंगी बाबा ने मानवता को शर्मसार करने वाले मामले को अंजाम दिया है जिसमें बाबा ने इलाज के नाम पर युवती के साथ बलात्कार किया है। पूरा मामला स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र का बताया गया जहां लंबे समय से बीमार चल रही युवती पड़वार निवासी राम प्रसाद कोरी के यहां तबियत खराब होने पर पहुंची थी। जिस पर बाबा ने तबीयत ठीक न होने की वजह बाहरी बाधाएं बताते हुए झाड-फूक की सलाह दी थी समस्या से घिरी युवती जब बाबा के पास इलाज के लिए पड़वार पहुंची तो बाबा ने युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला। जिसके बाद युवती ने डायल 100 को सूचना दी और पुलिस बुलाकर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया। स्लीमनाबाद अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोनिका तिवारी ने बताया कि युवती ने डायल 100 में फोन कर सूचना दी थी कि उसके साथ बाबा ने इलाज के नाम पर गलत काम किया है। आरोपी को पड़वार गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ढोंगी बाबा पर 376 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेशकर दिया है।


खबरों के लिए संपर्क करें -: अमित तिवारी/8889001624

बुधवार, 15 फ़रवरी 2023

वार्ड-वार्ड, गली-गली, घर-घर घूमकर विधायक जायसवाल ने किया संवाद, 47 लाख के निर्माण कार्यो के भूमिपूजन सहित हितग्राहियों को किया गया हितलाभ का वितरण

कटनी (15 फरवरी) - विधायक संदीप जायसवाल के की अगुवाई तथा महापौर प्रीति संजीव सूरी, निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी की उपस्थिति में बुधवार को विकास यात्रा का आयोजन नगरीय सीमान्तर्गत वार्ड क्रमांक 1 से 6 मे किया गया।

          विकास यात्रा के दौरान मेयर इन काउन्सिल सदस्य बीना संजू बैनर्जी, शिब्बू साहू, शिब्बू साहू, पार्षद शशिकांत तिवारी, राजेश भास्कर, गोविंद चावला, सुखदेव चौधरी, शकुंतला सोनी, सीमा श्रीवास्तव, सहित अश्विनी गौतम, अभिषेक ताम्रकर, रवि खरे, महेश शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, नगर निगम आयुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे, एस.डी.एम प्रिया चंद्रावत, उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार सहित नगर निगम एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों की मौजूदगी रही।  

          कटनी विकास यात्रा इन्द्रानगर स्थित हनुमान मंदिर के समाने से बुधवार को प्रारंभ हुई। यात्रा प्रारंभ के पूर्व उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा कन्या पूजन कर यात्रा का रथ आगे की ओर बढ़ाया गया। इस दौरान लाल बहादुर शास्त्री वार्ड की छात्रा नायरा कोल एवं छात्रा मानसी कोरी को लाडली लक्ष्मी योजना का प्रमाण पत्र वितरित किया गया तो वहीं छात्रापलक निषाद, शिवांगी नामदेव को छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र वितरित किया गया। यात्रा के दौरान आमजन की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुये विधायक संदीप जायसवाल द्वारा सरला नगर वार्ड क्रं. 1 अधिकारियों को रोड बनाये जाने की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये एवं मंडी गेट के सामने विधायक एवं महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी निगमाध्यक्ष मनीष पाठक एवं अन्य प्रतिनिधियों का आमजनों द्वारा स्वागत किया गया। तो वहीं माध्यमिक शाला पहरूआ के सामने छात्रा महक बर्मन एवं अन्य छात्रों को स्थाई जाति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया तथा नसीम अंसारी की आवास समस्या एवं राजेन्द्र तिवारी की पेयजल समस्या को तत्काल निदान करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया तो वहीं बुधवार की विकास यात्रा शहर में लगभग 9 किलोमीटर की दूरी तय कर जगन्नाथ चैक में समापन किया गया।

