माँ बिरासनी मंदिर के दरबार भक्तों के दर्शन के लिए खुले रहेंगे एक बार मे 50 श्रद्धालू कर सकेंगे दर्शन मास्क, सोशल डिस्टेन्स का करना होगा पालन साथ ही इस बार लोगो के मनोकामना वाले घी,व तेल के ज्योति कलश आजीवन ज्योति कलश तथा जवारे कलश भी बोये जाएंगे जिसके विसर्जन की जिम्मेदारी मंदिर संचालन समिति की रहेगी माता बिरासनी की आरती लोगो को फेसबुक के माध्यम से लाइव दिखाया जाएगा। वही दुर्गा विर्सजन को लेकर कहा कि 10 लोगो को अनुमति में रहेगी।
गुरुवार, 7 अक्टूबर 2021
उमरिया कलेक्टर ने की बिरासिनी मंदिर में कलश स्थापना - बिरसिंहपुर पाली / उमरिया /अमित दत्ता
बुधवार, 6 अक्टूबर 2021
नवरात्र पर्व को लेकर कलेक्टर ने ली शांति समिति की बैठक -:उमरिया /बिरसिंहपुर पाली/अमित दत्ता
एक माह से बिगडे ट्रांसफार्मर को लेकर किसान पहुंचे विद्युत कार्यालय- उमरिया/पाली/अमित दत्ता
इस नवरात्रि भक्त कर सकेंगे मां बिरासिनी के दर्शन , जलेंगे घी,तेल के ज्योति कलश -:बिरसिंहपुर पाली/अमित दत्ता
मंगलवार, 5 अक्टूबर 2021
तहसील बिधिक सेवा समिति ने निकाली जन जागरूकता पद यात्रा -: उमरिया/पाली/अमित दत्ता
उमरिया/पाली/अमितदत्ता :- 2 अक्टूबर -न्यायाधीष, तहशील विधिक सेवा समिति पाली न्यायाधीश राकेश सिंह मरावी ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के तत्वाधान एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के मार्गदर्शन में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमरिया में निर्देशन में आज 2 अक्टूबर 2021 से 14 नवम्बर 2021 तक आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी तथा 15 नवम्बर समापन होगा। आज पाली ब्यवहार न्यायालय से सुबह 10 बजे जन जागरूकता रैली निकालकर लोगो को बिधिक सहायता कानून की जानकारी उप्लब्ध कराई इस रैली में पाली बिंभिन्न विद्यालय स्टाफ व छात्र/छात्राए शमिल हुये । इस गतिविधियों का मुख्य हैं कि उद्देश्य पूरे पाली तहशील के प्रत्येक गाँवो में निःशुल्क एवं सक्षम विधिक सहायता की जानकारी उपलब्ध कराना है। कोई भी व्यक्ति गरीबी या अन्य किसी निर्याेग्यता के कारण न्याय पाने से वंचित न रहे, सबको सस्ता एवं सुलभ न्याय प्राप्त हो इसलिए इन गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।
प्रत्येक क्षेत्र में विधिक जागरूकता एवं सहायता कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा जिससे उमरिया जिले के लोग लाभान्वित हो सकें।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पाली न्यायालय न्यायाधीश राकेश सिंह मरावी,प्रेम दीप साह , अध्यक्ष आत्माराम अवधिया ,बिधिक सेवा प्राधिकरण आशुतोष अग्रवाल सुशांत सक्सेना मुरली मनोहर मिश्रा बिस्नु देव सिंह चौहान , विद्या दर्शन वासवानी अनिल द्विवेदी परमेस्वर पूरी गोस्वामी चन्द्र गुप्ता अजय शिवहरे योगेश बैजवानी सुरेश विश्वकर्मा अरविंद गुप्ता कल्पना राय बसंत तिवारी सतीश त्रिपाठी मो० असीक हुसैन मो० सुलेमान पैरालीगल वालेंटियर प्रवीण तिवारी सशी सांहू सहित समस्त लोग उपस्थित रहे
पिता, पुत्री को धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट ,हत्यारे हुए फरार -: उमरिया/पाली /अमित दत्ता की रिपोर्ट
