कटनी। भू माफिया और आदतन अपराधियों पर हर हाल में कार्रवाई सुनिश्चित करें। शराब के अवैध ठिकानों पर लगातार दबिश दे और माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए। इस बात के निर्देश पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान दिए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि सभी थाना प्रभारी सतत् रुप से शराब, सट्टा, मादक पदार्थ, भू-मफिया व अपराधियो पर कार्यवाही करने के साथ लंबित अपराधों का त्वरित निराकरण करें। एसपी जैन यह भी निर्देश दिए कि थाना में आने वाले आवेदकों की स्वयं समस्याओं को सुने व शिकायतों का समयावधि में त्वरित वैधानिक निराकरण कराएं। साथ ही पुलिस अधिकारी / कर्मचारी आम जनता से सौम्यतापूर्वक व्यवहार करें । अपराधों की समीक्षा पर विगत वर्ष की तुलना में जिन-जिन अपराधों में वृद्धि हुई है, उन सभी अपराधों के बढ़ने के कारणों एवं घटनास्थल जाकर अपराधों की समीक्षा कर निकाल करने हेतु बैठक में निर्देशित किया गया। न्यायालय में लंबित अपराधों की करें मॉनीटरिंग एसपी न्यायालय में लंबित अपराधों की मॉनीटरिंग कर साक्षियों को नियत पेशी दिनांक को अनिवार्य रूप से उपस्थित कराने एवं अभियोजन अधिकारियों से सतत् समन्वय स्थापित कर प्रकरणों में शत-प्रतिशत सजा कराये जाने के लिये निर्देशित किया। अनुभाग/थाना क्षेत्र में निवासरत् नागरिकों से सौहार्द्रपूर्ण व्यवहार एवं समन्वय रखने, थाना क्षेत्र में हो रही अवैध गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाये जाने के लिये सूचना संकलन को मजबूत बनाने एवं नगर/ग्राम रक्षा समितियों के सदस्यों को सक्रिय कर जानकारी प्राप्त कर कठोर कार्यवाही किये जाने के निर्देश भी एसपी ने दिए। साथ ही सम्पत्ति संबंधी अपराधों में बरामदगी का प्रतिशत बढ़ाये जाने एवं क्षेत्र के सभी गुण्डे, बदमाशों पर पूर्णतः नजर रखने व घटना घटित करने पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़ पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "
कटनी-:कुठला पुलिस ने कटनी नौकरी करने आए कुछ युवकों से एक युवक ने राशि खाते में स्थानांरित कराई गई थी। युवकों ने राशि वापस दिलाने के लिए कुठला पुलिस को आवेदन दिया। जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रामनगर जाकर दोनों पक्षों के बीच चर्चा कराई और चंद घंटों में युवकों की राशि वापस कराई गई। कुठला थाना प्रभारी विपिन सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने श्रमिकों, गरीबों के मजदूरी आदि के संबंध में आने वाले मामलों मंें त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि अमन सिंह, विकास सिंह, विवेक सिंह निवासी कोटर सतना ने मौखिक रूप से शिकायत की कि 24 सितंबर को अपने रिश्तेदार दीपेंद्र सिंह के साथ नौकरी के लिये कटनी आये थे। जहां पर आईएफएफटी मल्टीएथनिक फैशन प्रालि कंपनी सूर्या होटल के पास कटनी में काम करने के लिये 4 दिवसीय ट्रेनिंग ली। 27 सितंबर को दीपेंद्र सिंह के कहने पर आवेदकों के द्वारा क्रमशः 46000 रुपये , 44500 रूपये, 19500 रुपये दीपेंद्र सिंह के फोन पे अकाउंट में अपने यूपीआई अकाउंट से स्वयं की मर्जी से स्थानांतरित किए थे। उन्होंने राशि दिलाने का आग्रह किया। थाना प्रभारी कुठला ने मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक श्री जैन व अन्य अधिकारियों को दी। एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी कुठला ने उप निरीक्षक किशोर कुमार द्विवेदी को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। उप निरीक्षक किशोर कुमार द्विवेदी, सउनि संतोष सिंह द्वारा रामनगर जिला सतना जाकर दीपेन्द्र सिंह से घटना के संबंध में पूछताछ की गई। दीपेन्द्र ने पूछताछ में बताया कि तीनों युवकों ने स्वयं अपनी मर्जी से कंपनी की साइट से सीधे आनलाइन शापिंग की थी। जिसके एवज में उन्होंने राशि उसके खाते में भेजी थी और कुछ कपड़े तीनों युवकांे ने उपयोग भी कर लिए। उपनिरीक्षक ने आवेदकों की शेष 70 हजार रूपये दीपेन्द्र सिंह, प्रियेष सेन की सहमति से आवेदकों के खातों में ट्रांसफर कराए।