          वार्ड क्रं. 03 में पहुंची विकास यात्रा के दौरान आशा एण्ड कंपनी के पास गंदगी देखकर अधिकारियों को निेर्देशित किया गया कि संबंधित भूमि स्वामियों को नोटिस देकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। वहीं राज पैलेस के बाजू से खाली पडी शासकीय भूमि में पार्क एवं गार्डन बनाये जाने के लिए कलेक्टर से भूमि की मांग के लिए प्रस्ताव तैयार करने अधिकारियों को निर्देशित किया। रंजन क्रिकेट एकेडमी के पास अवैध कालोनी को वैध करने की प्रक्रिया होने के बाद विकास कार्य कराये जाने की बात कहीं गई व वार्ड क्र 03 बल्लभ नगर में ट्रांसफार्मर एक माह के अंदर लगाये जाने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये गये विधायक द्वारा स्वेच्छा अनुदान मद से रोड में मुरूम डलवाये जाने की बात कही गई।

प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान में हितग्राही को कराया गया ग्रहप्रवेश

विरसा मुण्डा वार्ड में पहुंची विकास यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत हितग्राही उर्मिला बैगा को गृह प्रवेश कराया गया व दीपका बैगा को मुख्यमंत्री उद्यम योजना का लाभ दिलाकर स्वरोजगार दिलाये जाने के निर्देश दिये गये। वहीं पर पार्षद नन्हीं बाई कोल ने सुअर पालन से हो रही परेशानी एवं फैल रही बीमारियों से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया जिसे तत्काल निराकरण करने उपस्थिति अधिकारियों को निर्देश दिये गये। दुर्गा मंदिर के पास यात्री प्रतीक्षालय बिरसा मुण्डा द्वार एवं विरसा मुण्डा की मूर्ति का अनावरण विधायक निधि से कराये जाने की बात कही गई। आंगनबाडी केन्द्र में गेट लगाये जाने एवं शासकीय प्राथमिक शाला पुरैनी में दीवाल खडी करने तथा शासकीय प्राथमिक शाला के सामने नाली निर्माण को आगामी कार्य योजना में शामिल करने व पुरैनी दुर्गा मंदिर के सामने से बंगला तक रोड निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये गये

          विकास यात्रा के दौरान विधायक संदीप जायसवाल एवं उपस्थित जनों द्वारा कुठला थाना परिसर का भ्रमण कर कुठला पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही की सराहना करते हुए पुलिस स्टॉफ एवं आसपास के लोगों को शुद्ध पेयजल की सुविधा हेतु कार्मशियल आर.ओ सिस्टम की स्थापना हेतु पचास हजार रूपये विधायक निधि से प्रदान करने की घोषणा की गई।

46.64 लाख रूपये के विकास कार्यो की मिली सौगात

                   विकास यात्रा के दौरान ऑडिटोरिम परिसर मे आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान उपस्थित जनों द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर मुक्तिधाम परिसर में 30.91 लाख की लागत से निर्मित होने वाली बाउन्ड्रीवाल निर्माण कार्य, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड मे शंकर मंदिर से भग्गू चक्रवर्ती के घर तक 6.31 लाख की लागत से सी.सी.रोड निर्माण, बाल गंगाघर तिलक वार्ड में सुनीता कोल के घर से चंदाबाई कोल के घर तक 2.01 लाख की लागत से सी.सी.रोड, रोशन साहू के घर से मोनू ठाकुर के घर तक 3.66 लाख की लागत से सी.सी.रोड एवं पन्ना मोड़ के पास 4.75 लाख की लागत से शेड निर्माण कार्य कुल लगभग 46.64 लाख के विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया। इस दौरान संबल योजना 2.0 के 40 हितग्राहियों पात्रता पर्ची के 10 हितग्राहियों, छात्रवृत्ति योजना के 8 तथा लाड़ली लक्ष्मी योजना के 8 हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया।

मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023

सांसद खजुराहो एवं प्रदेशाध्यक्ष भाजपा विष्णु दत्त शर्मा द्वारा संसदीय क्षेत्र खजुराहो की विभिन्न रेल सेवाओं के संबंध में केन्द्रीय रेल मंत्री से मुलाकात की

