मंगलवार, 21 दिसंबर 2021

फर्जी मोबाईल एप से पैसे ऐठने वाले गिरोह को कुठला पुलिस ने गिरफ्तार कर भेज जेल

कटनी-: पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना कुठला के अपराध क . 858 / 2021 धारा 420 भादवि मे दिनांक 29.11.2021 को पीडित महेन्द्र अहिरवार निवासी कैलवारा मोड नदी पार कटनी की माया ऑनलाइन दुकान में एक अज्ञात व्यक्ति आकर बोला कि उसके दोस्त का एक्सीडेंट हो गया है तथा उसके पास नगद पैसे नही है तथा अधार कार्ड से 20000 रू निकालने की बात किया प्रार्थी ने बताया कि आधारकार्ड से 20000 रू नही निकलेगा तब आरोपी ने कहा कि उसके खाते मे पैसे है जो वह प्रार्थी की दुकान मे लगे क्यू आर कोड को स्केन कर 15150 रू फोन पे के माध्यम से पेमेंट कर के सक्सेजफुली को मैसेज प्रार्थी को दिखाया प्रार्थी को पैंमेट डिलेवरी का मैसेज नही आने पर प्रार्थी ने आरोपी से पैमेंट नही आने की बात कही किन्तु आरोपी सर्वर प्रॉब्लम होने की बात कहते हुए तथा प्रार्थी को विश्वास में लेकर उससे नगद 15000 रू प्राप्त कर चंपत हो गया प्रार्थी के खाते मे दूसरे दिन तक पैमेंट नहीं आने पर संबंधित बैक जाकर ट्रांजेक्शन की जानकारी प्राप्त की गई जो बैंक प्रबंधक के द्वारा बताया गया कि वह ट्रांजेक्शन फर्जी थी । 
घटना की रिपोर्ट प्रार्थी द्वारा दिनांक 18.12 . 2021 को थाना कुठला मे करने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण के अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी हेतु थाना प्रभारी रोहित डोंगरे द्वारा टीम गठित कर अज्ञात आरोपी के संबंध में प्रार्थी के दुकान में लगे सीसीटीव्ही कैमरे की फुटेज के आधार पर व साइबर सेल से जानकारी प्राप्त कर तलाश पतारसी कर आरोपी निशांत द्विवेदी व उसके साथी अतुल गौतम ( शर्मा ) दोनो निवासी रीवा को थाना अमदरा जिला सतना के पास एक ढाबे से दस्तयाब कर अभिरक्षा में लेकर थाना लाया आरोपियो से सक्ती से पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकर किये तथा अमरपाटन , मैहर , सतना , कटनी के ऑनलाइन दुकान दारो को मोहरा बनाकर फर्जी मोबाइल एप के जरिये पैंमेट करना तथा अपनी परेशानी बताकर बेईमानी पूर्वक रकम बसूलने की बात बताये आरोपियों के कब्जे से बेईमानी से प्राप्त की गई 15000 रू तथा उनका एनराईड मोबाईल फोन तथा घटना में प्रयुक्त मो.सा. कुल मसरूका 85000 रू की जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कटनी के समक्ष न्यायायिक अभिरक्षा में पेश किया गया है । उल्लेखनीय भूमिका : - थाना प्रभारी कुठला रोहित डोगरे के मार्गदर्शन मे उनि , किशोर कुमार द्विवेदी , सउनि . संतोष सिंह , प्रआर . 434 अविनाश मिश्रा , प्रआर 25 रामेश्वर सिंह , आर . 6260 अजय शंकर सांकेत साइबर सेल के द्वारा अज्ञात आरोपियो को दस्तयाब करने तथा उन से बेईमानी से प्राप्त की गई की गई रकम बरामद करने मे सराहनीय कार्य किया गया है ।

रविवार, 19 दिसंबर 2021

एक साथ दो जुआ फड़ो पर कुठला पुलिस की कार्यवाही, मौके पर 08 जुआरियो को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा

कटनी-:पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के निर्देशन में चल जा रहे अवैध गतिविधियों के रोकथाम  अभियान अंतर्गत दौरान कुठला पुलिस थाना में  उपनिरीक्षक किशोर कुमार द्विवेदी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की ग्राम चाका नर्सरी के पीछे कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रुपए पैसों का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित डोंगरे को अवगत कराया गया थाना प्रभारी द्वारा तत्काल मुखबिर सूचना पर कार्रवाई हेतु उपनिरीक्षक किशोर द्विवेदी को निर्देशित किया गया जो मौके पर गवाहों को तलब कर मुखबिर सूचना से गवाहों को अवगत करा कर तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ वा गवाहों के मुखबिर द्वारा बताए हुए स्थान पर पहुंचा जो छिपकर देखने पर कुछ जुआरी जुआ खेलते हुए दिखाई दिए जिन्हें हमराह स्टाफ व गवाहों की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते व 25130 रुपए मौके पर समक्ष गवाहान बजह सबूत जप्त किए गए जिन से नाम पता पूछने पर अपना नाम 01 बृजेश पिता कंधे लाल परौहा निवासी चाका 02. इंदु पिता खिलावन लोधी निवासी कन्हवारा 03. अरुण पिता लखन लाल लोधी निवासी कन्हवारा 04. आशीष पिता वैद्यनाथ सुहाने निवासी कन्हवारा का होना बताया . एवं घटनास्थल के करीब एक अन्य जुआ रेड कार्रवाई के दौरान चार आरोपियों 01 दीपक पिता बद्री प्रसाद सोनी निवासी कन्हवारा 02. टिंकू पिता शंकरलाल चौबे निवासी पुरानी बस्ती 03 . राजाराम पिता सोने लाल यादव निवासी मतवार पड़रिया 04. गोलू उर्फ आमिर खान पिता नबी खान निवासी चाका से करीब 2430 रुपए मौके पर मुताबिक जब्ती पत्रक में जप्त किए गए दोनो जुआ फड से कुल जुमला रकम 27560 रुपये जप्त किये गये । उक्त कार्यवाही मे महत्वपूर्ण भूमिका - थाना प्रभारी कुठला रोहित डोंगरे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक किशोर कुमार द्विवेदी सहायक उपनिरीक्षक विजेंद्र तिवारी प्रधान आरक्षक नरेंद्र पटेल प्रधान आरक्षक राजेश चौधरी प्रधान आरक्षक गंगाप्रसाद वर्मा आरक्षक शिव प्रकाश तिवारी आरक्षक अजय साकेत की महत्वपूर्ण भूमिका रही

शनिवार, 18 दिसंबर 2021

शासकीय महाविद्यालय बड़वारा में मनाया गया युवा उत्सव कार्यक्रम

बड़वारा-:शासकीय महाविद्यालय बड़वारा में महाविद्यालय के युवा उत्सव एवं सांस्कृतिक गतिविधि समिति के द्वारा दिनांक 18 दिसम्बर 2021 को रंगोली , वाद - विवाद , पोस्टर एवं क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में जुगराज सिंह ठाकुर , लवकुश सिंह , डॉ .आदित्य गढ़ेवाल , सुशील चन्द्र दुबे , मुकेश झारिया , डॉ .राजेश कुमार , रामकिशोर आर्य , डॉ . रामनरेश वर्मा , दादूराम साकेत एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ .रोशनी पाण्डेय , डॉ .जगदीप दुबे , डॉ . योगिता अरजारिया के द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में रविन्द्र महोबिया , संजय बर्मन एवं रिंकू का भी सहयोग रहा । कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के द्वारा बढ़ - चढ़ कर सहभागिता की गई । महाविद्यालयीन स्तर पर विजयी प्रतिभागियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा ।

मंगलवार, 7 दिसंबर 2021

अल्प प्रवास पर पहुंचे Governor MP श्री मंगुभाई पटेल ,सर्किट हाउस में दिया गया गार्ड ऑफ आनर, जबलपुर हुए रवाना