उमरिया/अमित दत्ता-: देश मे लगातार बढ़ती पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस की कीमतों के विरोध मे कांग्रेस ने गुरूवार को गांधी चौक मे धरना-प्रदर्शन किया। इस मौके पर आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकार की निष्ठा जनता की बजाय अपने उद्योगपति मित्रों के प्रति है। उसने संकल्प ले लिया है कि आम लोगों को चैन से नहीं जीने देना है। यही कारण है कि जो भाजपा 400 के सिलेण्डर, 60 के पेट्रोल और 50 रूपये के डीजल को मंहगा बता कर आये दिन प्रदर्शन करती थी, वह अपने राज मे इन वस्तुओं के दाम दोगुने होने को विकास का नतीजा ठहरा रही है। भाजपा की सरकारें हर मोर्चे पर असफल साबित हुई हैं, और पीएम मोदी तथा सीएम शिवराज ने तो जनता का विश्वास ही खो दिया है। भाजपा के राज मे उमरिया जिले के भयावह हालात हैं। यहां हजारों ट्रांसफार्मर महीनो से जले पड़े हैं। ग्रामीण क्षेत्रों मे 20-20 घंटे अघोषित कटौती की जा रही है। जो फसल किसानो ने किसी तरह हाल-उधार लेकर बोई है, वह सिचाई के आभाव मे सूख कर बर्बाद हो रही है। अपनी फसल को बचाने किसान यहां से वहां गुहार लगा रहे हैं पर उनकी कोई भी नहीं सुन रहा।
बेरोजगारी का आलम यह है कि लोगों को 5-7 हजार रूपये की नौकरी के लिये हजारों मील दूर भटकना पड़ रहा है। कांग्रेस नेता ने बताया कि रोजगार के अभाव मे आज भी जिले के डेढ़ लाख से ज्यादा लोग अपना घर-बार छोड़ कर महाराष्ट्र, गुजरात, उड़ीसा, कर्नाटक जैसे राज्यों मे मजदूरी करने को मजबूर हैं। उन्होने भाजपा सरकार से अपना कर्तव्य निभाने, लोगों से किये वादे निभाने, शोषण बंद करने और मंहगाई व बेरोजगारी दूर करने हेतु ठोस रणनीति बनाने की मांग की हैं भाजपा द्वारा थोपे गये कृषि कानूनो के खिलाफ देश मे बीते 8 महीनो से आंदोलन चल रहा है। उनकी बात सुनने की बजाय सरकार विरोध कर रहे किसानो की हत्यायें करवाई जा रही हैं। पीएम मोदी को पीडि़तों के आंसू पोछने तक की फुरसत नहीं है। उल्टे विपक्ष के नेताओं को प्रभावित परिवारों से मिलने नहीं दिया जा रहा है। इस अवसर पर अशोक गोटिया जिला प्रवक्ता जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश शर्मा यूवख कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह ठाकुरदास, त्रिभुवन प्रताप सिंह, ब्लाक अध्यक्ष राजाराम राय, निरंजन प्रताप सिह, बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन, किसान, ग्रामीण और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
कटनी। कुठला पुलिस ने थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर के एक मकान में चल रहे सैक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। एक पुलिस कर्मी को मौके पर ग्राहक बनाकर भेजा गया था और जैसे ही पुलिसकर्मी ने इशारा किया टीम ने दबिश दे दी। मौके पर सैक्स रैकेट का संचालन करने वाली महिला के अलावा तीन अन्य महिलाएं व एक पुरूष का आपत्तिजनक स्थिति में पुलिस ने पकड़ा। साथ ही मौके से आपत्तिजनक समाग्री भी बरामद की है।
एसपी सुनील कुमार जैन ने बताया कि शिवाजी नगर में एक महिला द्वारा सैक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना मिली थी। जिसपर उप पुलिस अधीक्षक महिला प्रकोष्ठ शालिनी परस्ते के साथ बस स्टैंड चौकी प्रभारी प्रियंक राजपूत व एक अन्य बल के साथ मौके पर भेजा गया। आरक्षक अनमोल सिंह को मकान में ग्राहक बनाकर भेजा गया और गली नंबर 6 में पहुंचकर आरक्षक ने जैसे ही इशारा किया टीम ने दबिश दे दी। टीम ने मौके पर सियाबाई केवट को पकड़ा और उसके पास से ग्राहक बनकर पहुंचे आरक्षक द्वारा दिए गए पैसे जब्त किए गए। टीम ने दूसरे कमरे की तलाशी ली तो मैहर क्षेत्र निवासी एक अन्य महिला मिली, उसके पास से भी पैसे व आपत्तिजनक सामग्री मिली तो अन्य कमरों में दो अन्य महिला व एक पुरूष आपत्तिजनक हालत में मिले।