कटनी - ललितपुर-सिंगरौली रेल लाईन के संबंध में केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित होकर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत ललितपुर-सिंगरौली से संबंधित विभिन्न मुद्दो, खजुराहो रेलवे स्टेशन के संबंध में रेल मंत्री द्वारा अप्रैल 2022 में खजुराहो प्रवास के दौरान की गई घोषणाओं एवं रेलवे स्टेशन कटनी एवं कटनी जिले के विभिन्न रेल सुविधाओं से संबंधित क्षेत्रीय नागरिकों तथा जनप्रतिनिधियों के माध्यम से समय-समय पर रखी गई मांगों को पूरा करने के लिए अनुरोध पत्र देकर अवगत कराया। संसदीय क्षेत्र खजुराहो के अंतर्गत रेल मंण्डल झांसी एवं रेल मण्डल जबलपुर के कार्य क्षेत्र आते है, रेल मण्डल झांसी के अंतर्गत रेलवे स्टेशन खजुराहों एवं ललितपुर सिंगरौली का पन्ना-खजुराहो रेल खण्ड तथा जबलपुर मण्डल के अंतर्गत कटनी जिला एवं पन्ना - सतना रेल खण्ड आता है। सांसद खजुराहो द्वारा लोकसेवा क्षेत्र खजुराहो से गुजरने वाली ट्रेनों में प्रथम श्रेणी वातानुकूलित लगाये जाने तथा खजुराहो का कोटा आरक्षित करने के संबंध में, खजुराहो से भोपाल एवं खजुराहो से वाराणसी ट्रेन सेवा संचालन के संबंध में, दिल्ली से खजुराहो तक "वंदे भारत" ट्रेन के संचालन, खजुराहो रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय स्टेशन बनाने एवं छतरपुर जिले में पायलट प्रोजेक्ट तथा गुड्स ट्रेन के 2 रैक प्वाइंट बनाने एवं ललितपुर सिंगरौली रेल लाईन के खजुराहो-पन्ना रेल खण्ड के लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध कराते हुये शीघ्र काम प्रारंभ कराने एवं जबलपुर मण्डल के अंतर्गत ललितपुर-सिंगरौली रेल लाईन के पन्ना सतना रेल खण्ड के अंतर्गत कार्य को दुति गति प्रदान करते हुये शीघ्र पूर्ण कराने तथा मुख्य रूप से ललितपुर- खजुराहो रेल लाईन के कुल 1727 किसानों के अधिग्रहीत भूमि जिनका अधिग्रहण 11.11.2019 के पूर्व कर लिया गया था उन आवेदकों को रेलवे नियम के अंतर्गत नौकरी दिलाने के लिए लिखित पत्र देकर अनुरोध किया गया। इसी प्रकार दक्षिण पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मण्डल के अंतर्गत रीवा जबलपुर इंटरसिटी, दयोदया एक्सप्रेस, महाकौशल एक्सप्रेस में से किसी एक का स्टॉपेज औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले निवार स्टेशन किये जाने, पटना से मुम्बई गोदान एक्सप्रेस का स्टॉपेज कटनी किये जाने, शालीमार एक्सप्रेस एवं भुज एक्सप्रेस के सप्ताह में तीन फेरे किये जाने, स्लीमनाबाद स्टेशन पर जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस, जबलपुर - अम्बिकापुर एक्सप्रेस, सिंगरौली इंटरसिटी एवं गौड़वाना एक्सप्रेस का स्थाई ठहराव किये जाने, गोदान एक्सप्रेस, इंदौर- विलासपुर इटारसी-प्रयागराज एक्सप्रेस, कटनी - मुसावल एक्सप्रेस, भोपाल-इटारसी विध्यांचल एक्सप्रेस एवं रीवा जबलपुर शटल को पूर्व निर्धारित समय में पूर्व निर्धारित समय में रखे जाने का अनुरोध किया गया है। स्लीमनाबाद रेलवे स्टेशन में आरक्षण बिन्डो सुविधा प्रारंभ कराने, सेन्ट्रल लाईन की व्यवस्था कराये जाने तथा स्लीमनाबाद रेलवे कांसिंग में ओवर ब्रिज / अंडर ब्रिज का निर्माण लोगों की सुविधा के लिए शीघ्र कराये जाने का भी अनुरोध किया गया है। कटनी नगर के मुख्य रेलवे स्टेशन में कामायनी एक्सप्रेस, रेवांचल एक्सप्रेस एवं क्षिप्रा एक्सप्रेस का अप-डाउन स्टॉपेज किये जाने के साथ-साथ जबलपुर से प्रारंभ होने वाली जबलपुर से अमरावती, जबलपुर से भोपाल इंटरसिटी, जबलपुर-इंदौर ओवरनाईट, रानी कमलावती जनशताब्दी, सोमनाथ एक्सप्रेस वाया इटारसी एवं नागपुर एक्सप्रेस को कटनी से संचालन किये जाने का अनुरोध किया।

