मंगलवार, 9 नवंबर 2021

दो किलो गांजा सहित तस्कर चढ़ा बड़वारा पुलिस के हत्थे

कटनी-:बड़वारा पुलिस ने गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा ने बताया कि एसपी सुनील जैन के निर्देशन में मादक पदार्थाें की धरपकड़ करने अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रूपींद रेल्वे फाटक के पास एक व्यक्ति गांजा लिये हुये ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना से बरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराकर तत्काल टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर दबिश दी गई। पुलिस को देखकर सफेद रंग का थैला लिये खड़े हुये व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसके थैले की तलाशी लेने पर दो प्लास्टिक की पन्नियों में कुल 2 कि.ग्रा . गाँजा कीमत 20000 रूपये का मिला। आरोपी से नाम पता पूंछने पर अपना नाम शिवप्रसाद पटेल निवासी रूपोंद थाना बडवारा जिला कटनी का होना बताया। जिसके कब्जे से गांजा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी अंकित मिश्रा, एएसआई काशीराम मरावी, प्रधन आरक्षक लालजी याद, विजय चढार, आरक्षक अखिलेश दीक्षित,  राजकुमार, चालक अभय यादव यादव की विशेष भूमिका रही।

रविवार, 7 नवंबर 2021

निगहरा के फार्म हाउस में जमी थी जुआ की महफ़िल, पुलिस ने दी दबिश, 17 जुआरियों से डेढ़ लाख से अधिक जब्त

कटनी-: बड़वारा के निगहरा गांव में फार्म हाउस में चल रहे जुआ फड़ पर पुलिस ने दबिश देकर 17 जुआरियों को पकड़ा है। जुआरियों के पास से डेढ़ लाख रुपये से अधिक और वाहन जब्त किए गए है। बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा ने बताया कि निगहरा गांव स्थित स्वपनिल जैन के फार्म हाउस में जुआ फड़ होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम ने दबिश दी। दबिश के दौरान 17 लोगों को तासपत्तों से हारजीत का दांव लगाते हुए पकड़ा गया है। आरोपियों के पास से 23 मोबाइल और 4 कार जब्त की गई हैं। जुआ फड़ में 1 लाख 57 हजार नगद रुपए भी मिले हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पकड़े गए आरोपियों में आरोपियों में कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी दीपक ज्ञानचंदानी, विशाल सावनानी, दिनेश दुबे, अंतिम गुप्ता, मनोज चौबे, शनि वाधवानी, रोविन चौदहा, राहुल आहूजा, कमल पंजवानी, विजय जयसवाल,  आशीष गुप्ता, आकाश रोहरा, विपिन गुप्ता, जयराम छावड़ा, माधवनगर थाना क्षेत्र निवासी अमित ज्ञानचंदानी, बाकल थाना क्षेत्र निवासी जीतू राय, रंगनाथ थाना क्षेत्र निवासी अमन पंजवानी का नाम शामिल है। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया और उपपुलिस अधीक्षक शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में की गई। आरोपियों को पकड़ने में बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा, एसआई महेंद्र बेन, लालजी यादव, विजय चढ़ार, अभय यादव, संतोष यादव, राजकुमार अहिरवार, पप्पू प्रजापति की भूमिका रही है।

बुधवार, 3 नवंबर 2021

खाद्य सामग्री में मिलावट की शिकायत पर संयुक्त कार्यवाही, पुलिस समेत खाद्य विभाग रहा शामिल

कटनी। झिंझरी चौकी क्षेत्र में संचालित दुध सामग्री से जुड़े पदार्थों को बेचने वाले दूध डब्बा नामक दुकान पर मिलावटी पनीर की शिकायत मिलने पर झिंझरी चौकी पुलिस ने खाद्य विभाग से साथ मिलकर कार्यवाही की। खाद्य औषधि विभाग ने मिलावटी दूध, दही, पनीर समेत क्रीम सैम्पल लिया। खाद्य सुरक्षा  विभाग अधिकारी ने बताया कि उन्हें पनीर, खोवा, क्रीम में मिलावट की शिकायत मिली थी। जिसकी जांच के लिए दूध डब्बा दुकान पर टीम पहुंची और सभी खाद्य सामग्री की  सैंपल लिए।  झिंझरी चौकी प्रभारी रश्मि सोनकर ने बताया कि उनका एक जवान सादी वर्दी  में दूध डब्बा दुकान पहुँच था और वहां से पनीर खरीदा ,जो कि खराब था उसके बाद खाद्य विभाग की टीम के साथ पुलिस ने संचालक के खिलाफ आगे की कार्यवाही की ।

रविवार, 31 अक्टूबर 2021

कोरोना योद्धाओं का जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने किया सम्मान , ग्राम पंचायत पहाड़ी में अशोका एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी ने आयोजित किया कार्यक्रम

कटनी -: वैश्विक महामारी कोरोना की दोनों लहरों के दौरान अपनी जान जोखिम में डाल कर समर्पण भाव के साथ जन सेवा करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, आशा कार्यकर्ताओं एवं सफाई कर्मियों के सम्मान के लिए अशोका एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी कटनी द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत पहाड़ी भवन में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा की मौजूदगी रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता पहाड़ी सरपंच शिव कुमार सेन ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि  विश्वकर्मा द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।  