उमरिया जिले के चंदिया थाना अंतगर्त गढ़ी मोहल्ला निवासी पिता पुत्री को आरोपियों ने धारदार हथियारों से वार कर नृशंश हत्या कर दी है,घटना की जानकारी दोपहर बाद हो सकी है घर मे मौजूद दो मासूमो को हत्यारों ने सुरक्षित छोड़ दिया है जानकारी के बाद उमरिया सहित शहडोल संभाग में हड़कंप मच गया आनन फानन में शहडोल जोन के एडीजीपी डीसी सागर सहित जिले के पुलिस अधिकारी घटना स्थल पंहुचे और मामले की गुत्थी सुलझाने का प्रयास शुरू किया गया,बता दें पिता रामसहारे सोनी एवं पुत्री सुशीला सोनी की बीती रात आरोपियों में नृशंश हत्या कर दी है खास बात यह कि मृतक सुशीला की बेटे-बेटियों जिनकी उम्र महज चार एवं छह साल है को सुरक्षित छोड़ दिया है,परिजनों की आशंका पर पुलिस ने दिल्ली निवासी छोटू सोनी सहित अन्य आरोपियों के मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है, हालांकि हत्यारों ने किस वजह से घटना को अंजाम दिया यह अभी तक पता नही चल पाया है,और घटना में अपराध पंजीबद्ध करते हुए एडीजीपी द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना देने पर 30000 रुपये के इनाम की घोषणा कर दी गई है,पुलिस अधिकारियों का दावा है नृशंश हत्या की इस वारदात की गुत्थी सुलझाने का सघनता से प्रयास किया जा रहा है शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाएगी।
सोमवार, 4 अक्टूबर 2021
धारदार हथियार लेकर घूम रहा कुख्यात अपराधी, झिंझरी पुलिस ने दबोचा , दो स्थानों पर की थी चोरी, सोने-चांदी के जेवर भी बरामद
कटनी-:माधवनगर थाना क्षेत्र की झिंझरी चौकी पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को दबोचा है। आरोपी ने दो स्थानों पर चोरी की घटनाएं भी कबूल कीं और उसके पास से पुलिस ने सोने-चांदी के जेवर भी बरामद किए हैं। झिंझरी चौकी प्रभारी रश्मि सोनकर अपने स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग में थीं। उसी दौरान एक संदिग्ध घूमता मिला। पुलिस ने उसे पकड़ा और तलाशी ली तो उसके पास से धारदार हथियार मिला। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम फूलचंद कुशवाहा बताया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की। जिसमें फूलचंद ने बताया कि 7 सितंबर की रात उसके द्वारा झिंझरी चौकी अंतर्गत ग्राम कछगवां में प्रीतम पटेल के घर की दीवार पर गड्ढा कर चांदी की पायल, चांदी की चैन, चूड़ी समेत साढ़े 19 हजार नकद चोरी किये। वहीं 9 सितंबर की रात राकेश पटेल के घर पर भी उसी तरीके से घर की दीवार पर गड्ढा कर एक जोड़ी हाथफूल, 1 जोड़ी चांदी की चूड़ी व 800रुपए नकद चुराए थे। जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केड़िया, नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला, माधवनगर टीआई विजय कुमार विश्वकर्मा को मामले से अवगत कराया। आरोपी फूलचंद कुशवाहा का आपराधिक रिकॉर्ड निकाला गया, जिस पर सामने आया कि उसके खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्र में कई मामले दर्ज हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक रश्मि सोनकर, प्रधान आरक्षक राजेश सिंह, आरक्षक विकास गर्ग, जज कुमार, सुरेश कोरी की विशेष भूमिका रही।
"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़ पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "
-
कटनी, 11 जुलाई (शुक्रवार रात): कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराडार मोड़ पर शुक्रवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसे ने तीन परिवारों ...
-
कटनी, 11 जुलाई। ढीमरखेड़ा न्यायालय परिसर से पेशी के दौरान एक आरोपी के फरार हो जाने की घटना पुलिस विभाग के लिए भारी पड़ गई। मामले में ड्यूटी...
-
कटनी : सुर्खियों में रहने वाले आईपीएस कटनी जिले के पुलिस कप्तान एक बार फिर चर्चा में हैं। हालिया मामला होली से जुड़ा हुआ है ,कटनी पुलिस विभ...
Popular Posts
|