भोपाल-: वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त कराने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चल रहा है, लेकिन कोरोना वायरस के आने के बाद अब मुमकिन नहीं लगता है कि हम इतनी जल्दी टीबी के खिलाफ जंग को जीत सकेंगे। टीबी से जुड़े स्वास्थ्य के मुद्दों पर कार्य करने और उसके प्रति जनजागरूकता लाने के लिए रीच टीबी मीडिया फेलोशिप से प्रतिवर्ष देश में राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न भाषाओं के 14 पत्रकारों का चयन किया जाता है। इसमें वर्ष 2021 के लिए दैनिक भास्कर की पत्रकार सर्जना चतुर्वेदी को इस फैलोशिप के लिए चुना गया है। वह चेन्नई स्थित संस्था रीच में इस कार्यक्रम के तहत टीबी रोग पर शोध कार्य करेंगी। इस शोध कार्य के लिए उन्हें 25 हजार रुपए की राशि फैलोशिप के रूप में प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि दुनिया में सबसे ज्यादा टीबी के मरीज भारत में रहते हैं और यह सिर्फ एक बीमारी नहीं बल्कि इस बीमारी के नाम पर होने वाली छुआछूत के कारण मरीज और उसके परिवार को मानसिक पीड़ा का भी सामना करना होता है। टीबी को लेकर समाज में फैले इस भेदभाव और वास्तविकता के संबंध में रिपोर्टिंग करके लोगों के नजरिये में बदलाव लाना मेरा प्रयास होगा।
बुधवार, 17 नवंबर 2021
बुधवार, 10 नवंबर 2021
15 लाख की सड़क का जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने किया भूमि पूजन
कटनी-: ग्राम पंचायत पहाड़ी में बुनियादी सुविधाओं और विकास की दिशा में एक और पहल करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा द्वारा स्वच्छता परिसर ग्राम पंचायत पहाड़ी से मुरली मंदिर तक बनने वाली सड़क का भूमिपूजन किया गया। मनरेगा के तहत 14.99 लाख रुपए की लागत से बनने वाली यह सड़क जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा के प्रयासों से स्वीकृत हुई है। जिसके बनने के बाद निवार बस्ती से गुजरने वाले भारी वाहनों की आवाजाही से लोगों को हो रही परेशानी से निजात मिलेगा तथा इस सड़क का इस्तेमाल बायपास के रूप में किया जा सकेगा।
ग्रामीणों ने की सराहना
गौरतलब है कि निवार बस्ती से भारी वाहनों के गुजरने की वजह से लोगों को हो रही परेशानी से निजात दिलाने लगातार क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने की दिशा में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विश्वकर्मा द्वारा प्रयास किए जा रहे थे। इसी दिशा में करीब 15 -15 लाख की लागत से उनके द्वारा दो ऐसी सड़कों के निर्माण को स्वीकृत कराया गया, जिसका इस्तेमाल बायपास के रूप में हो सके। उसी के तहत ग्राम स्वच्छता परिसर से मुरली मन्दिर तक जाने वाली सड़क का भूमिपूजन किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विश्वकर्मा ने इस सड़क की आधारशिला रखी तथा कुदाली चलाकर निर्माण कार्य का श्री गणेश कराया। इसके बाद मंचीय कार्यक्रम दौरान उन्होंने जल्द ही क्षेत्र को मिलने वाली अन्य सौगातों से भी उपस्थित जनों को अवगत कराया। मौजूद जनों ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष के प्रयासों की सराहना की तथा उनका आभार जताया।
इनकी रही मौजूदगी
भूमिपूजन कार्यक्रम दौरान ग्राम पंचायत सरपंच शिव कुमार सेन, उद्धव उपाध्याय, पुरुषोत्तम रजक, प्रकाश पटेल, अजय गर्ग, इन्द्र कुमार दुबे, संतोष चौबे, बृजनंदन पटेल, सुरेंद्र पांडे, ऋषि जैन हरिशंकर दुबे, शिवम दुबे, श्रीमती कल्पना दुबे , नीतू दुबे, संतोष जैन, अनिल पांडे, मनोज चौबे, संजीव उपाध्याय सज्जू, केशव प्रसाद, टिंकू चौबे, आदेश खरया, सुनील विश्वकर्मा, अजय माली, परमात्मा यादव, ग्राम पंचायत सचिव पहाड़ी मनीष त्रिपाठी, इंजीनियर श्री मिश्रा, धनेश्वरी दुबे, भारती सहित अनेकों ग्राम वासियों की उपस्थिति थी।