कटनी -;मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल अल्प प्रवास पर मंगलवार को कटनी पहुंचे। आधे घंटे सर्किट हाउस माधवनगर में ठहरने के बाद वे सड़क मार्ग से जबलपुर रवाना हो गए। रीवा से जबलपुर जाते समय कटनी प्रवास पर पहुंचे राज्यपाल  पटेल के सर्किट हाउस माधवनगर पहुंचने पर जिला सशस्त्र बल ने गार्ड ऑफ आनर दिया। मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने उनका स्वागत किया और मुलाकात की।

            जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर प्रियंक मिश्रा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने राज्यपाल पटेल का स्वागत किया। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय की ओर से राज्यपाल पटेल को सशस्त्र झण्डा दिवस के उपलक्ष्य में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का बैच लगाया गया। आधे घंटे सर्किट हाउस में ठहरने के बाद राज्यपाल पटेल जबलपुर की ओर रवाना हुये। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे, अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो सहित जिला प्रशासन, एएसपी मनोज केडिया, पुलिस विभाग, नगर निगम के अधिकारी व सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस बल तैनात रहा।

बुधवार, 1 दिसंबर 2021

यंत्रों का क्या होता है अर्थ, जानिए इसका पूजा में महत्व, लाभ और हानि

ज्योतिष-: पूजा में विशेष फल की प्राप्ति के लिए कई प्रकार के यंत्रों का प्रयोग किया जाता है। जैसे धन प्राप्ति की कामना के लिए कुबेर यंत्र और लक्ष्मी यंत्र की पूजा की जाती है। इसी तरह से मंगल यंत्र की पूजा मंगल ग्रह को शांत करने के लिए की जाती है, लेकिन इनके अलावा भी विशेष मंत्रो, चिन्ह और आकृतियों का प्रयोग करके कई प्रकार के यंत्र बनाए जाते हैं। ये यंत्र बहुत शक्तिशाली माने जाते हैं। इनकी विधिवत् पूजा से शीघ्र लाभ प्राप्त किया जा सकता है। हर व्यक्ति के लिए एक ही यंत्र का प्रयोग नहीं किया जा सकता है। इनका प्रयोग करते समय विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है, अन्यथा लाभ के स्थान पर आपको नुकसान भी झेलना पड़ सकता है।

क्या होते हैं यंत्र

यंत्र बनाने के लिए विशेष तरह के अंको, चिन्हों और आकृतियों का प्रयोग किया जाता है, इसलिए यंत्र एक विशेष प्रकार की ज्यामितीय संरचना होते हैं। चिन्ह, रेखाओं और बिंदु के द्वारा बने हुए यंत्र बहुत ही शक्तिशाली होते हैं। जिस तरह के इनका निर्माण अत्यंत कठिन होता है उसी तरह से इनका प्रयोग करना भी कठिन होता है। कुछ यंत्रों का निर्माण अंको के द्वारा किया जाता है। इन यंत्रों का प्रयोग और निर्माण दोनों ही सरल होता है। किसी भी प्रकार के यंत्रों का प्रयोग बहुत ही आवश्यक होने पर सावधानी के साथ करना चाहिए।

किस तरह के कार्य करते हैं यंत्र

यंत्रों का निर्माण अंको, बिंदुओं, शब्दों और मन्त्रों को आकृतियों ढालकर किया जाता है। यंत्रों में आकृतियों को विशेष नक्षत्रों में बनाया जाता है। इसके बाद यंत्र में लिखे गए शब्दों मंत्रो आदि को जाग्रत किया जाता है। इसी तरह के इन यंत्रों का प्रयोग भी नक्षत्रों को ध्यान में रखकर किया जाता है। जिससे ये यंत्र आकाश मंडल और वातावरण की ऊर्जा को साधक तक पहुंचाते हैं।

यंत्रों को प्रयोग करने के फायदे और नुकसान

यंत्र का प्रयोग करने से जिस तरह अतिशीघ्र फल की प्राप्ति होती है उसी तरह से हानि भी बहुत तेजी से होती है। यंत्र के निर्माण और प्रयोग दोनों में ही सावधानी रखने की आवश्यकता होती है। सही तरह से बनाया और सही प्रकार से प्रयोग किया गया यंत्र जहां ग्रहों की ऊर्जा को आपके अनुकूल बनाकर आपको लाभांवित करता है वहीं यंत्र के निर्माण या प्रयोग में यदि गलती हो जाए तो आपको इनके दुष्परिणाम भी झेलने पड़ सकते हैं।

