रविवार, 22 अगस्त 2021

19 आदतन अपराधियों को जिला बदर के आदेश, जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किया आदेश

भोपाल-: कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट,  भोपाल  Avinash Lavania IAS  ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत विभिन्न अपराधों में संलिप्त 19 अपराधियों को भोपाल जिला एवं इसके समीपवर्ती जिलों की सीमाओं से निष्कासित करने के आदेश जारी किए हैं । 

जिला मजिस्ट्रेट और कलेक्टर लवानिया ने आदतन अपराधी गौरव गोड़, संतोष ठाकुर, शेख समद उर्फ शानू थाना टीटी नगर, सलमान उर्फ बिल्ली थाना ईटखेड़ी, मोहम्मद शाहरूख उर्फ खर्रा थाना एशबाग, सुनील डागर थाना कोलार रोड, मुजीब उर्फ वसीम थाना हनुमानगंज, भारत सोनी थाना गौतम नगर को एक - एक वर्ष, जुबेर खान थाना जहांगीराबाद, दानिश उर्फ अजहरूदद्वीन थाना कोतवाली, आमिर थाना निशातपुरा, आरिफ खान थाना कोहेफिजा को छ: - छ : माह, बलवीर सिहं ठाकुर थाना ईटखेडी, फरहान मोहम्मद थाना तलैया, राजेन्द्र उर्फ दाउ थाना पिपलानी, फैजान उर्फ वानर थाना अशोका गार्डन, शानू अली उर्फ शानू थाना श्यामला हिल्स, गुलरेज लाला खान थाना गांधी नगर, बाबू मीना थाना बिलखिरिया को तीन- तीन माह की अवधि के लिए जिला बदर किया गया है।    

 आदेश में उक्त सभी अपराधियों के विरूद्ध जिले के विभिन्न थानों में गंभीर अपराध पंजीबद्ध हैं। अपराधियों के विरूद्ध पारित निष्कासन आदेश में जिला भोपाल और उससे लगे अन्य जिलों विदिशा, सीहोर, रायसेन, राजगढ़ तथा होशंगाबाद की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाने के आदेश दिये गये हैं । पुलिस अधीक्षक भोपाल के प्रतिवेदन के आधार पर की गई कार्रवाई में इनके विरूद्ध शहर के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, तोड़फोड़, चाकूबाजी, मारपीट, लड़ाई-झगड़ा, जान से मारने की धमकी देने, चोरी, जुआ, सट्टा खेलने एवं खिलवाने, नकबजनी, अवैध शस्त्र रखने आदि के अपराध पंजीबद्ध हैं । 

गुरुवार, 19 अगस्त 2021

शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया सागर में महिला सशक्तिकरण पर ई - कार्यशाला का आयोजन,

सागर -: शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया सागर द्वारा स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शक प्रकोष्ठ अंतर्गत महिलाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोणः एक विमर्श विषय पर एकदिवसीय ई - कार्यशाला का आयोजन उच्च शिक्षा विभाग सागर संभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ . जी.एस रोहित के मुख्य आतिथ्य में किया गया । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में महिलाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखने हेतु युवाओं से अपनी बहनों का घरेलू कार्यो में हाथ बटाए जाने के अपील की गई थी ।


इसी परिपेक्ष्य में महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ . सर्वेश्वर उपाध्याय , प्राध्यापक , डॉ . हरिसिंह गौर महाविद्यालय सागर द्वारा अपने शोधपरक एवं अनुभवजन्य विश्लेषण के माध्यम से बुन्देलखण्ड में शिक्षा विभाग में अध्ययनरत् छात्राओं की व्यवहारिक समस्याओं से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया । कैरियर कांउसलर एवं समाजसेवी कविता लारिया द्वारा महिलाओं की वर्तमान पारिवारिक व सामाजिक परवरिश का उदाहरण देते हुए कहा कि 21 वीं सदी में आज भी ग्रामीण समाज में लड़के और लड़कियों की परवरिश में अंतर किया जाता है । परिवारों में उत्पन्न अवसर की विषमताएं ही समाज में भेद का कारण बनती है । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था प्राचार्य डॉ . ए.सी जैन द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम की समन्वयक प्रो . दिव्या गुरू द्वारा कार्यक्रम के औचित्य एवं उद्देश्य से परिचय कराया गया । संचालन व आभार स्वामी विवेकानंद मार्गदर्शन योजना प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ . कमलेश दुबे द्वारा किया गया । कार्यक्रम में 45 से अधिक विद्यार्थियों के साथ महाविद्यालय के सभी प्राध्यापको ने अपनी सक्रिय सहभागिता प्रदान की । 