मंगलवार, 9 नवंबर 2021
कटनी स्टोन आर्ट फेस्टीवल आधारशिला का हुआ गरिमामय शुभारंभ, देशभर से आए शिल्पकारों ने कटनी के स्टोन व मार्बल कलाकृतियां बनाना किया प्रारंभ
कटनी :- स्टोन पर अपनी शिल्पकला की अनूठी छाप से लोगों को आकर्षित करने वाले देशभर के शिल्पकारों के संगम के बीच मंगलवार को जागृति पार्क माधवनगर में कटनी के स्टोन व मार्बल को बढ़ावा देने 20 दिवसीय कटनी स्टोन आर्ट फेस्टीवल ‘‘आधारशिला‘‘ का गरिमामय शुभारंभ किया गया।
विधायक संदीप जायसवाल, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन, ने जागृति पार्क मंें आयोजित मुख्य समारोह में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
शुभारंभ कार्यक्रम में विधायक जायसवाल ने कटनी के स्टोन को पहचान दिलाने के लिए प्रारंभ किए गए आधारशिला आयोजन की सराहना की। इसके पहले कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कटनी स्टोन के प्रमोशन के लिए आयोजित किए जा रहे आधारशिला कटनी आर्ट फेस्टीवल के विषय में विस्तार से बताया। सहायक कलेक्टर अंजली रमेश ने 28 नवंबर तक आयोजित होने वाले इस आयोजन की रूपरेखा के विषय में जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा देशभर से कटनी के स्टोन व मार्बल में अपनी कला उकेरने आए शिल्पकारों का स्वागत किया। इस अवसर पर शिल्पकारों ने भी कटनी के स्टोन पर अपने अनुभव बांटे। शुभारंभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
जिले के स्टोन को एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत चयनित किया गया है और देशभर में जिले के स्टोन व मार्बल की पहचान बढ़े व रोजगार का सृजन हो, इसको लेकर 9 नवंबर से 28 नवंबर तक कटनी स्टोन आर्ट फेस्टीवल का आयोजन जागृति पार्क में किया जा रहा है।
प्रोजेक्टर पर सांसद श्री शर्मा के संदेश का प्रसारण
स्टोन फेस्टीवल के शुभारंभ पर जिले सहित प्रदेश स्तर के जनप्रतिनिधियों ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व सांसद वीडी शर्मा के आयोजन को लेकर दिए गए शुभकामना संदेश का प्रसारण भी कार्यक्रम स्थल पर प्रोजेक्टर के माध्यम से किया गया। सांसद ने अपने संदेश में स्टोन आर्ट फेस्टीवल को प्रदेश में अपने तरह के पहला आयोजन बताया और जिला प्रशासन को सफल आयोजन की शुभकामनाएं दीं।
एडवेंचर स्पोर्ट्स का भी उठा सकेंगे लुत्फ
स्टोन फेस्टीवल के साथ ही 20 दिनों तक लोगों के लिए अलग-अलग सांस्कृतिक व साहसिक गतिविधियों का भी आयोजन समिति द्वारा किया जा रहा है। जागृति पार्क में एडवेंचर स्पोर्ट्स की सुविधा भी उपलब्ध कराई है। फेस्टीवल के शुभारंभ के साथ ही लोग एडवेंचर स्पोर्ट्स के अंतर्गत जार्गिंग, वॉटर जार्गिंग, स्पोर्ट्स बाइक, कमांडो नेट, वर्मा ब्रिज सहित अन्य साहसिक खेलों का परिवार सहित 20 दिनों तक लुत्फ उठा सकेंगे।
फूड फेस्टीवल, रंगारंग कार्यक्रमों का भी होगा आयोजन
28 नवंबर तक आयोजित होने वाले स्टोन आर्ट फेस्टीवल के दौरान लोगों के मनोरंजन के भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। अवकाश के दिनों में बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीत, संगीत की प्रस्तुति अलग-अलग कलाकार देंगे तो बाल दिवस पर बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम स्टोन फेस्टीवल के दौरान आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा जागृति संस्था और महिला स्व सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा फूड फेस्टीवल का आयोजन भी किया जाएगा।