*विकास कार्यों के लिए किया गया सम्मान*

कार्यक्रम के प्रथम चरण में निवार क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, समाजसेवा सहित बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में लगातार कार्य करने के लिए जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा का ग्राम पंचायत पहाड़ी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, आशा कार्यकर्ताओं एवं सफाई कर्मियों द्वारा भी मुख्यातिथि  विश्वकर्मा का जोरदार स्वागत किया गया। इसके अलावा मंचासीन अतिथियों का भी ग्रामीण जनों द्वारा स्वागत किया गया। 


*थमेगा नहीं विकास कार्य*

अपने उद्बोधन दौरान मुख्य अतिथि अशोक कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि क्षेत्र में विकास के अभी कई कार्य बाकी हैं और विकास का ये क्रम लगातार जारी रहेगा, थमेगा नहीं। उन्होंने क्षेत्र में मनरेगा मद से जल्द बनने जा रही सड़कों और बायपास के संबंध में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने  कोरोना के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, आशा कार्यकर्ताओं एवं सफाई कर्मियों द्वारा किए गए कार्यों के प्रति उनका आभार जताया। उन्होंने उपस्थित जनों से कोरोना के पुनः बढ़ रहे प्रकरणों को देखते हुए दीपावली के त्यौहार दौरान सतर्कता और सुरक्षा के उपाय अपनाने कहा। 

*50 से अधिक कोरोना योद्धाओं का सम्मान*

कार्यक्रम दौरान ग्राम पंचायत पहाड़ी क्षेत्र की आंगनबाड़ी पर्यवेक्षकों, कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, आशा कार्यकर्ताओं, सफाई कर्मियों एवम् ग्राम पंचायत पहाड़ी के स्टाफ सहित करीब 50 कोरोना योद्धाओं का सम्मान शाल, पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र प्रदान कर मुख्य अतिथि श्री विश्वकर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक आदेश खरया द्वारा कोविड के दौरान अशोका एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी एवम् जिला पंचायत उपाध्यक्ष द्वारा  किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया तथा कोरोना वॉरियर्स से मिले सहयोग की सराहना की गई।

*इनकी रही मौजूदगी*

कार्यक्रम दौरान  ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष सुरेंद्र पांडे, पूर्व पंच बृजनंदन पटेल, ग्राम पंचायत सचिव मनीष त्रिपाठी, मनोज चौबे, गुड्डू रामकृष्ण सोन,  पुरुषोत्तम रजक, संजय उपाध्याय, इंद्र कुमार दुबे, प्रकाश पटेल, ऋषि जैन, सिद्धार्थ पांडे, धनेश्वरी दुबे सहित ग्रामीण जनों की मौजूदगी रही।

शनिवार, 30 अक्टूबर 2021

कोई भी दिक्कत हो हर समय रहूंगा उपलब्ध- विधायक संदीप जायसवाल , विधायक ने जुगियाकाप सहित अन्य स्थानों में विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण , जनता दरबार लगाकर सुनीं लोगों की समस्याएं

कटनी-:प्रदेश व केंद्र सरकार लगातार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की योजनाएं तैयार कर उन्हें लागू कर रही है। कोई भी पक्के मकान से वंचित न हो इसके लिए लगातार प्रयास जारी हैं। अब हर भूमिहीन परिवारों को प्लॉट दिए जाएंगे। पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं गांव-गांव उपलब्ध हों इसके लिए प्रयास किये जा रहे है। यह बात मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल में जुगियाकाप गांव में विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन, लोकार्पण समारोह में कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ ही हमारे सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी विकास कार्यों को लेकर लगातार सक्रिय हैं। उनके नेतृत्व में हम बेहतर कार्य कर रहे हैं।विधायक ने कहा कि कभी कोई परेशानी या समस्या हो आप निसंकोच मुझे सूचना दें। समस्या का निराकरण हो उसका हर संभव प्रयास किया जाएगा। 

इससे पहले विधायक जायसवाल ने जुगियाकाप से मढ़ई  तक  35 लाख रुपए से बनने वाली सड़क और जुगियाकाप में 1.50 लाख रुपए की लागत के स्वागत गेट का भूमिपूजन किया। साथ ही  जुगियाकाप में  7 लाख 80 हजार रुपये की लागत से बने आंगनबाड़ी केंद्र, सुरखी में 1.50 लाख के स्वागत गेट, पौड़ी में 6 लाख रुपये से बने मंगल भवन और 4 लाख 50 हजार रुपए की लागत से बने सामुदायिक स्वच्छता परिसर का पूजन कर व फीता काटकर लोकार्पण किया। 

चौपाल लगाकर सुनी समस्या

विधायक ने मड़ई ग्राम पंचायत जुगियाकाप में चौपाल लगाई और स्थानीय जनों की समस्याएं सुनी। साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारियों को उनका   निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जनपद अध्यक्ष शैलेश कन्हैया तिवारी, सीएसपी शशिकांत शुक्ला, नायब तहसीलदार रविन्द्र पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी मौजूद थे।