श्री यंत्र
यह मूल रूप से किसी व्यक्ति के नाम, प्रसिद्धि और समग्र व्यक्तित्व और मान्यता को बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाता है।

कुबेर यंत्र
इसका उपयोग वित्तीय लाभ और धन पर पकड़ के लिए किया जाता है।
संतान प्राप्ति
गणेश यंत्र, संतान गोपाल, नवग्रह, सर्व कार्य सिद्धि एवं पति-पत्नी की राशि का मंत्र।

नवग्रह यंत्र
यह सभी नौ ग्रहों के प्रभाव को शांत करते हैं और जीवन में शांति प्राप्त होती है।

धनवृद्धि के लिए - श्री गणेश, महालक्ष्मी, कुबेर एवं श्रीयंत्र की स्थापना करनी चाहिए।

व्यापारिक सफलता के लिए श्री गणेश, कुबेर, नवग्रह एवं व्यापार वृद्धि यंत्र स्थापित करें।

निष्कर्ष : प्रथम, हमारे लिए सबसे शक्तिशाली यंत्र हमारे ईष्टदेव का है | दूसरा, यंत्र का निर्माण हाथ द्वारा शुभ समय में किया होना चाहिए | तीसरा, यंत्र की प्राण-प्रतिष्ठा ठीक से की जानी चाहिए | और अंतिम, यंत्र को पूजा-स्थल पर स्थापित करने के उपरांत प्रतिदिन उसका पूजन अनिवार्य है ,,,,✍
जोतिर्विद दैवज्ञ
      पंडित
मनोज कृष्ण शास्त्री
9993874848

नोट: _एक विशेषज्ञ ज्योतिषी द्वारा परामर्श के बगैर और किसी भी ऊर्जा के बिना लिया गया यन्त्र किसी काम का नहीं है।_

शुक्रवार, 26 नवंबर 2021

पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने किया हॉकी किट का वितरण

सीहोर-: खेल विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने जिले के हॉकी फिडर सेन्टर पर  खिलाड़ियों को हॉकी किट का वितरण किया।


कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अवस्थी ने 55 खिलाड़ियों को हॉकी  किट वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। शारीरिक तंदुरूस्ती के लिए खेल बहुत आवश्यक है। सभी खिलाड़ी पूरी लगन और मेहनत के साथ खेले और प्रतियोगिताओं  में अव्वल आए।


बुधवार, 24 नवंबर 2021

सांसद हिमाद्री सिंह ने बड़वारा विधानसभा क्षेत्र में रेल सुविधाएं बढ़ाने दिए प्रस्ताव

कटनी/ शहडोल संसदीय क्षेत्र के विधानसभा बड़वारा में रेल्वे सुविधाएं बढ़ाने के प्रस्ताव पश्चिम मध्य रेल की बैठक में प्रस्ताव दिए गए हैं।

जबलपुर परिक्षेत्र की बैठक में शामिल हुए सांसद हिमाद्री सिंह के प्रतिनिधि पद्मेश गौतम ने बताया कि सांसद द्वारा बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के कटनी -बिलासपुर लाइन अंतर्गत रेल्वे स्टेशन विलायतकला में लोकल ट्रेनों के स्टापेज,झरेला फाटक में अंडर ब्रिज निर्माण,पथवारी अंडर पासिंग में पानी भरे रहने की समस्या निवारण कराने ,कटनी-चोपन लाइन के सल्हना-लखाखेरा के बीच स्थित बंदरी अंडर पासिंग में बारिस के पानी की समस्या निवारण कराने के साथ कटनी -जबलपुर रेल लाइन के रेलवे स्टेशन स्लीमनाबाद रेल फाटक में ओवरब्रिज बनाए जाने के प्रस्ताव दिए गए हैं।