दो किलो गांजा सहित तस्कर चढ़ा बड़वारा पुलिस के हत्थे
कटनी-:बड़वारा पुलिस ने गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा ने बताया कि एसपी सुनील जैन के निर्देशन में मादक पदार्थाें की धरपकड़ करने अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रूपींद रेल्वे फाटक के पास एक व्यक्ति गांजा लिये हुये ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना से बरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराकर तत्काल टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर दबिश दी गई। पुलिस को देखकर सफेद रंग का थैला लिये खड़े हुये व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसके थैले की तलाशी लेने पर दो प्लास्टिक की पन्नियों में कुल 2 कि.ग्रा . गाँजा कीमत 20000 रूपये का मिला। आरोपी से नाम पता पूंछने पर अपना नाम शिवप्रसाद पटेल निवासी रूपोंद थाना बडवारा जिला कटनी का होना बताया। जिसके कब्जे से गांजा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी अंकित मिश्रा, एएसआई काशीराम मरावी, प्रधन आरक्षक लालजी याद, विजय चढार, आरक्षक अखिलेश दीक्षित, राजकुमार, चालक अभय यादव यादव की विशेष भूमिका रही।
रविवार, 7 नवंबर 2021
निगहरा के फार्म हाउस में जमी थी जुआ की महफ़िल, पुलिस ने दी दबिश, 17 जुआरियों से डेढ़ लाख से अधिक जब्त
कटनी-: बड़वारा के निगहरा गांव में फार्म हाउस में चल रहे जुआ फड़ पर पुलिस ने दबिश देकर 17 जुआरियों को पकड़ा है। जुआरियों के पास से डेढ़ लाख रुपये से अधिक और वाहन जब्त किए गए है। बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा ने बताया कि निगहरा गांव स्थित स्वपनिल जैन के फार्म हाउस में जुआ फड़ होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम ने दबिश दी। दबिश के दौरान 17 लोगों को तासपत्तों से हारजीत का दांव लगाते हुए पकड़ा गया है। आरोपियों के पास से 23 मोबाइल और 4 कार जब्त की गई हैं। जुआ फड़ में 1 लाख 57 हजार नगद रुपए भी मिले हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पकड़े गए आरोपियों में आरोपियों में कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी दीपक ज्ञानचंदानी, विशाल सावनानी, दिनेश दुबे, अंतिम गुप्ता, मनोज चौबे, शनि वाधवानी, रोविन चौदहा, राहुल आहूजा, कमल पंजवानी, विजय जयसवाल, आशीष गुप्ता, आकाश रोहरा, विपिन गुप्ता, जयराम छावड़ा, माधवनगर थाना क्षेत्र निवासी अमित ज्ञानचंदानी, बाकल थाना क्षेत्र निवासी जीतू राय, रंगनाथ थाना क्षेत्र निवासी अमन पंजवानी का नाम शामिल है। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया और उपपुलिस अधीक्षक शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में की गई। आरोपियों को पकड़ने में बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा, एसआई महेंद्र बेन, लालजी यादव, विजय चढ़ार, अभय यादव, संतोष यादव, राजकुमार अहिरवार, पप्पू प्रजापति की भूमिका रही है।
बुधवार, 3 नवंबर 2021
खाद्य सामग्री में मिलावट की शिकायत पर संयुक्त कार्यवाही, पुलिस समेत खाद्य विभाग रहा शामिल
रविवार, 31 अक्टूबर 2021
कोरोना योद्धाओं का जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने किया सम्मान , ग्राम पंचायत पहाड़ी में अशोका एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी ने आयोजित किया कार्यक्रम