सांसद खजुराहों द्वारा इसके अलावा सागर पुलिया रोड की ऊंचाई बढाई जाने, गायत्री नगर से मंगल नगर हेतु स्टॉप डेम अंडर ब्रिज निर्माण कराये जाने, मुडवारा रेलवे स्टेशन को सर्व सुविधायुक्त (पार्किंग, कैन्टीन) बनाने, वाशिंग किट पुरानी को पुनः चालू कराने, गायत्री नगर को जाने वाली रोड़ को चौड़ी किये जाने, कटनी जबलपुर रेल लाईन में निवार स्टेशन के पास निर्मित अंडर ब्रिज के मार्ग का सीमेन्टीकरण कराये जाने, माधव नगर स्टेशन में मुख्य ट्रेनों का स्टॉपेज किये जाने, मुख्य रेलवे स्टेशन में मंदिर के सामने की दीवार हटाये जाने एवं विगत 04 वर्षों से बंद से कटनी- चौपन पेशेंजर को शीघ्र चालू कराये जाने का अनुरोध किया गया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संकल्पना को साकार करते हुये हाल ही में प्रस्तुत बजट में संसदीय क्षेत्र खजुराहो के अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशन मुड़वारा, कटनी साउथ, कटनी जंक्शन, एवं रेलवे स्टेशन खजुराहो को अमृत-2 में शामिल किये जाने के लिए भारत सरकार एवं केन्द्रीय रेल मंत्री के प्रति सांसद खजुराहो द्वारा क्षेत्रीय जनता की ओर से हृदय से आभार भी प्रकट किया गया। रेल मंत्री द्वारा दिल्ली में आयोजित इस बैठक में रेलवे बोर्ड के चेयर मैन एवं वरिष्ठ रेलवे अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे सांसद द्वारा प्रेषित पत्रों पर रेल मंत्री द्वारा अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये तथा रेल मंत्री द्वारा सांसद द्वारा रखे गये सभी मुद्दों पर शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया गया ।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और सेवा भारती के स्वयंसेवकों ने कटनी नगर के 182 कुपोषित बच्चों को लिया गोद ,सभी कुपोषित बच्चों को दी पोषण आहार किट

कटनी (13 फरवरी ) - मुख्यमंत्री शिवरज सिंह चौहान द्वारा शुरू किये गए ‘‘एडाप्ट एन आंगनबाड़ी’’ कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और सेवा भारती कटनी के स्वयंसेवकों के द्वारा कटनी नगर के 182 कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों को एक साथ गोद लेेकर पोषण किट प्रदान किया गया।

            कटनी शहर के चार आंगनवाड़ी केंद्रों में एक साथ कुपोषित बच्चों को आवश्यक राशन की किट प्रदान की गई ,किट में उनके सुपोषण संबंधित समस्त आहार एवं अन्य सामग्री सम्मिलित है ,किट के साथ- साथ परिवार के समस्त पर्यवेक्षण का दायित्व भी आगामी 3 माह तक स्वयंसेवकों द्वारा लिया गया।

            कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों को गोद लेने की सामाजिक अपील जारी की गई थी। जिससे प्रेरित होकर और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा किए गए सर्वे के आधार पर कटनी नगर निगम सीमा अंतर्गत कुपोषित बच्चों को सोमवार को गोद लिया गया।