बुधवार, 18 अगस्त 2021

31 अगस्त को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कटनी में आयोजित होगा रोजगार मेला , आवेदक 30 अगस्त की शाम 5.30 बजे तक कर सकते हैं ऑनलाई आवेदन

कटनी:- जिला रोजगार अधिकारी कटनी डी.के. पासी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार आत्म निर्भर मध्य प्रदेश के अन्तर्गत रोजगार मेला का आयोजन दिनांक 31 अगस्त 2021 को शासकीय पालिटेक्निक महाविद्यालयकटनी में आयोजित किया गया है। जिसमें कक्षा 10वीं से स्नातकस्नातकोत्तर आई.टी.आई. डिप्लोमाधारी आवेदक, जिनकी आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष हेतु निजी क्षेत्र की कंपनी में रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा।

      रोजगार मेला में सम्मलित होने के लिये दी गई गूगल फार्म की लिंक https://bit.ly/3mdKsus पर 30 अगस्त 2021 को शाम 5.30 बजे तक पंजीयन कर सकते हैं। रोजगार मेले में शामिल होने वाले आवेदकों को कोविड-19 की गाईड लाईन का पालन करते हुये आवेदक मेला स्थल पर पहुंचने के लिये निर्देशित किया गया है। बिना मास्क लगाये आवेदकों को मेला स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

नगरीय क्षेत्रों में पशुओं के आवारा सड़कों में मिलने पर पशुपालकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही, अपर कलेक्टर श्री टोप्पो ने संबंधित अधिकारियों को जारी किये निर्देश

कटनी :- अपर कलेक्टर रोमोनुस टोप्पो ने आयुक्त नगर पालिक निगम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और मुख्य नगर पालिकाओं के सीएमओ को नगरीय क्षेत्र अंतर्गत्‍ आवारा रुप से विचरण कर रहे पशुओं के संबंध में आवश्यक कार्यवाही कर जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।

      अपर कलेक्टर टोप्पो ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे नगरीय क्षेत्र अंतर्गत आवारा रुप से विचरण कर रहे पशुओं का बीच सड़क, बाजार, सामाजिक स्थल पर अनावश्यक बैठने से दुर्घटना एवं यातायात प्रभावित होता है। साथ ही गंदगी, पशुओं एवं आमजन की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये समस्त नगरीय क्षेत्र में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं आयुक्त नगर पालिक निगम कटनी, नगर परिषद के सीएमओ द्वारा समस्त नगरीय क्षेत्रों में आवारा पशुओं के द्वारा झंड बनाकर बैठक्‍ से दुर्घटनायें होने की संभावनायें भी बनी रहती हैं। एैसे पशुओं की इयर टैगिंग की जानकारी पशुपालन विभाग से एकत्रित कर पशुपालकों के विरुदृध नगर पालिका अधिनियम 1956, मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 के तहत जुर्माना अधिरोपित करना एवं जिन पशुओं की ईयर टेगिंग नहीं है, उन्हें गौशालाओं में पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही आयुक्त नगर निगम एवं सीएमओ नगर पालिका परिषद अधिकारी संबंधित अनुविभागीय अधिकारी को दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 133 लोक न्यूसेन्स्‍ के तहत प्रस्ताव प्रस्तुत कर कार्यवाही भी सुनिश्चित करेंगे।