गुरुवार, 28 अक्टूबर 2021

पुलिस कप्तान की राडार में आए वाहन चालक, 10 पर कार्रवाई, स्पीड गन से यातायात अमले के साथ खुद की ओवर स्पीड वाहनों की चेकिंग

कटनी-: जिले में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को लेकर पुलिस विभाग सजग हो गया है। गुरूवार को पुलिस कप्तान सुनील कुमार जैन ने खुद ही मोर्चा संभाला। उन्होंने यातायात पुलिस के साथ मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों की स्पीड गन से जांच की और उनकी राडार में जो भी वाहन चालक फंसे उनका ओवर स्पीड के चलते मौके पर ही चालान काटा गया। इस दौरान दस वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक ने सड़क हादसों को रोकने हेतु सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए। साथ ही यातायात पुलिस को लगातार अभियान चलाते हुए ओवर स्पीड वाहनों पर कार्यवाही करने करने को कहा। 

थाना प्रभारी यातायात विनोद दुबे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में ओवर स्पीड वाहनों पर लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। हादसों को रोकने के लिए विगत दिवस ही पुलिस अधीक्षक जैन ने स्वयं दुर्घटना संभावित क्षेत्रों ( ब्लैक स्पॉट) का निरीक्षण करने पहंुचे थे और ब्लैक स्पॉट में सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये थे।

मंगलवार, 26 अक्टूबर 2021

उमरिया पुलिस ने किया 24 घण्टे में अंधी हत्या का खुलाशा आरोपी पुलिस की गिरप्त में - उमरिया/पाली

पाली/अमित दत्ता-उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली थाना अंतर्गत ग्राम बलवई का  मामला सामने आया है जहां एक बेटा अपने माँ के साथ अवैध सम्बंध होने के शक में हत्यारा बन बैठा उक्त मामले के सम्बंध में जिले के पुलिस कप्तान प्रमोद कुमार सिन्हा ने।   पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम में पत्रकारों से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तारी की जानकारी दी है। इस दौरान पाली एसडीओपी जितेंद्र सिंह जाट , थाना प्रभारी आरके धारिया एवं तत्कालीन एसडीओपी उमरिया भारती सिंह मौजूद रहे है। उमरिया पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया की पाली पुलिस को 25 अक्टूबर को सुबह आठ बजे राम निवास सिंह निवासी ग्राम ओदरी  ने 100 में फोन पर जानकारी दी की उसके भाई धनपत सिंह गोंड का शव बलवई गाँव के रहने वाली आशोदा बाई के खेत पर पड़ा हुआ है जो की दिनांक 22 अक्टूबर से घर से लापता था।म्रतक के भाई की सूचना पर पाली एसडीओपी डॉ० जितेंद्र सिंह जाट एवम टीआई आर के धारिया घुनघुटी चौकी प्रभारी एस.एन.प्रजापति सहित स्टाफ के साथ मौके पर जाकर देखा जहां ग्राम बलवई में म्रतक धनपत सिंह गोंड निवासी ग्राम ओदरी रहने वाला था जिसका  शव बलवई निवासी अशोदा बाई के खेत के बाजू से झाड़ी में खून से लथ-पथ पड़ा था मामले को देखते हुए पाली एस डी ओपी के द्वारा उक्त घटने की जानकारी वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक को दी गई जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा त्तकाल मोके पर पहुचे और घटने की बारीकी से जांच करते हुए आशोदा बाई से पूछताछ की इस दौरान आशोदा बाई ने बताया की दिनांक 25 अक्टूबर को शाम सात बजे म्रतक धनपत सिंघ गोड़ उनके घर पर आकर बैठा था इसी दौरान लड़का उग्रसेन घर आया और आते ही धनपत सिंह के साथ गाली गलौज करते मारपीट करने लगा झगड़ा होते देख आशोदा बाई ने बीच बचाव किया जिससे उसे भी गले मे चोट आई इसी बीच धनपत घर के पीछे खेत की और भागा जिसे भागता देख उग्रसेन उसके पीछा कर उसे डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में छिपा कर भाग गया।उक्त मामले में पुलिस ने आशोदा बाई के पुत्र उग्रसेन के विरुद्ध हत्या और साक्ष्य छुपाने के धाराओं के 502/21 धारा 302,201 के तहत मामला कायम कर आरोपी की पता तलाश की गई जिसमें आरोपी को बिलासपुर छत्तीसगढ़ से पकड़ा गया।

पूरे कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पाली डॉ जितेंद्र सिंह जाट के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पाली आरके धारिया के नेतृत्व में उप निरीक्षक मनीष कुमार उपनिरीक्षक एस.एन प्रजापति  जसन खान शीतल तिवारी अभिषेक शर्मा राकेश प्रजापति अजय सिंह परिहार राहुल विश्वकर्मा इस पूरे कार्यवाही व आरोपी को पकड़ने में  सराहनीय भूमिका रही