           कार्यक्रम में कलेक्टर अवि प्रसाद ने कहा कि- आज एक बहुत अनुकरणीय पहल प्रारंभ हुई है ,यह जो कुपोषित बच्चों को आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा भारती के माध्यम से राशन किट दी जा रही है ,इसका प्रयोग यदि बच्चों द्वारा 3 महीने तक लगातार किया जाता है तो उनके स्वास्थ्य संबंधी पैरामीटर में बहुत सुधार आएगाय आज सेवा भारती राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों के द्वारा इतनी बड़ी संख्या में कटनी नगर के सभी कुपोषित बच्चों को गोद लिया गया है प्रशासन की ओर से मैं उनका धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।

            कार्यक्रम में मंच पर कलेक्टर श्री प्रसाद के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक डॉ अमित साहू ,नगर संघचालक किशोर ओचानी, सेवा भारती के अध्यक्ष रिटायर्ड जिला सत्र न्यायाधीश रवि नायक, डॉ राजीव बजाज, चित्रा प्रभात तथा सेवा भारती के अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे।

            कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला कार्यवाह अमित कनकने ने बताया कि श्ऐसे ही आज एक साथ अन्य 4 आंगनबाड़ी महाराणा प्रताप वार्ड, बस स्टैंड ,विवेकानंद वार्ड और तिलक कॉलेज रोशन नगर मैं भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं,जिसमें सेवा भारती के सदस्यों द्वारा एवं व्यवसायी शाखा के स्वयंसेवकों के द्वारा बच्चों को राशन किट के साथ-साथ उनके परिवार के पर्यवेक्षण की जवाबदारी भी आगामी 3 माह तक  ली गई है, आपने किट प्रदान करने में सामाजिक जनों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया एवं आगामी 3 माह तक ,प्रतिमाह इस तरह की किट सर्वे किए गए सभी कुपोषित बच्चों को प्रदान की जाती रहेगी।

            कार्यक्रम में सहविभाग प्रचारक हरिनारायण तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, सहायक संचालक महिला सशक्तिकरण वन श्री कुर्वेती तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा भारती के कार्यकर्ता बंधु सर्व श्री सेवानिवृत्त न्यायाधीश रवि नायक, अभिनंदन सरावगी, अनिल वासवानी, राजेश सिंघई, अमित जैन, राजकुमार असरानी, पूरन छावड़ा, संजय अग्रवाल, जयराम बजाज, शुभाशीष जैन, नवीन मोटवानी, पुनीत नगरिया, मोनू शर्मा, प्रीतेश बिलैया आदि उपस्थित रहे।

सोमवार, 2 जनवरी 2023

सी . डब्ल्यू. सी. वेयरहाउस प्रभारी, स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष एंव ट्रक चालक के विरूद्ध कुठला थाना में प्राथमिकी दर्ज , कलेक्टर के सख्त -रूख से दलालों और व्यापारियों में मचा हडकंप

कटनी 02 जनवरी(अमित तिवारी)- समर्थन मूल्य पर किसानों से हो रही धान खरीदी में बिचौलियों,दलालों और व्यापारियों के गठजोड़ को ध्वस्त करने कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर व्यापक पैमाने पर चलाए जा रहे औचक निरीक्षण अभियान के दौरान एक जनवरी को सेंट्रल वेयरहाउस में अमानक धान से भरे ट्रक को जप्त किया गया था ।इसके बाद पूरे घटनाक्रम की जांच के उपरांत सोमवार को कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर सीडब्ल्यूसी वेयरहाउस उपार्जन केंद्र के समूह संचालकों ट्रक ड्रायवर पर कुठला पुलिस थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गई।

कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संतोष नंदनवार ने बताया कि धान उपार्जन केंद्र मां स्व -सहायता समूह सीडब्ल्यूसी पहरूआ  कटनी में रविवार को धान से भरा ट्रक क्रमांक एमपी 42 जी 1787 जप्त किया गया था ।जांच के बाद तथ्यों से पता चला कि धान उपार्जन केंद्र मां स्व सहायता समूह की अध्यक्ष माधुरी पाठक एवं प्रभारी रजनी पटेल से सांठगांठ कर कटनी जिले की स्थानीय किसानों के नाम से दर्ज पंजीयन में अवैधानिक तरीके से अनुचित लाभ प्राप्त करने हेतु धान को बिना वैध दस्तावेज के सतना जिले के मैहर से धान उपार्जन पोर्टल पर फर्जी प्रविष्टि हेतु मंगवाया गया था ।साथ ही उपार्जन की मात्रा बढ़ाकर कमीशन की राशि प्राप्त करने एवं समर्थन मूल्य पर क्रय-विक्रय कर भी आर्थिक लाभ प्राप्त करने का षड्यंत्र रचा गया ,जो नियमों के विरुद्ध है।


  इन सभी स्थितियों के मद्देनजर मां स्व- सहायता समूह की अध्यक्ष माधुरी पाठक, प्रभारी रजनी पटेल एवं ट्रक चालक कामता प्रसाद साकेत के विरुद्ध कुठला पुलिस थाने में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 34, 120 बी, 511, 418 एवं 420 के तहत प्राथमिकी  दर्ज की गई है। 

दलाल, बिचौलियों और व्यापारियों पर रखें नजर

कलेक्टर अवि प्रसाद ने उपार्जन कार्य से संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी हाल में धान उपार्जन केंद्रों में दलाल ,बिचौलियों और व्यापारियों से धान खरीदी नहीं होनी चाहिए। उपार्जन कार्य से जुड़े सभी अधिकारी और कर्मचारी इस पर कड़ी निगरानी रखें और इस प्रकार के किसी भी मामले की जानकारी मिलने पर तत्काल  कार्रवाई करें। साथ ही जिन उपार्जन केंद्रों में पिछले तीन दिनों में ज्यादा धान खरीदी हो रही है, उन केंद्रों पर विशेष तौर पर कड़ी  निगरानी रखी जाए।

साथ ही इन सभी को निर्देशित किया गया है कि उपार्जन केंद्रों में अंतिम समय में किसानों के स्थान पर बिचौलियों और व्यापारियों द्वारा उपज लाकर समर्थन मूल्य पर विक्रय करते हुए अनाधिकृत लाभ अर्जन का प्रयास किये जाने की जानकारी विभिन्न माध्यमों से पता चल रही है ।इसलिए ई -उपार्जन पोर्टल पर प्रदर्शित धान उपार्जन केंद्र ,जहां विगत 3 दिनों में अधिक धान खरीदी हुई है वहां वास्तविक कृषकों से एफ ए क्यू मानक की धान का उपार्जन किए जाने हेतु नोडल अधिकारी और पर्यवेक्षक अधिकारी कड़ी नजर रखें।

कलेक्टर अवि प्रसाद ने स्पष्ट हिदायत दी है कि बिचौलियों, दलालों एवं व्यापारियों से किसी भी हाल में धान उपार्जित नहीं की जाए ।किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर पर्यवेक्षण अधिकारी प्रकरण प्रस्तुत करें। साथ ही संबंधित एसडीएम भी अपने-अपने क्षेत्रों में 16 जनवरी तक उपार्जन कार्य के अंतिम दिनों तक खरीदी कार्य की सघन निगरानी करें। प्रतिदिन समीक्षा करें और इस प्रकार के कृत्यों में लिप्त तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करें।

बुधवार, 28 दिसंबर 2022

कलेक्टर अवि प्रसाद ने रोजगार सहायक की संविदा सेवा की समाप्त ,पीएम आवास में रिश्वत लेने के मामले में की कार्यवाही

कटनी (27 दिसंबर)- कलेक्टर अवि प्रसाद ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही से रिश्वत लेने के आरोपी बडवारा तहसील के ग्राम देवरी के रोजगार सहायक बलराम पटेल की संविदा सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है।