      इसके साथ ही एैसे निजी संस्थानों, भूमि में जहां पानी का भराव होकर मच्छर एवं गंदगी फैल रही है, एैसे स्थलों के नगर निगम व नगर पालिक परिषद के स्वास्थ्य निरीक्षक अपने वार्ड में एैसे स्थान चिन्हांकित कर उनके फोटोग्राफ सहित प्रतिवेदन अपने आयुक्त के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी को प्रतिवेदित करेंगेा जिसके आधार पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 133 लोक न्यूसेन्स के तहत कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।

मोटरसाइकिल से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते युवक को बड़वारा पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक मोटरसाइकिल सहित 7 पेटी शराब भी जप्त

कटनी -: पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन में बड़वारा पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब का कारोबार करने वालो के विरुद्ध लगतार कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य मे दिनाँक 17.08.21 को दौरान ईलाका भ्रमण के जरिये मुखबिर के सूचना प्राप्त हुई कि विलायतकला तरफ एक व्यक्ति काले रंग की पल्सर मोटर सायकिल मे पीछे बोरी में अबैध रूप से शराब लिये विलायतकला तरफ आ रहा है कि सूचना से बरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया जो पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे,अति.पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक शालिनी परस्ते के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी उनि अंकित मिश्रा हमराह स्टाफ के साथ ग्राम विलायतकला बसस्टेण्ड के पास घेराबंदी कर काले रंग की मोटर सायकिल के चालक को रोका गया जो पीछे सीट पर बोरी मे अबैध अंग्रेजी 7 पटी शराब रखे था जिससे नाम पता पूंछने पर अपना नाम वैभव यादव पिता महेश यादव उम्र 21 साल निवासी वार्ड क्र . 32 थाना रंगनाथ जिला कटनी का होना बताया एवं शराब के संबंध में कोई दस्ताबेज होना नही बताया उक्त आरोपी के कब्जे से 07 पेटी बाम्बे स्पेशल अंग्रेजी शराब कुल 63 लीटर कीमती करीब 50000 रूपये एवं मो.सा.क्र . MP 21 MQ3710 को बिधिवत् जप्त किया गया , आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के बिरूद्ध अपराध क्र .498 / 21 धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट का कायम कर आरोपी को जे.आर. पर माननीय न्यायालय पेश किया गया । पुलिस कार्यवाही मे विशेष भूमिका : - अबैध शराब तस्कर को पकड़ने मे थाना प्रभारी उनि अंकित मिश्रा , सउनि रामनरेश पाठक , आर .573 गिरवर सिंह , आर . 556 हरिओम सिंह की विशेष भूमिका रही ।

जिले के Nkj थाना क्षेत्र में चल रहा था अंतर्राज्यीय जुआ फड़ , उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद तीन थानों की सयुक्त टीम ने दी दबिश , जुआडियो से जप्त किये 1,14,100 रूपये एवं आर्टिगा कार

कटनी -
जिस सट्टा जुआ की वजह से हाल ही के कुछ माह में एनकेजे थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या हुई थी उसी थाना क्षेत्र में अगर बड़े स्तर का जुआ चले तो आप क्या कहेंगे... जबकि हाल ही में नए थाना प्रभारी नीरज दुबे ने थाने की कमान संभाली थी लेकिन सट्टा जुआ रोकना उनके बस का नही था शायद इसलिए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने 3 थानों की टीम बना कार्यवाही के आदेश दिए। आपको बता दे एनकेजे थाना क्षेत्र के घटखिरवा में चल रहे जुआ की जानकारी एसपी मयंक अवस्थी को लगते ही कुठला, बड़वारा, एनकेजे थाने की टीम गठित कर कार्यवाही के दिशा निर्देश दिए जिसके बाद टीम मौके पर दबिश दे घेराबंदी कर 7 आरोपियों को हिरासत में 1 लाख 14 हजार के करीब नगद समेत 9 लाख कीमती इंडिगो कार की जब्ती बनाई। पकड़े गए आरोपी जबलपुर व सिहोरा के बताए गए। जिसमे से मुख्यारोपी निजाम खान बताया गया जो राजू गुप्ता,शाहिल खान,विजय सिंह,जावेद मंसूरी,जितेन्द्र लालवानी,निहार सोंधिया निवासी  सिहोरा व जबलपुर के लोगो के साथ जुआ खेलने में मशगूल था। फिलहाल पुलिस सभी जुआड़ियों पर जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत मामला दर्ज लिया। लेकिन नए थाना प्रभारी नीरज दुबे के आने के बाद भी क्षेत्र में जुआ का मामला सामने आने से प्रभारी की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान तो खड़ा होता ही है।