कटनी -: वैश्विक महामारी कोरोना की दोनों लहरों के दौरान अपनी जान जोखिम में डाल कर समर्पण भाव के साथ जन सेवा करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, आशा कार्यकर्ताओं एवं सफाई कर्मियों के सम्मान के लिए अशोका एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी कटनी द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत पहाड़ी भवन में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा की मौजूदगी रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता पहाड़ी सरपंच शिव कुमार सेन ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि विश्वकर्मा द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
*विकास कार्यों के लिए किया गया सम्मान*
कार्यक्रम के प्रथम चरण में निवार क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, समाजसेवा सहित बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में लगातार कार्य करने के लिए जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा का ग्राम पंचायत पहाड़ी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, आशा कार्यकर्ताओं एवं सफाई कर्मियों द्वारा भी मुख्यातिथि विश्वकर्मा का जोरदार स्वागत किया गया। इसके अलावा मंचासीन अतिथियों का भी ग्रामीण जनों द्वारा स्वागत किया गया।
*थमेगा नहीं विकास कार्य*
अपने उद्बोधन दौरान मुख्य अतिथि अशोक कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि क्षेत्र में विकास के अभी कई कार्य बाकी हैं और विकास का ये क्रम लगातार जारी रहेगा, थमेगा नहीं। उन्होंने क्षेत्र में मनरेगा मद से जल्द बनने जा रही सड़कों और बायपास के संबंध में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कोरोना के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, आशा कार्यकर्ताओं एवं सफाई कर्मियों द्वारा किए गए कार्यों के प्रति उनका आभार जताया। उन्होंने उपस्थित जनों से कोरोना के पुनः बढ़ रहे प्रकरणों को देखते हुए दीपावली के त्यौहार दौरान सतर्कता और सुरक्षा के उपाय अपनाने कहा।
*50 से अधिक कोरोना योद्धाओं का सम्मान*
कार्यक्रम दौरान ग्राम पंचायत पहाड़ी क्षेत्र की आंगनबाड़ी पर्यवेक्षकों, कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, आशा कार्यकर्ताओं, सफाई कर्मियों एवम् ग्राम पंचायत पहाड़ी के स्टाफ सहित करीब 50 कोरोना योद्धाओं का सम्मान शाल, पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र प्रदान कर मुख्य अतिथि श्री विश्वकर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक आदेश खरया द्वारा कोविड के दौरान अशोका एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी एवम् जिला पंचायत उपाध्यक्ष द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया तथा कोरोना वॉरियर्स से मिले सहयोग की सराहना की गई।
*इनकी रही मौजूदगी*
कार्यक्रम दौरान ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष सुरेंद्र पांडे, पूर्व पंच बृजनंदन पटेल, ग्राम पंचायत सचिव मनीष त्रिपाठी, मनोज चौबे, गुड्डू रामकृष्ण सोन, पुरुषोत्तम रजक, संजय उपाध्याय, इंद्र कुमार दुबे, प्रकाश पटेल, ऋषि जैन, सिद्धार्थ पांडे, धनेश्वरी दुबे सहित ग्रामीण जनों की मौजूदगी रही।
-
कटनी, 11 जुलाई (शुक्रवार रात): कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराडार मोड़ पर शुक्रवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसे ने तीन परिवारों ...
-
कटनी, 11 जुलाई। ढीमरखेड़ा न्यायालय परिसर से पेशी के दौरान एक आरोपी के फरार हो जाने की घटना पुलिस विभाग के लिए भारी पड़ गई। मामले में ड्यूटी...
-
कटनी : सुर्खियों में रहने वाले आईपीएस कटनी जिले के पुलिस कप्तान एक बार फिर चर्चा में हैं। हालिया मामला होली से जुड़ा हुआ है ,कटनी पुलिस विभ...
Popular Posts
|