       पुलिस अधीक्षक विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर द्वारा आरोपी एक बलराम पटैल ग्राम रोजगार सहायक एवं सह आरोपी सुमत लाल यादव ग्राम पंचायत देवरी (गुड़ा), जनपद पंचायत बड़वारा, आरोपीगणों के विरुद्ध माननीय विशेष न्यायालय कटनी में चालान प्रस्तुत किया गया। फलस्वरूप अपर सचिव मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी परिपत्र में वर्णित प्रवधानों के अनुसार कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा बलराम पटेल, ग्राम रोजगार सहायक (संविदा) ग्राम पंचायत देवरी,तहसील बड़वारा की संविदा सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त किए जाने का आदेश किया गया है। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जारी आदेश के मुताबिक उल्लेखनीय है कि आरोपी गणों बलराम पटेल जीआरएस एवं सुमत लाल यादव सचिव द्वारा आवेदक प्रीतम कोल पिता श्री धन्नी कोल निवासी देवरी (गुड़ा) से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत द्वितीय किस्त की राशि खाते में ट्रांसफर करने के एवज में15000 रुपए रिश्वत की मांग की गई थी। आरोपी एक बलराम पटेल ग्राम रोजगार सहायक द्वारा प्रीतम कोल से 5000 रुपए रिश्वत की राशि अवैध पारिश्रमिक के रूप में पद का दुरुपयोग करते हुए प्राप्त कर सह आरोपी सचिव सुमत लाल यादव को आधी राशि 2500 रुपए दिए गए थे। इस प्रकार आरोपियों द्वारा पद का दुरुपयोग कर  लोक सेवक के पद पर रहते हुए रिश्वत की मांग की जा कर रिश्वत की राशि का प्रति ग्रहण किया गया। इसी प्रकरण में उल्लेखनीय है कि लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर में प्रचलित पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 188 / 2019 के संबंध में सुमत लाल यादव सचिव ग्राम पंचायत देवरी को, जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत द्वारा पूर्व में निलंबित किया जा चुका है।

कलेक्टर अवि प्रसाद ने सीमांकन पंचनामा मे मृत व्यक्ति को उपस्थित बताने वाले राजस्व निरीक्षक को किया निलंबित

कटनी ( 27 दिसंबर) - सीमांकन और पंचनामा के एक पुराने मामले मे मृत व्यक्ति को उपस्थित बताने वाले राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव के कृत्य को गंभीर लापरवाही मानते हुए कलेक्टर अवि प्रसाद ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

            निलंबित राजस्व निरीक्षक वर्तमान मे धरवारा तहसील स्लीमनाबाद मे पदस्थ थे। निलंबन के दौरान इन्हें जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी और इनका मुख्यालय भू-अभिलेख कार्यालय कटनी निर्धारित किया गया है।

            कलेक्टर ने राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही एस.डी.एम. बहोरीबंद के प्रतिवेदन के आधार पर किया है। जिसमे उल्लेखित किया गया है, कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा नीतेश पिता नरेन्द्र कुमार जैन एवं अन्य मे पारित आदेश के परिपालन मे 26 जुलाई 2018 को ग्राम भेड़ा स्थित भूमि खसरा नंबर 492, 493/2, 494, 500, 501 एवं 502/2 का सीमांकन एवं पंचनामा राजस्व निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव द्वारा किया गया। जिसमें स्वर्गीय नरेंद्र जैन पिता बंशीलाल जैन निवासी कटनी को सीमांकन एवं पंचनामा में जीवित बताया गया है। जबकि राजस्व निरीक्षक ने स्वर्गीय नरेंद्र जैन को सीमांकन के दौरान उपस्थित होने का लेख किया है। लेकिन सीमांकन पंचनामा में स्वर्गीय श्री जैन के हस्ताक्षर नहीं पाए गये।

            इन स्थितियों को देखने के बाद तत्कालीन राजस्व निरीक्षक स्लीमनाबाद और वर्तमान में राजस्व निरीक्षक धरवारा तहसील स्लीमनाबाद के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने निलंबन की कार्यवाही किया है।

            कलेक्टर अवि प्रसाद ने निलंबित राजस्व निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव के कृत्य को मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के प्रावधानों के विपरीत होने की वजह से मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।