आरोपियों के खिलाफ 4,5,6,7 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम 1958 का मामला पंजीबद्ध किया गया। कुठला थाना प्रभारी विपिन सिंह ने बताया कि आरोपी महिला सियाबाई केवट के खिलाफ पूर्व में भी दो बार सैक्स रैकेट संचालित करने पर मामला दर्ज किया गया जा चुका है और वह आदतन अपराधी है। कार्रवाई में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक विपिन सिंह, कार्यवाहक निरीक्षक मंजू शर्मा महिला थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी बस स्टैंड उप निरीक्षक प्रियंका राजपूत, एसआइ्र किशोर कुमार द्विवेदी, प्रधान आरक्षक नीरज पांडेय , ब्रजनंदन सिंह , आरक्षक अनमोल सिंह की विशेष भूमिका रही।
बिरसिंहपुर पाली/उमरिया/अमित दत्ता -:आज पूरे देश में नवरात्रि पर्व आरंभ हो चुका है जिसको लेकर मध्यप्रदेश में उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में विश्व विख्यात मां जगत जननी बिरासनी माता मंदिर की आज आजीवन ज्योति कलश की आज उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के द्वारा माता जी की वैदिक मंत्रोपचार के साथ पूजा अर्चना करने बाद घट स्थापना हुई तत्पश्चात मंदिर समिति द्वारा चुनरी से सम्मानित किया गया ।जिसमें मुख्य रुप से पाली एसडीएम नेहा सोनी नायब तहसीलदार राजेश पारस मौजूद रहे।
माँ बिरासनी मंदिर के दरबार भक्तों के दर्शन के लिए खुले रहेंगे एक बार मे 50 श्रद्धालू कर सकेंगे दर्शन मास्क, सोशल डिस्टेन्स का करना होगा पालन साथ ही इस बार लोगो के मनोकामना वाले घी,व तेल के ज्योति कलश आजीवन ज्योति कलश तथा जवारे कलश भी बोये जाएंगे जिसके विसर्जन की जिम्मेदारी मंदिर संचालन समिति की रहेगी माता बिरासनी की आरती लोगो को फेसबुक के माध्यम से लाइव दिखाया जाएगा। वही दुर्गा विर्सजन को लेकर कहा कि 10 लोगो को अनुमति में रहेगी।
उमरिया /बिरसिंहपुर पाली/अमित दत्ता:-बिरसिंहपुर पाली:- 7 अक्टूबर दिन गुरुवार से शारदेय नवरात्र प्रारम्भ हो रहा है जिसको लेकर जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा पाली एसडीएम नेहा सोनी की उपस्थिति में आज पाली पहुँचकर जनपद कार्यालय में शांति समिति की बैठक ली जिसमे यह निर्णय लिया गया है कि माँ बिरासनी मंदिर का दरबार भक्तों के दर्शन के लिए खुले रहेंगे एक बार मे 50 श्रद्धालू दर्शन कर सकेंगे । मास्क, सोशल डिस्टेन्स का करना होगा पालन साथ ही इस बार लोगो के मनोकामना वाले घी व तेल के ज्योति कलश आजीवन ज्योति कलश तथा जवारे कलश भी बोये जाएंगे जिसके विसर्जन की जिम्मेदारी मंदिर संचालन समिति की रहेगी माता बिरासनी की आरती लोगो को फेसबुक के माध्यम से लाइव दिखाया जाएगा। वही दुर्गा विर्सजन को लेकर कहा कि 10 लोगो के साथ मूर्ति विसर्जन किया जाना है साथ ही प्रशासन ने अपील की है कि इस वर्ष नवरात्र पर्व को शांति सुरक्षा और कोरोना गाइड लाइंस का पालन करते हुए और भक्तिमय वातावरण मे माँ बिरासनी के दर्शन कर सकेंगे।बैठक मुख्य रूप से पंडित प्रकाश पालीवाल, सरजू अग्रवाल,संजीव खंडेलवाल,बहादुर सिंह, बबलू विमल अग्रवाल, पार्षद बबलू अवधिया, साधना पटेल, चंद्रभान सिंह,बलराम प्रजापति, तहसीलदार अभिषेक पांडे, नायब तहसीलदार राजेश पारस, सीएमओ आभा त्रिपाठी, सब इंस्पेक्टर एसबी सिंह, सहित समस्त गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित।
उमरिया/पाली/अमित दत्ता-: उमरिया जिले के अचला और हरदूआ में एक माह से ट्रांसफार्मर खराब पड़े होने की शिकायत लेकर किसान डी ई कार्यालय पहुंचे जहाँ पर अधिकारी द्वारा किसानों को समस्या सुनने के बजाए उन्हें कार्यालय से जाने को कहा गया और नहीं मानने पर पुलिस बल बुलाने की धमकी दी गई किसानों की सूख रही फसलों से परेशान किसान जिले का अन्नदाता अगर अपनी समस्या को लेकर पहुंच रहे है तो जिले मै अधिकारियों को रवैया बेहद संबेदनहीन हो गया है किसान आज इस रवैया के कारण अपनी फसल को बर्बाद होने के साथ साथ पानी व अधेले जैसी समस्या से जूझने को मजबूर है जबकि इस मामले में जिले के मुखिया संजीव श्रीवास्तव द्वारा जिले के सभी ट्रांसफार्मर बदलने के निर्देश दिए जा चुके है।