शौक से शुरू, 37 साल से जारी फोटोग्राफी का सफर,बरही के छोटे से गांव मनघटा से वर्ष 1980 में कटनी आए थे शहर के वरिष्ठ फोटोग्राफर,मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति तक के कार्यक्रमों की कर चुके हैं कवरेज

कटनी :- बरही का बाणसागर डूब का गांव मनघटाजहां 100 घरों की बस्ती है। छोटे से गांव से लगभग 40 वर्ष पूर्व एक युवक पढ़ाई का सपना लेकर कटनी शहर आया। पढ़ाई के दौरान ही फोटोग्राफी का शौक लगा। शौक बढ़ा तो उनका सफर चल पड़ाजो आज 37 वर्ष से लगातार जारी हैं। हम बात कर रहे हैं शहर के वरिष्ठ फोटोग्राफर लालजी शर्मा का। सामान्य फोटोग्राफी से लेकर मुख्यमंत्रीप्रधानमंत्री और राष्ट्रपति तक के कार्यक्रमों का कवरेज कर चुके श्री शर्मा ने वर्ष 1984 से फोटोग्राफी के क्षे़त्र में कदम रखा था और विभिन्न अखबारों में काम करने साथ ही जनसंपर्क विभाग में भी वर्ष 1990 से लगातार सेवाएं दे रहे हैं।              विषम परिस्थितियों में भी डटे रहे फील्ड में

      कई बार कठिन परिस्थितियों के बीच भी फोटोग्राफर श्री शर्मा ने काम किया है। कटनी के पड़ोसी जिले सतना के मैहर में वर्ष 1997 कर्प्यू लगा था। उस दौरान कटनी से भी अधिकारी मौके पर गए थे। छावनी बने मैहर में मीडिया से जुड़े होने के कारण विषम परिस्थितियों में भी वे डटे रहे और घटना स्थल से लेकर अधिकारियों के साथ हर जगह की फोटोग्राफी की थी। इसके अलावा भी जिले में कई बार विषम परिस्थितियों में उन्होंने अपनी सेवाएं जनसंपर्क विभाग के जरिए दीं।

कोविड की पहली व दूसरी लहर में जब लोग घरों से निकलने में डर रहे थेऐसे में लोगों को जागरूक करने के कार्यक्रमों से लेकर अधिकारियों के दौरों में भी वे जोखिम उठाकर कार्य करते रहे हैं। जिसको लेकर हाल में ही स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में श्री शर्मा सम्मानित किए गए हैं तो पहले भी वे चार बार सम्मानित हो चुके हैं।

राष्ट्रपति से लेकर अभिनेता तक हुए हैं कैमरे में कैद

वरिष्ठ फोटोग्राफर लालजी शर्मा अपने 37 साल के फोटोग्राफी के सफर में नेताओं से लेकर अभिनेताओं तक को अपने कैमरे में कैद कर चुके हैं। दमोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविद के कार्यक्रम के अलावा मुख्यमंत्री की सभाओं व कार्यक्रमों के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर के भौगोलिक केन्द्र बिंदु करौंदी व कटनी आगमन के दौरान न सिर्फ श्री शर्मा ने फोटोग्राफी की बल्कि खुद स्वर्गीय चंद्रशेखर ने भी उनके साथ उनके ही कैमरे से फोटो निकलवाई थी। इसके अलावा गायक कुमार शानूवंदना बाजपेईजानी लीवरस्वदेश भोंसलेआशुतोष राणारेणुका शहाणेराजपाल यादव के कटनी आने पर उनकी फोटोग्राफी कर चुके हैं।